Skip to main content

Posts

सेवा भारती समिति ने लगाया 49वां रक्तदान शिविर

संवाददाता आरएल भाटी:- श्रीविजयनगर सेवा भारती समिति इकाई एवं स्वास्थ्य ब्लड बैंक के तत्वाधान में दिनांक 28 अगस्त 2019 को स्थानीय पंडित राम प्रसाद ब्रह्मचारी स्मृति सेवा सदन में 49 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया समिति अध्यक्ष लख्मीचंद कटारिया के अनुसार त्यौहार होने के उपरांत भी 70 दानदाताओं ने रक्तदान किया। सेवा भारती के इस रक्तदान शिविर में सचिव अशोक फुलिया,कोषाध्यक्ष सुभाष चुघ तथा संरक्षक राकेश कुमार मिड्ढा,  कश्मीरी लाल केंथ,डॉक्टर भगवान दास गजरा प्रकल्प प्रभारी कमल मिड्ढा, राजेश चुघ,श्यामलाल प्रिया कटारिया रामदास चुघ,रामलाल भाटी मदनलाल चुघ,बलवंत कटारिया,घनश्याम चुघ, नरेश मिड्ढा,आशीष सोनी हरविंदर सिंह,लाजपतराय गजरा आदि ने सहयोग किया। सेवा भारती समिति द्वारा गत वर्ष में 3 से अधिक बार रक्त देने वाले समाजसेवको को सम्मानित किया गया साथ ही सचिव अशोक फुलिया द्वारा आए हुए समस्त रक्तदाताओं तथा चिकित्सक दल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्याम रंग में डूबे प्रेमियों का इंद्रदेव ने किया स्वागत,शीतल पांडे की रचनाओं के श्रोता हुए क़ायल

कैलाश टांक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर- श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित द्वितीय विशाल श्याम जागरण में श्याम रंग में तू के महिला पुरुषों का भगवानी इंद्र ने वर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय कलाकारों के साथ दिल्ली के नामचीन कलाकार शीतल पांडे एवं खाटू धाम से आई गायक कलाकार श्रुति शर्मा की मनमोहक रचनाओं से मंत्रमुग्ध होकर सुधी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। एक से बढ़कर एक बस उसे संगीत का जादू सिर चढ़कर बोला वही बुलंदियों को  छू चुके  जागरण मे बाबा श्याम के मनोरम दरबार का दर्शन कर धर्म लाभ कमाया। दिल्ली से आए कलाकार शीतल पांडे ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन शुरुआत कर श्याम दरबार में छप्पन भोग की झांकी मैं टाबरिया करे  मनुहार जी,  जीमो जीमो  श्याम धणी वे रोचक धमाल प्रस्तुत कर श्याम रंग में डूबे पांडाल में हलचल पैदा कर संगीत को बुलंदी पर पहुंचाया। खाटूधाम से अभी श्रुति शर्मा ने सहज और सीधी भाषा में श्याम बाबा की सहजता रे श्याम  प्रेमियों की प्रति बाबा श्याम की सहजता का भजनों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण कर तालियां बटोरी। गायिका श्रुति शर्मा ने बाबा श्याम ...

मेहंदी फैक्ट्री की निर्माणाधीन दीवार गिरने से मजदूर हुए घायल, कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

मीठालाल पंवार (संवाददाता) सोजत/पाली- मेहन्दी फैक्ट्री में दीवार का निर्माण करते समय अडाण से नीचे गिरने से बारह मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने चार गम्भीर घायलों को सोजत से हायर सेन्टर रैफर किया गया। प्रमुख मेहन्दी उधमी सेठ चुतराराम माली की वोपारी गांव में स्थित मेहन्दी की फैक्ट्री में सभी मजदूर दीवार निर्माण में कर रहे थे अचानक अडाण टुटने के कारण मजदूर नीचे गिर गये। चिकित्सको द्वारा सभी घायलों का उपचार जारी है और चार गम्भीर घायलों की चिन्ताजनक हालत होने से रैफर कर दिया गया। अस्पताल में घायलों की चीख-पुखार से पुरा अस्पताल में हांहांकार मच गया। मामला बडे़ सेठ की फैक्ट्री में होने से सैकडो़ लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। मीडियाकर्मियों से हाथापाई- अस्पताल में घायलों का मीडिया कर्मी फोटो कवरेज करते समय सेठ चुतराराम के दर्जनों गुर्गो ने फोटो खीचने से मना कर दिया और अस्पताल के अन्दर जाने से भी रोकते हुए पत्रकारो के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। बढ़ते मामला को देखकर अस्पताल में  उपस्थित पुलिसकर्मियो ने पुलिस थाना से अतिरिक्त जाप...

