Skip to main content

Posts

निजामपुरा में अतिक्रमण की भरमार, मुक्ति के लिए तहसीलदार को सौंपा प्रार्थना पत्र

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे के निकटतम ग्राम निजामपुरा में अतिकर्मीयों के इतने हौसले बुलंद है की ग्राम की सब तरह की जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। निजामपुरा नवयुवक मंडल के राजेंद्र सिंह मदन खारोल सोनू खारोल मुकेश लक्ष्मीनारायण व लोकेंद्र सिंह ने बताया की निजामपुरा में सरकारी चारागाह सिवायचक व आबादी भूमि पर स्थानीय ग्राम के लोगों ने ही कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं लोग अतिक्रमण कर जमीनों को बेचान कर बेखौफ माल कमा रहे हैं और अब हालात यह है की गोचर पशुधन को खड़ा रहने व चरने के लिए जगह ही नहीं बची  वहीं बताया कि पूर्व में भी ग्राम की चरागाह व सिवायचक जमीन के सीमा ज्ञान के लिए प्रशासन को निवेदन किया था मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मगर मंगलवार को तहसीलदार से उक्त सभी भूमि को सीमा ज्ञान कर निजामपुरा की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

कन्टेनर पलटने से 48 गोवंशों की मौत,चालक-खलासी फरार

अतुल सेठी (संवाददाता) अजमेर- नसीराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित झड़वासा के निकट बाघसूरी-निजाम पूरा मार्ग पर गोवंश से भरा कन्टेनर बेकाबू होकर पलट गया जिससे कनटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 54 गोवंशों में से 48 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 6 गोवंशों हादसे में घायल हो गए।   बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना सीआई केलाश विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल 6 गोवंशों को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया जहां उनका उपचार कर उन्हें रामसर मार्ग स्थित नृसिंह गौशाला में भिजवा दिया गया है।    पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक और खलासी कन्टेनर छोड़कर फरार हो गए हैं ​जिनकी तलाश जारी है।

विद्याधर नगर में डिग्गी कल्याण जी के पदयात्रियों और कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत

जयपुर—सामोद से डिग्गी कल्याण जी के लिए ​रवाना हुए पदयात्रियों और कांवडियों का विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास बने संत क्षीरोमणी सैन महाराज मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कांवड़ियों द्वारा नील कंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया तो वहीं इस दौरान भंडारे का भी आयोजन हुआ। क्षौरकार विकास समिति विद्याधर नगर अध्यक्ष पूरणमल सैन टटेरा ने बताया कि ​डिग्गी कल्याण जी महाराज के लिए जाने वाले पदयात्रियों और कांवड़ियों के लिए यहां पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाओं और पुरूषों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। वहीं इस कार्यक्रम में विद्याधर नगर के कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल, पार्षद दिनेश कांवट और पूर्व पार्षद कमल किशोर गुप्ता, गोपाल सैन, विमला देवी, राकेश कुमार, गोपाल सैन सहित स्थानीय नेताओं ने पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया।

आप भी जानें धारा 370 के बारें में: राष्ट्रपति के आदेश से अनुच्छेद 370 खत्म,जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनेंगे केंद्र शासित प्रदेश

देवेंद्र शर्मा... (नई दिल्ली)- राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री  अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया गया है. राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे. सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा.  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 का सहारा लेकर तीन परिवारों ने सालों तक जम्मू-कश्मीर को लूटा है. अमित शाह ने कहा, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद जी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ता है यह सही नहीं है. महाराज हरि सिंह ने 27 अक्टूबर को 1947 को भारत के साथ विलय पर दस्तखत किए थे. लेकिन अनुच्छेद 370  को 1954 में लाया गया था. अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने में एक सेकेंड भी नहीं लगना चाहिए. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह 2-

झमाझम बारिश से तबाही,घरों-सड़कों पर पानी पानी और एक कच्चा मकान गिरा

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर.झड़वासा कस्बे में गुरुवार को सुबह दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने मचाई तबाही। ग्राम के बजरंग कॉलोनी में रोड पर पानी भर गया कॉलोनी निवासी ताराचंद व भाग चंद खाती के घर में पानी घुस गया इसी तरह हाईवे के निकट भी राजू भील नोरत भील गोपाल भील व श्रवण भील के घर में भी पानी घुस गया जिसे तुरंत जेसीबी द्वारा निकाला गया। इतना ही नहीं ग्राम में करीब 90 वर्षीय लाड कँवर पत्नी स्व. डूंगर सिंह गौड़ का कच्चा मकान भी टूट गया जिसके रहने के लिए और कोई ठिकाना भी नहीं है। इसी तरह ग्राम के नारायण फारक ने बताया कि बड़े तालाब की आव में गुल्ला लगने से आव टूट गई जिससे पानी का काफी रिसाव हुआ। जिसको देखने के लिए मौके पर सारे गांव के कई लोग लोग पहुंचे और जेसीबी बुलाई गई।

