Skip to main content

Posts

Showing posts with the label news

जन्मदिन की पार्टी के दौरान घर से आभूषण-नकदी से भरा बैग पार: CCTV में बैग ले जाते हुए दिख रहा संदिग्ध

राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में खुशियां उस समय चिंता की लकीरों में तब्दील हो गई जब किसी की कमाई हुई कमाई पर अज्ञात द्वारा हाथ साफ कर लिया गया। बता दें कि एक परिवार द्वारा बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था कि उसी दौरान उसी घर से आभूषण व नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात द्वारा पार कर लिया जाता है। #जन्मदिन की पार्टी के दौरान घर से आभूषण-नकदी से भरा बैग पार. बैग में बताए जा रहे करीब 10 लाख रूपए के आभूषण. CCTV फुटेज में बैग ले जाते हुए दिख रहा संदिग्ध. राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके का मामला pic.twitter.com/A945fIuMDt — devendra sharma (@devendra_jpr) November 7, 2022 पीड़ित के अनुसार बताया जा रहा है कि बैग में करीब 10 लाख रूपए से ज्यादा के जेवर व नगदी थी। पार्टी के दौरान जब चोरी की बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत कांकरोली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना ​मिलते ही कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों के सदस्यों से चोरी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि र

शिव प्रतिमा के लिए भाजपा सरकार ने 2018 में भूमि दी: जहां आज विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ विराजमान है- राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे दो दिवसीय राजसमन्द जिले की धार्मिक यात्रा पर है। जहां पर उन्होंने रविवार को नाथद्वारा में आयोजित मुरारी बापू की राम कथा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सियासत में सिंहासन के संघर्ष को लेकर कहा कि एक तो वो समय था जब पिता के आदेश पर भगवान श्रीराम सिंहासन छोड़ कर 14 वर्ष तक वनवास चले गए।फिर दशरथ के निधन के बाद भरत को सिंहासन पर बैठाने की तैयारी हुई,लेकिन उन्होंने भी त्याग की मिसाल पेश करते हुए बड़े भाई राम की चरण पादुकाओं को सिंहासन पर रख कर शासन चलाया,लेकिन खुद सिंहासन से दूर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप उस समय उन दोनो भाइयों का त्याग देखिए और आज देखिए।आज सिंहासन के लिए किस तरह संघर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि मदन पालीवाल जी के आग्रह पर शिव प्रतिमा के लिए उनकी भाजपा सरकार ने 2018 में भूमि दी। जहां आज विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ विराजमान है।उन्होंने राम कथा में राम राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भी सुशासन के लिए राम राज्य को याद किया जाता है। जिसका अर्थ

अलसुबह जालिमपुरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, पांच घायल

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ ​दिया और पांच युवक गंभीर घायल हो गए। दरअसल अलसुबह अंधेरा व हल्की सर्दी के चलते दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। ​भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि यह हादसा कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के जालिमपुरा मार्ग के पास हुआ है। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बाइको को रोड से किनारे पर किया व गंभीर घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भिजवाया तो वहीं तीनों शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार जिन दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई है इन दोनों बाइकों पर कुल 8 युवक सवार थे। एक बाइक पर चार युवकों के सवार होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपियों को सजा का ऐलान: न्यायाधीश सुनील कुमार पंचोली ने 20—20 वर्ष का कठोर कारावास और अर्थदंड से भी किया दंडित

