Skip to main content

Posts

जालूपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई: शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ दबोचा

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर अवैध हथियारों के लिखाफ ऑपरेशन 'आग' अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है और अवैध हथियार के साथ बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. बता दें कि जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक शातिर बदमाश को दबोचा है जिसके कब्जे से अवैध एक देशी कट्टा बरामद किया है. कार्रवाई को लेकर जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत कुमार है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है. तो वहीं पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आया था और यहां पर दोगुनी कीमत में सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है पूछताछ में कई अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

नगर निगम चुनाव 2020: शहर के अलग-अलग स्थानों पर नामांकन देने की व्यवस्था...देखें लिस्ट

देवेंद्र शर्मा... नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों जिताऊ प्रत्याशी तलाशने में लग गई है और पार्टी कार्यालय में अब दावेदारों की रौनक देखने को मिल रही है. तो वहीं नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों में प्रत्याशियों की संभावित संख्या को देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग कलक्ट्रेट के अलावा अब शहर में अलग-अलग जगहों पर नामांकन देने की व्यवस्था करने में लग गया है. गौरतलब है कि इसके लिये जयपुर कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शहर में 25 स्थानों की आवंटन सूची जारी की है. सूची जारी करते वक्त इन सभी जगहों पर रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि ग्रेटर में 15 स्थानों पर नामांकन लिए जाएंगे तो वहीं हेरिटेज में 10 स्थानों पर नामांकन लिये जाने की व्यवस्था की गई है... ग्रेटर...रिटर्निंग अधिकारी के नाम व नामांकन स्थान:- अर्पणा शर्मा, एसीएम आमेर रिको कार्यालय सीकर रोड रोड नंबर 5 राम कुमार वर्मा, एसडीएम बस्सी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीकर रोड नंबर 5 राजवीर सिंह यादव, एसडीएम विराटनगर नगर निगम कार्यालय विद्याधर नगर जयंत कुमार, एससीएम सांभर पंचायत समिति झोटवाड़ा निशा सहारण, एसीएम चौमूं

नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा ने समन्वयक एवं प्रभारियों का किया ऐलान

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव-2020 के जिला समन्वयक एवं नगर निगम चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गई है. इस संदर्भ में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देशानुसार जयपुर के समन्वयक केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर के समन्वयक केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कोटा के समन्वयक उपनेता राजेन्द्र राठौड़ बनाये गये हैं. शर्मा ने बताया कि जयपुर हैरिटेज के प्रभारी सांसद राजेन्द्र गहलोत, सह-प्रभारी प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, जयपुर ग्रेटर प्रभारी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सह-प्रभारी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा, जोधपुर उत्तर प्रभारी विधायक जोगेश्वर गर्ग, जोधपुर दक्षिण प्रभारी विधायक ज्ञानचन्द पारख, कोटा उत्तर प्रभारी विधायक किरण माहेश्वरी, कोटा दक्षिण प्रभारी सांसद अर्जुन मीणा, सह-प्रभारी कोटा देहात जिला प्रभारी आनन्द गर्ग को बनाया गया है.

लाठी-गोली की भाषा बंद नहीं की तो आंदोलन से दिया जायेगा जवाब...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित कांकरी डूंगरी में कुछ दिन पूर्व आदिवासी समाज द्वारा शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने की मांग पर अराजकता का मामला सामने आया था और नौबत यह आ गई थी कि शहर में करीब 5 दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी और इस मामले में लगभग 29 से ज्यादा केस दर्ज करते हुये करीब 249 लोगों को चिन्हित किया गया था. बता दें कि डूंगरपुर उपद्रव के बाद आदिवासी समाज ने आज जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेसक्लब के सभागार में भर्तियों में आरक्षण की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान मीडिया से वार्ता के दौरान हिम्मत सिंह ने सरकार पर आदिवासियों पर दमन चक्र का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा का हवाला देते हुये कहा कि भाजपा कह रही है कि आदिवासियों को नकसली करार दिया जाता है और एक तरफ कांग्रेस का शासन है जो आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार कर रही है, रोज पुलिस की प्रताड़ना की जा रही है. ये सरकार इस प्रताड़ना को बंद करे और आदिवासी छात्रों की जो भर्ती की मांग है. उस मांग को पूरा किया जाये. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सरकार ने अपना दमनचक्र बं

राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित...

जयपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारियों ने प्रदेशभर में हड़ताल करने की चेतावनी दे रखी थी उस पर विराम लग गया है. एम्बुलेंस कर्मचारियों की कुछ मांगों पर सरकार ने सहमति जताई. जिसके चलते राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है. राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 12 तारीख को हड़ताल का एलान किया गया था लेकिन हड़ताल से पहले ही सरकार ने वार्ता के लिए एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिये बुलाया. शेखावत ने बताया कि चार दौर की वार्ता हुई जिसमें पहले दौर की वार्ता में मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल, परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्य अधिकारी व यूनियन पदाधिकारी शामिल हुई. जिनमें सभी मुद्दों पर चर्चा की गई लेकिन सहमति नहीं बनी. तो वहीं दूसरे दौर की वार्ता राजस्थान उच्च न्यायालय के AAG विभूति भूषन शर्मा की मध्यस्ता में परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल व यूनियन पदाधिकारी के साथ वार्ता हुई जिसमें कुछ मुद्दों पर

वार्ता के बाद लिया जाएगा हड़ताल का निर्णय, एम्बुलेंस कर्मचारियों से होगी वार्ता

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सोमवार से हड़ताल की चेतावनी दे रखी थी लेकिन आज परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल ने कल सुबह 11 बजे वार्ता के लिए बुलाया गया है. बता दें कि एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कल सुबह 11 बजे मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल के कार्यालय में वार्ता होगी और अब वार्ता के बाद ही हड़ताल का निर्णय लिया जायेगा. इस संदर्भ में शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारी अक्टूबर 2019 से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन आजतक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला जबकि एम्बुलेंस कर्मचारी पूरे कोराना काल में प्रथम सिपाही बनकर प्रदेशवासियों की सेवा कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा एम्बुलेंस कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों से पिछले 6 माह से लगातार वार्ताएं चल रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले जयपुर में एम्बुलेंस कर्मचारियो

विदेशों में भी छाया गहलोत सरकार का "नो मास्क-नो एंट्री" का स्लोगन

राजस्थान की गहलोत सरकार का 'नो मास्क-नो एंट्री' का स्लोगन पूरी दुनिया में काफी मशहूर हो रहा है. गहलोत सरकार की जन जागरूकता पहल को अपनाते हुए अब इंग्लैंड के अस्पताल में भी 'नो मास्क-नो एंट्री' के स्टीकर्स लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में वेक्सहम पार्क हॉस्पिटल में काम करने वाली लीड मिडवाइफरी सारा कॉक्सन ने पाली के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमार को एक ईमेल लिखा है और राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'नो मास्क-नो एंट्री' स्लोगन की प्रशंसा की है और अपने अस्पताल में इसी तरह के 'नो मास्क-नो एंट्री' के स्टीकर्स लगवाए हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना को रोकने में इस तरह के छोटे आइडियाज का आदान-प्रदान काफी उपयोगी साबित हो सकता है. बता दें कि वेक्सहम पार्क हॉस्पिटल नेशनल हेल्थ सर्विस हॉस्पिटल है. यह बकिंघमशायर के वेक्सहम में स्थित है. इसे फ्रिमली हेल्थ एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजस्थान में 2 मार्च 2020 को कोरोना का पहला केस सामने आते ही सक्रियता दिखाई थी और शुरू से ही लोगों को मास्क पहनने

किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस का सम्मेलन: CM गहलोत बोले-'ऐसे वक्त में ऐसे कानून लाना अच्छी बात नहीं है'

देवेंद्र शर्मा जयपुर.  किसान विरोधी कानून के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस ने एआईसीसी के निर्देश पर राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया. प्रदेश में गहलोत सरकार द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन जयपुर के बिड़ला सभागार में हुआ. इस सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी सचिव तरुण कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री लालचंद कटारिया, किसान नेता ऋद्धकरण चौधरी और कांग्रेस सरकार में मंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन... किसान विरोधी कानून के खिलाफ आयोजित हुये सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना सं​क्रमण को लेकर सरकार ने जो गाइड लाइन जारी कर रखी है उसका पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि कार्यक्रमों में लोगों के मुंह पर मास्क तो होता है लेकिन सोशल डिस्टें​सिंग भूल जाते है, इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा. तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि कोरोना के कारण अब तक 1 लाख से अधिक लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं तो उसके अंदर क्या जरूरत पढ़ गई

जयपुर में लोन दिलाने का झांसा देकर महिला व्यवसायी से दुष्कर्म...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर तथाकथित सीए ने एक महिला व्यवसायी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर थानाधिकारी अरूण सिंह का कहना है कि जवाहर नगर निवासी एक महिला कपड़े का व्यवसाय करती हैं. उन्होंने मामला दर्ज कराया है कि बैंक लोन के लिए उसकी सीए से बातचीत चल रही थी और लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपित सीए ने लगभग  एक पखवाड़ा पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता ने नींद की अत्यधिक गोलियों का सेवन कर लिया. जिसके कारण पीड़िता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपित सीए के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.