Skip to main content

Posts

मोदी टीम में शामिल होने के लिए इन नेताओं के पास आया फोन,देखें लिस्ट

देवेंद्र शर्मा.... लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि शाम करीब 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ नरेंद्र मोदी के शपथ का कार्यक्रम है। गुरूवार को  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुलाकात के बाद से ही संभावित मंत्रियों को फोन आने शुरू हो गए है... आप भी जानें किन किन नेताओं को अब तक आए हैं फोन... LIVE UPDATES:- 1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ सीट) 2. राजनाथ सिंह (लखनऊ सीट) 3. अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर सीट) 4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा एमपी) 5. रामदास अठावले (RPI) 6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा) 7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल सीट) 8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम सीट) 9. डॉ. जीतेंद्र सिंह 10. पीयूष गोयल (राज्यसभा) 11. रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब सीट) 12. कृष्णा रेड्डी (तेलंगाना ) 13. प्रहलाद जोशी (धारवाड़) 14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा) 15. स्मृति ईरानी (अमेठी सीट) 16. प्रहलाद पटेल (दमोह सीट) 17. रवीन्द्रनाथ (थेनी सीट, AIADMK) 18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा

कलेक्टर मेहता ने क्रिकेट मैदान का किया औचक निरीक्षण

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इंदिरा इडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर मेहता ने जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान का बारिकी के निरीक्षण किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान में हुए विकास कार्यो को लेकर प्रसंशा की। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल से शरीर हमेशा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित खेलने की प्रेरणा देते हुए जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान के विकास को लेकर हर समय सहयोग की बात कही। इस दौरान आरसीए पूर्व उपाध्यक्ष विमल शर्मा, संघ के अध्यक्ष विमलेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ बोहरा, नरेश भाटिया, मुकेश भाटिया, कंवराजसिंह, मदनसिंह राजमथाई व विनर शर्मा उपस्थित रहे।

मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

कीर्ति वर्रा (संवाददाता) रतलाम/मध्यप्रदेश—लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य 23 मई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए विधानसभावार सात कक्षों में समस्त व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मतगणना केंद्रों पर मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश मार्ग, मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग, मीडियाकर्मियों का प्रवेश मार्ग निर्धारित किया गया। विधानसभावार कक्षों में लगाई जाने वाली टेबलों एवं वहां बेरिकेटिंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को लाने एवं ले जाने के लिए नियोजित कर्मचारियों के आवागमन के मार्ग को निर्धारित कर उसे बैरिकेटिंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मतगणना केंद्र पर कूलर लगाने एवं आवश्यक स्थानों पर

दो कारों की भिड़ंत में 9 लोग हुए घायल

अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—जिले के आबूरोड रीको थाने के एलआईसी मोर्ड पर दो कारों की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चंपाराम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि जिस जगह घटना हुई वहां हर समय हादसे होते रहते हैं। आज भी हादसा इतना भयानक था की देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक्सीडेंट होते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं दो-तीन गंभीर घायल को अन्यत्र रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित,मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को बांदीकुई में बसवा रोड स्थित भक्ति आश्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुरू की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचोली ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार पर शारीरिक शिक्षकों के साथ पदोन्नति में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 एवं 12 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से शामिल करने की मांग उठाई। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के लिये 120 छात्रों की शर्त को समाप्त करने एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में तृतीय श्रेणी, माध्यमिक स्कूलों मेें द्वितीय श्रेणी व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग उठाई। प्रत्येक विद्यालय में खेल बजट का आवंटन करने और शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम के पद को एन कैडर से पदोन्नत करने की भी मांग उठाई। बैठक में शारीरिक शिक्षकों ने मांगों के पूरी नही होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेताव

रोडवेज अजमेर के जीएम चौधरी अचानक पहुंचे ब्यावर,आगार की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर के जोनल मैनेजर नरेन्द्रसिंह चौधरी मंगलवार दोपहर मेंअचानक ब्यावर पहुंचे। ब्यावर पहुंचे जीएम चौधरी ने ब्यावर आगार की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने आगार प्रबंधक आरएस राजावत से आगार की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने वक्र्स शॉप, टिकट विंडों, बस स्टैण्ड पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है। हर क्षेत्र में नीजि क्षेत्र अपनी सेवाओं के माध्यम से अपना कब्जा जमा रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को सभी प्रकार की सेवाएं तथा सुविधाएं उपलब्ध करवावें ताकि राजस्थान रोड़वेज को अधिक से अधिक यात्री भार मिल सके। चौधरी ने विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ बस स्टैण्ड़ परिसर पर साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान चौधरी को पूर्व में 24 अप्रैल को किए गए निरीक्षण के दौर

उदयपुर थाना पुलिस को मिली सफलता,हनी ट्रेप मामले में दो महिलाओं को दबोचा

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर पुलिस ने आज एसीबी की स्टाइल में ट्रेप करते हुए हनी ट्रेप के एक बड़े मामले का खुलासा किया। दरअसल एक पेट्रोल पंप मालिक से दो महिलाएं ब्लैकमेलिंग कर रही थी। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मौके से ही 11 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में संलिप्तता की आंशका के चलते दओ वकीलों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में सामने आया कि एक पेट्रोल पम्प मालिक को पहले झांसे में लेकर महिलाओं ने फंसाया और फिर उसके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने मौके से रुपये लेते हुए ट्रेप करने की योजना बनाईं। पुलिस ने कई टीमे बनाई और महिला थाने के आसपास के इलाके में घेरा बंदी की। महिलाओं के साथ दो वकील भी मौके पर मौजूद थे ऐसे में पुलिस ने परिवादी द्वारा रुपये देते हुए रंगे हाथों पकड़ा और 11 लाख रुपये जब्त किए। कार्रवाई के दौरान महिलाओं और 2 वकीलों को मौके से थाने लाया गया। महिलाओं को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में महिलाओं ने पेट्र

पुलिस थाना सदर में तैनात एक कांस्टेबल की फेसबुक आईडी हुई हैक

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—सोशल मीडिया की आईडी हैक का सिलसिला जारी है, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला आया सामने। जानकारी के अनुसार सदर थाना में कांस्टेबल आत्माराम की फेसबुक आईडी हैक हो गई। हैक होने के बाद आईडी में आत्माराम का नाम बदलकर एलेक्स मोर्गन कर दिया गया है। इसके साथ ही उसे क्यूआरटी कमांडो बताया गया है। आईडी में उसका ऐड्रस बदलकर अफगानिस्तान के काबुल में बताया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों सीमावर्ती जिले में आईडी हैक का सिलसिला बरकरार  है।पिछले दिनों ऐसा ही मामला राजेश कुमार की फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। राजेश कुमार का फोटो बदलकर अमेरिकी महिला सैनिक की फोटो दिखाई देने लगी थी। इससे पूर्व नाचना गांव में भी कइ ग्रामीणों की आईडी हैंक के मामले सामने आये थे। देश की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की आईडी हैक होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। सुरक्षा कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर बाहरी लोगों की विशेष निगाह है। इस पर साइबर ब्रांच को कार्रवाई कर फेसबुक आईडी कि हैकिक को रोकने के प्रयास करने चाहिए। हालांकि पुलिस द्वारा पूर्व में फेसबुक को लिखकर इसकी जानकारी मांगी गई थी ल

साफ्टवेयर अपडेट होने के बाद परिचालकों को मिली नई ईटीएम मशीने,अब केवल मशीन से ही बनेंगे टिकट

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय की और से विगत दिनों ब्यावर आगार को मिली 114 ईटीएम मशीनों के टेस्ट में फेल हो जाने के बाद उन्हें पुन: कम्प्यूटर सोफ्टवेयर से अपडेट करवाया गया है। कम्प्यूटर सोफ्टवेयरसे अपडेट होने के बाद सभी मशीनें ठीक हो गई है। मशीनों के ठीक होने के बाद मंगलवार से ब्यावर डिपो के परिचालकों को मशीने उपलब्ध करवाई गई। नई ईटीएम मशीनें उपलब्ध होने के बाद परिचालकों को अब मैम्युअल टिकिट काटने की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। मंगलवार को आगार प्रबंधक आरएस राजावत ने कुछ परिचालकों को आफिस बुलाकर मशीनों को टेस्ट करवाया जिसमें मशीने पास हुई। परिचालकों ने बताया कि पूर्व में आई खामियों से मशीनें पूर्ण रूप से दुरूस्त हो गई है। आगार प्रबंधक आरएस राजावत ने बताया कि मुख्यालय की और से आगार को 114 नई ईटीएम मशीने मिली थी। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व में कुछ परिचालकों को मशीने वितरित की गई थी लेकिन मशीनों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई थी। तकनीकी खामियां सामने आने के बाद मशीनों को वितरण रोक दिया गया था और मशीनों को दुरूस्त करवाने की कवाय

रूपारेल के निवासियों ने की डिप्टी से मुलाकात,गांव में उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—मसूदा तहसील के गांव रूपारेल निवासी तेजा, शौकिन, हासन तथा अल्लाद्दीन मेहरात ने मंगलवार को सहायक पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने गांव में ही आवासीय निर्माण को धार्मिक निर्माण बताते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मुलाकात के दौरान प्रार्थियों ने बताया कि रूपारेल में खसरा संख्या 482 की करीब एक बीघा जमीन हम सभी के नाम चली आ रही है। साथ ही उक्त भूमि का बंटवारा भी सभी की सहमति से हो रखा है। बताया गया कि प्रार्थी तेजा ने अपने हिस्से में आई जमीन पर विगत दिनों एक ठेकेदार के मार्फत आवासीय निर्माण शुरू करवाया। मौके पर आवासीय निर्माण का कार्य चल रहा था कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने संबंधित पटवारी तथा गिरदावर से सांठगांठ करते हुए आवासीय निर्माण को धार्मिक स्थल का निर्माण बतला दिया जिसके बाद गांव में उन्माद की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान गांव की शांतिभंग भी हो गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिसबल भी तैनात हो गया। प्रार्थियों ने सहायक पुलिस उपाधीक्षक से उक्त मामले की निष्पक्ष जांचकर इ

कांग्रेसजनों ने मनाई स्व. राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि,पुष्पांजलि के साथ अर्पित किए श्रद्धासुमन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकत्र्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने स्व. गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को संचार क्रांति का अग्रदूत बताया। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश को 21वीं सदी में ला खड़ा किया था। वक्ताओं ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का आव्हान किया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने भीषण गर्मी मे गांधी सर्किल पर से गुजरने वाले लोगो के लिए स्टाल लगाकर लोगो को शीतल पेयजल व शरबत वितरण किया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, सेवादल के सीपी शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज चौहान, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच, राजेन्द्र ओस्तवाल, पप्पू पहलवान, मेघराज बोहरा, सोमदेव साहू, बालूराम सेन, कौशल्या गहलोत, पुष्पांजलि पारीक, राधिका शर्मा, उषा शर्मा, क

एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर ईनामी डकैतों को दबोचा

प्रकाशचंद्र शर्मा (ब्यूरो चीफ) करौली—डकैतों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसपी प्रीति चंद्रा की एक और से बड़ी कार्रवाई की गई और अंतरराज्यीय इनामी डकैत रामलखन गुर्जर व बचन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान गैंग के सभी सक्रिय बदमाशों को भी किया गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बना हुआ था, 20 हजार का इनामी डकैत रामलखन व 5 हजार का इनामी डकैत बचन गुर्जर, राज्यवार की 25 वांछित अपराधियों की सूची में चयनित था रामलखन, मौके से 306,315 बोर की बंदूके व 79 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में श्रीमहावीर जी पुलिस व स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है। एसपी चंद्रा के महज पांच माह के कार्यकाल में 13 इनामी डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नांगल तुलसीदास पंचायत ने निजी कम्पनी को नोटिस भेजकर खोदी गई खाई को जल्द भरवाने की दी चेतावनी

मायादेवी कांकरेलिया (संवाददाता) जमवारामगढ़/जयपुर—नांगल तुलसीदास ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर ग्राम प्रशासन की बगैर अनुमति के निजी कम्पनी द्वारा करीब 10 दिन पहले सड़क के किनारे खोदी गई खाई को ग्राम पंचायत द्वारा सोमवार को जल्द भरवाने के लिये नोटिस जारी किया है। ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया कि नांगल तुलसीदास निम्बी सड़क पर बावरियों की ढाणी के सामने चरागाह भूमि पर एक निजी कम्पनी द्वारा 10 दिन पूर्व ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के बिजली केबल को भूमिगत करने के लिए करीब 5 फूट गहरी खाई खोदी केबल दबाने का कार्य किया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना में बाद प्रशासन द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया। जिसके कारण कम्पनी द्वारा खोदी गई आधी अधूरी खाई खुली पड़ी हुई थी। खाई नांगल तुलसीदास सड़क के समानंतर होने के कारण कभी भी राहगीर या वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है। साथ ही खाई के समानंतर ही सड़क किनारे केबल पसरी पड़ी है जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है। सोमवार को पंचायत द्वारा निजी कम्पनी को नोटिस जारी कर बगैर अनुमति खोदी गई खाई को जल्द भरवाने चेतावनी दी है। दीवार एवं ग्रेव