राजसमंद में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी प्रहलाद और उसका सहयोग करने वाले आरोपी गणेश को 20-20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ साथ कोर्ट ने 86 हजार रूपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। बता दें कि दुष्कर्म के दो आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट राजसमंद के न्यायाधीश सुनील कुमार पंचोली ने सजा सुनाई है। इस संदर्भ में विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढ्य ने बताया कि दिनांक 22/4/ 2019 को पीड़िता की माता ने राजसमंद के देवगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी कि दिनांक 21/4/2019 को सुबह 6बजे उसकी नाबालिग पुत्री गांव में काम के लिए कहकर निकली थी जो 9बजे तक वापस नहीं आई, उसकी आसपास तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पूर्व में प्रहलाद गांव में डंपर चलाता था, जो कभी कभी घर पर आया जाया करता था, उसे अंदेशा है कि प्रह्लाद ही उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया होगा। इस रिपोर्ट पर देवगढ़ पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि पीड़िता को आरोपी प्रहलाद नगरची बहला फुसला कर भगा कर अपने दोस्त गणेश के घर लेकर गया, जहां उसने पीड़िता को दो-तीन दिन रखा और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद गणेश के पिता को पता चलन

देश ही हमारी पहचान, हमेशा इसकी मजबूती के लिए करें काम- कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब आप शिक्षा के क्षेत्र में आते हो तो कच्ची मिट्टी के समान होते हो। जिस प्रकार एक कुम्हार अपनी मेहनत से कच्ची मिट्टी को उपयोगी वस्तु के रूप में परिवर्तित करता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षक अपनी मेहनत से छात्र को इतना मजबूत करता है जिससे युवा अपने घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने में सक्षम हो जाता है। ज्ञान को एक्शन में डालने से ही नतीजा निकतला है। असफलताओं से घबराकर लक्ष्य को नहीं छोड़ना चाहिए। आप कितनी बार असफल हुए हो इससे फर्क नहीं पड़ता क्योकी दुनिया सिर्फ आपकी जीत को याद रखती है। शिक्षा बुनियाद है, ईमारत स्वयं खड़ी करनी पड़ती है, एक अच्छी ईमारत के लिए बुनियाद का मजबूत होना बहुत आवश्यक है इसलिए विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हमारे चारों तरफ ज्ञान का भण्डार है और हमें ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आत्म

DSP-CI के झगड़े का वीडियो वायरलः DIG झगड़े को देखकर हुए हैरान...

#राजस्थानः DSP-CI के झगड़े का वीडियो वायरल... मानगढ़धाम में PM नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान #DSP विवेक सिंह राव और #CI शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, मामला सिर्फ एक मौखिक आदेश से जुड़ा है... #Rajasthan #breaking #police #crime #Banswara #viralvideo2022 pic.twitter.com/oGxxCmvX0q — devendra sharma (@devendra_jpr) November 4, 2022 बांसवाड़ा। मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आजमन का जनसैलाब उमड़ा, तो वहीं इस जनसभा से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो कि राजस्थान पुलिस की किरकिरी कर रहा है। बता दें कि जनसभा से पहले बीच रोड पर दो पुलिस के अधिकारियों में झगड़ा हो गया और एक पुलिस अधिकारी ने दूसरे पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले डीएसपी विकेक सिंह राव और सीआई शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का मुक्की हो गई। तो वहीं वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीड

बच्चे ने मां को पड़ोसी के साथ घर पर देखा आपत्तिजनक स्थिति में देखाः भांडा ना फूट जाए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का घोंटा गला

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 5 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्चे की मां निकली है। 5 वर्षीय तुषार की हत्या मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। बता दें कि बच्चे ने अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी के चलते मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का गला घोंटकर बोरे में डालकर छत पर फेंक दिया था। बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद मां ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की तो बच्चे की मां का अवैध संबंध के बारे में पता चला। दरअसल यह पूरा मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर का है जहां पर मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं पर घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया। सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना शुरू हो गया और एक दिन म

पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को साधन नहीं, बल्कि साध्य बनाए- संत मुरारी बापू

