Skip to main content

Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी आधारशिला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।

झूठे वादों से बनी गहलोत सरकार जनता की हर परीक्षा में फेल : पूर्व CM वसुंधरा राजे

जयपुर। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पर कहा है कि सात दशकों में ये पहला मौका है जब प्रदेश में सरकार कहीं नजर नहीं आ रही।इन तीन सालो में कोंग्रेस की गहलोत सरकार राजस्थान की जनता के लिए अदृश्य सी हो गई है। जनता से झूठे वादे करके बनी कांग्रेस सरकार इन तीन सालों में जनता की हर परीक्षा में फेल रही है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में सरकार होती तो बेरोज़गारी में हमारा प्रदेश अव्वल नहीं होता और महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पर्चे आउट नहीं होते। हर रोज़ हमारी मासूम बच्चियां दुष्कर्म का शिकार नहीं होती और हमारा प्रदेश महिला अत्याचार में टॉप पर नहीं होता। राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था ख़त्म नहीं होती और दलित अत्याचार चरम पर नहीं होते।सरकार होती तो वह किसानो का कर्ज माफी का वादा पूरा करती। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान में सरकार नाम की कोई संस्था होती तो राजस्थान महंगाई की आग में नहीं झुलसता और हमारा प्रदेश महंगाई में देश में नम्बर वन नहीं होता। सरकार होती तो महंगाई की सबसे बड़ी वजह बिजली और पेट्रोल-डीजल के दाम ...

ऑनलाइन आर्थिक अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा : ADG क्राइम

जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय राजस्थान के सभागार में अपराध शाखा व बैंक अधिकारियों के साथ बैंक, एटीएम व ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुरक्षा बाबत बैठक आयोजित की गई। डॉ. रवि प्रकाश कहा कि भारतीय बैंकिंग व्यवस्था पर आम नागरिकों का अत्यधिक भरोसा है। साइबर आर्थिक अपराध ना सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष अथवा बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाते हैं बल्कि बैंक के ब्राण्ड वैल्यू एवं सम्मान को भी क्षति पहुंचाते हैं। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि अवैध धनराशि किसी अपराधी के हाथों में जाने पर उसका उपयोग विध्वंसकारी व अलगाववादी शक्तियों के द्वारा भी किया जा सकता है और ऑनलाइन आर्थिक अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।  एडीजी क्राइम ने बैंक और ऑनलाइन लेन-देन करने वाले एप्स (फोन-पे, पेटीएम, रूपे, गुगल पे आदि) से आरबीआई द्वारा इनफोर्समेन्ट एजेन्सियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने एवं मोबाइल कम्पनियों की तरह नोडल ऑफिसर व टीम गठित करने एवं 24ग7 घण्टे सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियो के इनफोर्समेन्ट अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के...

सेक्स चैट व ओएलएक्स से ऑनलाइन ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर। जुरहरा थाना पुलिस ने मेवात क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन व ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बदमाश को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रहने वाले सलमान मेव पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल एवं 10 सिम बरामद की है। इधर कामा थाना इलाके में थाना पुलिस ने 50 किलो गोमांस एवं हरियाणा नंबर की बाइक के साथ आरोपी तालीम मेव पुत्र दाऊद (19) निवासी विलग को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आईजी रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना एवं सीओ प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसी के तहत शुक्रवार को थानाधिकारी जुरहरा संतोष कुमार मय जब्त द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोनोखर गांव की तरफ नाकाबंदी में यूपी निवासी आरोपी सलमान मेव को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल व 10 सिम जब्त की। जब्त मोबाइल में लड़कियों के न्यूड वीडियो, पार्टी को ब्लैकमेल करने व रुपये ऐंठने की चैटिंग, ओएलएक्स पर वाहन बेचने के विज्ञापन, वाहनों की फोटो, आरसी, आर्मी के जवानों की फोटो, उनकी आईडी कार्...

कांग्रेस सरकार के तीन साल, ढाक के तीन पात : कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल को ढाक के तीन पात बताया है। उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तीन साल पूरे करने पर उत्सव नहीं शोक मनाना चाहिए। पूरे देश में बिजली-पेट्रोल सबसे महंगे राजस्थान में ही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस के शासन ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है, किसानों को ऋण माफी का इंतजार है, समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बच्चे और महिलाएं असुरक्षित है, सड़कों पर गुण्डाराज है जिससे जनता का प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश में किसानों द्वारा पानी और युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन कर...

लॉकडाउन 2 जनवरी 2022 तक बढ़ाया, रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को 2 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आपदा प्रबंधन समिति की राज्य कार्यकारिणी समिति (एसईसी) ने लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि एसईसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब केंद्र शासित प्रदेश में कोविड​-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है, फिर भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है और इसलिए लॉकडाउन को 2 जनवरी की आधी रात तक बढ़ा दिया गया है। रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) पर रात के कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए साल के मौके पर 30 दिसंबर 31 दिसंबर को और एक जनवरी को रात के कर्फ्यू में देर रात दो बजे तक ढील दी जाएगी। सामाजिक मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे लेकिन उन्हें 24 दिसंबर, 30 और 31 दिसंबर तथा एक 1 जनवरी को अनुमति दी जाएगी। हालांकि इसमें कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जरूरी रहेगा। रेस्त्रां, होटल, बार और शराब की दुकानों औ...