हनुमान मेले में उमड़े ग्रामीण,कबड्डी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर धाम बस स्टैंड पर शनिवार को भरा मेला। मेला कमेटी के देवकरण गुर्जर तेजमल जाट ने बताया कि शनिवार सुबह विभिन्न झांकियां सजाकर हनुमान जी की ध्वजा को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मंदिर पर लाया गया और दो दिन तक उम्मीद एंड पार्टी द्वारा मारवाड़ी खेल व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शनिवार देर रात तक कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें निहारिका डिफेंस एकेडमी बान्दनवाडा को 11000 हजार रुपए व ग्राम खेड़ी की टीम को 7100 रूपये का नकद द्वितीय पुरस्कार देवकरण गुर्जर तेजमल जाट लादू खारोल रामधन पंवार द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया शनिवार को ही हनुमान जी का विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया तथा लड्डू व नारियल का भोग लगाकर प्रसाद भी वितरण किया गया। मेले में आसपास के सभी ग्रामीणों ने हनुमान जी का जमकर दर्शन लाभ उठाया और महिलाओं ने खूब खरीदारी के साथ चाट पकौड़ी के चटकारे लगाएं।

सामुदायिक बाल सभा का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भटियानी रोड राम चौक मोहल्ले में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि उक्त बाल सभा जो की प्रत्येक अमावस्या के दिन ग्राम के अलग-अलग चौपालों में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चों द्वारा कविता,गायन, भाषण, वार्ता व नृत्य द्वारा इनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है। जिसमे लगभग पिछले एक साल से चल रही सामुदायिक बाल सभाओं से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है साथ ही कौशल्या यादव ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने व महीने में एक बार विद्यालय में आकर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी लेने सहित जल शक्ति व स्वच्छ भारत पर खुलकर जानकारी दी। इस मौके पर बाल सभा बालसभा ऑब्जर्वर मोनिका बैरवा लादू खारोल तेजमल जाट भंवर सिंह गौड शिवराज जाट जगदीश जाट उमराव तेली गोपाल हीरा जाट सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

करण सिंह ने बढ़ाया मान, लगा बधाई देने वालों का तांता

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे व पंचायत के ग्राम मोतीपुरा के निवासी करण सिंह यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री गोविंद सिंह गुर्जर महाविद्यालय नसीराबाद से अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने छोटे से ग्राम मोतीपुरा का मान बढ़ाकर ग्राम पंचायत झड़वासा को गौरवान्वित किया।  ग्राम मोतीपुरा के उप सरपंच कालूराम जाट,एडवोकेट नीतिश यादव,पूर्व वार्ड पंच नाथूलाल व तेजपाल जांगिड़ ने बताया कि करण सिंह यादव ने नसीराबाद महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर ग्राम मोतीपुरा व पंचायत झड़वासा ही नहीं अपितु नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पुरा गांव मोतीपुरा बुधवार देर रात तक गर्व से नाच कर रहा था साथ ही करण सिंह का ग्राम मोतीपुरा में रंग गुलाल गाजे-बाजे डीजे के साथ खूब धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया सारे मोतीपुरा गांव की गलियां रंग गुलाल से लाल हो गई। करण सिंह यादव के दादा घीसू लाल यादव सहित पूरे परिवार जनों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया परिवार जनों में रमेश,श्री राम,गोपाल,राजू व शंभू यादव और परिवार की महिलाओं ने करण सिंह का वि...