राजसमंद के नाथद्वारा में शीतल संत मुरारी बापू ने बुधवार को मानस विश्वास स्वरूपम रामकथा के पांचवें दिन व्यासपीठ से विश्वास स्वरूपम की व्याख्या को विस्तारित करते हुए कहा कि अहिल्या, शबरी, विभीषण आदि ने प्रतीक्षा की, प्रतिफल में उन्हें प्रभु श्रीराम मिल ही गए।  संत मुरारी बापू ने कहा कि सांसारिक जीवनचर्या की समस्या हो या किसी प्रकार की मानसिक दुविधा, समाधान का प्रथम सूत्र पुरुषार्थ है जिसका मतलब है कि हम समाधान का जितना प्रयास कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। करते करते जब पुरुषार्थ की पराकाष्ठा आ जाये तब परमात्मा को पुकारना चाहिए, उनसे प्रार्थना करनी चाहिए। प्रार्थना मानस का दूसरा सूत्र है जो हमें समस्या से उबारने में सहयोग करता है। पुकार की भी सीमा होती है, जब उसकी पराकाष्ठा हो जाए तब हमें धैर्य रखते हुए प्रतीक्षा करनी चाहिए और आगे का सब कुछ प्रभु पर छोड़ देना चाहिए। समस्या के हल के रूप में प्रतीक्षा आखिरी कदम है। पुरुषार्थ, प्रार्थना और प्रतीक्षा तीनों के एक होने के बाद प्राकट्य होता है और सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। जिस प्रकार पहले रात्रि होती है और उसके बाद सूर्य निकलता है, उसी प्र

350 वर्ष प्राचीन दरवाजा: तिलकायत श्री एवं विशाल बावा के कर कमलों से प्रीतम पोल गेट का हुआ भव्य नवीन जीर्णोद्धार

राजस्थान के राजसमन्द जिले के नाथद्धारा में पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अन्नकूट के शुभ अवसर पर अक्षय नवमी के दिवस 350 वर्ष प्राचीन श्रीजी प्रभु की हवेली के सर्वप्रथम स्थापित प्रीतम पोल गेट का अक्षय नवमी पर श्रीजी प्रभु के अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर गो.ति.108 श्री इंद्रदमन (राकेश जी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 विशाल बावा के कर कमलों से विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्ति पुण्या वाचन द्वारा विशाल बावा ने श्रीमती दीक्षिता बहू के साथ युगल स्वरूप में रजत कलश लेकर पूजन कर नवीन दरवाजे का शुभारंभ किया। इसके तत्पश्चात अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री विट्ठलेश  राय प्रभु के श्रीजी प्रभु में पधारने के साथ ही नवीन दरवाजे का औपचारिक रूप से श्रीगणेश  हुआ। तो वहीं पीतम पोल में नवीन स्थापित दरवाजे के निर्माण की भव्यता मैं जोधपुरी पत्थर से निर्मित जिसमें मेवाड़ एवं मारवाड़ शैली का मिश्रण है मुख्य दरवाजे के दोनों और दो बुर्ज बनाए गए हैं ,जिनमें नक्काशी दार छतरियां  एवं जरोखे हैं जिनमें बारिक जालीदार नक्काशी एवं उन पर बेल बूटे, झाड़, पक्षी, और विभिन्न प्

मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरनाः मासूम बच्ची मां-मां करती हुई छत से नीचे गिरी...

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में डेढ़ साल की बेटी को कमर में लटकाए मां ने कपड़ों की बाल्टी उठाई और चौथी मंजिल पर जा पहुंची। छत पर कपड़े सुखाने से पहले पांच साल की बेटी को कहा था कि मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरना। लेकिन मासूम बच्ची मां मां करती हुई कब छत पर आ गई मां को पता ही नहीं चला। छत पर जब मां की गोद में आने के लिए रोने लगी तो मां ने गोद में लेना चाहा। लेकिन बच्ची का पैर फिसल गया। वह डोली लांघती हुई मां के सामने ही चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। सड़क पर भीड़ लग गई और उपर छत पर मां अचेत हो गई। लोगों ने दोनो को संभाला, अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ घंटो के बाद बेटी की मौत हो गई। मामला जयपुर शहर का है। विद्याधर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  पुलिस ने बताया कि ए ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाला शाहरुख ई रिक्शा चलाता है। कल यानि मंगलवार के दिन वह काम पर चला गया था। बेटी पत्नी, डेढ़ साल की बेटी और पांच साल की बेटी आलिया थी। पत्नी ने दिन में कपड़े धोए और सुखाए के लिए चौथी मंजिल पर छत पर चली गई। जाने से पहले डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले लिया। आलिया भी मां की गोद में आने के जिद करने

दबंगों से परेशान होकर अजमेर के एक दलित युवक ने किया सुसाइडः भीम आर्मी चीफ को लिखा पत्र, भीम आर्मी चीफ ने कहा-तुम्हारा भाई अभी जिंदा है

राजस्थान के अजमेर जिले में एक दलित युवक द्वारा दबंगों से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. दलित युवक द्वारा सुसाइड करने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बता दें कि यह पूरा मामला अजमेर की रुपनगढ़ तहसील के नौसल गांव से जुड़ा है. जहां पर 23 वर्षीय दलित युवक ने उच्च जाति के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा है. बता दें कि इस सुसाइड नोट में युवक ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से न्याय दिलाते व खुद का अंतिम संस्कार करवाने की मांग की है. सुसाइड नोट में मृतक ओमप्रकाश रेगर ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. सुसाइड नोट में पुलिस के उत्पीड़न का भी जिक्र किया गया है. तो वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और घटना को लेकर गांव व समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने युवक को न्याय दिलाने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश रेगर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था और परिवार में इकलौता बेटा था ओमप्रकाश के पिता दिव्यांग है और खेती का कार्य करते हैं. मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है मेरी एक आखिरी इच्छा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशे

अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट से करीब 7 लाख रूपए का गोल्ड व नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई चोरों की पूरी करतूत

राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि इन अज्ञात चोरों द्वारा नाथद्वारा थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित गिरिराज हिल्स बिल्डिंग के एक फ्रलेट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित द्वारा बताया गया है कि इन चोरों द्वारा घर में रखे करीब 7 लाख रूपए का गोल्ड और एक लाख रूपए नगद चोरी किए गए हैं. आपको बता दें कि जिस वक्त इन चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस वक्त परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. पीड़ित परिवार द्वारा खुद के खर्चे पर लगाए गए सीसीटीवी में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है. कैमरे में साफ देखा जाता है कि एक एक कर तीन शातिर चोर फलेट के अंदर आते हैं और चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं. तो वहीं फलेट में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा यहां पर कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर रखी है. इतना ही नहीं यहां पर सीसीटीवी भी पूरी जगह नहीं लगे हुए है. कई बार तो बिल्डिंग की लिफट भी खराब हो जाती है. एक समस्या से निजात नहीं मिली तो वहीं अब यह चोरी की घटना सामने आने लगी है फिलहाल पीड़ित ने

संत मुरारी बापू ने किए द्वारकाधीश-श्रीनाथजी के दर्शन, बोले- जहां विश्वास है वहां तर्क काम नहीं करता

राजसमंद के नाथद्वारा यानि श्रीनाथजी की नगरी में सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की शहनाइयां गूंज उठीं. अपार जनमैदिनी भगवान शिव के गण के रूप में आनंदित हो उठीं तो कई श्रोता साफा लगाकर बाराती बन गए. इस दौरान जब शीतल संत मुरारी बापू साफा धारण कर बाराती बने तो सभी तरफ ‘हर-हर महादेव’ गूंज उठा. बता दें कि नाथद्वारा में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ के लोकार्पण के साथ शुरू हुई मानस विश्वास स्वरूपम रामकथा के तीसरे दिन माता सती के अग्नि में समाहित होने से लेकर मां पार्वती की तपस्या और इसके बाद शिव-पार्वती विवाह का मुरारी बापू ने ऐसा वर्णन किया कि आंखों में शिव की बारात के दृश्य सजीव हो उठे. मानो विशाल पाण्डाल ही विवाह स्थल हो और बापू मुख्य पुरोहित की भूमिका में भगवान शंकर का विवाह करवा रहे हों. इस भावपूर्ण क्षणों में बैंडबाजों की धुन पर पारम्परिक परिधान पहने बारातियों ने प्रेमानंदित होकर नृत्य किया. इससे पूर्व, बापू ने शिव को पाने के लिए माता पार्वती की तपस्या का वर्णन करते हुए कहा कि विवाह से पहले सप्तऋषियों ने उनकी परीक्षा ली. ऋषि सात थे, लेकिन उन्होंने मात

विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा ‘विश्वास् स्वरूपम‘: पर्यटकों के लिए बेहद खास बात, शिव प्रतिमा के अंदर है चार लिफ्ट की सुविधा

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में तत पदम् संस्थान की ओर से श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा ‘‘विश्वास् स्वरूपम के लोकार्पण के साथ ही नाथद्वारा को पर्यटन क्षेत्र को गति मिलने लगी है अभी इन दिनों संत मुरारी बापू की राम कथा चल रही है. जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं और शिव की प्रतिमा को देख रहे हैं. बता दें कि हरी भरी वादियों को विकसित कर बनाई गई विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा के भ्रमण को लेकर कुछ खास बातें हैं. सबसे पहले प्रतिमा स्थल पर प्रवेश करते ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर टिकट लेकर 200 मीटर दूर स्थित पार्क के एंट्री गेट तक पैदल व गोल्फ कार्ट से आ सकेंगे जानकारी के अनुसार दिसम्बर तक टिकट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्य प्रवेश द्वारः- पार्किंग स्थल से 200 मीटर की दूरी पर आकर्षक मेन एन्ट्री गेट बनाया गया है. मेन गेट से एंट्री करते ही आपको महसूस होगा की आप किसी खास जगह पर है. मेन एन्ट्री गेट पर ही आपको संपूर्ण क्षेत्र की सारी जानकारी भी उपलब्ध हो जायेगी. अर्ध चंद्राकर में बने मेन एंट्री गेट के दोनों ओर भगवान की प्रत

आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त

जयपुर की माधोराजपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाड़ला के खिजूरिया में स्थित मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की शिखर पर स्थापित कलश, त्रिशूल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके चलते लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का पकड़ा सोना

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर कस्टम विभाग के ​अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यात्री से लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद किया है. बता दें कि यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है. कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9435 से पहुंचे एक यात्री पर शक होने पर रोका. उसके चेक-इन बैगेज यानि एक्स-रे मशीन में दो स्ट्रोली बैग की जांच करने पर गोल तारों की कुछ डार्क डेंस मेटलिक तस्वीर नजर आई। पूछताछ करने पर, पैक्स ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने/ले जाने से इनकार किया। दोनों बैगों को तोड़ने पर, सफेद रोडियम पॉलिश के साथ सोने से बने चार गोल तार दोनों चेक-इन बैगेज की मध्य सीमा में लोहे के आवरण के पीछे छिपे हुए पाए गए. सहायक कस्टम आयुक्त ने बताया कि 2170.300 ग्राम वजन के 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत रुपए सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1,12,20,451/- रुपये

