Skip to main content

Posts

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस की चाक-चौबन्द सुरक्षा

जयपुर। उप निरीक्षक पुलिस व प्लाटून कमाण्डर की लिखित परीक्षा 13 से 15 सितम्बर, 2021 तीन दिन तक राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रतिदिन करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाईल, तकनीकी उपकरण, इलेक्ट्रोनिक डिवाईस एव ब्लूटूथ उपकरण के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि परीक्षा के दौरान काफी भीड़ होने की सम्भावना रहेगी। मुख्यतः बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का अतिरिक्त भार रहेगा। परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों से अपील की है कि वे यातायात के नियमो का पूर्ण पालना करें और अपने वाहन नियत स्थान पर ही पार्किंग करें। साथ ही यदि कोई असामाजिक तत्व परीक्षा प्रणाली को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। एडीजी राठौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रलोभन देने, परीक्षा प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन अथव...

जासूसी के आरोप में रेलवे डाक सेवा जयपुर का एमटीएस कर्मी गिरफ्तार

राजस्थान महानिदेशक पुलिस इन्टैलीजेन्स उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सी की महिला एजेन्ट के हनीट्रैप में फंसकर भारतीय सेना के सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटों खींचकर वाटस्एप द्वारा पाकिस्तानी हैण्डलर को भेजने के आरोप में जयपुर स्थित रेल्वे डाक सेवा के एमटीएस कर्मी भरत बावरी (27) को मिलैक्ट्री इन्टैलीजेन्स दक्षिणी कमान एवं स्टेट इन्टैलीजेंन्स ने संयुक्त कार्रवाई एवं निगरानी के पश्चात् शुक्रवार की दोपहर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।   संयुक्त पूछताछ केन्द्र जयपुर पर एजेन्सियों द्वारा की जा रही पूछताछ में आरोपी भरत बावरी ने बताया कि वह मूलतः गांव-खेडापा, जिला- जोधपुर का रहने वाला है तथा 3 वर्ष पूर्व ही एमटीएस परीक्षा के तहत रेल्वे डाक सेवा के जयपुर स्थित कार्यालय में पदस्थापित हुआ था। यहां वह आने जाने वाली डाक की छटनी करने का कार्य करता था। लगभग 4-5 माह पूर्व उसके मोबाईल के फेसबुक मैसेंजर पर महिला का मैसेज आया। कुछ दिनों दोनो वाटस्एप पर वॉइस कॉल व वीडियो कॉल से बात करने लगे। छदम नाम की महिला ने अपने आप को पोर्ट ब्लेयर में नर्सिंग के बाद एम...

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दलजीत के साथ हुई मारपीट के मामले 04 आरोपियों को दबोचा

जयपुर जिले की कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपियों को हवालात में डाल दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने सरदार जगजीत सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। कार्रवाई को लेकर डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी सागर अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने 4 दिन पहले जयपुर के कालाडेरा कस्बे में एक फैक्ट्री के बाहर एक राय होकर सरदार दलजीत सिंह की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, तो वहीं सिख समुदाय के लोग भी दलजीत के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की तलाश शुरू की थी, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर से बड़ी खबर: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

राजस्थान के जयपुर जिले में एक साथ चार बच्चों के तालाब में डूबने से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया और तालाब के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि इस हादसे में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चे को जयपुर की सिविल डिफेंस की टीम के रेस्क्यू के चलते बचा लिया गया है जिसको उपचार के लिये पास के ही हॉस्पिटल में भिजवाया गया है। बता दें कि गुरूवार को जयपुर के कानोता इलाके में स्थित माली की कोठी तालाब में बच्चों के डूबने की सूचना सामने आई थी। इस पर स्थानीय थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस को इसकी सूचना दी। गौरतलब है कि सूचना मिलते ही जयपुर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और महेंद्र सेवदा, अविनाश, असरार अहमद, भीम सिंह के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने त्वरित रेस्क्यू करते हुये एक बच्चे की जान बचा ली, तो वहीं टीम के पहुंचने से पहले तीन बच्चों की डूबने से मौत की खबर गांव में फेल चुकी थी।

जयपुर में गन प्वाइंट पर पैट्रोल पम्प पर लूट की वारदात

राजधानी जयपुर में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। पिछले दिनों वैशाली नगर में दिन दहाडे गोली मारकर अफसर की हत्या करने के बाद अब बदमाशों ने पैट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी जयपुर के बीचों बीच इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार भी हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस सुरक्षा और रात की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लूट की वारदात लालकोठी थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पंप पर की गई है। यह पैट्रोल पंप डीजी जेल कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। लालकोठी पुलिस ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे सभी पैट्रोल पंप को बंद करने के आॅर्डर हैं। उसके कुछ देर बाद ही पीसीआर भी गश्त पर निकलती हैं। रात करीब ग्यारह बजे ही घाटगेट चैराहे से ठीक पहले स्थित भारत पैट्रोलियम के पंप को बंद कर दिया गया था। इसे बंद करने के बाद केबिन में दो कार्मिक मौजूद थे जो दिनभर का कैश काउंट करने की तैयारी कर रहे थे। सभी कार्मिकों के पास दिनभर जो बैग में कैश जमा किया गया था उसे एक बैग में रखा गया था और इसी बैग को काउंट किया जा रहा था। लेकिन कैश काउंट करने से कुछ पहले ही दो बदमाश वहां आ...

प्रताप नगर थाना पुलिस की कार्रवाई : नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

राजधानी जयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लाखों रुपये की नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी ईस्ट,जयपुर ने बताया कि स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बता दें कि सबसे पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं इनसे पूछताछ के बाद चौथे बदमाश को धरदबोचा है। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग जो आभूषण चुराता था उन्हें खरीदकर पिघलाकर बेचने का काम किया करता है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 8.50 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।