Skip to main content

शूटआउट एट राजस्थान: दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे शहर में मचाया हड़कंप


राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीकर जिले में सुबह-सुबह बड़ी गैंगवार हुई और इसमें गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और अब उसको मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप है तो इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है।  इस बारे में फिलहाल पुलिस अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि मौके-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने गैंगस्टर को घर की घंटी बजाकर मारा:-
दरअसल, यह गैंगवार बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जहां बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर के सदर थाना इलाके में स्थित पीपराली कस्बे में गोली मारी । बदमाश इतने शातिर थे, वह कोचिंग की ड्रेस में वारतात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए थे। पहुंचते ही उन्होंने राजू ठेहट के घर की घंटी बजाकर बाहर बुलाया और दनादान सीने पर तीन गोलियां मार दीं। इसके बाद वह फरार हो गए। राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। सीकर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरु कर दी गई है। 

जानिए किसने राहू ठेहट को उतारा मौत के घाट:-
दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया  है। ना ही पुलिस अफसरों ने इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है। लेकिन इलाके में इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू को आनंदपाल का राइट राइट हैंड कहे जाने वाले बदमाश बलवीर सिंह बानूड़ा  के परिवार ने मारा है। क्योंकि बलवीर की कुछ साल पहले बीकानेर सेंट्रल जेल में दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही आनंदपाल गैंग और बानूडा के परिवार के सदस्य इस हत्याकांड का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। इस हत्याकांड का आरोप राजू और उसकी गैंग पर था। इसी के चलते आज सवेरे राजू को गोली मार दी गई। हत्याकांड के बाद से बवाल मचा हुआ है। 

लॉरेंस गैंग ने ली गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी:-
उधर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग ने भी ली है। रोहित गोदारा गैंगस्टर ने अपनी सोशल मीडिया आईडी लिखा है कि लॉरेंस गैंग इसकी जिम्मेदारी लेता है। उसमें लिखा गया है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलवीर की हत्या में शामिल था इसलिए इसे मार दिया हमने।

सीकर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात:-
इस हत्याकाड के बाद अब सीकर में बवाल मचा हुआ है। बाजार बंद करने शुरु कर दिए गए हैं। सीकर और आसपास के जिलों में पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी की है। जो कार लूटकर हत्यारे फरार हुए थे वह कार सीकर मे ही सुनसान इलाक में खड़ी मिल गई है और हत्यारों ने उस कार को छोड़ अब एक क्रेटा कार लूट ली है । उस कार की लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस लगी हुई है। सीकर से बाहर जाने वाले हर रास्ते में एक एसएचओ और दस पुलिसवालों का स्टाफ लगाया गया है। 

गैंगस्टर के अलावा एक व्यक्ति की मौत:-
इस हत्याकांड के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि यह बेहद चौकानें वाली घटना है। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की टीम और स्पेशल टीम हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में हैं। एक अन्य व्यक्ति जिसकी मौत हुई है वह नागौर के रहने वाले हैं और राजू ठेहट के घर में ही बने हॉस्टल में रहने वाले अपने बेटे के पास आए थे। हत्याकांड का वीडियो बनाने के दौरान दोनो पिता पुत्र को भी गोली लगी। पिता की मौत हो चुकी है। 

राहुल गांधी राजस्थान की जमीन पर एंट्री से पहले मच गया बवाल:-
यह हत्याकांड उस समय हुआ है जब राजस्थान की गहलोत सरकार भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी मे लगी है और कल राहुल गांधी राजस्थान की जमीन पर एंट्री करने वाले हैं। इस हत्याकांड के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी फिर से समीक्षा की जा रही है। उधर जिस जगह पर यह हत्याकांड हुआ है उस जगह से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहते हैं।

हत्याकांड की जिम्मेदार लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी:-
इस हत्याकांड की जिम्मेदार लॉरेंस गैंग के लिए काम करने वाले रोहित गोदारा ने ली है। रोहित ने  सोशल मीडिया पर लिखा है कि आनंदपाल और बलवीर बानूडा की हत्या का बदला ले गया ले गया गया है। जय बजरंग बली......। उधर पुलिस अफसर भी दबी आवाज में स्वीकार कर रहे हैं कि इस हत्याकांड में राजस्थान के बाहर के शूटरों का हाथ है। ये शूटर हरियाणा के हो सकते हैं। 

नेताओं के बयान भी आने हुए शुरू:-
इस हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जाट समाज के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने बयान देना शुरु कर दिया है। जाट नेताओं ने रॉबिन हुड छवि दिखाना शुरु कर दिया है। उधर सीकर में राजू के परिजनों और समाज के लोगों ने अनिनिचत काल के लिए सीकर बंद का एलान कर दिया है। वहां बवाल शुरु हो गया है। इस बवाल के दौरान लोकल पुलिस के अलावा एसटीएसफ को भी मोर्चे पर उतार दिया गया है। फिलहाल माहौल पुलिस के काबू से बाहर होता दिख रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।