देश और राजस्थान प्रेम करने वालों के लिए AAP एकमात्र सही प्लेटफॉर्म है: पाठक

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी सहित राजस्थान की जनता का आह्वान किया है कि अगर देश और अपने प्रदेश राजस्थान की चिंता और प्यार है तो आम आदमी पार्टी एक मात्र प्लेटफार्म है, जहां से आप ईमानदारी के साथ देश और प्रदेश के विकास का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में राजनीतिक पार्टी की जीत के लिए जरूरी है कि पार्टी का उद्देश्य महान हो। उसका नेता भी ऐसा हो कि उस पर कोई अंगुली नहीं उठा सके। तीसरा मजबूत संगठन हो। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य देश सेवा है। पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल हैं जिनकी आज देश और विदेश में मिशाल दी जाती है। साथ ही हमारा संगठन भी तैयार है। इसको और मजबूत करने की प्रक्रिया जारी है। डॉ पाठक ने कहा कि हम गॉव गॉव तक जाएंगे और नीचे से संगठन निर्माण का काम करेंगे। डॉ. पाठक ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले महीनों में आप राजस्थान में आम आदमी पार्टी का सशक्त संगठन देखेंगे। पार्टी 2023 में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। डॉ. पाठक ने कहा कि राजस्थान पार्टी की प

डॉ. शोभा तोमर ने जच्चा-बच्चा योजना के तहत चेक किये वितरित

जयपुर। निम्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित जच्चा-बच्चा योजना के तहत जुलाई माह में जन्मे 53 जच्चाओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। बता दें कि दिल्ली-जयपुर रोड़ स्थित निम्स हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य योजना संचालित है। इसी के तहत निम्स विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. शोभा तोमर ने ऐसी 53 जच्चओं को चैक वितरित किए जिनके बच्चे निम्स होॅस्पीटल में पैदा हुए हैं। इस दौरान उन बच्चों को कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा निम्स इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क कराने का प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस दौरान डा. शोभा तोमर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश निरोगी बने और लिंग भेद समाप्त हो। इसी के तहत हॉस्पीटल में डिलीवरी फ्री कराई जा रही और जच्चा बच्चा की बेहतर खुराक के लिए 11 हजार के चेक दिए जा रहे हैं। निम्स निदेशक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तोमर ने बताया कि निम्स स्कूल में अब भी चार बच्चे इस स्कीम के तहत अध्ययन कर रहे हैं और इस वर्ष तीन बच्चों ने और इसी नि शुल्क एडमिशन योजना के तहत एडमिशन लिया है।   कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ

शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जयपुर। श्री अंबेडकर वाल्मीकि विकास समिति 64 क्वार्टर वाल्मीकि कॉलोनी वार्ड नंबर 31 शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बता दें कि इस दौरान सरपंच (अध्यक्ष) मुकेश कुमार गोयर (महामंत्री) मनोज कुमार संगत राजू लखन अविनाश वाल्मीकि जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के अध्यक्ष मनोज चावरिया उदय सिंह खरेरिया मनोज बिवाल नींबू बरबुटिया सुल्तान सारसर श्रवण डेनवाल सिकंदर डंगोरिया और सभी बस्ती वासी उपस्थित रहे।

एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात 40 पुलिस अधिकारियों को 14 दिवसीय एविएशन सिक्योरिटी प्रशिक्षण शुरू

जयपुर। राजस्थान इन्टेलीजेन्स ट्रेनिंग अकादमी (रीटा) जयपुर में सोमवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरों द्वारा राजस्थान के चार हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात पहले बैच के 40 पुलिस अधिकारियों के लिए 14 दिवसीय एविएशन सिक्युरिटी बैसिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र की उद्घोषणा महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने अकादमी की वेबसाइट तैयार करने के लिए कॉन्स्टेबल रमेश शर्मा को डीजीपी डिस्क से सम्मानित करने की घोषणा की। डीजीपी श्री लाठर ने समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि विशेष कार्यो को करने के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण घटक है। जिसके द्वारा प्रशिक्षणार्थी की कार्य-कुशलता बढ़ती है और वह कार्य में पूर्णता एवं दक्षता प्राप्त कर लेता है। उन्होंने उपस्थित एएसटीआई के सभी प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का संदेश दिया। डीजीपी लाठर ने इस अवसर पर हाई डेन्सिटी वेपन स्टोरेज (कोत) का उद्घाटन कर अकादमी की वेबसाईट लाॅचिंग कार्यक्रम में शिरकत की।  डीजीपी इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान इन्टेलीजेंस ट्रेन