Skip to main content

Posts

चोरी की बाइक सहित बाइक चोर गिरफ्तार,न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सिटी थाना पुलिस ने 8-9 पहले बाइक चुराने वाले बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर से चारी की गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार चोर को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। सिटी थाने के एएसआई राजेन्द्रसिंह ने बताया कि 8-9 महिने पहले बगड़ी निवासी पूनमसिंह पुत्र नारायणसिंह ने एक लिखित शिकायत दी थी कि सात पुलिया स्थित भगत पान भंडार के बाहर खड़ी उसकी एक हीरो हौंडा एचएफ डीलक्स बाइक कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। राजेन्द्रसिंह ने बताया कि उन्हें जरिए मुखबीर सूचना मिली थी कि एक युवक जोधपुर बाइपास जालिया चौराहे पर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और जालिया रोड चौराहे पर पहुंची जहां से नाईखुर्द माने नाईकलां निवासी संग्रामसिंह पुत्र भादूसिंह को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर बाइक चोर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है। पुलिस टीम में एएसआई राजेन्द्रसि

दमकलों के सायरनों से जब गूंजा किशनगढ़ एयरपोर्ट,खुलासे के बाद ली राहत की सांस

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर— किशनगढ एयरपोर्ट पर मंगलवार सांय पांच बजे आग आग के शोर के बाद दमकल के सायरन से गूंज उठा। तत्काल आग बुझाने वाली दमकल सहित एसडीएआरएफ, सिविल डिफेंस, आरएसी सहित एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और एक घंटे की मेहनत कर आग पर काबू पाया और घायलो को अस्पताल पहुचाया। जब लोगों को मालूम चला की यह फायर की मॉक एक्सरसाइज है तो लोगों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि डीजीसीए के आदेशानुसार दो वर्ष में एक बार यह एक्सरासाइज पूरे प्लान के साथ एयरपोर्ट प्रशासन सहित स्टेट प्रशासन को लेकर की जाती है। यह सब फूल स्केल फॅायर एक्सरसाइज के तहत किया गया। प्रतिवर्ष आशिंक एक्सरसाइज की जाती है। एयरपोर्ट के एसीटी टावर से शाम पांच बजे क्रेश बेल बजाकर एयरपोर्ट पर फूल एमरजेंसी घोषित की गई। एसीटी टावर से आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सर्तक हो गया और तत्काल इसकी सूचना अन्य विभागो को दी। पांच मिनट के अंदर एयरपोर्ट की दमकल सायरन बजाते हुए एयरपोर्ट परिसर में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, आरएसी के अधिकारी व कर्मचारी, राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल व मार्बल सिटी

रामगंजमंडी थाना पुलिस को मिली सफलता,फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले को दबोचा

साबिर खान (ब्यूरो चीफ) कोटा—फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर ऋण देने का झांसा देने वाली फ़र्ज़ी कंपनी के मालिक बिट्टू कुमार पुत्र सुनील कुमार कहार को रामगंजमंडी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बिट्टू ने रामगंजमंडी के गणेश कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्रसिंह पुत्र बापूसिंह से 10 लाख रूपते का ऋण देने के नाम पर 36980 रुपये ठगी की थी। कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर धारा 420 एवं धारा 66 डी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। एसपी राजन के मुताबिक बिट्टू ने फेसबुक पर फ्यूचर केयर लॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विज्ञापन प्रकाशित किया था। इस विज्ञापन पर क्लिक कर रामगंजमंडी के नरेन्द्रसिंह ने 19 मार्च को 10 लाख रुपये ऋण के लिए ऑन लाइन एप्लाई कर दिया। दूसरे दिन दिल्ली से नरेंद्र के पास फोन आया की आधार कार्ड,पैनकार्ड व एकाउंट नम्बर सबमिट करें। नरेंद्र ने ऐसा ही किया। 20 मार्च को नरेंद्र के पास फोन आया कि लोन राशि की एवज में लोन सुरक्षा पॉलिसी की गई है जिसका प्रीमियम 15100 रुपये कंपनी के खाते में जमा कर दे। नरेंद्र ने ऐसा ही किया। इसके बाद

जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का हुआ आयोजन

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— पुलिस जवानों की समस्यों एवं पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस जवानों की समस्यों को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सम्पर्क सभा मे निरीक्षक पुलिस अरविन्द चारण, आरआई पुलिस लाईन राजूराम, हवलदार मेजर भोमसिंह, जूनियर एकाउंटेंट मनु चौधरी एवं हैड कानि रामपाल, प्रभारी गोपनीय शाखा सवाईसिंह, प्रभारी बल शाखा महावीरसिंह व पुष्पेन्द्रसिंह, प्रभारी सामान्य शाखा जितेंद्र चौहान एवं जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कस्बे में पेयजल संकट से त्राहि-त्राहि का आलम,व्यापार महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

