गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर करने वाले 5 शूटर गिरफ्तार: हथियार-कारतूस बरामद, मुख्यमंत्री गहलोत बोले-पांचों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी
राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक दिन बाद ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार और कारतूत भी बरामद किए गए हैं। वहीं राजस्थान के राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजू की हत्या में शामिल 5 बदमाशों को पकड़ लिया गया है। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से गिरफ्तार किया गया है।
3 हरियाणा तो 2 सीकर के रहने वाले हैं शूटर:-
राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी में से दो सीकर जिले के रहने वाले हैं। जिनके नाम मनीष जाट और विक्रम गुर्जर हैं। तो वहीं इस हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। जिनके नाम सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल हैं। सभी बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस भी पकड़े हैं। इसके अलावा उनके पास से एक चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
सीएम गहलोत ने कहा-पांचों को कड़ी सजा मिलेगी:-
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर राजू की हत्या के बाद से बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया है। लेकिन 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा-कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment