Skip to main content

Posts

हत्या के मामले में 38 साल से फरार चल रहे बदमाश को दबोचा...

राजधानी जयपुर जिले की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे हत्या के मामले में 38 वर्षों से फरार आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में फरार जितेंद्र सिंह पर 2 हजार रूपए को इनाम भी घोषित था. मामले को लेकर सोडाला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 28 जुलाई 1982 को जयपुर के 22 गोदाम पुलिया के पास करीब 10 बदमाशों ने सवाई माधोपुर निवासी राजेंद्र सिंह को घेरकर हमला किया था. उस वक्त बदमाश राजेंद्र सिंह की हत्या कर फरार हो गए थे. मामले की जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और घटना के बाद झुंझुंनू निवासी जितेंद्र सिंह फरार हो गया था. और आज पुलिस टीम को फरार आरोपी जितेंद्र सिंह के मुहाना इलाके में होने की सूचना मिली थी. जैसे ही आरोपी जितेंद्र मुहाना इलाके के बृजविहार रामपुरा रोड़ पर अपने परिजनों से मिलने पहुॅचा तो पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर बम ब्लास्ट मामला: दोषियों को सजा सुनाने वाले जज ने कहा-'मेरी जान को है खतरा'

जयपुर बम ब्लास्ट मामले में दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाने वाले जज अजय कुमार शर्मा ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा जारी रखने को कहा है। पत्र में रिटायर्ड जज शर्मा ने कहा है। आईबी की रिपोर्ट के अनुसार मुझे और मेरे परिवार से आतंकी ग्रुप कभी भी बदला ले सकते हैं। मुझे सूचना मिली है कि मुझे दी गई सुरक्षा को हटाया जा रहा है। मुझे दी गई सुरक्षा को जारी रखा जाए। पत्र में उन्होंने लिखा है मेरे घर में शराब की खाली बोतलें फेंकी गई हैं। कई दिनों से मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लोग घर के बाहर चक्कर लगाते नजर आए हैं। उन्होंने घर के बाहर की फोटो भी खींची। ये आतंकी ग्रुप बहुत खतरनाक हैं। ये मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं।'

NUJ(I) के 20वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दो हजार से ज्यादा पत्रकार लेंगे हिस्सा...

नई दिल्ली। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के 11 सितंबर 2020 को आयोजित 20वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दो हजार से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मीडिया जगत की प्रमुख समस्याओं पर विचार किया जाएगा। कोरोना काल में अखबार और चैनलों से निकाले गए पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए रणनीति पर विचार होगा। कोरोना काल में बड़ी संख्या में पत्रकारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। पत्रकारों को खराब आर्थिक हालत के कारण आत्महत्या भी करनी पड़ रही हैं। एनयूजे-आई के अध्यक्ष रासबिहारी की अध्यक्षता और महासचिव प्रसन्ना मोहंती के संचालन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 100 शहरों के लगभग 2000 पत्रकार इस राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़ेगे। सम्मेलन में कोरोना काल में बंदी और छंटनी के शिकार पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।

जयपुर में मादक पदार्थ के तीन सौदागरों को दबोचा, 261 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

राजधानी जयपुर जिले की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके से मादक पदार्थ से भरा वाहन पहुंचा है। इस पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी व इलाके में खड़े एक यार्ड से ट्रक को बरामद किया। वहीं जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में केले व केले के पत्तों से भरा हुआ था। वाहन की जब गहनता से जांच की गई तो केलो के नीचे मादक पदार्थ के कट्टे बरामद हुये जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था और मामले में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह ​सागर ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम संचालित कर रखी है जिसके तहत जिला जयपुर पश्चिम के समस्त थानाधिकारियो को मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई व सरला यादव उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था और टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थों में लिप्त संदिग्धों की मुखबिर...

CM ने ACB के भवन का लोकार्पण एवं होमगार्ड निदेशालय के नवीन भवन का किया शिलान्यास

राजस्थान होमगार्ड महकमे का अब खुद का निदेशालय भवन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सीएमआर से होमगार्ड महकमे के निदेशालय भवन का वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल, गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और डीजी होमगार्ड राजीव दासोत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गहलोत सरकार ने राजस्थान होमगार्ड को निदेशालय भवन के लिए विद्याधर नगर स्थित सेक्टर चार में 1250 वर्गमीटर भूखण्ड निशुल्क आवंटित किया था। साथ ही इसके लिए करीब 11 करोड़ रूपए का बजट भी आवंटित किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए ही झालाना डूंगरी स्थित एसीबी जयपुर शहर की चौकी के लोकार्पण के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन की भी शुरूआत की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने होमगार्ड और एसीबी के काम की तारीफ की और कहा कि राज्य सरकार ने होमगार्ड्स के 2500 रिक्त पदों को भरने की तैयारी की है। वहीं एसीबी के...

दुपहिया वाहन चोरी की गैंग का पर्दाफाश, 41 मोटरसाइकिल हुई बरामद

राजधानी जयपुर जिले की करधनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सफलता हासिल की है। बता दें कि करधनी थाना पुलिस ने क्षेत्र से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए करीब 41 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है तो वही मामले में लिप्त 2 गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को दबोचा है। मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम और चोर गैंग की धरपकड़ हेतु क्राइम मीटिंग में समस्त थानाधिकारियों को दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम बजरंग सिंह व हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर के पर्यवेक्षक में थानाधिकारी करधनी, रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा इलाके के संदिग्धों पर नजर रखी गई और इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में 50 से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों का पता चला है तो वहीं ही आधा दर्जन नकबजानी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। इन आरोपियों ...