Skip to main content

Posts

जेडीए दस्ते की कार्रवाई: निजी खातेदारी की 7 बीघा भूमि पर 2 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते जोन-11 के क्षेत्राधिकार में निजी खातेदारी की करीब सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई दो कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार अजमेंर रोड़ भॉकरोटा में अवस्थित ग्राम-जयसिंहपुरा में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये केशव विहार के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनायी गयी ग्रेवल सडके, सीमेंन्ट के ब्लाक की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को सूचना प्राप्त होते ही अविलंब जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-11 के क्षेत्राधिकार में ग्राम-जयसिंहपुरा में ही अवस्थित दुसरी करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिवसों में मौका पाक

कर्नल राज्यवर्धन ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवलपुरा में वितरित करवाया निशुल्क राशन

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की ग्राम पंचायत नवलपुरा में 200 से अधिक गरीब परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया गया। कर्नल राज्यवर्धन ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडकर कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। अमृत राशन वितरण कार्यक्रम दौरान एस.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष बी.एस.बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राज यादव, मण्डल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, मण्डल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, सरपंच सीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि बीरबल जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए पम्पलेट भी बांटे। गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कर्नल राज्यवर्धन द्वारा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में अमृत राशन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अमृत राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कल मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में राशन वितरित किया जाऐगा।

राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय में इंस्पेक्टर को चलाना पड़ रहा कंप्यूटर,करीब 10 लोगों के पद चल रहे हैं रिक्त

राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय में इन दिनों लाइसेंस धारकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। राजसमंद डीटीओ दफ्तर में ज्यादातर लाइसेंस रिन्यू, स्मार्ट कार्ड और डूप्लीकेट लाइसेंस निकलवाने लोग ज्यादा आ रहे हैं। जहां पर कतार में लग कर इन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा है, तो वहीं लाइसेंस धारकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और समय पर उनका कार्य हो इसके लिए डीटीओ कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर को कंप्यूटर चलाना पड़ रहा है। बता दें कि भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी ना हो व इनके कार्य को जल्द करने के लिए राजसमंद डीटीओ के इंस्पेक्टर गजेंद्र ओझा खुद कंप्यूटर पर कार्य करते हुए दिखाई दिए। मीडिया से वार्ता के दौरान इंस्पेटर गजेंद्र ओझा ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार इन्हें दफ्तर आना होता है। डीटीओ में लाइसेंस रिन्यू, स्मार्ट कार्ड और डूप्लीकेट लाइसेंस के लोग ज्यादा आ रहे हैं।प्रतिदिन यह संख्या अलग रहती है, औसतन बात की जाए तो एक दिन में इस तरह के 50 से ज्यादा लोग आ जाते हैं। जानकारी के अनुसार राजसमंद ​डीटीओ वर्ष 2018 से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते दफ्तर के एक व्यक्ति के पास दोहरी जिम

राज्यपाल मिश्र से विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की शिष्टाचार भेंट

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को माउंट आबू स्थित राजभवन में राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने मुलाकात की। बता दें कि राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।

13 वर्षीय नाबालिक से रेप का आरोपी गिरफ्तार

सीकर। शहर में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ रेप की घटना के आरोपी बागवानों का चौक वार्ड नंबर 28 निवासी रामस्वरूप सैनी उर्फ़ नान्या पुत्र रामपाल (35) को घटना दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर थाना कोतवाली पुलिस ने राणी सती स्टैंड सीकर से गिरफ्तार कर लिया। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली पर आरोपी रामस्वरूप उर्फ नान्या के विरुद्ध 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पोक्सो व आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम चंद मुण्ड के निर्देशन व सीओ विरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली कन्हैयालाल आरपीएस को जांच सौंपी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर आ सूचना संकलित की। अथक प्रयास कर रविवार को आरोपी रामस्वरूप को टीम ने राणीसती स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जिससे गहनता से तफ्तीश व पूछताछ जारी है।

राजसमंद SP सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बड़ी कार्रवाई,ईंट भट्टे पर कठोर परिश्रम करने वाले 5 बच्चों का किया रेस्क्यू

राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिए साकार स्वप्नम, बचपन सुरक्षित अभियान जारी है. इसी के तहत चारभुजा थाने के एसएचओ भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस टीम ने इलाके में स्थित अमरतिया होटल के बास एक ईंट भट्टे पर दबिश दी. दबिश के दौरान 5 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया है, जिनमें ततीन बालिकाएं व दो बालक शामिल है. थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि बालश्रम कराने के मामले में ईंट भट्टा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है,फिलहाल ईंट भट्टा संचालक से पूछताछ की प्रकिया जारी है.