Skip to main content

Posts

राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन देगी 'आम आदमी पार्टी'

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है। इस कड़ी में पार्टी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया जाएगा।  आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा जा रहा है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजस्थान भष्ट्राचार का गढ़ बन गया है। प्रदेश की गहलोत सरकार का नौकरशाही पर नियंत्रण या तो पूरी तरह खत्म हो चुका है या फिर सरकार में बैठे लोगों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

डेरा सच्चा सौदा का 74वां स्थापना दिवस,जयपुर में विशाल भंडारे का होगा आयोजन

जयपुर। डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्टेच्यू सर्किल पर स्थित रॉयल हवेली में रविवार यानि 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  डेरा के सेवादार लखजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे के उपलक्ष में नामचर्चा को लेकर राजस्थान की साध-संगत द्धारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से किए जा रहे 138 मानवता की भलाई के कार्यों को भी गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पावन भंडारे की खुशी में नामचर्चा पंडाल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपने सेवाएं देंगे। इस दौरान जरूरतमंदों को सहायता दी जाएगी। साथ ही पक्षियों के लिए पंरिडों का भी वितरण किया जाएगा।

जयपुर ACB का बड़ा धमाका: पूर्व कलक्टर पहाड़िया, आरएएस सांखला व उनका दलाल रिश्वत लेते ट्रेप

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर इकाई द्वारा आज एक बड़ी ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए नन्नूमल पहाड़िया आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर तथा अशोक सांखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी (आर.ए.एस.) को उनके दलाल नितिन शर्मा (प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। #jaipur : #एसीबी का बड़ा धमाका: पूर्व कलक्टर #अलवर नन्नूमल पहाड़िया, #RAS अशोक सांखला व उनका दलाल 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप @devendra_jpr @AcbRajasthan @DineshMNIPS1 @IASassociation #bigbreaking pic.twitter.com/TjcUdTUIjE — ANH NEWS (@anhnews2) April 23, 2022 कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में नन्नूमल पहाड़िया आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर तथा अशोक सांखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकार

चप्पल-जूतों के गोदाम में लगी आग: ASI मदन सिंह ने 02 लोगों की बचाई जान

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित विद्याधर नगर थाना इलाके में अचानक एक चप्पल-जूतों के गोदाम में आग लग गई। बता दें कि यह आग विद्याधर नगर क्षेत्र में स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी।  आग लगने की सूचना सबसे पहले दुकानदारों को लगी, उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बढ़ती आग को देखते हुए पुलिस ने सिविल डिफेंस और दमकलों को बुलाया। उसके बाद 8 से ज्यादा दमकलों की सहायता से आग को काबू करने का काम शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक चला। आग को देख इस भवन में रहने वाले लोगों की सांसे अटकी रहीं। इस दौरान विद्याधर नगर थाने के एएसआई मदन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस दौड़ी। आग को काबू करने के दौरान एक दमकलकर्मी व एक युवती अचेत हो हुई, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आग के दौरान गोदाम के उपर स्थित फ्लेट में बच्चे व महिलाएं फंसी हुई थीं जिनको कड़ी मेहनत के करते हुए महेश कुमार और अशोक कुमार ने सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपयों की धनहानि जरुर हुई है।  तो वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बत

राजस्थान: अवैध वसूली के मामले में पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान के भरतपुर जिले में प्राइवेट व्यक्ति के जरिए अवैध वसूली करने के मामले में थाना खोह अंतर्गत चौकी धमारी पर तैनात कॉन्स्टेबल नारायण सिंह 870 को एसपी भरतपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबनकाल में इस पुलिसकर्मी का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा। इस संदर्भ में भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि चौकी धमारी पर तैनात कॉन्स्टेबल नारायण सिंह का एक वीडियो सीओ डीग आशीष कुमार के पास आया था, जिसमें प्राइवेट व्यक्ति के जरिए पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। एसपी ने बताया कि घटना की सत्यता की जांच सीओ डीग द्वारा की जाने पर प्रमाणित पाए जाने पर कॉन्स्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। विभागीय जांच के उपरांत पुलिसकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई: 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना पकड़ा,यात्री ने शरीर के अंदर छिपाकर रखा था सोना

देवेंद्र शर्मा... जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री से लगभग 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद किया है। #jaipur एयरपोर्ट पर कस्टम की फिर बड़ी कार्रवाई, 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद,यात्री ने शरीर के अंदर छिपाकर रखा था सोना,कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम की कार्रवाई @Jaipur_Airport @devendra_jpr https://t.co/AuzqHXC1cL pic.twitter.com/v3b10L5P6a — ANH NEWS (@anhnews2) April 22, 2022 कस्टम अधिकारी बताते हैं कि यात्री इस सोने को अपने शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर कैप्सूल के रूप में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई है। फिलहाल पकड़े गए यात्री से पूछताछ जारी है। सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर एक यात्री को रोका गया और पूछताछ की गई। यह यात्री शारजाह से एयर अर