Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर करने वाले 5 शूटर गिरफ्तार: हथियार-कारतूस बरामद, मुख्यमंत्री गहलोत बोले-पांचों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी

राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक दिन बाद ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार और कारतूत भी बरामद किए गए हैं। वहीं राजस्थान के राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजू की हत्या में शामिल 5 बदमाशों को पकड़ लिया गया है। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से गिरफ्तार किया गया है। 3 हरियाणा तो 2 सीकर के रहने वाले हैं शूटर:- राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी में से दो सीकर जिले के रहने वाले हैं। जिनके नाम मनीष जाट और विक्रम गुर्जर हैं। तो वहीं इस हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। जिनके नाम सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल हैं। सभी बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस भी पकड़े हैं। इसके अलावा उनके पास से एक चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। सीएम गहलोत ने कहा-पांचों को कड़ी सजा मिलेगी:- बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर राजू की हत्य...

पत्नी का खोया हुआ प्यार पाने के लिए दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट: पिछले तीन साल से पत्नी रह रही थी पीहर में...

राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित आमेट थाना इलाके में 72 घंटे पूर्व वृद्ध महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और आरोपी को धरदबोचा गया है। बता दें कि कुम्भलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया था इस टीम ने कड़ी मेहनत के साथ हत्या की वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट:— आपको बता दें कि वृद्ध महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके दामाद ने ही उन्हें मौत के घाट उतारा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपनी पत्नी का खोया हुआ प्यार पाने के लिए मैंने सास की हत्या की थी। आमेट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपी पिंटू कानोजा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हत्या के बाद थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को कुछ सबूत मिले थे और इसी सबूत के आधार पर आरोपी को धरदबोचा गया है। तीन वर्ष पहले हुआ था विवाह:— कार्रवाई को लेकर आमेट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी पिन्टू कनोजा ने बताया कि मृतका की छोटी बेटी से करीब 3 वर्ष पहले उसका विवाह हु...

गैंगवार का शिकार हुआ राहगीर,अपनी बेटी के साथ नागौर से सीकर आए थे अपनी कार से...

राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर में स्थित सीएलसी कोचिंग के पास फोटो में जो व्यक्ति दिख रहे हैं वे नागौर के रहने वाले ताराचंद कड़वासरा हैं। वे चचेरे भाई रामचंद्र कड़वासरा और  अपनी बेटी के साथ नागौर से सीकर अपनी कार से आए थे। यहां बेटी को सीएलसी कोचिंग में एडमिशन दिलाने के बाद कोचिंग के नजदीक ही हॉस्टल में रहने का इंतजाम देख रहे थे और उसके बाद वहां से रवाना हो गए थे। बदमाशों ने दोनों भाइयों को मार दी गोलियां:- जिस समय सीकर में गैंगस्टर राजू की हत्या की गई उस समय ताराचंद वहां से गुजर रहे थे और अपने मोबाइल पर बात कर रहे थे। बदमाशों को लगा कि ताराचंद उनका वीडियो बना रहे हैं, तो उन्होंने ताराचंद को भी गोलियां मार दी। उसके बाद ताराचंद के भाई रामचंद्र को भी गोलियों से भून दिया गया। गोलियां रामचंद्र के पैरों में लगी है उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूट-फूटकर रोती रही बेटी, पिता ने गोद में तोड़ दिया दम:- गोली कांड की सूचना जैसे ही आसपास फैली तो ताराचंद की बेटी वहां आ पहुंची। उसने अपने पिता को इस हालत में देखा तो वह दहल गई। पिता ने बेटी की गोद में ही दम तोड़ दिया।...

शूटआउट एट राजस्थान: दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे शहर में मचाया हड़कंप

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीकर जिले में सुबह-सुबह बड़ी गैंगवार हुई और इसमें गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और अब उसको मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप है तो इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है।  इस बारे में फिलहाल पुलिस अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि मौके-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने गैंगस्टर को घर की घंटी बजाकर मारा:- दरअसल, यह गैंगवार बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जहां बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर के सदर थाना इलाके में स्थित पीपराली कस्बे में गोली मारी । बदमाश इतने शातिर थे, वह कोचिंग की ड्रेस में वारतात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए थे। पहुंचते ही उन्होंने राजू ठेहट के घर की घंटी बजाकर बाहर बुलाया और दनादान सीने पर तीन गोलियां मार दीं। इसके बाद वह फरार हो गए। राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। सीकर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर ए श्रेणी ...

भाजपा की जनआक्रोश यात्राः गहलोत सरकार के अब गिनती के बचे हैं दिन

जयपुर। एक ओर जहां गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हुए हैं तो वहीं राजस्थान भाजपा गहलोत सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल का हिसाब किताब जनता तक पहुंचाने के लिए राजस्थान की 200 विधानसभाओं में जनआक्रोश यात्रा निकाल रही है। जिसकी शुरूआत गुरूवार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्रडा ने जयपुर के दशहरा मैदान से जनआक्रोश रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर जेपी नडडा के पहुंचे पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका  स्वागत किया। 200 विधानसभाओं में जाएंगे जनआक्रोश रथः- भाजपा का कहना है कि यह जनआक्रोश रथ 200 विधानसभाओं में जाएंगे और गहलोत सरकार में महिलाओं पर हुए अत्याचार सहित अन्य ज्वलंत मुददों को याद दिलाएंगे तो वहीं परेशान जनता अपनी शिकायत रथ में रखे शिकायत पेटी में पत्र डालकर भी कर सकते हैं।।  गहलोत सरकार ने जनता को दिया झांसाः- दशहरा मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थन की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं और...