युवती ने खून से माता-पिता का लिखा मोबाइल नम्बर: युवती के गर्दन पर चाकू से किया वार, SMS हॉस्पिटल में युवती का उपचार जारी
राजस्थान के धौलपुर में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। युवक द्वारा युवती का बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर युवती को मरा हुआ समझकर फरार हो जाता है। दरअसल यह पूरा मामला एक अनजान नम्बर से आए कॉल के बाद लिव इन रिलेशनशिप से शुरू होता है। दोनों में मुलाकात होती है और घर से भाग कर अन्य शहर में रहते हैं और फिर उसके बाद युवक चाकू से युवती का गला रेत देता है। ऐसे में युवक युवती को मरा समझकर मौके से फरार हो जाता है। युवती ने खून से पार्क की बेंच पर अपने माता-पिता का नंबर लिखा और जैसे-तैसे रेलवे स्टेशन पहुंची।
मामले को लेकर धौलपुर कोतवाली SHO अनिल जसोरिया ने बताया कि युवती ने बताया है कि एक साल पहले अनजाने में आए एक कॉल की वजह से उसे बाड़ी के युवक दिनेश माहौर से प्यार हो गया था, 11 अक्टूबर को युवक उसको जयपुर के प्रताप नगर से भगाकर अपने साथ बाड़ी ले आया था। बाड़ी में अपने साथ रखने के बाद युवक की बहन ने अपने भाई से उसे वापस जयपुर छोड़कर आने के लिए कहा। जिस पर सोमवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन के पार्क में दिनेश और युवती में जयपुर वापस भेजने की बात पर कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए युवक ने उसके गले पर चाकू से एक के बाद एक तीन वार कर दिए।
गर्दन पर चाकू से वार होने के बाद युवती के काफी खून बह गया था। इस पर जब उसे लगा की वह मर जाएगी तो उसने अपनी पहचान उजागर करने के लिए पार्क की बेंच पर खून से अपने माता-पिता के नंबर लिख दिए। नंबर लिखने के बाद युवती अपना सामान पार्क में छोड़कर धौलपुर स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच गई।
इस पर जीआरपी कांस्टेबल राजकुमार युवती को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।इस पर युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने अपनी बहन के कहने पर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। घटना के बाद जीआरपी चौकी पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन पर सूचना दी।परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 1 महीने से गायब थी, जिसकी तलाश की जा रही थी।
इस पर थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने जयपुर में प्रताप नगर थाने में संपर्क किया। जहां पता चला कि युवती की 17 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज हुई है। सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि युवती के धौलपुर में होने की सूचना मिलने के बाद रात को जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस परिजनों को लेकर धौलपुर पहुंची और युवती को इलाज के लिए जयपुर ले गई। युवती का अब एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
Comments
Post a Comment