कैलाश टाक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर—नगर पालिका क्षेत्र राजगढ़ में पेयजल संकट के चलते त्राहि-त्राहि का आलम है। अधिकारियों की अनदेखी एवं कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण आमजन को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पेयजल समस्या से हो रही मुसीबत के चलते संयुक्त व्यापार महासंघ आमजन के नेतृत्व में पेयजल संकट के समाधान को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी केशव मीणा को ज्ञापन सौंपकर अभिलंब समाधान की मांग की। पेयजल समस्या को गंभीर मानते विभाग के अधिशासी अभियंता केसी बैरवा को उपखंड अधिकारी ने उपखंड कार्यालय में बुलाया एवं समस्याएं सुनने के बाद कर्मचारियों की मीटिंग लेकर टैंकर सप्लाई करने वाले ठेकेदार की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता केसी बैरवा ने समस्या को गंभीर मानते तुरंत समाधान में कोताही नहीं बरतने का संकल्प जताया। इधर एक कस्बे की नगर पालिका, गली  पंडाल की गली, एवं पुलिस थाना रोड के साथ मित्र बिहार कॉलोनी वे समूचे कचरे में एक दिन छोड़कर 1 दिन पानी आने की जगह तीन-चार दिन में पानी की आपूर्ति होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। जापान में एन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपाइयों ने किया स्वागत

कैलाश टाक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर—पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांदीकुई मार्ग स्थित शेखा की बगीची हनुमान मंदिर पर भाजपाइयों ने विजय समर्थ लाल मीणा के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन किया। राजे जयपुर से अलवर जाते समय भाजपाइयों के विशेष अनुरोध पर राजगढ़ रुकी। राजे अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के पिता के निधन के बाद संवेदना जताने अलवर जा रही थी। इस अवसर पर भाजपाइयों ने वसुंधरा राजे के समक्ष अपने गिले-शिकवे सुनाएं। इससे पूर्व राजेश गाड़ी में बैठे बैठे ही स्वागत सत्कार की बात कहती रही मगर भाजपा की महिलाओं के अनुरोध पर गाड़ी से बाहर निकलने को विवश हुई। भाजपा शहर एवं माचाड़ी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेमनाथ दमानी, अशोक बजाज, राकेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सैनी, राम अवतार शर्मा। बेनी प्रसाद सैनी, राजीव जैन, पद्मा गोयल, जगदीश सैनी, अशोक जांगिड़, शेखर तंबोली, तरुण राठिया एवं लोकेश रावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SDM ने बाजारों में फुटपाथों पर से हटवाया अतिक्रमण,करीब दो दर्जन दुकानदारों का किया चालान

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले के बांदीकुई में शहर के बाजारों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ उपजिला कलेक्टर पिंकी मीना ने खुद मोर्चा संभालते हुए नगर पालिका दस्तें के साथ अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की। एसडीएम ने नगर पालिका के सफाई दस्तावेज के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया और दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने वालों के खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की, साथ ही फुटपाथ पर सामान न रखने की हिदायत दी। एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। एसडीएम पिंकी मीना ने नगर पालिका की टीम के साथ बसवा रोड, सिकंदरा रोड, बडियाल रोड, स्टेशन रोड राजबाजार व बस स्टैण्ड सहित प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानों के बाहर सामान रखने वाले करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए करीब पचार हजार का जुर्माना वसूला गया। शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों के आगे सामान रखने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई  गयी थी। नगर पालिका प्रशासन द्वार

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसबीके महाविद्यालय में लगाए परिंडे

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसलमेर इकाई के विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम स्थानीय सांगीदास बालकिशन कोठारी राजकीय महाविद्यालय में परिंडा अभियान कार्यक्रम का आगाज किया गया। परिंडा अभियान प्रमुख हरिसिंह ने बताया की महाविद्यालय परिसर में वरिष्ठ व्याख्याता, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. अशोक तंवर के साथ विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने परिंडे लगाये। डॉ. तंवर ने भीषण गर्मी के चलते मूक पक्षी-पक्षियों के लिए विद्यार्थी परिषद् द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की। एबीवीपी के जिला संयोजक जनक सिंह ने कहा की एबीवीपी केवल छात्रसंघ चुनाव ही नहीं लड़ती अपितु विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलग-अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है। छात्र नेता डूंगरसिंह ने कहा की आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिंडा अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान एबीवीपी विभाग संयोजक शंम्भुसिह सोंढा, छात्रसंघ महासचिव गजेन्द्रसिंह, छात्र नेता डूंगरसिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रघुवीरसिंह

