Skip to main content

Posts

सामुदायिक बाल सभा का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भटियानी रोड राम चौक मोहल्ले में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि उक्त बाल सभा जो की प्रत्येक अमावस्या के दिन ग्राम के अलग-अलग चौपालों में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चों द्वारा कविता,गायन, भाषण, वार्ता व नृत्य द्वारा इनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है। जिसमे लगभग पिछले एक साल से चल रही सामुदायिक बाल सभाओं से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है साथ ही कौशल्या यादव ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने व महीने में एक बार विद्यालय में आकर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी लेने सहित जल शक्ति व स्वच्छ भारत पर खुलकर जानकारी दी। इस मौके पर बाल सभा बालसभा ऑब्जर्वर मोनिका बैरवा लादू खारोल तेजमल जाट भंवर सिंह गौड शिवराज जाट जगदीश जाट उमराव तेली गोपाल हीरा जाट सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

करण सिंह ने बढ़ाया मान, लगा बधाई देने वालों का तांता

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे व पंचायत के ग्राम मोतीपुरा के निवासी करण सिंह यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री गोविंद सिंह गुर्जर महाविद्यालय नसीराबाद से अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने छोटे से ग्राम मोतीपुरा का मान बढ़ाकर ग्राम पंचायत झड़वासा को गौरवान्वित किया।  ग्राम मोतीपुरा के उप सरपंच कालूराम जाट,एडवोकेट नीतिश यादव,पूर्व वार्ड पंच नाथूलाल व तेजपाल जांगिड़ ने बताया कि करण सिंह यादव ने नसीराबाद महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर ग्राम मोतीपुरा व पंचायत झड़वासा ही नहीं अपितु नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पुरा गांव मोतीपुरा बुधवार देर रात तक गर्व से नाच कर रहा था साथ ही करण सिंह का ग्राम मोतीपुरा में रंग गुलाल गाजे-बाजे डीजे के साथ खूब धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया सारे मोतीपुरा गांव की गलियां रंग गुलाल से लाल हो गई। करण सिंह यादव के दादा घीसू लाल यादव सहित पूरे परिवार जनों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया परिवार जनों में रमेश,श्री राम,गोपाल,राजू व शंभू यादव और परिवार की महिलाओं ने करण सिंह का वि...

ताल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी को दबोचा

संतोष राठौड़ (संवाददाता) रतलाम/मध्यप्रदेश— रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत ताल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताल फंटे लसूडिया खेड़ी मार्ग के मोड़ से आलोट रोड पर एक ट्रक चालक को देने वाला था जिस पर ताल थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर कर एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक के कट्टे के साथ धर दबोचा। कट्टों की तलाशी लेते हुए कट्टे के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया उक्त प्लास्टिक में रखे 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा को बरामद किया जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर कारवाही जारी है। 

जयपुर में शराब ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, मंगलवार को दुकानें रखेंगे बंद

जयपुर। प्रदेशभर में आबकारी विभाग के खिलाफ शराब ठेकेदारों का रोष देखने को मिल रहा हैं। जयपुर में शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शराब ठेकेदार दुकानों पर आबकारी विभाग की ओर से की जा रही सख़्ती और अवैध शराब को रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को देखा जाएगा और मंगलवार को शराब की दुकानें बंद रहेगी। ठेकेदारों ने अपने ज्ञापन में लिखा कि रिस्ट्रोबार की संख्या भी सीमित की जाए और उनका समय भी निश्चित किया जाए। वहीं दुकान के समय में भी बढ़ोतरी की जाए। शराब ठेकेदार हंसराज मील ने बताया कि प्रदेश में तेजी से हरियाणा और झारखंड की शराब बिक रही है। लेकिन आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जिसका नुकसान ठेकेदारों को उठाना पड़ रहा है वहीं विभाग के अधिकारी आए दिन चालान बना मुकदमे दर्ज कर रहे हैं ऐसे में अब दुकान बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। नहीं आ रही प्रिंट रेट:- शराब विक्रेताओं का कहना है कि शराब की दरों में चार बार वृद्धि हो गई, लेकिन शराब ...

विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनी समस्याएं,अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान हेतु दिए निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की, उनके अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। भिवाड़ी (अलवर) से आए प्रतिनिधिमंडल ने भिवाड़ी में नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नया सरकारी कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चिकित्सा मंत्री ए. ए. खान (दुर्रू मियां), पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। बामनवास विधायक इंदिरा मीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बामनवास में नया कॉलेज खोलने एवं बौंली स्थित संस्कृत कॉलेज को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

भाजपा की संगठन संरचना प्रदेश कार्यशाला सम्पन्न

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, जयपुर में  आज संगठन संरचना हेतु प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि संगठन पर्व के अन्तर्गत संगठन संरचना कार्यशाला का शुभारम्भ भारत माता, सुन्दर सिंह भण्डारी, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-चुनाव अधिकारी हंसराज गंगाराम अहीर ने राजस्थान में चले सदस्यता अभियान की तारीफ की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 57 लाख से अधिक सदस्य बना लिये है। भारतीय जनता पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया था उससे अधिक सदस्य बना लिये है। अहीर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी प्रतिदिन नई गलतियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में कानून व्यवस्था एकदम चैपट हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा गुण्डाराज राजस्थान में देखने को मिल रहा है, जहाँ माॅबलिंचिंग के केस, बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म, लूटपाट व सरकारी कर्मचारियों पर हमला आम बात हो गई है। वहीं कानूनी कार्यवाही के नाम पर...