साहब,बच्चों को अब तो खेल मैदान दिला दो

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में गुरुवार को तहसीलदार के आकस्मिक मौका निरीक्षण के दौरान सरपंच देवकरण गुर्जर व प्रधानाचार्य कौशल्या यादव सहित ग्राम वासियों ने बच्चों के खेल मैदान के लिए तहसीलदार से लगाई गुहार और की चर्चा। गौरतलब है कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 एवं राज्य सरकार के आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्कालीन जिला कलेक्टर बीडी जोशी ने उपखंड कार्यालय व ग्राम पंचायत झडवासा के प्रस्ताव अनुसार झड़वासा में खसरा नंबर 3498 रकबा 16-2-0 बीघा किस्म बारानी-3 में से 5 बीघा भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झड़वासा को बच्चों के खेलने के लिए मैदान कुछ शर्तों में निबंधनो पर मार्च 1990 को मैदान आवंटन का आदेश किया था। मगर 28 वर्ष बाद भी यह खेल मैदान बच्चों को नहीं मिल पाया जब कि चार बार इस मैदान का सीमा ज्ञान भी हो चुका है। जब गुरुवार को तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा के आकस्मिक मौका निरीक्षण के दौरान संबंधित मैदान का नक्शा व रिकॉर्ड देखा तो विद्यालय का खेल मैदान तो चिन्हित था मगर नामांतरण व तरमीम नहीं थी। इस पर उपस्थित

बीच में ही रोकी गई अमरनाथ यात्रा,आतंकी हमले का मंडरा रहा खतरा!

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने ए़़डवाइजरी जारी कर यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दे दी गई है। दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है। जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया।  बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है।

पार्किंग में खड़ी करीब 22 गाड़ियों के बदमाशों ने फोड़े शीशे,लोगों में जबरदस्त आक्रोश

राजस्थान के जोधपुर में देर रात बदमाशों का उत्पात देखने को मिला, इन बदमाशों के आतंक से मानो ऐसा लग रहा है कि इन्हें पुलिस का कोई भी भय नहीं। बता दें कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 22 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।  वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलितस को दे दी गई है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी है ताकि उन्हें कोई सुराग मिल जाए और आसानी से इन बदमाशों को पकड़ा जा सके। घटना के मुताबिक अज्ञात युवकों ने देर रात नागौरी गेट ऊन गली गोदाम के बहार खड़े 22 चारपहिया वाहनों के कांच फोड़ डाले। नागौरी गेट ऊन गोदाम गली में एक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के बाहर कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और देर रात भी यहां 30-35 गाड़ियां खड़ी थीं। रात को इनमें से 22 गाड़ियों के कांच अज्ञात लोगों ने फोड़ डाले। 22 गाड़ियों के कांच फोड़ने पर यहां के लोगों में आक्रोश है।

ACB ने ASI को 3500 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर— भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय स्पेशल यूनिट में बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के पाटन पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई (ASI) अशोक कुमार रेगर को 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने पाटन पुलिस थाने में 18 जुलाई को मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर सामने वाली पार्टी ने भी क्रॉस मुकदमा दर्ज करवा दिया।उक्त मुकदमें में से परिवादी की लड़की का नाम हटाने की एवज में एएसआई अशोक कुमार रैगर परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था। एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस स्पेशल यूनिट जयपुर हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान एएसआई ने 1500 रुपए की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान एएसआई अशोक कुमार रेगर को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उदयपुर में सात जगहों पर एसीबी का सर्च अभियान

