मुकेश सैनी का नहीं लगा कोई सुराग: पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित मानसरोवर मान्यावास गांव में 5 दिन से लापता मुकेश सैनी का कोई सुराग नहीं लगने पर सांगानेर से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव किया गया। बता दें कि भारद्वाज ने मुकेश सैनी के परिवारजन व सैकड़ों आमजन के साथ मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव किया।
भारद्वाज ने चेताया की कल को अगर कोई अनहोनी हो गई तो इसकी ज़िम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। तो वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। इस मामले को लेकर पुष्पेंद्र भारद्वाज का कहना है कि मुकेश सैनी 3 नवम्बर को गोपाल नगर मान्यवास स्थित अपने घर से रोजाना की तरह काम के लिए निकला और 10 बजे उसने आखिरी बार अपने घर बात की लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। मुकेश सैनी सांगानेर का बेटा है पुलिस ने खोजबीन में लापरवाही बरती है। प्रशासन को अपनी कार्यशैली दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर का बेटा 5 दिन से लापता है और पुलिस प्रशासन अब तक उसका पता लगाने में नाकाम है। इस पूरे विषय पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मानसरोवर एसीपी हरिशंकर यादव से बात की। एसीपी कार्यालय पर बाहर धरने पर बैठे परिजनों से मिले और उन्होंने बताया कि अभी 4 लोगों की नई टीम गठित की गई है जो जल्द ही मुकेश सैनी का सुराग लगाने के लिए काम करेगी और जो टीम पहले से काम कर रही है वो भी अपने काम में गति लाते हुए जल्द ही मुकेश सैनी को वापस लाने के लिए कटीबद्ध है।
इस दौरान मुकेश सैनी के परिजन, पार्षद प्रत्याशी रतन सैनी, रामचंद सैनी, दिनेश सैनी, विकास सैनी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment