Skip to main content

Posts

कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो शातिर तस्करों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। एक ओर जहां राजधानी जयपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो वहीं शराब तस्कर भी नये नये पैंतरे से शराब तस्करी करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कम्पनी की कैश वैन को पकड़ा है और इस कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार या है. फिलहाल इन दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंपनी की वैन में लाखों रुपए की शराब गुजरात भेजी जा रही है. एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और नाकाबंदी के दौरान इस कैश वैन को पकड़ा गया जिससे लाखों रुपये की अवैध हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को अवैध शराब के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और राजस्थान नंबर की फ़र्ज़ी नेम प्लेट भी बरामद हुई. साथ में एक एयरगन भी पुलिस ने बरामद की. पुलिस के मुताबिक शातिर तस्कर बैंक और एटीएम में

पंचायतीराज चुनाव 2020 : मतदान दलों के रवानगी स्थल का कलेक्टर नेहरा ने लिया जायजा

जयपुर। पंचायतीराज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चलते में बुधवार को निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जयपुर कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय का दौरा कर चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कलेक्टर नेहरा ने मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं तथा रसद, यातायात, पेयजल एवं सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था, रूट चार्ट, कंट्रोल रूम, भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, टेंट व्यवस्था, कंट्रोल रूम, मतदान दलों की बैठक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) पुरूषोत्तम शर्मा ने जयपुर कलक्टर को मतदान दलों की रवानगी संबंधी सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर कलेक्टर नेहरा ने कहा कि सभी व्यवस्थायें समयबद्ध होनी चाहिए. सभी कार्मिक समय पर उपस्थित हो एवं निष्पक्ष तरीके से अपने कार्य करें. अव्यवस्था एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षि

पं. दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिवस: प्रदेशभर में BJP मनायेगी जन्मदिवस

जयपुर। स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस को भाजपा प्रदेशभर में मंडलों, बूथों और शक्ति केन्द्रों पर मनायेगी. इस संदर्भ में राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, भारत महापुरुषों की परंपरा का देश है और उसी परंपरा में एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जिनका 25 सितंबर को 104 वां जन्मदिवस है, हम सबका सौभाग्य है कि उनका बचपन राजस्थान में बीता, जयपुर जिले के धानक्या गांव में और वहां एक भव्य स्मारक तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि यह स्मारक पंडित दीनदयाल की नीतियों पर शोध का एक बड़ा केंद्र बनेगा और 25 सितंबर को शाम 5 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति द्वारा एक वर्चुअल रैली पूरे देशभर के लिए आयोजित की जाएगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति’’ के संदर्भ में संबोधित करेंगे.

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कार ने कुचला, गुस्साये लोगों ने की तोड़फोड़

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के करधनी थाना इलाके में स्थित निवारू रोड पर एक फॉरच्यूनर कार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार एक खंभे से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बता दें कि हादसे के बाद कार चालक अपनी दूसरी गाड़ी से बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी वापस आया और फॉरच्यूनर कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बालक की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की दूसरी कार में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर लगाया 303वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

करनाल। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर राजीवपुरम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी जिला सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि पार्षद परमजीत लाठर और पूर्व सरपंच सुरेश लाठर विशिष्ट अतिथि रहे. शिविर की अध्यक्षता स्टार रक्तदाता नरेश खिप्पल ने की. बता दें कि 303वें शिविर के मुख्य संयोजक राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा और सहयोगियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. मुख्यातिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि सभी को निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त की कमी न हो. कोविड-19 के चलते करनाल जिला में प्रत्येक दिन 3 से 4 लोगों की मृत्यु हो रही है. उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया और कहा कि जो लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं उन्हें उचित जांच कराके प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आना चाहिए.  तो वहीं पार्षद परमजीत लाठर और पूर्व सरपंच सुरेश लाठर ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. शिविर के संचालन में बीर सिंह, विनोद राणा, बलवंत

जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम मेंबर्स का 'ट्री ग्रुप इंडिया' ने किया सम्मान

जयपुर। ट्री ग्रुप इंडिया द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम और निर्भया स्क्वायड पुलिस फोर्स मेंबर्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर एनजीओ ट्री ग्रुप के अध्यक्ष केके भारद्वाज ने बताया की निर्भया स्क्वायड की ममता और सरिता का एनजीओ द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया. बता दें कि सम्मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व करंज सहित पांच पौधे छायादार लगाए गए. यह कार्यक्रम जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति पार्क में आयोजित किया गया. पौधारोपण व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बीके अग्रवाल, प्रभाती लाल बागड़ा, गोपाल प्रसाद शर्मा, प्रकाश निर्वाण सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि गुलाबी शहर में जब से निर्भया स्क्वायड पुलिस फोर्स का गठन हुआ है यहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ में कमी आई है और जो बालिकायें कॉलेज स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती हैं साथ ही जो महिलाएं जॉब करती हैं उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ है एवं उन्हें आने-जाने में निर्भया स्क्वायड पुलिस द्वारा जो सहयोग मिला है उससे वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. तो वहीं जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड पुलिस

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने खरीदा सबसे पहला स्मार्ट कार्ड...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गुलाबी नगरी के वाशिंदों को मेट्रो की सौगात दी है. तो वहीं मेट्रो फेज वन बी लोकार्पण समारोह में सरकार में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की, तो वहीं उनके साथ उनके पुत्र व युवा नेता रोहित जोशी भी साथ में दिखाई दिये... गौरतलब है कि इस दौरान एक नजारा देखने को मिला, जहां सरकार में मुख्य सचतेक डॉ. महेश जोशी खुद बड़ी चौपड़ स्थित टिकट काउंटर पर पहुंचे और सबसे पहले स्मार्ट कार्ड खरीदा, इतना ही नहीं डॉ. जोशी ने अपनी टीम के लिये भी करीब 8 स्मार्ट कार्ड खरीदकर नियमानुसार स्टेशन में प्रवेश किया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने डॉ. महेश जोशी की प्रशंसा की.

Rajasthan : भूमिगत मेट्रो की जनता को मिली सौगात, CM गहलोत ने किया उद्घघाटन

देवेंद्र शर्मा... लगभग 7 साल के इंतजार के बाद आज जयपुर शहर के लोग शाम को बड़ी चौपड़ से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. लेकिन इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बड़ी चौपड़ से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित सीएमआर से वर्चुअल उद्घघाटन किया है. इस माैके पर मेट्राे सीएमडी भास्कर ए सावंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.यह मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए चालित होगी. बताया जा रहा है कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को फेस वन बी पार्ट से राजस्व बढ़ोतरी की बड़ी उम्मीद है.

जयपुर: अन्तर्राजीय हथियार तस्कर को दबोचा, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू किये गये ऑपरेशन (आग) के तहत जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अन्तर्राजीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकोर्ड को खंगालने में जुटी है. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आर्म्स एक्ट में आरोपित महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर निवासी गुमानपुरा जिला कोटा हाल पशुपतिनाथ नगर प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपित के पास से एक पिस्टल मय दो कारतूस, चार देसी कट्टा, 315 बोर मय दो कारतूस व पांच मैग्जीन सहित आठ राउंड 12 बोर, दो राउंड 9 एमएम बरामद किया गया है. आरोपित के खिलाफ कोटा जिले सहित जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपित से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया ने बताया कि आरोपित गुमानपुरा कोटा का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक हथियार तस्करी, आरोपितों को पुलिस कस्टड

जयपुर : दूध लेने गया एक बालक को उठाकर ले गये कुछ युवक...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित मुरलीपुरा स्कीम से एक बालक को उठाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. बालक की उम्र करीब 15 से 16 साल की बताई जा रही है. ऐसे में परिजनों ने एसपी ऑफिस में अपने बच्चे को गांव के ही कुछ युवकों पर उठा ले जाने की बात बताई और उसके बाद मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. तो वहीं मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बच्चे को दस्तयाब करने के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले को लेकर परिजन का कहना है कि मेरे बेटे को उठाने वाले मेरे गांव के ही, जिन्होंने फोन कर कहा कि 2 लाख रुपये दे जाओ और अपने बेटे को ले जाओ... इस पर परिजन ने नामजद 4 लोगों पर अपने बच्चे को उठा ले जाने का आरोप लगाया है.

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 350 किलो नकली पनीर पकड़ा, जयपुर में होना था सप्लाई...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान की जयपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत 85वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम के नेतृत्व में विराटनगर थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा गया है और कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस. सेंगाथिर और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा मिलावटखोरों के विरूध अभियान छेड़ रखा है. जिसके चलते आज 85वीं बड़ी कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम के नेतृत्व में पुलिस थाना विराटनगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम को मिली सूचना क॑ आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप चैक किया गया तो 11 प्लास्टिक के बॉक्सों में करीब 350 किलो नकली पनीर होना पाया गया जो कि अलवर से जयपुर के नामचीज व्यापारियों को सप्लाई होने जा रहा था. गौरतलब है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से टीम को बुलाया गया और नकली पनीर को जब्त करते हुये उसे नष्ट किया गया. आरोपी पिकअप चालक इरफान खान

जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस के 500 जवानों का फ्लैग मार्च...

राजधानी जयपुर जिले की पुलिस ने शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चला रखा है. इसी के चलते जयपुर पुलिस एक बार फिर शहर में करीब 500 पुलिस जवान के साथ फ्लैग मार्च निकाला.  बता दें कि यह फ्लैग मार्च जयपुर के रिजर्व पुलिस लाईन ग्राउंड से शुरू हुआ जो कि पूरे जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ पुलिस लाइन आयुक्तालय पहुंचा. जिसमें परकोटे समेत शहर के कई हिस्से शामिल रहे.

जयपुर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में चार आरोपियों को दबोचा...

देवेंद्र शर्मा.. राजधानी जयपुर जिले के सोडाला थाना इलाके में स्थित हटवाड़ा रोड पर 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास रविवार को एक युवक की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने त्वरि​त कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है. जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.  मिली जानकारी के अनुसार रात के वक्त बाजार में लगभग 6 युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस गिरफ्त से दूर दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि मृतक अदनान चार बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. हमला करने वाले युवकों में दिनेश गुर्जर और करण सिंधी और टाइगर नाम के युवकों समेत अन्य शामिल हैं. जो इलाके के आसपास शान्ति नगर और मदरामपुरा के निवासी हैं.