Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

पति-पत्नी में अनबन: छोड़ दूंगा एक दिन तुझे,पति ने काटा खुद का गला....

जयपुर। जयपुर पुलिस हेडक्वार्टर में एलडीसी के पद पर तैनात निरंजन ने खुद का गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। दरअसल निरंजन की मौत का कारण पति-पत्नी में रोज खटपट होना बताया जा रहा है। पत्नी का कहना है कि वह हमेशा कहते रहते थे कि एक दिन तुझे छोड़ दूंगा और दूसरी शादी करूंगा। लेकिन इससे पहले ही निरंज के मौत की खबर सामने आ गई।  आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। जहां पर एलडीसी ने ससुराल में चाकू से अपना गला काट सुसाइड कर लिया। ससुराल वाले उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन निरंजन ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीन पहले यानि 21 नवंबर को भी पुलिसकर्मी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। भरतपुर के चिकसाना थाना के न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में यह वारदात हुई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन मूलत: कोटपूतली का रहने वाला है और नवंबर 2018 को भरतपुर की रहने वाली सुमन से उसकी शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच लगातार खटपट चल रही थी। इस खटपट से बचने के लिए पत्नी पिछले लगभग 5 माह से अपने पीहर ...

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: जुगाड़ वाली मशीन में फंसा वृद्ध महिला का सिर...

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह हादसा एक जुगाड़ वाली मशीन से हुआ। बता दें कि यह जुगाड़ वाली मशीन के जरिए लोगों के लिए गन्ने का रस निकाला जाता है। इस महिला को क्या पता था कि यह जुगाड़ वाली मशीन मेरी जान ले लेगी। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सामने एक गन्ने की मशीन में एक महिला की साड़ी आ गई। वह अपने आपको बचा पाती इतने में ही पट्टे में महिला का सिर जा घुसा। मिनी बस से बचने के लिए वृद्धा जैसे पीछे हुई उसी दौरान वृद्धा की साड़ी जुगाड़ के पट्टे में फंस गई। पलभर में वृद्धा का सिर पट्टे व मशीन में फंस गया। तमाशबीनों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने वृद्धा को पट्टे से बाहर निकालने का प्रयास नहीं किया और खड़े खड़े इस दृश्य को देखते रहे। इसी बीच एक फल बेचने वाली महिला ने हिम्मत दिखाई और मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर महिला ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध महिला का सिर जुगाड़ वाली मशीन से बाहर निकाला। लेकिन इस महिला को क्या पता था कि वृद्ध महिला पहले ही दम तोड़ चुकी थी। तो वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक वृद्ध महिल...

पेपर का फोटो खींचकर उत्तर वायरल करने के मामले में बड़ा खुलासा: 11 लोग डिटेन, 12 नवम्बर 2022 को ​हुई ​द्वितीय पारी की परीक्षा निरस्त

प्रदेश भर में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के परीक्षा पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को इस परीक्षा का पेपर का फोटो खींचकर उत्तर वायरल करने के मामले में जयपुर एसओजी की सूचना पर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान रेलमगरा थाना इलाके से दीपक शर्मा नाम के विद्युत कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं दीपक से पूछताछ के दौरान कड़ी से कड़ी जुड़ती रही और राजसमंद, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर और दिल्ली से कुछ संदिग्धों को डिटेन किया गया है। बता दें कि पवन को गंगापुर सिटी, जितेंद्र कुमार को सपोटरा, हेमराज मीणा को लालसोट, गिरिराज को जयपुर के आंधी से, योगेंद्र को भरतपुर के लखनपुर से, राजेश को जयपुर ग्रामीण से, सांवलराम को जयपुर ग्रामीण, मनीष को सवाईमाधोपुर, विजेंद्र को करोली के सपोटरा से और भरत चौधरी नाम के संदिग्ध को दिल्ली से डिटेन किया गया है। कार्रवाई को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपित दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है कि यह पेपर कहां से लगाया और इस नेटवर्क में कितने...

