बांसवाड़ा। मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आजमन का जनसैलाब उमड़ा, तो वहीं इस जनसभा से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो कि राजस्थान पुलिस की किरकिरी कर रहा है।#राजस्थानः DSP-CI के झगड़े का वीडियो वायरल...
— devendra sharma (@devendra_jpr) November 4, 2022
मानगढ़धाम में PM नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान #DSP विवेक सिंह राव और #CI शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, मामला सिर्फ एक मौखिक आदेश से जुड़ा है...#Rajasthan #breaking #police #crime #Banswara #viralvideo2022 pic.twitter.com/oGxxCmvX0q
बता दें कि जनसभा से पहले बीच रोड पर दो पुलिस के अधिकारियों में झगड़ा हो गया और एक पुलिस अधिकारी ने दूसरे पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले डीएसपी विकेक सिंह राव और सीआई शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का मुक्की हो गई। तो वहीं वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
अब देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राजस्थान पुलिस की साख पर एक बड़ा सवाल उठा रहा है। क्योंकि जब पुलिस के अधिकारी ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो अपने से नीचे वालों को क्या संदेश देंगे। बताया जा रहा है कि धक्का मुक्की के दौरान दोनों के बीच अभद्र भाषा का भी प्रयोग हुआ। बता दें कि मानगढ़ धाम यानि बांसवाड़ा की सभा की व्यवस्था के लिए राजस्थान के कई जिलों से पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
तो वहीं सभा शुरू होने से लगभग 1 घंटे पहले रस्सा जमा कराने की बात को लेकर यह सारा विवाद पार्किंग जोन का है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि डीएसपी के आदेश के बाद सीआई को गुस्सा आ गया था और यह धक्का मुक्की की नौबत आई। तो वहीं इस झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी भी हैरान है।
Comments
Post a Comment