Skip to main content

Posts

बांदीकुई को रेल व खेल के साथ शिक्षा नगरी के नाम से करेंगे विकसित: खटाना

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—बांदीकुई विधायक जीआर खटाना शनिवार को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक ने क्षेत्र में कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया। विधायक खटाना ने वन विभाग कार्यालय के सामने बने फायर ब्रिगेड स्टेशन का नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल के साथ लोकार्पण किया। वहीं बसवा रोड पर श्मशान घाट के पास शुलभ कॉम्पलेक्स का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फायर ब्रिगेड को फाटकों के झंझट व ट्रैफिकों के जाम से मुक्ति दिलाने के लिये  फायर बिग्रेड को सिंकदरा रोड वन विभाग के पास नई बिल्डिंग में खड़ी करनेे लिए स्थान निर्धारित किया है। फाटक की वजह से फायर ब्रिगेड और दमकलकर्मी  समय पर नहीं पहुंच पाते थे। जिससे परेशानी का सामना करना पडता था। लेकिन अब समय पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच पायेगी। विधायक ने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी और जल्द ही बांदीकुई में बेटियों के लिये सरकारी महाविद्यालय खुलवाया जायेगा।  वहीं बांदीकुई को रेल नगरी के साथ साथ शिक्षा की नगरी के नाम से जाना जाए इस तरीके की

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक लापता,दोनों को खोजने वालों को मिलेगा ईनाम...पढ़ें पूरी खबर

देवेंद्र शर्मा... हरिवंशपुर गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इसका उदाहरण आज साफ देखने को मिला है। लोगों ने अपना आक्रोश अनूठे ढंग से जताया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक को खोजने में लगे हैं। इतना ही उन्होंने बैनर और पोस्टरों पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक के लापता होने का पूरा मैटर छपवाया है और साथ में यह भी लिखवाया है कि इनकों खोजने वालों को ईनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि बिहार के वैशाली जिले में स्थित हरिवंशपुर गांव में हाल ही में 7 बच्चों की मौत हुई है। बच्चों के परिजनों और प्रशासन से कोई भी जानकारी नहीं जुटाई गई। इसी के चलते हमने बैनर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास को खोजने पर 15000 और स्थानीय विधायक को खोजने पर 5000 रूपए के ईनाम देने की घोषणा की है।

अघोषित विद्युत कटौती से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

मुकेश शर्मा  ब्यावर/अजमेर-शहरी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का रोष गुरूवार को सड़कों पर दिखाई दिया। भाजपाइयों ने छावनी स्थित पावर हाॅउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री व कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पावर हाॅउस के बाहर ऊर्जा विभाग का पुतला फूंकने के बाद विद्युत कार्यालय में भी आक्रोश जताते हुए अघोषित विद्युत कटौती एवं बरसात से पूर्व विद्युत रख रखाव की मांग को लेकर एईएन अमित यादव को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा  मंडल अध्यक्ष मनीष मेहता के नेतृत्व में गुरूवार को भाजपाइयों ने  प्रदर्शन किया। ज्ञापन मे बताया कि क्षेत्र में इन दिनो भीषण गर्मी के मोसम मे बिना सूचना के अघोषित विद्युत कटौती रही है जिससे शहरवासियो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन मे विद्युत निगम पर आरोप लगाते हुए बताया की जानबूझकर दस से पंद्रह घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है। भाजपा इसका विरोध करती है। भाजपा नेता व पार्षद नरेश कनोजिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को परेशानी उठानी पड़

मासूम बालिका से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा की मांग,विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- ब्यावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने गैंग रेप के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस व जवाजा ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता चांगगेट स्थित कुमारानन्द सर्किल पर एकत्रित हुए। जहा से एक रैली के रूप मे पीसीसी सचिव पारसमल जैन व ब्लाक कांग्रेस अघ्यक्ष सोहन मेवाडा के नेतृत्व मे दुष्कर्मियो को फांसी सजा दिलवाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के पाली बाजार, लोहारान चोपड, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, अजमेरी गेट, सुभाष चोक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचे। इस दौरान कार्यकर्ता आरोपियो के पोस्टर हाथो मे लेकर चल रहे थे तथा दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी दो, बिटिया हम शर्मिंदा है दोषी अब तक जिंदा है सरिके जमकर नारे लगा रहे थे। एसडीएम कार्यालय पहुचकर दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम तहसिलदार दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया गया कि सात वर्षिय  खानाबदोश बच्ची के साथ अभियुक्तो ने जघन्य दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है। ज्ञापन मे बताया

जिला कलक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर-जिला प्रषासन के तत्वावधान में पाक विस्थापितों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके अन्तर्गत 5 महिलाओं एवं 1 पुरूष को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है किसी को 21 वर्ष, किसी को 13 वर्ष एवं किसी को 10 वर्ष बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने पर उनके चेहरों पर खुषी का नजारा दिखाई दे रहा था, और महिलाएं इतनी प्रसन्नचित लग रही थी कि मानों उनकी वर्षा बाद आज भारत की नागरिकता होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।  जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने श्रीमती भंवर कंवर पत्नी प्रेमसिंह जिसकी वर्ष 1997 में शादी हुई थी उसके लगभग 21 साल बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार श्रीमती मेवी पत्नी उमर, श्री लेखु, रूपा के साथ ही श्रीमती गुलाब बाई पत्नी दिलीपसिंह जो 2005 में भारत आए थें एवं वे पाक विस्थापित के रूप में निवास कर रहें थें उनको 14 वर्ष बाद आज भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार श्रीमती रसाल प

कहासुनी के चलते पति-पत्नी ने किया सुसाइड

सुनील जांगिड़ (संवाददाता) बगरू/जयपुर-मनुष्य की सहनशक्ति किस कदर जबाव दे चुकी हैं, वह कितना धर्यहीन हो चुका हैं इसका एक वाकिया आज बगरु थाना इलाके मे सामने आया है। बगरु थाना इलाके के जयसिंहपुरा काकडोदा गांव मे पति से मामूली कहासुनी होने पर एक विवाहिता ने फंदे से झुलकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पत्नी की लाश देखकर होश खोये पति ने भी पास ही स्थित धानक्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, दोनो ने तो दुनिया छोड़कर अपनी मुसीबतो से छुटकारा पा लिया, लेकिन अपने पीछे दो मासूम बच्चो को भी जीते जी मार गये। बगरु थाने के उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल ने बताया कि मृतक दम्पति मुंडीयारामसर मे अपना मकान बनवा रहे थे आज दिन मे ही किसी बात को लेकर दोनो के बीच मामूली कहासुनी हो गई, जिससे नाराज पत्नी ममता देवी रैगर (27) पास ही स्थित अपने पीहर जयसिंहपुरा काकडोदा पंहुची ओर थोडी देर बाद एक कमरे की छत मे लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर ससुराल पंहुचा पति छोटे लाल रैगर(33) पत्नी की लाश देखकर उन्ही कदमो से वापस ससुराल से निकाल गया, ओर पास ही स्थित धान

पाली में पाक विस्थापितों को प्रमाण पत्र किए जारी

मुकेश कुमार गोपावास (संवाददाता) मारवाड़जंक्शन/पाली—जिले में 10 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रणाम पत्र जारी किए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि नारायण मीणा के हाथों प्रणाम पत्र जारी किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 111 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से एक ग्यारह पूर्व में जारी किए जा चुके हैं और 10 आज जारी किये गये। शेष आवेदनों की जांच की जा रही है।

लेकसिटी में पर्यटक उठा रहे हैं खुशनुमा मौसम का लुत्फ

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— लेकसिटी उदयपुर में पिछले 24 घंटे में हुई प्री मानसून की अच्छी बारिश ने गर्मी से लोगों को खासी राहत प्रदान की है। इस बारिश के चलते तापमापी के बारे में जबरदस्त गिरावट देखी गई। वहीं इस बारिश सुहाने हुए मौसम के बाद शहर के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की मौजूदगी देखी गयी। सैलानी भी इस खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न टूरिस्ट पॉइंट पर घूम रहे हैं। इसी कड़ी में बारिश के बाद सुहाने हुए मौसम का आनंद लेने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक मॉनसून पैलेस के नाम से प्रसिद्ध सज्जन गढ़ किले पर भी पहुंचे। इस दौरान मॉनसून पैलेस का मनमोहक नजारा देखकर सभी लोग खासे रोमांचित हो उठे। दरअसल ऊंचाई पर होने की वजह से सज्जनगढ़ किला पूरी तरीके से बादलों की ओट में छिप जाता है। 

वनपाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—जिले के रोहिडा थानाक्षेत्र के भीमाणा गाँव के भंवरलाल लोहार के कच्चे पत्थर से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली वनकर्मी द्वारा 9 जून को पकड़ी गई थी जिसको छोड़ने की एवज में 5 हजार की रिश्वत वनकर्मी द्वारा प्रार्थी से मांगी गई थी ओर 2 हजार लेकर ट्रॉली को छोड़ दिया था। उसके बाद वनरक्षक रूपाराम द्वारा आगे से हर महीने प्रार्थी को ट्रेक्टर संचालन के लिये 11 हजार की मासिक बंदी देने की बात कही जिस पर प्रार्थी ने 5 हजार दो तीन दिनों में देने की बात कही। जिस पर आज सुबह परिवादी भंवरलाल द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेते आरोपी वनरक्षक को वन चौकी भीमाणा में एसीबी टीम के जितेंद्र सिंह मेड़तिया उप अधीक्षक द्वारा रेंज हाथों रिश्वत लेते ट्रेप किया। इसके बाद एसीबी की टीम ने वनरक्षक को सरुपगंज के थाना में लाकर आगे की कार्यवाही जारी की।

नगर पालिका में वार्डों का पुर्नसीमांकन कार्य शुरू

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—राज्य सरकार के आदेशानुसार बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डो के पुर्नसीमांकन को लेकर जिला निर्वाचन ने पुर्नसीमांकन कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डों की संख्या 30 से बढाकर 40 हो गयी है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि वार्डों के पुर्नसीमांकन के लिये नगर पालिका प्रशासन द्वारा 10 जून से 4 जुलाई 2019 तक वार्डो का पुर्नसीमांकन प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और 5 जुलाई से 15 जुलाई तक पुर्नसीमांकन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित कर सुनवायी की जायेगी। इसके बाद 16 से 22 जुलाई तक वार्ड गठन प्रस्ताव नक्शे एवं प्राप्त दावों पर टिप्पणी के साथ राज्य सरकार को भेजी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा 23 जुलाई से 6 अगस्त तक 2019 तक आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया जायेगा। इसके बाद 7 से 19 अगस्त 2019 तक राज्य सरकार द्वारा पुर्नसीमांकन किये गये वार्डो का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए प्रस्तुत किए पत्र

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— पंचायतीराज संस्थाओं के 30 जून को होने वाले उप चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि को नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति सम विकास राजपुरोहित ने बताया कि सम समिति के ब्लॉक संख्या 10 के उप चुनाव के लिए 2 प्रत्याषियां द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इसमें श्रीमती अजबा ने इण्डियन नेषनल कांग्रेस तथा श्रीमती नैनू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति सांकडा अनिल कुमार जैन ने बताया कि सांकडा समिति के ब्लॉक संख्या 17 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि को 3 प्रत्याषियों द्वारा 6 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। उन्होंने बताया कि भंवरी देवी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी के रूप में 2 नाम निर्देषन पत्र, अमतुर्रहमान ने 1 इण्डियन नेषनल कांग्रेस व 1 निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में तथा अमवुसामी ने 1 इण्डियन नेषनल कांग्रेस एवं 1 निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अपना नाम निर्देषन

पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंत सिंह गिरफ्तार

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार  को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 09 मार्च को प्रार्थी मनोहरसिंह राजपूत निवासी नेतासर ने रिपोर्ट पेश की कि शिव रोड़ फलसूण्ड पर मेरी होटल महादेव में रात्रि में होटल पर जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ वगैरा बिना नम्बरी सफेद रंग की सिफ्ट कार लेकर आये। जिन्‍होने होटल के अन्दर प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे व होटल पर काम कर रहे सुजाराम ने विरोध किया तो मारपीट कर गल्ले मे से दिन भर किये गये व्यापार केे रूपये निकाल कर ले गये। इसी रोज विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से गिराब चलने वाली बस पर मै कंडक्‍टर हुं दिनांक 09.03.2019 को रात्री में हम अपनी बस से हमेशा की तरह जोधपुर से गिराब जा रहे थे सरहद मदुरासर के आगे बिना नम्बरी सिफ्ट कार को आगे आ

अपराधियों के पकड़ने के साथ ही समाप्त हुआ आमरण अनशन,विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—दुष्कर्म प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से खफा होकर आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता महेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अपना आमरण अनशन तौड़ दिया। इस दौरान कुमारानंद सर्किल पर आमरण अनशन स्थल पर मौजूद एक तीन वर्षीय बालिका लकिता ने रावत को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। आमरण अनशन समाप्त होने के बाद यहां पर मौजूद सभी लोग जूलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने तथा पीडि़ता के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही पीडि़ता के शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा वहन करने तथा बालिग होने तथा शिक्षा पूर्ण होने पर सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ब्यावर में महिला सुरक्षा को लेकर महिला थाना तथा शहर की आबादी के हिसाब से एक और नया थाना खोलने की मांग की गई ताकि अपराधों की संख्या में कमी हो सके। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्रसिंह रावत, भगवानसिंह, पि