Skip to main content

Posts

सवाईभोज पदयात्रा रवाना

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता)झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में देव मंडल द्वारा शनिवार को झड़वासा से बंक्यारानी के लिए नवीं पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा संयोजक देवकरण गुर्जर ने बताया कि यह नवीं पदयात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवमाली, गढ़गोटा, सवाईभोज, मालासर डूंगरी होती हुई 28 अगस्त तक बंक्यारानी जाएगी। चार दिन कि इस पदयात्रा में चाय, नाश्ता, खाना व मेडिकल व्यवस्था भी देव मंडल द्वारा जायेगी।

धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, सजी झांकियां और आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में मनाया पांचवा कृष्ण जन्मोत्सव जय हनुमान ग्राम विकास समिति एवं श्री राधे कृष्ण मंडली के संयुक्त सहयोग से कस्बे में पांचवा कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंडली के भीम सिंह गौड़ व कालूराम पुजारी ने बताया कि इस उपलक्ष पर शनिवार को विभिन्न झांकियां सजाकर डीजे के साथ धुम धाम के साथ कस्बे में जुलुश निकाला गया। देर रात तक अवयस्क, वयस्क कबड्डी प्रतियोगिता, बच्चों की कुर्सी रेस व अंत में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के साथ भजन संध्या कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें बेस्ट कबड्डी खिलाड़ी विद्यार्थी राजबबर नायक और विनोद मेघवंशी सहित प्रथम व द्वितीय आने वाले विजेता उपविजेताओं प्रतियोगियो को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफियां भी दी गई।

खेलते बच्चों पर गिरी पट्टियां, एक बच्चा घायल

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे में कुछ बच्चे एक बरामदे में खेल रहे थे कि अचानक ऊपर से पट्टियां गिरी जिससे एक बच्चा घायल हो गया बाकी बच गए। जानकारी के अनुसार झड़वासा कस्बे के बीचों बीच एक नई हवेली है जिसमें करीब 7-8 बच्चे एक पुराना बरामदा जिसमें कभी जानवर बांधे जाते थे खेल रहे थे कि अचानक उस बरामदे का एक खंभा गिरा जिससे तीन पट्टीयां अचानक एक साथ नीचे गिरी और गर्जना से सारे बच्चे तो भाग गए मगर एक 10 वर्षीय बच्चा अर्जुन पुत्र रामधन दरोगा घायल हो गया। जिसको काफी चोटें भी आई तुरंत अर्जुन को एक निजी वेन से नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि अर्जुन को सर में टांके भी लगे और कुछ और चोटे भी आई मौका देखने पर पत्ता लगा की एक चौथी पट्टी और गिरने वाली थी जो मात्र करीब 4 इंच उस पट्टी का कोना एक खम्भे पर टिका हुआ था। वो तो गनीमत रही की सावधानी पूर्वक बच्चे सम्भलकर भाग निकले जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

तारा फ्रॉम सतारा से चमकेगा आईडियारैक का 'सितारा'

मुंबई। टीवी सीरियल की दुनिया में अब एक नए प्रोडक्शन का नाम जुड़ चुका है, आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड सईद अख्तर द्वारा स्थापित किया गया है। सईद सोनी सब चैनल के प्रोगरामिंग हेड रह चुके हैं। वहीं ये प्रोडक्शन हाउस आइशा फैजान द्वारा सह-स्थापित है। आइशा एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड अब अपने नए ग्रैंड शो तारा फ्रॉम सतारा के साथ तैयार है, जो 19 अगस्त 2019 से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य है कि वो एक साथ मीडिया कंपनी और ब्रांड्स के साथ जुड़ सके जिससे वो अपने साथ दोनों को अच्छा व्यापार प्रदान करें। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का एक प्रयास है। जहाँ विचारों का आग्रह हो सकता है और उनकी मेटामॉर्फोसिस एक व्यवस्थित और संगठित तरीके से नए विचारों को जन्म दे सकती है। वे ऐसे विचारों पर काम करते हैं जो बेहद अलग हो जिसे वो  विशिष्ट रूप से फिल्म्स, टीवी, डिजिटल, एनीमेशन, गेमिंग, ऐप्स, जैसे प्रासंगिक प्लेटफार्मों के जरिए दर्शकों के सामने पेश कर सके। आईडिया रैक प्राइवेट लिमिटेड कंटेंट पर भरोसा करता है।

विद्यालय में श्रावणी उपाकर्म पर्व मनाया और गूंजे वेद मंत्र, लगी यज्ञ में आहुतियां

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत श्रावणी उपाकर्म पर्व मनाया गया। प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि सोमवार को आर्य समाज की आचार्य जनों ने स्वाध्याय पर्व के उपलक्ष पर स्वामी चेतनानंद अलवर, श्रीनिवास भरतपुर, सत्यानंद व प्रकाश आनंद मथुरा तथा गोविंद सिंह अजमेर के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण, विद्यालय व मन शुद्धि की पवित्रता के लिए सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ व बच्चों ने भी आहुतियां लगाई तत्पश्चात आचार्य द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने प्रवचनो में आर्य का मतलब समझाते हुए बताया कि यह कोई धर्म मज़हब और संप्रदाय का नाम नहीं है जिसके आचरण में सभी गुण निहित होते हैं वही आर्य है इसलिए आर्य समाज का उद्देश्य संसार का उपकार करना अथार्थ शारीरिक, आत्मिक व सामाजिक उन्नति करना है और बताया कि परमात्मा ने हमें इस संसार में एक यथार्थ व शाश्वत जीवन जीने के लिए भेजा है जिसमें हमें इसी मानव शरीर में उसे ढूंढ कर

तालाब में डूबने से युवक की मौत,गोताखोरों ने शव निकाला

मीठालाल पंवार (संवाददाता) सोजत/पाली— जिले के सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव में युवक के तालाब में डूबने की घटना सामने आई है गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल पुलिस ने मामले की जांच की शुरू। सोजत के रुन्दिया गांव तालाब में पैर पिसलने से युवक की डूबने से मौत हो गई युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू चलाया गया पुलिस ने जेसीबी की मदद से तालाब की पाल तोड़कर पानी बाहर निकाला जानकारी के अनुसार युवक का तालाब के पास गुजर रहा था अचानक पैर फिसल गया तब डूब गया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिंह अमरावत चंडावल चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त कराई डूबने से मौत के मामले में युवक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई पुलिस ने शव को सोजत राजकीय अस्पताल में की मोर्चरी में रखवाया।