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा कि टीम ने आज गोपनीय सूचना के आधार पर उदयपुर में अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसीबी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जनजाति विकास विभाग में पदस्थापित वित्तीय सलाहकार भारती राज एव यूआईटी में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीबी इस मामले में आज अपनी सात टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान कर रही है। इस कार्यवाही के तहत आज सुबह ही एसीबी के अधिकारी संभागीय आयुक्त एव यूआईटी के कार्यलय पहुँची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही इस कार्यवाही में वित्तीय सलाहकार भारती राज एव रमेश बावरी के उदयपुर में स्थित आवास पर एसीबी का सर्च अभियान जारी है। इन दोनों अधिकारीयो के खिलाफ न्यायालय से सर्च वारण्ट प्राप्त करने के बाद आज एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है। यह दोनों ही अधिकारी उदयपुर में विगत पंन्द्रह वर्षो से पदस्थापित हैं।

लालसोट में रहना है तो आमजन की समस्याओं का समय पर करना होगा निस्तारण: मंत्री परसादी लाल मीना

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीना ने शुक्रवार को लालसोट में पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और आमजन की समस्‍याओं का समय पर निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। मंत्री परसादी लाल मीना ने अधिकारियेां व कर्मचारियों को चेतावनी दी कि लालसोट में अगर नौकरी करनी है तो किसान व आमजन की समस्‍याओं को गंभीरता से निस्‍तारण करना होगा। मंत्री परसादी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को बकाया विधुत कनेक्‍शनों का वरीयता क्रम से निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। जनसुनवाई में विधुत विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुये उधोग मंत्री ने कहा कि बकाया विधुत कनेक्शन जारी करने मे­ केबल, मीटर व अन्‍य सामानों की कमी का बहाना नही चलेगा। साथ ही दूरभाष पर बिजली निगम के एमडी से बात कर विधुत कनेक्शनों व समस्‍या निस्‍तारण के लिये आवश्‍यक सामान उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे उठाये गये लाला राम पुत्र मोहन लाल सैनी के बकाया घरेलु कनेक्

खंडेलवाल कर्मचारी क्लब ने लिया 251 पौधे लगाने का संकल्प

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—पेड़ों की कमी के कारण बिगडते पर्यावरण संतुलन को लेकर खंंडेलवाल कर्मचारी क्लब बांदीकुई ने बारीश के मौसम में 251 पौधे लगाकर बडे होने तक उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया है। खंडेलवाल कर्मचारी क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि खंडेलवाल सभा भवन में शुक्रवार को आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पदाधिकारियों व सदस्यों ने जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पर तीन पौधे लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संत सुंदरदास की आरती व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण व पौधारोपण सहित अन्य कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने 251 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष वेैद्य महेश चंद गुप्ता, अध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, मंत्री कमलेश धामाणी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डी पी बडाया,  क्लब के उपाध्यक्ष सुशील सोखिया, संरक्षक मण्डल के बद्रीप्रसाद गुप्ता, बनवारी तमोडिया, बनवारी झालानी, रामगोपाल गुप्ता, रामवतार गुप्ता, पार्षद राधामोहन डंगायच,डॉ.

मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में भरा,जलमग्न हुई कई बस्तियां

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर—किशनगढ़ में देर शाम को शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर अल सुबह मूसलाधार बारिश में बदल गया मौसम कार्यालय के अनुसार कल एक रात में 97 एमएम पानी बरसा बारिश के कहर के चलते शहर की कई कॉलोनियां सहित निचले इलाके पानी में डूब गए हालात यह हो गए कि जिला कलेक्टर को स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा करनी पड़ी वहीं पानी से जलमग्न हुई बस्तियों में एम्बुलेंस के अंदर ही डॉक्टर व नर्सों की टीम ने डिलेवरी करवाई मामला न्यू हाऊसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती का था वही शहर में बारिश के बाद बिगड़े हालात पर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया। विधायक सुरेश टाक ओर एसडीएम श्यामा राठौड़ ने पानी भरे इलाकों का दौरा किया जहां पर हालात बहुत ही विकट नजर आए इलाकों में नालों की सफाई नहीं होने के चलते ब्लॉक नालों की वजह से कॉलोनियों में पानी भर गया वही नगर परिषद व पार्षदों की मिलीभगत के चलते कच्ची बस्तियों में  पानी भर गया श्यामा राठौड़ ने नगर परिषद को नोटिस जारी कर इस तरह लोगों की जान से खिलवाड़ पर जवाब मांगा है गौरतलब है कि पिछले दिनों मानसून पूर्व हालात पर हुई बैठक में SDM श्यामा राठौड़ ने नालो