काकरोद गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न: पेसिफिक हॉस्पिटल व रेखा अजय सोनी देवगढ़ के नेतृत्व में हुआ आयोजित
राजसमंद की देवगढ़ तहसील के गांव काकरोद में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, पेसिफिक डेंटल कॉलेज भीलों की बेदला उदयपुर व अलख नयन हॉस्पिटल उदयपुर तथा रेखा अजय सोनी देवगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।
शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन व दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही अलख नयन हॉस्पिटल द्वारा आंखों की जांच की गई। बता दें कि इस शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई व चिन्हित रोगियों को निशुल्क इलाज हेतु उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया।
तो वहीं इस शिविर में रेखा अजय सोनी द्वारा नजदीक नजर के चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। इस शिविर में 267 रोगियों का पंजीयन होकर 21 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।
इस शिविर में दयाराम गुर्जर पूर्व सरपंच, सवाईसिंह पूर्व सरपंच, रामलाल गुर्जर, गणपतसिंह चुंडावत, शिव प्रजापत, लक्ष्मी लाल शर्मा, देवी लाल माली, भगवानसिंह रावत, सोहनसिंह रावत, महेंद्र प्रजापत, पवन मेवाड़ा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment