Skip to main content

Posts

जयपुर : तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाले बाबा को किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म की वारदात करने वाले आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी बाबा विदेशी महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस का झांसा और योगा सिखाने का झांसा देकर काफी समय से उनका यौन शोषण कर रहा था. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक विदेशी युवती ने इस मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है तो वहीं दो एफआईआर जयपुर में दर्ज करवाई हैं जिनमें से एक एफआईआर सदर थाने में और दूसरी विधायकपुरी थाने में दर्ज है. आरोपी बाबा रूपन चटर्जी बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर में महिला को भूत-प्रेत का डर दिखाने वाले बाबा को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक बाबा द्वारा 45 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपित बाबा का अंबाबाड़ी क्षेत्र में आश्रम है. आरोपित बाबा महिला को 15 साल से जानता है. वहीं आरोपित बाबा ने महिला से पूजा पाठ के नाम पर करीब 35 लाख की ठगी का भी मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की है. तो वहीं आरोपित बाबा ने पीड़िता को भूत—प्रेत का डर भी दिखाया. फिलहाल पीड़िता का बयान लिया जा रहा है. मामले में आरोपित बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

जयपुर में सटोरियों से चांदी की सिल्ली के साथ लाखों रुपये नगद बरामद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने आईपीएल पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एडिशनल एसपी, सीएसटी टीम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में ​स्थित किशन नगर के एक मकान में आईपीएल पर सट्टा चल रहा है जिस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये दबिश दी और इन तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 8 लाख 20 हजार रुपये नगद, 14 मोबाइल, दो एलईडी, दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ​के साथ इन आरोपितों के पास से चांदी की करीब 15 किलो वजनी सिल्ली भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इन सटोरियों ने से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर में खाना खिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर जिले के अशोक नगर थाना इलाके में एक महिला को खाना खिलाने के बहाने उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मुम्बई की रहने वाली बताई जा रही है जिसने जयपुर के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह कुछ दिनों पहले ही जयपुर काम सिलसिले में आई थी. इस दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था. पर्स चोरी होने के बाद उसके के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे. इस दौरान रविवार रात को खाना बदोश चार लोगों के रास्ते में मिलने पर पीडिता ने उनसे खाना खिलाने की गुहार लगाई. इस चारों युवकों ने खाना खिलाने और मुम्बई जाने के लिए टिकट के पैसे देने के बहाने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए. किसी तरह महिला अशोक नगर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इन चारों आरोपियों से पूछताछ में ...

DGP भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों से कोरोना रोकथाम के लिए सजगता से कार्य करने का किया आह्वान

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण तत्परता एवं सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को भेजे संदेश में कोरोना की रोकथाम हेतु अपने राजकीय दायित्वों के साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क को उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की सख़्ती से पालना करने एवं कोरोना से बचाव के लिए जारी समस्त दिशा-निर्देशों की पालना करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों व बच्चों के प्रति संवेदनषीलता के साथ किए गए कार्याें की व्यापक स्तर पर सराहा गया. साथ ही अतिवृष्टि के दौरान आपदा राहत, नववर्ष पर ऊनी वस्त्र वितरण, बेघरों के पुर्नवास, वंचित वर्ग की मदद, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम आदि सकारात्मक कार्याें से राजस्थान पुलिस कर्...

जोधपुर के व्यापारी की जयपुर में हत्या मामले में तीन बदमाशों को दबोचा, साथी बालअपचारी निरूद्ध

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के मुहाना थाना इलाके के रिंग रोड के पास कुछ दिन पूर्व खून से सनी मिली एक व्यापारी की लाश की पुलिस गुत्थी सुलझा ली है. बता दें कि व्यापारी की लूट के मकशद से हत्या की गई थी. मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है तो वहीं हत्या में शामिल साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. हत्या का मास्टर माइंड निम्बाराम है, जिसने हत्या से करीब 8 माह पूर्व लूट की योजना बनाई थी.