मध्यप्रदेश की कडिया गैंग के सदस्यों को दबोचा: शादी-पार्टी में बच्चों से करवाते थे चोरी

राजस्थान के राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बच्चों से चोरी करवाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह गिरोह शादी, पार्टी समारोह में बच्चों को भेजकर वहां से आभूषण व नगदी पार करवाने का काम किया करता था। इस गिरोह के सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर ब्यावर से धरदबोचा है। पूछताछ के दौरान इन्होंने मध्यप्रदेश के कडिया गैंग का सदस्य होना बताया है। बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले कांकरोली थाना इलाके में एक पार्टी के दौरान इस गैंग ने बच्चे की मदद से आभूषण व नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ करवाया था। जिसकों लेकर पीड़ित ने कांकरोली थाने में लिखित में रिपोर्ट दी थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व में एक ​विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें ब्यावर से धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इन्हें पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो ...

मुंबई से राजस्थान आए बाइक राइडर की मौत: कार की टक्कर के बाद सिर के बल जा गिरा राइडर

मुंबई से राजस्थान घुमने आए एक बाइक राइडर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मुंबई के घाटकोपर के रहने वाले महेश किशन सोमा अपनी बाइक लेकर 2 नवम्बर को मुंबई से राजस्थान के लिए राइड पर निकले थे। इसी दरमयान राजस्थान के जैसलमेर से महेश वापस मुंबई जा रहे थे कि अचानक एक कार तेजी से आती है और उनकी बाइक को टक्कर मार देती है। बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-68 पर राइडर महेश की बीएमडब्ल्यू बाइक को कार इतनी तेज टक्कर मारती है कि वह सिर के बल हाईवे पर जा गिरते हैं। ऐसे में वहां से निकल रहे अन्य लोग उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाते हैं तो वहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया जाता है। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मुंबई के महेश किशन सोमा बाइक पर 2 नवंबर को मुंबई से राजस्थान के लिए रवाना हुए थे और जैसलमेर में रामदेवरा घूमक बाड़मेर की तरफ आ रहे थे कि नेशनल हाईवे 68 पर ग्रामीण पुलिस थाने के पास जैसलमेर की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी। इस बारे में महेश के परिवारवालों को सूचना दी और वह मुंबई से बाड़मेर आए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। तो वहीं महेश...

गर्भवती हिरण का रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसने भी यह वीडियो देखा वह हुआ भावुक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गर्भवती हिरण के रोने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। और सबसे खास बात यह है कि जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है। बता दें कि हिरण संवेदनशील होने के साथ साथ एक भावुक होने वाला जानवर है। #Rajasthan : जान बचाने वाले नरपत सिंह की गोद में रोई गर्भवती हिरण, वायरल वीडियो सबको कर रहा भावुक... #ViralVideos2022 pic.twitter.com/NaxX8SOIs2 — devendra sharma (@devendra_jpr) November 13, 2022 बता दें कि यह पूरा मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। बाड़मेर के लंगेरा गांव में एक लगभग ढाई साल की गर्भवती हिरण का एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते वह चल नहीं पा रही थी इसका फायदा वहां के श्वानों ने उठाया और अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। इस पर हिरण जैसे तैसे इन श्वानों से बचकर एक पेड़ के पीछे जाकर छिप गई। तो वहीं गांव के लोगों ने इसकी सूचना ग्रीनमैन नरपत सिंह नाम के व्यक्ति को दी। जो कि पूर्व में भी कई जानवरों की जान बचा चुके हैं। सूचना मिलते ही नरपत सिंह मौके पर पहुंचे और श्वानों से हिरण की जान बचाई इसके बाद उन्होंने गर्भवती हिरण को अपनी गोद म...

वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर: पेपर का फोटो खींचकर उत्तर वायरल करने का मामला आया सामने, राजस्थान के कई जिलों से संदिग्धों को दबोचा

राजस्थान में हो रही वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन यानि शनिवार को पेपर का फोटो खींचकर उत्तर को वायरल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एसओजी की सूचना पर राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में डीएसटी टीम ने परीक्षा पेपर देने आए कुछ संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पेपर का फोटो खींचकर उत्तर सीट वायरल की आशंका के चलते राजसमंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर करौली, दौसा, जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तो वहीं करौली निवासी दीपक शर्मा को डिटेन किया गया है जिसने प्रारंभिक पूछताछ में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा को परीक्षा शुरू होने के साथ ही उत्तर सीट भेजने की बात कही है। इसी सूचना पर दौसा जिला स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। जिसे हिरासत मे...

अडाणी समूह ने जयपुर एयरपोर्ट पर आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर काटे 700 से ज्यादा हरे भरे पेड़,पर्यावरण प्रेमियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही है। हरे भरे पेड़ों के काटने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पेड़ काटने वालों का विरोध किया। इस पर पेड़ काट रहे लोग वहां से भाग निकले। हरे भरे पेड़ काटने का विरोध कर रहे ट्री मेन आॅफ इंडिया विष्णु लाम्बा का कहना है कि यह सब कार्य अडाणी समूह द्वारा किया जा रहा है। अडाणी समूह द्वारा अभी तक जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल नम्बर वन के पास आवासीय कॉलोनी बसाने के नाम पर लगभग 700 से ज्यादा पेड़ों को काटा जा चुका है। जो कि हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि इस कार्य को रूकवाया नहीं गया तो आगे एक जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। लाम्बा ने चेतावनी दी है कि हम सभी पेड़ से चिपक कर आंदोलन करने को तैयार है। पेड़ को काटने से पहले हमारे उपर कुल्हाड़ी चलानी पड़ेगी। इन पेड़ों को काटने से यहां के पक्षियों का आसीयाना भी उजड़ गया है यहां पर लगभग 200 से ज्यादा मोर व अन्य पक्षी निवास करते हैं। पेड़ काटने के बाद यह दरदर भटक रहे हैं। लाम्बा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट ...

काकरोद गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न: पेसिफिक हॉस्पिटल व रेखा अजय सोनी देवगढ़ के नेतृत्व में हुआ आयोजित

राजसमंद की देवगढ़ तहसील के गांव काकरोद में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, पेसिफिक डेंटल कॉलेज भीलों की बेदला उदयपुर व अलख नयन हॉस्पिटल उदयपुर तथा रेखा अजय सोनी देवगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन व दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही अलख नयन हॉस्पिटल द्वारा आंखों की जांच की गई। बता दें कि इस शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई व चिन्हित रोगियों को निशुल्क इलाज हेतु उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया। तो वहीं इस शिविर में रेखा अजय सोनी द्वारा नजदीक नजर के चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। इस शिविर में 267 रोगियों का पंजीयन होकर 21 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।  इस शिविर में दयाराम गुर्जर पूर्व सरपंच, सवाईसिंह पूर्व सरपंच, रामलाल गुर्जर, गणपतसिंह चुंडावत, शिव प्रजापत, लक्ष्मी लाल शर्मा, देवी लाल माली, भगवानसिंह रावत, सोहनसिंह रावत, महेंद्र प्रजापत, पवन मेवाड़ा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भव्य पंच दिवसीय 'जीवन एक उत्सव' का आयोजन: स्थानीय लोगों सहित वैष्णवी की मौजूदगी में आयोजन

राजसमंद के नाथद्वारा में वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा में पीठाधीश्वर गोस्वामी 108 से द्वारकेशलालजी महाराज श्री के शुभ मंगल जन्मदिन के अवसर पर पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन नाथूवास में पंच दिवसीय महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस आयोजन में प्रतिदिन महाराज श्री के अमृतमय वचनामृत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मधुसूदन चतुर्वेदी ने जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि पंच दिवसीय जीवन एक उत्सव है, इसके अंतर्गत तिलकायत महाराज श्री द्वारकेशलालजी महाराज श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में वल्लभ कुल परंपरा अनुसार मार्केण्ड पूजा की जाएगी। साथ ही कई आयोजन किए जाएंगे साथ ही साय काल में वल्लभ कुल संबंधित कीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के वैष्णव जनों सहित विश्व के समग्र पुष्टिमार्गीय संस्थाओं के प्रतिनिधि की मौजूदगी भव्य पंच दिवसीय जीवन एक उत्सव है का आयोजन स्थानीय लोगों सहित वैष्णवी की मौजूदगी में मनाया जा रहा है। इस पंच दिवसीय महोत्सव महा महोत्सव जीवन एक उत्सव आयोजन में गोस्वामी महारा...

बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता अभिशाप: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

राजसमंद के कुम्भलगढ़ में एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच, हक हमारा भी है अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बता दें कि तालुका कुंभलगढ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार सरफराज नवाज (अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़) के निर्देशन में यह आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा सामाजिक कुरीतियो बाल विवाह तथा लैंगिक असमानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता अभिशाप है। एवम आमजन को ऐसा नही करने को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लाल सिंह परमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल रैगर, अध्यापक किशन सिंह, कमल कुमार, बालिका विद्यालय के अध्यापक भूरालाल रेगर, तालुका कर्मचारी दीपिका यादव, होम गार्ड उदय सिंह, कम्प्यूटर आॅपरेटर भावना लौहार अधिवक्तागण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

युवती ने खून से माता-पिता का लिखा मोबाइल नम्बर: युवती के गर्दन पर चाकू से किया वार, SMS हॉस्पिटल में युवती का उपचार जारी

राजस्थान के धौलपुर में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। युवक द्वारा युवती का बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर युवती को मरा हुआ समझकर फरार हो जाता है। दरअसल यह पूरा मामला एक अनजान नम्बर से आए कॉल के बाद लिव इन रिलेशनशिप से शुरू होता है। दोनों में मुलाकात होती है और घर से भाग कर अन्य शहर में रहते हैं और फिर उसके बाद युवक चाकू से युवती का गला रेत देता है। ऐसे में युवक युवती को मरा समझकर मौके से फरार हो जाता है। युवती ने खून से पार्क की बेंच पर अपने माता-पिता का नंबर लिखा और जैसे-तैसे रेलवे स्टेशन पहुंची। मामले को लेकर धौलपुर कोतवाली SHO अनिल जसोरिया ने बताया कि युवती ने बताया है कि एक साल पहले अनजाने में आए एक कॉल की वजह से उसे बाड़ी के युवक दिनेश माहौर से प्यार हो गया था, 11 अक्टूबर को युवक उसको जयपुर के प्रताप नगर से भगाकर अपने साथ बाड़ी ले आया था। बाड़ी में अपने साथ रखने के बाद युवक की बहन ने अपने भाई से उसे वापस जयपुर छोड़कर आने के लिए कहा। जिस पर सोमवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन के पार्क में दिनेश और युवती में जयपुर वापस भेजने की बात पर कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए युवक ने उसक...

युवा शक्ति देश में जो भी काम हो रहा है उसे बड़े ध्यान से देखती है: कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में नवमतदाता अभियान प्रभारी कार्याशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में जो बदलाव आ रहा है उसमें युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। युवा शक्ति देश में जो भी काम हो रहा है उसे बड़े ध्यान से देखती है और महसूस कर रही है आज भारत में दुनिया की कोई भी कम्पनी को व्यापार करना है तो उसे यहां पर निवेश करना होगा साथ ही टैक्नोलॉजी भी ट्रांस्फर करनी पडेगी जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार कौशल विकास पर ध्यान दे रही है जिससे देश और विदेश में नौकरी करने वाले भारतीय हर स्तर पर अपना सिक्का जमाऐंगे। देश का युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी से जुडना चाहता है। मोदी जी ने देश को मजबूत करते हुए भारत की पताका को पूरे विश्व में लहराया है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा भाजपा का कार्यकर्ता स्वाभीमान और मान सम्मान से देश की मजबूती के लिए काम करता है। यही कारण है कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है। एक अन्य बड़ा कारण यह भी है कि भाजपा और प्र...

मॉब लिचिंग के लिए देशभर में बदनाम हुआ था राजस्थान का यह जिला: अब हिंदू-मुस्लिम के रिश्‍तों में घुली मिठास

काफी समय पहले मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में राजस्थान का अलवर जिला बदनाम हुआ था लेकिन अब यहां पर हिंदू-मुस्लिम के रिश्तों में मिठास घुली सी गई है। दरअसल अलवर में एक अनाथ लड़की की मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू रिति रिवाज से उसकी शादी ही नहीं करवाई बल्कि रिश्तेदार बनकर मायरा भी भरा है। बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ की कंचन नाम की लड़की की शादी यहां के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से करवाई गई है। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के भाइयों ने बेटी कंचन की शादी में मामा बनकर पहुंचे और शादी में सभी दस्तूर अदा किए। मामा बनकर पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने बेटी कंचन को शादी के दौरान गहने, घरेलू सामान आदि भेंट किए और तो और शादी में आए लोगों और बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था भी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा की गई। बेटी कंचन की शादी के दौरान कंचन के चाचा जयप्रकाश जांगिड़ बताते हैं कि कंचन के माता-पिता की मृत्य वर्ष 2001 में हो गई थी उस दौरान कंचन एक वर्ष की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी कंचन को कोई कमी नहीं आने दी, उसकी परवरिस और पढाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। जब कंचन...

