Skip to main content

Posts

पार्किंग में खड़ी करीब 22 गाड़ियों के बदमाशों ने फोड़े शीशे,लोगों में जबरदस्त आक्रोश

राजस्थान के जोधपुर में देर रात बदमाशों का उत्पात देखने को मिला, इन बदमाशों के आतंक से मानो ऐसा लग रहा है कि इन्हें पुलिस का कोई भी भय नहीं। बता दें कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 22 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।  वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलितस को दे दी गई है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी है ताकि उन्हें कोई सुराग मिल जाए और आसानी से इन बदमाशों को पकड़ा जा सके। घटना के मुताबिक अज्ञात युवकों ने देर रात नागौरी गेट ऊन गली गोदाम के बहार खड़े 22 चारपहिया वाहनों के कांच फोड़ डाले। नागौरी गेट ऊन गोदाम गली में एक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के बाहर कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और देर रात भी यहां 30-35 गाड़ियां खड़ी थीं। रात को इनमें से 22 गाड़ियों के कांच अज्ञात लोगों ने फोड़ डाले। 22 गाड़ियों के कांच फोड़ने पर यहां के लोगों में आक्रोश है।

ACB ने ASI को 3500 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर— भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय स्पेशल यूनिट में बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के पाटन पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई (ASI) अशोक कुमार रेगर को 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने पाटन पुलिस थाने में 18 जुलाई को मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर सामने वाली पार्टी ने भी क्रॉस मुकदमा दर्ज करवा दिया।उक्त मुकदमें में से परिवादी की लड़की का नाम हटाने की एवज में एएसआई अशोक कुमार रैगर परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था। एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस स्पेशल यूनिट जयपुर हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान एएसआई ने 1500 रुपए की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान एएसआई अशोक कुमार रेगर को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उदयपुर में सात जगहों पर एसीबी का सर्च अभियान

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा कि टीम ने आज गोपनीय सूचना के आधार पर उदयपुर में अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसीबी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जनजाति विकास विभाग में पदस्थापित वित्तीय सलाहकार भारती राज एव यूआईटी में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीबी इस मामले में आज अपनी सात टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान कर रही है। इस कार्यवाही के तहत आज सुबह ही एसीबी के अधिकारी संभागीय आयुक्त एव यूआईटी के कार्यलय पहुँची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही इस कार्यवाही में वित्तीय सलाहकार भारती राज एव रमेश बावरी के उदयपुर में स्थित आवास पर एसीबी का सर्च अभियान जारी है। इन दोनों अधिकारीयो के खिलाफ न्यायालय से सर्च वारण्ट प्राप्त करने के बाद आज एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है। यह दोनों ही अधिकारी उदयपुर में विगत पंन्द्रह वर्षो से पदस्थापित हैं।

लालसोट में रहना है तो आमजन की समस्याओं का समय पर करना होगा निस्तारण: मंत्री परसादी लाल मीना

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीना ने शुक्रवार को लालसोट में पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और आमजन की समस्‍याओं का समय पर निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। मंत्री परसादी लाल मीना ने अधिकारियेां व कर्मचारियों को चेतावनी दी कि लालसोट में अगर नौकरी करनी है तो किसान व आमजन की समस्‍याओं को गंभीरता से निस्‍तारण करना होगा। मंत्री परसादी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को बकाया विधुत कनेक्‍शनों का वरीयता क्रम से निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। जनसुनवाई में विधुत विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुये उधोग मंत्री ने कहा कि बकाया विधुत कनेक्शन जारी करने मे­ केबल, मीटर व अन्‍य सामानों की कमी का बहाना नही चलेगा। साथ ही दूरभाष पर बिजली निगम के एमडी से बात कर विधुत कनेक्शनों व समस्‍या निस्‍तारण के लिये आवश्‍यक सामान उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे उठाये गये लाला राम पुत्र मोहन लाल सैनी के बकाया घरेलु कनेक्

खंडेलवाल कर्मचारी क्लब ने लिया 251 पौधे लगाने का संकल्प

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—पेड़ों की कमी के कारण बिगडते पर्यावरण संतुलन को लेकर खंंडेलवाल कर्मचारी क्लब बांदीकुई ने बारीश के मौसम में 251 पौधे लगाकर बडे होने तक उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया है। खंडेलवाल कर्मचारी क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि खंडेलवाल सभा भवन में शुक्रवार को आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पदाधिकारियों व सदस्यों ने जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पर तीन पौधे लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संत सुंदरदास की आरती व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण व पौधारोपण सहित अन्य कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने 251 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष वेैद्य महेश चंद गुप्ता, अध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, मंत्री कमलेश धामाणी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डी पी बडाया,  क्लब के उपाध्यक्ष सुशील सोखिया, संरक्षक मण्डल के बद्रीप्रसाद गुप्ता, बनवारी तमोडिया, बनवारी झालानी, रामगोपाल गुप्ता, रामवतार गुप्ता, पार्षद राधामोहन डंगायच,डॉ.

मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में भरा,जलमग्न हुई कई बस्तियां

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर—किशनगढ़ में देर शाम को शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर अल सुबह मूसलाधार बारिश में बदल गया मौसम कार्यालय के अनुसार कल एक रात में 97 एमएम पानी बरसा बारिश के कहर के चलते शहर की कई कॉलोनियां सहित निचले इलाके पानी में डूब गए हालात यह हो गए कि जिला कलेक्टर को स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा करनी पड़ी वहीं पानी से जलमग्न हुई बस्तियों में एम्बुलेंस के अंदर ही डॉक्टर व नर्सों की टीम ने डिलेवरी करवाई मामला न्यू हाऊसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती का था वही शहर में बारिश के बाद बिगड़े हालात पर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया। विधायक सुरेश टाक ओर एसडीएम श्यामा राठौड़ ने पानी भरे इलाकों का दौरा किया जहां पर हालात बहुत ही विकट नजर आए इलाकों में नालों की सफाई नहीं होने के चलते ब्लॉक नालों की वजह से कॉलोनियों में पानी भर गया वही नगर परिषद व पार्षदों की मिलीभगत के चलते कच्ची बस्तियों में  पानी भर गया श्यामा राठौड़ ने नगर परिषद को नोटिस जारी कर इस तरह लोगों की जान से खिलवाड़ पर जवाब मांगा है गौरतलब है कि पिछले दिनों मानसून पूर्व हालात पर हुई बैठक में SDM श्यामा राठौड़ ने नालो

बजट से जनता के सपने चकनाचूर: भाजपा ने जनता के साथ किया धोखा-खाचरियावास

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को जनविरोधीं बजट देकर धोखा दिया है। जिस तरह जुमलों, नारों और मुद्दों पर भाजपा ने केन्द्र में सत्ता प्राप्त की, उसी तरह इस बजट में जुमले और बातें ज्यादा हैं लेकिन सैस में कोई छूट नहीं देकर, पेट्रोल-डीजल और सोना महंगा करके, सभी चीजों में महंगाई बढ़ाने का काम केन्द्र की मोदी सरकार के पहले ही बजट ने कर दिया गया है। केन्द्र की भाजपा सरकार को देश की जनता ने जो बहुमत दिया, उस बहुमत का अपमान करते हुये देष की जनता की पीठ में खंजर घोंपा है। यह बजट पूरी तरह से निराशावादी, महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने वाला, आम आदमी के लिये पेट्रोल-डीजल महंगा करके देष में महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। खाचरियावास ने कहा कि देश की जनता के सपने चकनाचूर हो गये। इतना जनविरोधी बजट पहली बार आया है, पूरे देश की जनता सकते में है क्योंकि जनता के सपने टूट गये हैं इतने बड़े धोखे की उम्मीद किसी को नहीं थी।

बजट मोदी सरकार के पांच वर्ष को रोडमैप एवं देश के विकास को गति देने-शंकर अग्रवाल

जयपुर। सीए शंकर अग्रवाल एवं आर्थिक विशेषज्ञ का कहना है कि एनडीए-2 का पहला बजट सरकार की पांच वर्ष की योजनाओं का बजट है। यद्यपि बजट वार्षिक होता है लेकिन वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में प्रत्येक योजनायें चाहे वह किसान विकास की हो, शहरी क्षेत्र की, विद्युत एवं जल अथवा गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की, प्रत्येक योजनायें सरकार के आगामी पांच वर्ष की योजनाओं का रोडमैप है। देश को विकास की दिशा में ले जाने वाला कदम है। आन्तरिक बजट एवं पूर्ण बजट के प्रावधानों पर नजर डाले तो चाणक्य के अर्थशास्त्र का सूत्र स्मरण में आ जाता है। अमीरों पर कर लगाना व गरीब के कल्याण के लिये कार्य करना यही मंत्र इस बजट से निकलकर आता है। सरकार ने बड़े कर दाताओं पर 3 से 7 प्रतिषत तक उपकर लगाया है, साथ ही एक करोड़ से अधिक नकदी बैंक से निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाया है। वहीं मध्यम वर्ग को 5 लाख तक की आय में छूट के साथ आवास खरीदने पर ऋण लेने पर दो लाख की छूट को बढ़ाकर 3.50 लाख कर आम जनता को राहत देने का प्रयास किया है। व्यापारी वर्ग अथवा बडी कम्पनियो के लिये 250 करोड़ से बढाकर 400 करोड़ तक की बिक्री तक 25 प्रत

बजट बम ने शेयर बाजार को किया जख्मी: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम,आप भी जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता

देवेंद्र शर्मा... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2 का अपना पहला बजट पेश किया। जीएसटी के लागू होने से पहले महंगा/सस्ता हर बजट का आकर्षण हुआ करता था लेकिन अब ज्यादातर चीजें जीएसटी काउंसिल से तय होती हैं। फिर भी बजट में टैक्स दरों में बदलाव की वजह से कुछ चीजें महंगी या सस्ती हुई हैं चलिए आपकों बताते हैं क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा.... ये चीजें महंगी हुईं:— पेट्रोल और डीजल  सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू  सोना और चांदी  पूरी तरह आयातित कार  स्प्लिट एयर-कंडिशनर  लाउडस्पीकर  डिजिटल विडियो रिकॉर्डर  आयातित किताबें  सीसीटीवी कैमरा  काजू  आयातित प्लास्टिक  साबुन निर्माण का कच्चा माल  विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स  ऑप्टिकल फाइबर  सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स  आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स  आयातित ऑटो पार्ट्स  न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज  संगमरमर  फर्निचर माउंटिंग  ये चीजें हुईं सस्ती:— इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पुर्जे  कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल चार्जर  सेट टॉप बॉक्स  रक्षा उपकरणों का आयात

राजपुरवास ताला में विधायक-सीबीईओ के आश्वासन के बाद तीसरे दिन धरना समाप्त

मायादेवी कांकरेलिया (संवाददाता) जमवारामगढ़/जयपुर—राजपुरवास ताला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के बाहर बोर्ड परीक्षा में कम परिणाम को लेकर ग्रामीणों द्वारा तीन दिन से दिया जा धरना सीबीईओ सागरमल बुनकर के नेतृत्व में प्रधानाचार्य लालचंद मीना, आरपी शंकरलाल की कमेटी के लापरवाह शिक्षकों के तबादले के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। गौरतलब है कि राजपुरवास् ताला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 28 में से मात्र 6 विधार्थी सफल होने से ग्रामीणों में शिक्षा विभाग एवम् कार्यरत शिक्षकों केखिलाफ आक्रोश व्याप्त था। 10वीं बोर्ड परिणाम घोषित के दूसरे दिन एवम् 24 जून को स्कूल का सत्र शुरू होते ही ग्रामीणों ने स्कूल गेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर कम परिणाम रहने पर आक्रोश जताकर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीना से मिलकर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही कर तुंरत स्कूल से तबादले की मांग की थी। लेकिन जब सात दिन का समय गुजर जाने बाद भी लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती दिखी। इसके बाद 1 जुल

शास्त्री नगर प्रकरण: दुख प्रकट करने की बजाय राजनीति करने में जुटे हैं भाजपा नेता-खाचरियावास

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी और संगीन अपराधों में भी भाजपा नेता संवेदनशीलता, मर्यादा और गंभीरता को ताक पर रखकर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है तो ऐसे में अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। अपराध को कांग्रेस और भाजपा में नहीं बांटा जा सकता, ऐसे में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, मोहनलाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक जेके लोन अस्पताल पीड़ि़त बच्ची का हालचाल जानने नहीं गये, ना ही उसके परिवारजनों से मुलाकात की बल्कि पुलिस वालों से मिलकर राजनीतिक बयानबाजी करते रहे। खाचरियावास ने कहा कि किसी भी हुड़दंग को जनता व पुलिस कतई स्वीकार नहीं करेगी, तोड़फोड़ करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, आगे भविष्य में भी कानून व्यवस्था को तोड़कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने व तोड़फोड़-हुडदंग करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। खाचरियावास ने कहा कि आज भाजपा नेताओं

शास्त्री नगर प्रकरण: दुष्कर्म दोषी और घटना को साम्प्रदायिक रंग देने वालों की ​शीघ्र हो गिरफ्तारी-गुलाबचंद कटारिया

जयपुर। आज भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के नेतृत्व में राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में पहुंचकर 01 जुलाई की रात 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही दुष्कर्म की घटना के दोषियों को पकड़ने की मांग को लेकर एकत्रित हुई भीड़ द्वारा अनियंत्रित रूप से हिन्दू समाज के लोगों की गाड़ियों के शीशे तोड़ने, घरों पर पत्थर फेंकने, मारपीट व आगजनी का प्रयास करने वाले, दुष्कर्म की घटना को साम्प्रदायिकता का रंग देकर दंगा फैलाकर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी एवं पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने दुष्कर्म के दोषी व्यक्ति को और इस घटना की आड़ में साम्प्रदायिकता की आग लगाकर दंगा भड़काने के प्रयास करने वाले दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

दिल्ली में मंदिर पर हुए हमले की निंदा, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने दिल्ली में मंदिर पर हुए हमले तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं पर होने वाली अत्याचारों को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थापित आस्था के केन्द्र 125 वर्ष पुराने मंदिर पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर जमकर तौडफोड की। साथ ही महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की जिसके करोड़ों हिंदूओं की आस्था को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में बताया गया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन हिंदूओं पर समुदाय विशेष द्वारा हमले की घटनाएं कारित हो रही है। ज्ञापन में ऐसे हमलों पर शक्ति से नियंत्रण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजू लोधा, रवि देवडा, योगेश शर्मा, माणक साहू, प्रकाशसिंह चौहान, मनोज सेन, खुशवंत यादव, मुकेश जोशी, मनमोहन साहू, कुलदीप बन्ना, राजीव चौहान, हरेन्द्रसिंह, सूरजप्रतापसिंह सहित अन्य कार्यकत्र्ता शामिल थे। ज्ञापन देने से पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों ने मंदिर पर हमला करने वालों के खि