Skip to main content

Posts

जयपुर ACB ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर को 90 हजार की रिश्वत लेते दबोचा...

देवेंद्र शर्मा.... जयपुर।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने  सोमवार को  विश्वकर्मा स्थित फायर स्टेशन ऑफिस में असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटू राम को ₹90000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। छोटू राम ने यह उसकी राशि अपने ड्राइवर फतेह सिंह के मार्फत ली थी। एसीबी के एडिशनल एसपी संजीव नेन ने बताया कि हॉस्पिटल के संचालक ने शिकायत दी थी कि उसके हॉस्पिटल के लिए असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम ₹100000 की घूस मांग रहा है। ₹10000 इसमें सत्यापन के दौरान ले लिए हैं। एसीबी की टीम ने सोमवार को ₹90000 की रिश्वत लेते फतेह सिंह और छोटू राम को गिरफ्तार कर लिया।

राजस्व मंडल में पैसा दो,फैसला लो प्रकरण: दोनों RAS और दलाल गिरफ्तार, एक किलो और एक पेज को मानते थे 1-1 लाख रूपये...

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) ने शनिवार देर रात को राजस्व मंडल यानि रेवन्यू बोर्ड के सदस्य बीएल मेहरडा, सुनील शर्मा और दलाल शशिकांत जोशी को जांच के बाद रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रविवार को जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नजदीक न्यायाधीश के घर इन तीनों को पेश किया गया। जहां से उनको दो दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंपा गया। गौरतलब है कि एसीबी मुख्यालय में रविवार को एसीबी, डीजी बीएल सोनी और एडीजी एमएन दिनेश पहुंचे और रेवन्यू बोर्ड से संबंधित केसों की जानकारी जुटाई। पूछताछ में आरोपी सुनील शर्मा ने वर्तमान में राजस्व मंडल में लगभग 65000 प्रकरण लंबित होना बताया। बता दें कि सुनील शर्मा बोर्ड में चार वर्ष से सदस्य हैं। सूत्रों ने संभावना जताई है कि चार वर्ष की अवधि में रेवन्यू बोर्ड ने करीब 400 से 500 केसों का निस्तारण किया गया है। एसीबी की जांच में सामने आया है कि आरोपी कोड वर्ड में एक किलो और एक पेज को एक-एक लाख रूपये मानते थे, जितने किलो और पेज, उतने लाख रूपये रकम होती थी। कार्रवाई को लेकर एसीबी ने बताया है कि आरोपी आरएएस सुनील बोर्ड के अन्य सदस्यों के नाम से भी

जयपुर: ज्वैलरी शोरूम में 5 बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर लाखों रूपये के ज्वैलर लूटे...

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने रविवार दोपहर एक ज्वैलरी शोरूम में लाखों रुपए के आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश जो कि दो बाइकों पर सवार होकर आये थे। लूट के दौरान दो लुटेरों के पास रिवॉल्वर सीसीटीवी में साफ दिखाई दी। आभूषण लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। बता दें कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान शोरूम संचालक और उनके साथ मौजूद 10 साल के भतीजे को बंधक बनाया फिर मारपीट कर तीन बैगों में सोने और चांदी के आभूषण भरकर फरार हो गये। घटना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा सहित पुलिस उच्चाधिकारी, डॉग स्क्वायड और FSL टीम मौके पर पहुंची। तो वहीं पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एनएच 52 पर केएनबी होटल के पास एक मोबाइल फोन लावारिस मिला। इसे लुटेरे शोरूम संचालक से छीनकर भागे थे। पुलिस शोरूम में लगे CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों का हुलिया देखकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौमूं निवासी अर्जुन सोनी की कसाइयों की मोरी बापू बाजार में एम के एंड संस ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। रविवार को

जयपुर: घर में घुसते वक्त बदमाशों कैश कलेक्शन एजेंट के मारी गोली...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजधानी जयपुर जिले के श्याम नगर थाना इलाके में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने रानी सती नगर में पैप्सीको के कैश कलेक्शन एजेंट विपुल गर्ग के साथ लूट की है। लूट करने से पहले बदमाशों ने लगभग तीन राउंट फायर किये और एक गोली विपुल गर्ग के पैर में लगने से वह गंभीर घायल हो गये, जिन्हें sms हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विपुल गर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पेप्सीको के कैश कलेक्शन एजेंट विपुल गर्ग से बदमाश करीब 7 से 8 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये इलाके में नाकाबंदी करवा दी है और cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

