Skip to main content

Posts

राजस्थान में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन: सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्फ्यू में सख्ती शुरू कर दी है. शुक्रवार को गृह विभाग ने तीन पेज की नई गाइडलाइन के आदेश जारी किये है, जिसमें खाद्य सामग्री और जरूरी सामान की चीजों की सभी दुकानों के खुलने का समय घटा दिया है. अब अनुमति प्राप्त दुकानें सुबह केवल 4 घंटे ही खुलेंगी. बता दें कि 25 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होगी. आपातकालीन सेवाओं और चुनिंदा दफ्तरों को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे. 25 अप्रैल से सभी मंडियां, फल सब्जी की दुकानों, ठेलों को सुबह 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी. खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे और शनिवार- रविवार को सुबह 6 से शाम 5 बजे खोलने की अनुमति होगी. डेयरी सहित दूध के कियोस्क को सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे खोलने की अनुमति होगी.

महानिदेशक पुलिस लाठर ने कहा-"बढ़ते साइबर अपराध समाज और पुलिस के समक्ष बनते जा रहे हैं चुनौती"

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी, यूनीसेफ और साइबर पीस फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक महीने के साइबर सेफ्टी कैम्पेन का वेबीनार द्वारा शुभारम्भ हुआ। बता दें कि इस कैम्पेन के दौरान साइबर सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन चेतना के लिए वर्चुअल सेमीनार सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तो वहीं राजस्थान के (dgp) महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने कहा है कि बढ़ते साइबर अपराध समाज और पुलिस के समक्ष निरन्तर चुनौती बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को ऑनलाईन बिहेवियर के बारे में जागरुक करने के साथ ही वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए साइबर लिटरेसी बढ़ाने की आवश्यकता है। महानिदेशक पुलिस लाठर ने कहा कि आमजन को साइबर संबंधी कानून एवं साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराने के साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराने की आवश्यकता है। कोरोना काल के दौरान व्यापार, शिक्षा, भुगतान से लेकर अन्य गतिविधियों में इन्टरनेट का व्यापक रुप से उपयोग किया जा रहा है। साइ...

"वीकेंड लाॅकडाउन" : राजस्थान में आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन...

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते गहलोत सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। बता दें कि गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। जिसको वीकेंड लॉकडाउन नाम दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस वीकेंड लॉकडाउन में तीन उपचुनाव वाले इलाकों में वोटिंग की छूट दी गई है। इमरजेंसी और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

चार दुकानों के बाहर बरामदों की छत गिरी, अन्य दुकानों के बाहर पिलर की सहायता से रोकी छत

जयपुर। हैरिटेज सिटी जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में सालों से बरामदों को सही करने का काम चल रहा है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि व्यापारी बेहद परेशान हैं। बाजार में कई जगहों पर हादसों का डर बना हुआ है। लेकिन आज सुबह हादसा हो ही गया। आज सुबह बाजार में स्थित चार से पांच दुकानों के बाहर बरामदों की छत भर भराकर नीचे आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय बाजार बंद थे और दुकानें भी बंद थी। बरामदों से लोग गुजर भी नहीं रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा तय था। बाद में पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाया गया। बता दें कि दुकान नंबर 153 से 156 तक की दुकानों के बाहर बरामदों की छत का पूरा मलबा आज नीचे आ गिरा। थोड़ा हिस्सा दुकान नंबर 152 का भी रहा। दुकान 152 के बाहर बरामदों को रोकने के लिए पिल्लर लगाए गए थे। इन पिल्लर को जल्द ही आगे दुकानों के बरामदों के बाहर भी लगाया जाना था। लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है। जबकि बाजार में ज्यादा दुकानें नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी बेहद धीमी गति से काम हो रहा है। इस काम ...

JAIPUR : दो थाना इलाके में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा, तीन बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले जयपुर के रामनगरिया थाना और श्याम नगर थाना इलाके में हुई की फायरिंग की वारदात का पुलिस ने गुरूवार को खुलासा करते हुये तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक अन्य देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मय एक खाली केश बरामद किया है। इस संदर्भ में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को व्यापारी सचिन जैन पर जयपुर के रामनगरिया खेत्र में फायरिंग हुई थी तो वहीं 11 अप्रैल 2021 को श्याम नगर थाना इलाके में पैप्सीको कंपनी के एजेंट पर फायर कर करीब साढ़े 7 लाख रूपये की लूट की गई थी। पकड़े गये तीनों बदमाशों को नाम सौहेल उर्फ चिंटू, कंसूर आलम उर्फ वासु और इंद्रजीत सिंह उर्फ रिक्की है। बता दें कि इस पूरी वारदात का मास्टमाइंड पैरोल पर चल रहा अभियुक्त दिनेश दीक्षित है। जो कि तिहाड़ जेल में एक मर्डर के मामले में सजायाफता है जो कि 6 जुलाई 2020 से पैरोल पर चल रहा है। इसी दौरान दीक्षित की मुलाकात मंसूर आलम से हुई थी।

गेस्ट हाउस संचालक पर फायरिंग मामले में 5 बदमाशों को दबोचा, 1 देसी पिस्टल, 2 देसी कट्टे और 61 जिंदा कारतूस बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित चंद्र गेस्ट हाउस संचालक पर फायरिंग कर रंगदारी के लिए कॉल कर धमकाने वाले पांच बदमाशों को प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तीन अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किये जिसमें 1 अवैध देसी पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 61 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है। बता दें कि जयपुर के ईस्ट इलाके में 11 अप्रैल की रात को चंद्र गेस्ट हाउस के संचालक दीपक शर्मा पर जानलेवा हमला और फायरिंग की घटना का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया की फायरिंग की वारदात गेस्ट हाउस के संचालक दीपक शर्मा से 50 लाख की रंगदारी लेने के चलते की गई थी। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिनमें कुशल पाल उर्फ कौशल के ब्लाइंड मर्डर का भी आरोपियों द्वारा हत्या करना कबूल किया गया। वही जयपुर शहर में करीब 1 दर्जन नकबजनी और लूट की वारदातें भी आरोपियों ने कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश भारद्वाज, अजय उर्फ बंटी, सुश...