एक ओर जहां गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हुए हैं तो वहीं राजस्थान भाजपा गहलोत सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल का हिसाब किताब जनता तक पहुंचाने के लिए राजस्थान की 200 विधानसभाओं में जनआक्रोश यात्रा निकाल रही है। जिसकी शुरूआत गुरूवार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्रडा ने जयपुर के दशहरा मैदान से जनआक्रोश रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर जेपी नडडा के पहुंचे पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।
200 विधानसभाओं में जाएंगे जनआक्रोश रथः-
भाजपा का कहना है कि यह जनआक्रोश रथ 200 विधानसभाओं में जाएंगे और गहलोत सरकार में महिलाओं पर हुए अत्याचार सहित अन्य ज्वलंत मुददों को याद दिलाएंगे तो वहीं परेशान जनता अपनी शिकायत रथ में रखे शिकायत पेटी में पत्र डालकर भी कर सकते हैं।।
गहलोत सरकार ने जनता को दिया झांसाः-
दशहरा मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थन की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं और उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राजे ने कहा कि जनता जिस पार्टी को वोट देकर सिंहासन संभलवाती है उस सरकार से जनता को कई अपेक्षाएं रहती है लेकिन इस सरकार ने जनता को अशांति वाला वातावरण दिया है। राजे ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार ने चार साल सिर्फ और सिर्फ जनता को झांसा देने का काम किया है। चुनाव के समय जो वादे किए गए थे वह अब तक पूरे नहीं किए गए हैं।
गहलोत-पायलट में नहीं है बोलचालः-
तो वहीं राजे ने अपने संबोधन में गहलोत-पायलट की सियासी जंग पर भी चुटकी ली और कहा कि गहलोत और पायलट में बोलचाल नहीं है। यदि कोई बोलचाल हो भी जाती है तो वहीं सभी जानते हैं कि इनके आलाकमान के दबाव में यह बोलचाल हो रही है। तो वहीं इस सरकार में भर्ती पेपर जमकर लिक हुए हैं और परीक्षार्थियों के भविष्य से खेलने का काम किया है।
जनता ने कांग्रेस का देखा है सर्कसः-
तो वहीं भाजपा की जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने चार साल पूरे तो कर लिए हैं लेकिन इन चार सालों में जो सर्कस चला वह प्रदेश की जनता ने अच्छी तरह से देखा है। पूनिया ने अपने संबोधिन में यह भी कहा कि राजस्थान में जंगलराज स्थापित हो चुका है। पूनिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 17 बलात्कार और 7 हत्याएं रोज हो रही है। पूनिया ने गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गुजरात जाकर वहां की जनता को कहते हैं कि गुजरात में राजस्थान का मॉडल लागू किया जाएगा इस पर पूनिया ने कहा कि सही है राजस्थान में भ्रष्टाचार किलोमीटर पर है जहां पर कोई ना कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा रहा है।
Comments
Post a Comment