Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया राज्य बजट को अंतिम रूप,गुरूवार को पेश होगा बजट

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पेश होने वाले बजट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम रूप दे दिया है। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2020-21 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (बजट) हेमन्त गेरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) डाॅ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर शर्मा एवं निदेशक बजट शरद मेहरा उपस्थित थे।

जयपुर ग्रामीण पुलिस का 33वां ऑपरेशन हाईवे: डकैत गैंग के 4 बदमाशों को दबोचा,सवा करोड़ का तांबा और एक करोड़ की AC बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस चंदवाजी थाना को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर लूट की वारदात पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के चलते एक बार फिर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाली डकैत गैंग का खुलाया करते हुए गैंग के 4 बदमाशों को धरदबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से करीब सवा करोड़ रुपए कीमत का कॉपर और वॉल्टास कंपनी के 159 एयरकंडीशन से भरा ट्रक भी बरामद किया है। बरामद किए गए एसी की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बदमाशों ने इस एसी से भरे हुए इस ट्रक को बैंगलुरु जाते वक्त लूटा था। तो वहीं इसके पास से करीब चार लाख रुपए नगद बरामद हुए है। बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने गैंग में शामिल तीन बदमाश को पहले ही पकड़ चुकी है। मामले को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कंचन उर्फ कल्ला (32) निवासी वल्लभगढ़ हरियाणा, आरोपी संजय कुमार उर्फ पिंटू मीणा (34) और आरोपी पवन कुमार मीणा (30) निवासी एयरफोर्स रोड, फरीदाबाद तथा मोहित कुमार...

"शेर-ए-राजस्थान" को गहलोत ने किया याद, पुष्प किये अर्पित

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयनारायण व्यास को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने व्यास को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जय नारायण व्यास हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी रहे हैं। स्वर्गीय जय नारायण व्यास को उनके कार्य और स्वभाव के चलते शेर-ए-राजस्थान के नाम से पुकारा जाता था। गहलोत ने मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा पर निशाना साधा और उन्होंने कहा वह जमाना और था यह जमाना और है वह जमाना सविधान की रक्षा करने का था और अब जो समय आया है वह जमाना संविधान के ऊपर जो चोट की जा रही है उसको बचाने का है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि देश के अंदर क्या-क्या शब्द  बोले जा रहे हैं  इसका नमूना दिल्ली चुनाव में देखने को मिला। गहलोत ने उदाहरण देते हुए ...

चेन्नई से जयपुर सोने की तस्करी का खुलासा: 3.75 करोड़ नकद, सोना की ईंट और 12 किलो चांदी बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन्नई से जयपुर सोने की तस्करी का खुलासा किया है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि तस्करी का यह सोना और चांदी जयपुर में तीन नामी सराफा कारोबारियों द्वारा चेन्नई में एक व्यक्ति के माध्यम से कोलकाता से होकर यहां मंगवाया जाता है। गौरतलब है कि ईडी ने तस्करी कर मंगवाए गए करीब 26.97 किलो सोने की ईंट व आभूषण, 12.22 किलो चांदी सहित विदेशी और भारतीय मुद्रा जिसकी कीमत करीब पौने चार करोड़ रुपए है जिसे जब्त कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत की है। जिसकी जांच की जा रही है।

भांकरोटा चौराहे के पास चारे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,चालक गंभीर घायल

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के भांकरोटा चौराहे के पास रात अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया,वहीं इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया जहां घायल का उपचार जारी है। तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही भांकरोटा पुलिस और ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से बीच रोड पर पलटे ट्रक को हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू करवाया।

सिलेंडर लीकेज होने की वजह से मकान में लगी आग, विद्याधर नगर पुलिस-दमकलकर्मियों की वजह से टला बड़ा हादसा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित ए ब्लॉक के एक मकान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया तो वहीं घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो वही विद्याधर नगर थाना में तैनात एसआई मदन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आग में फंसे परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि ए ब्लॉक स्थित मकान में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। विद्याधर नगर पुलिस और दमकल कर्मियों की मौके पर मौजूद लोगों ने कार्य की सराहना की, कहा समय रहते पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।