क्या ऐसे होगा विद्याधर नगर में कोरोना गाइड लाइन का पालन?, चौपाटी पर उमड़ी जमकर भीड़...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये केंद्र व राज्य सरकार ने आमजन को जागरूक करने के लिये कई तरह के जागरूकता अभियान चला रखे हैं, तो वहीं वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित नेशनल हैंडलूम के पास चौपाटी पर जमकर लोगों की भीड़ देखी गई। चौपाटी पर उमड़ी भीड़ ने सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। दो गज की दूरी और मास्क के प्रयोग नहीं करने का जमकर मखौल उड़ाया। बता दें कि लगभग 6 दिन पूर्व विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील को आलाधिकारियों द्वारा छुट्टी पर भेजा गया है, जिसके चलते इलाके में इस तरह के हालात बनने की नौबत आई। थानाधिकारी कुरील को इलाके में इस तरह की भीड़ की सूचना मिली तो उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुये त्वरित एक्शन लिया और मौके पर तत्काल थाने के कुछ सिपाहियों को मौके पर भेजा।   मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने वहां मौजूद लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिये दो गज की दूरी और मास्क लगाने का प्रयोग करने की सलाह

जयपुर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठगों के एक बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस बार साइबर ठगों की बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया गया है। लोगों को ठगने हेतु गैंग ने पूरे देश में अपना नेटवर्क फैला रखा था। इस नेटवर्क को तोड़ने और आरोपियों को पकड़ने के लिये जयपुर ग्रामीण एसपी शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और इस गैंग के 6 सदस्यों को धरदबोचा। इस गैंग में शामिल सभी आरोपित एमबीए और बीटेक के छात्र हैं जो कि लोगों को चूना लगाने का कार्य काफी समय से कर रहे थे। यह सभी फोन—पे, पेटीएम और वॉलेट से लोगों के बैंक खातों को साफ करते आ रहे थे।   गौरतलब हैकि इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में है, जो फोन-पे, पेटीएम, गूगल-पे जैसे मनी वॉलेट एप से लोगों के खाते साफ करने में माहिर थे। बंद हुई पुराने मोबाइल सिम के नंबरों को खोजकर उनसे लिंक इन वॉलेट एप के जरिए साइबर क्राइम को अंजाम देते थे, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई गैंग का मास्टर माइंड मनोज महा

पत्रकार के साथ बदसलूकी प्रकरण पहुंचा CMO, संगठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन...

मीठालाल  पंवार ... सोजत के राजकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने वाले डॉ. जगदीश भाटी ने चिकित्सालय में अव्यवस्था लेकर सोनोगाफी करवाने मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कवरेज हेतु चिकित्सालय में पहुंचा की. डॉ जगदीश भाटी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी. जानकारी मिलने पर सोजत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पत्रकार एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देते हुए सीएमओ से संपर्क किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. बताया जा रहा है कि राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी में तीन दर्जन से अधिक डॉ. होने के बावजूद आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है और चिकित्सक चिकित्सालय में सेवा देने की बजाय अपने घर पर मरीज को देखने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे में लोगों में भारी रोष चल रहा है. इसी को लेकर कल एक पत्रकार के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. इसके खिलाफ में सोजत क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार आज मैदान में उतरकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषी चिकित्सक के

रामअवतार शर्मा जिलाध्यक्ष मनोनीत...

जयपुर। परशुराम विश्व हिंदू संगठन में रामअवतार शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। परशुराम विश्व हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक विजय कुमार गौतम व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित लोकेश शर्मा की अभिशंषा पर बगड़ी (विजयगढ़) निवासी रामअवतार शर्मा को टोंक जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बता दें कि  रामअवतार शर्मा सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी,जयपुर में कार्यरत हैं।

जयपुर-सीकर में 7 वर्ष पहले पकड़े गये सिमी से जुड़े सदस्यों को लेकर आया फैसला, 12 आरोपी दोषी व एक बरी...

देवेंद्र शर्मा... ATS और SOG द्वारा राजस्थान में वर्ष 2014 में सिमी की स्लीपर सेल का पर्दाफाश करने के मामले में आज कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई हुई. आतंकी संगठन सिमी से जुड़ी आतंकी गतिविधियों में लिप्त मामले में जयपुर की जिला एवं सेशन कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस फैसले में तहत 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है तो वहीं एक आरोपी को बरी के आदेश सुनाये गये हैं. इस सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए. बता दें कि यह फैसला जिला जज उमाशंकर व्यास ने सुनाया है. गौरतलब है कि सिमी से जुडे प्रकरण पर करीब 7 साल बाद फैसला आया है. बता दें कि इन पर आतंकी हमले की योजना बनाने, बम बनाने का प्रशिक्षण देने, फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदने, जिहाद के नाम पर फंड एकत्रित करने, आतंकियों को शरण देने, बम विस्फोट के स्थलों की रेकी करने सहित अन्य आरोप हैं. जानकारी के अनुसार यह सभी गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग से नाराज बताये जा रहे हैं. कार्रवाई के दौरान टीम ने इनके पास से लैपटॉप, फोन, पेनड्राइव, किताबें दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था. दिल्ली एटीएस की सू