45 दिन बीत जाने के बाद भी जयपुर की दो नाबालिग बच्चियों का नहीं लगा सुराग: वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, लास्ट लोकेशन लखनऊ
देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले की दो नाबालिग बच्चियों के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिछले 45 दिन से जयपुर की इन दो बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसी के चलते सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के बैनर तले जयपुर के अधिवक्ताओं ने विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बता दें कि अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की और जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि एक अधिवक्ता की दोनों पुत्रियां करतारपुरा, जयपुर में एक स्कूल से लापता हैं, जिनकी लास्ट लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और निशांतगंज पेपर मील कॉलोनी के पास आई थी। तो वहीं इस मामले को राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से अपहृत बालिकाओं को तलाश करने के निर्देश जारी किए है,,,,बता दें कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम, जयपुर अजयपाल लाम्बा के नेतृत्व में 16 सदस्ययों की एक टीम का गठन किया गया है।