भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब आप शिक्षा के क्षेत्र में आते हो तो कच्ची मिट्टी के समान होते हो। जिस प्रकार एक कुम्हार अपनी मेहनत से कच्ची मिट्टी को उपयोगी वस्तु के रूप में परिवर्तित करता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षक अपनी मेहनत से छात्र को इतना मजबूत करता है जिससे युवा अपने घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने में सक्षम हो जाता है।
ज्ञान को एक्शन में डालने से ही नतीजा निकतला है। असफलताओं से घबराकर लक्ष्य को नहीं छोड़ना चाहिए। आप कितनी बार असफल हुए हो इससे फर्क नहीं पड़ता क्योकी दुनिया सिर्फ आपकी जीत को याद रखती है। शिक्षा बुनियाद है, ईमारत स्वयं खड़ी करनी पड़ती है, एक अच्छी ईमारत के लिए बुनियाद का मजबूत होना बहुत आवश्यक है इसलिए विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हमारे चारों तरफ ज्ञान का भण्डार है और हमें ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आत्मविश्वास से लक्ष्य की ओर बढ़ने से ही सफलता मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश में बहुत बड़ा बदलाव आया है। देश मजबूत से आगे बढ़ रहा है और विश्व में भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा हमारा देश ही हमारी पहचान है, यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए देश की शान में ही हमारी शान है, इसलिए हमेशा देशहित सर्वोपरि मानते हुए जीवन में कार्य करने चाहिए। हमें अपने देश को इतना मजबूत बनाना है कि समय पड़ने पर हम दूसरों को रास्ता दिखाए।
Comments
Post a Comment