Skip to main content

Posts

पुलिस की सजगता-तत्परता से पकड़े गये 02 शातिर अंतरराज्यीय नकबजन, जयपुर में घाट की गुणी की वारदात के साथ अन्य का हुआ खुलासा

पाली। रात्री में बंद मकानों ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर रानी पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में जयपुर के घाट की गुणी के आसपास के 4 मकानों में चोरी के अलावा रानी कस्बे के तीन मकानों एवं मारवाड़ जंक्शन के तीन - चार मकानों के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में नकबजनी की वारदातें करना बताया है। पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पकड़े गए नकबजन बंटी कुशवाह उर्फ मुंशी लाल पुत्र बाबु लाल (28) थाना दिमनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश एवं सुमन्त सिहं उर्फ जसवन्त सिहं पुत्र रामप्रकाश (22) थाना ऐतमादपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इनमें बंटी कुशवाह के विरुद्ध एमपी के मुरैना एवं ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में लूट डकैती चोरी नकबजनी आर्म्स एक्ट के तहत 21 मुकदमे एवं नागौर के डीडवाना थाने में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि सुमन्त सिंह के विरुद्ध जयपुर के चित्रकूट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। एसपी राजन द...

REET धांधली में CBI जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, हिमांशु शर्मा ने कहा-"दो-तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कर रही कोशिश

कोटा। रीट धांधली में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोटा में प्रदर्शन किया गया। रीट परीक्षा में बड़े स्तर में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोटा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि  दो- तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन से दबाव में आकर कुछ लोगो की  गिरफ्तारी की है लेकिन सरकार सीबीआई की जांच नहीं कराके एसओजी की जांच का झूठा खेल खेल रही है। 26 लाख युवाओं की आवाज उठाने से गहलोत सरकार और उनकी पुलिस हमें रोक नहीं सकती है।   महिलाओं के विरूद्ध अपराध में नंबर 1 होना और राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डालना गहलोत सरकार की प्रमुख उपलब्धि है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सर्किट हाऊस में एकत्रित हुए जहां से प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व ...

जयपुर : नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, थाने के बाहर परिजन व ग्रामवासियों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने दिया समय...

देवेंद्र शर्मा.... जयपुर। चंदवाजी स्थित ग्राम घटवाड़ा में नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 13 जनवरी 2022 से नाबालिग बालिका घर से लापता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं कर पाई है। जिसके चलते नाबालिग बालिका के परिजन व ग्रामवासियों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। बता दें कि सोमवार को नाबालिग बालिका के परिजन व ग्रामवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया और इन सभी ने थाने के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। इसी बीच राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे, उनसे पूरे मामले की जानकारी लेते हुये संबंधित पुलिस अधिकारी से बात की। तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए समय मांगा है। मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में पुलिस पूर्णतया नाकाम रहीं है। यदि दो दिन में नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं किया गया तो हम अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे और इस मामले में बिल्कुल चुप रहने वाले नहीं हैं। ...

यात्री शरीर के अंदर छिपा कर लाया 25 लाख रुपए से ज्यादा का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दबोचा

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम को एक यात्री पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सोना होना पाया गया। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका, जो कल रात 9.15 बजे दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 713 से आया था। यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दो पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा हुआ पाया गया। कस्टम अधिकारी ने बताया कि वजन 512.700 ग्राम 99.50% शुद्धता का 25,37,865/- रुपये मूल्य का सोना पेस्ट से निकाला गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है। बता दें कि कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने यह करवाई की है।

तारपीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अग्निकांड में 3 बच्चों समेत 1 व्यक्ति की जलने से हुई मौत

राजधानी जयपुर जिले जमवारामगढ़ थाना इलाके में स्थित धुलारावजी गांव में स्थित तारपीन की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग के बाद इलाके में अफरा तफरी के साथ चीख पुकार का माहौल हो गया। इस अग्निकांड में तीन बच्चों समेत एक व्यक्ति की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं दो अन्य गंभीर झुलसे लोगों को जमवारामगढ़ थाना पुलिस व सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में चल रही यह फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। फिलहाल अभी भी मौके पर सि​विल डिफेंस टीम के सदस्यों का रेस्क्यू जारी है।

राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है- वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया को वक्तव्य जारी कर कहा है, परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उनकी पवित्रता हर संदेह से परे होनी चाहिए। इसलिए यह बहुत ही चिंताजनक है कि जाँच एजेंसियों ने रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। रीट परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला है।  उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है। अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जैसी सर्वोच्च संस्था द्वारा जांच ही एकमात्र विकल्प है।