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) गोविंद गुप्ता का किशनगढ़ दौरा

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर— अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) गोविंद गुप्ता जिला पुलिस के सालाना निरीक्षण के लिए मंगलवार को किशनगढ़ पहुंचे यहाँ उन्होंने सीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप सिंह, एडीशनल एसपी पन्नालाल मीणा, किशनगढ़ सीओ गीता चौधरी से कामकाज के बारे में समस्या और सुझाव की जानकारी ली। उन्होंने किशनगढ़ सीओ ऑफिस और गेगल थाने का निरीक्षण किया। थाने में महिला डेस्क, अनुसूचित जाति, जन जाति संबंधित मामलों में कार्रवाई, लंबित प्रकरण में प्रगति की स्थिति, मालखाने का संधारण और पुलिस जवानों के आवास और भोजन संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी ने पुलिस जवानों से काम में आने वाली समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।  एडीजी बुधवार को पुलिस लाइन में संपर्क सभा में जवानों से रूबरू होंगे। एडीजी ने गेगल थाने का भी निरीक्षण किया एवं सीएलजी मैंबर की बैठक में शामिल हुए एडीजी गोविंद गुप्ता ने किशनगढ़ की कानून व्यवस्था को जरा ना कि और जिला पुलिस कप्तान को शाबाशी दी। वहीं सीओ सर्किल में आने वाले 7 थानों में कानून व्यवस्था स

IPS अमित लोढ़ा होंगे BSF राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रंटियर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं। बता दें कि वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे, जो बीएसएफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापस अपने राजस्थान कैडर में लौट रहे हैं। गौरतलब है कि नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एसटीसी जोधपुर व आईजी (RR) FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। बता दें कि अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नॉर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डीआईजी के पद पर आसीन रह चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिह उ0नि0 मय जाब्‍ता चंद्रप्रकाश मुख्‍य आरक्षक, देदाराम कानि, भोपालसिह कानि, वीरसिह कानि सायंकालीन हल्‍का गश्‍त हेतु रवाना होकर चौराहा फलसूण्‍ड पर पहुचे तो सूचना मिली कि शिव रोड पर आशापूर्णा होटल के पास एक शख्‍श द्वारा अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है जो होटल पर आने वाले ग्राहको को सप्‍लाई करता है। निर्देशानुसार पुलिस टीम रवाना होकर शिव रोड सरहद कजोई स्‍थित आशापूर्णा होटल के पीछे पहुचे तो एक शक्‍स बबूल की झाडियों में खडा मिला जो पुलिस के वाहन को देखकर थैला उठाकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको वगतसिह उनि. थानाधिकारी मय जाब्‍ता ने घेर कर रोक लिया। उक्‍त शक्‍स के पास थैला में संदिग्‍ध सामग्री व अवैधानिक वस्‍तु होने की संभावना पर विधि अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तो थैला के अन्‍दर 04 किलोग्राम डोडा पोस्‍त जो प्‍लास्‍टिक की थैलियों में पैक किया मिला तथा 32 बीय

बिहार में फैली एक अजीब बीमारी ने निगला 108 बच्चों को, 414 बच्चें अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती

देवेंद्र शर्मा... बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ​ऐसी बीमारी ने अपना मकड़ जाल फैला रखा है जिसके चलते अब तक 108 बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं 414 बच्चे अभी भी गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती है। इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पूरे बिहार में बच्चों की मौत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है लेकिन ​बिहार सरकार कुंभकर्णीय नींद में सोई रही। उल्लेखनीय है कि जब यह खबर बिहार के साथ साथ पूरे देश में फैली तब जाकर बिहार सरकार की नींद खुली और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और आज बच्चों की हालत देखने के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचे।  बता दें कि मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है तो वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या भी बढ़कर 414 पहुंच गई है। मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ बीमारी से पहले एक्शन नहीं लेने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। बच्चों की मौत पर मानवाधिकार

राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष

देवेंद्र शर्मा... लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। बता दें कि राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और यह हमारी खुशी का सबसे बड़ा पल है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे लेकिन इन सभी नामों पर मोदी सरकार ने विराम लगाते हुए राजस्थान के कोटा से भाजपा के सांसद ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि सांसद ओम बिड़ला आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसके बाद बुधवार को सदन में इस पर मतदान होगा क्योंकि एनडीए के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।