Skip to main content

Posts

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के तीनों उम्मीदवार बाहरी उतार कर राजस्थान के वाशिंदों को आहत पहुंचाने का किया है काम- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और तीनों उम्मीदवारो में से एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है जिसका राजस्थान की सरजमी से कोई वास्ता हो। शर्मा ने कहा कि इससे एक बात तो तय है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर राजस्थान के वाशिंदों और राजस्थान के लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। और दूसरी बात यह है कि कांग्रेस ने जिन 3 उम्मीदवारों को राज्यसभा का उम्मीदवार राजस्थान से घोषित किया है उनमें से एक उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव हारने का कई बार रिकॉर्ड स्थापित किया है और साथ ही जमानत कराने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस की क्या मजबूरी है कि राजस्थान की राज्यसभा से उनको दिल्ली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि एक बात जरूर है कि कांग्रेस के अंदर योग्य व्यक्तियों की कोई  पहचान और कोई कदर नहीं है और यही कारण है कि वर्तमान में कांग्रेस के जो हालात बने हैं, उसका प्रमुख कारण यह भी है। और आने वाले समय के अंदर कांग्रेस के ही विधायक अपनी अंतरात्मा की आ...

तीन सगी बहनों सहित पांच के शव मिले से इलाके में फैली सनसनी

राजस्थान के जयपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सभी शवों की पहचान हो गई है और घरवालों को सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह जयपुर के दूदू में तीन महिलाओं व दो बच्चों के शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ग्रामवासियों ने बताया कि कुएं में मिले सभी शवों का संबंध दूदू से ही है। इनमें तीन सगी बहनें और उनके दो बच्चे हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में भिजवाया दिया है। लोगों द्वारा कानाफूंसी की जा रही है कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल इन्होंने जान क्यों दी इसकी अभी किसी को जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजसमंद में चलती बस में अचानक लगी आग,सवारियों ने बस से उतर कर बचाई जान

राजस्थान के राजसमंद के केलवा थाना इलाके में स्थित पुराना हॉस्पिटल के पास हाईवे पर अचानक चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया। बता दें कि टाइगर नाम लिखी हुई यह बस अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस के टायर में आग लगने की बदबू सवारियों को आई तो उन्होंने बस को रुकवाया. उसके बाद सवारियों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, तो वहीं इस दौरान सूचना मिलते ही केलवा थानाधिकारी शंभु सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक निजी बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। बता दें कि दमकलकर्मियों व केलवा थाने के थानाधिकारी शंभु सिंह के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई खेमराज, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल संपत, विनोद और कांस्टेबल राकेश ने भी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ड्रम में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में ​किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं है।

बढ़ते चारे के दामों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार उठाएं ठोस कदम- रामलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान के पशुपालक दुखी और परेशान हैं। शर्मा ने कहा कि उनकी परेशानी का मुख्य कारण चारे के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन राजस्थान की सरकार चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि किसान इस हालत में पहुंच चुके हैं कि अपने पशुओं को ओने पौने दामों के अंदर बेचना शुरू कर दिया है क्योंकि इतना महंगा चारा खिलाकर पशुपालन उनकी आजीविका का आधार नहीं बन सकता। इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए तत्काल राज्य सरकार को चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि आसानी से पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके।

निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अतिरिक्त आयुक्त के स्थानांतरण पर दी विदाई

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान का सदस्य राजस्व बोर्ड अजमेर के पद स्थानांतरण होने पर आयुक्त श्री अवधेश मीना व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावविनी विदाई दी। बता दें कि आयुक्त मीना ने सत्तार खान को साफा पहनाकर गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं खान द्वारा नगर निगम हैरिटेज में दी सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, उपायुक्त सरेन्द्र सिंह यादव, अनिता मित्तल, उपायुक्त कार्मिक मनीषा यादव, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोहरे हत्याकांड में वांछित व्यापारी और कानूनगो गिरफ्तार, साल 2017 में ट्रैक्टर चढ़ा कर दो महिलाओं की निर्मम हत्या में थे शामिल

बूंदी। साल 2017 में थाना नैनवा क्षेत्र के बम्बूली गांव में ट्रैक्टर चढ़ा कर दो महिलाओं की निर्मम हत्या करने के मामले में फरार चल रहे हैं डोकून के कानूनगो हेमंत कुमार पुत्र माधो लाल (50) निवासी वार्ड नंबर 5 थाना नैनवा एवं व्यापारी बाबूलाल बसवाल पुत्र नाथूलाल (62) निवासी थाना नगर फोर्ट जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 12 मई 2017 को बम्बूली गांव निवासी प्रकाश चंद धाकड़ ने थाना नैनवा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उनकी जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे व्यक्तियों को रोकने पर उन लोगों ने जानबूझकर ट्रैक्टर ऊपर चढ़ा दिया। जिसके नीचे दबने से उसकी बहन राधाबाई, मौसी फूलाबाई एवं मोती शंकर गंभीर घायल हो गए। राधाबाई को उसी वक्त डॉक्टर ने मृत घोषित कर बाकी दोनों को रेफर कर दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद चार आरोपी गीता राम मीणा निवासी रघुनाथपुरा, कालू लाल खटीक निवासी मास्टर कॉलोनी, सांवरिया मीणा निवासी नयागांव थाना करवर एवं चंद्र प्रकाश निवासी थाना करवर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था...