मुकेश सैनी का नहीं लगा कोई सुराग: पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव

राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित मानसरोवर मान्यावास गांव में 5 दिन से लापता मुकेश सैनी का कोई सुराग नहीं लगने पर सांगानेर से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव किया गया। बता दें कि भारद्वाज ने मुकेश सैनी के परिवारजन व सैकड़ों आमजन के साथ मानसरोवर एसीपी कार्यालय का घेराव किया। भारद्वाज ने चेताया की कल को अगर कोई अनहोनी हो गई तो इसकी ज़िम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। तो वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। इस मामले को लेकर पुष्पेंद्र भारद्वाज का कहना है कि मुकेश सैनी 3 नवम्बर को गोपाल नगर मान्यवास स्थित अपने घर से रोजाना की तरह काम के लिए निकला और 10 बजे उसने आखिरी बार अपने घर बात की लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। मुकेश सैनी सांगानेर का बेटा है पुलिस ने खोजबीन में लापरवाही बरती है। प्रशासन को अपनी कार्यशैली दुरुस्त करने की आवश्यकता है। भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर का बेटा 5 दिन से लापता है और पुलिस प्रशासन अब तक उसका पता लगाने में नाकाम ...

जन्मदिन की पार्टी के दौरान घर से आभूषण-नकदी से भरा बैग पार: CCTV में बैग ले जाते हुए दिख रहा संदिग्ध

राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में खुशियां उस समय चिंता की लकीरों में तब्दील हो गई जब किसी की कमाई हुई कमाई पर अज्ञात द्वारा हाथ साफ कर लिया गया। बता दें कि एक परिवार द्वारा बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था कि उसी दौरान उसी घर से आभूषण व नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात द्वारा पार कर लिया जाता है। #जन्मदिन की पार्टी के दौरान घर से आभूषण-नकदी से भरा बैग पार. बैग में बताए जा रहे करीब 10 लाख रूपए के आभूषण. CCTV फुटेज में बैग ले जाते हुए दिख रहा संदिग्ध. राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके का मामला pic.twitter.com/A945fIuMDt — devendra sharma (@devendra_jpr) November 7, 2022 पीड़ित के अनुसार बताया जा रहा है कि बैग में करीब 10 लाख रूपए से ज्यादा के जेवर व नगदी थी। पार्टी के दौरान जब चोरी की बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत कांकरोली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना ​मिलते ही कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों के सदस्यों से चोरी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि र...

शिव प्रतिमा के लिए भाजपा सरकार ने 2018 में भूमि दी: जहां आज विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ विराजमान है- राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे दो दिवसीय राजसमन्द जिले की धार्मिक यात्रा पर है। जहां पर उन्होंने रविवार को नाथद्वारा में आयोजित मुरारी बापू की राम कथा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सियासत में सिंहासन के संघर्ष को लेकर कहा कि एक तो वो समय था जब पिता के आदेश पर भगवान श्रीराम सिंहासन छोड़ कर 14 वर्ष तक वनवास चले गए।फिर दशरथ के निधन के बाद भरत को सिंहासन पर बैठाने की तैयारी हुई,लेकिन उन्होंने भी त्याग की मिसाल पेश करते हुए बड़े भाई राम की चरण पादुकाओं को सिंहासन पर रख कर शासन चलाया,लेकिन खुद सिंहासन से दूर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप उस समय उन दोनो भाइयों का त्याग देखिए और आज देखिए।आज सिंहासन के लिए किस तरह संघर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि मदन पालीवाल जी के आग्रह पर शिव प्रतिमा के लिए उनकी भाजपा सरकार ने 2018 में भूमि दी। जहां आज विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ विराजमान है।उन्होंने राम कथा में राम राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भी सुशासन के लिए राम राज्य को याद किया जाता है। जिसका अर्थ ...

अलसुबह जालिमपुरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, पांच घायल

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ ​दिया और पांच युवक गंभीर घायल हो गए। दरअसल अलसुबह अंधेरा व हल्की सर्दी के चलते दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। ​भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि यह हादसा कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के जालिमपुरा मार्ग के पास हुआ है। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बाइको को रोड से किनारे पर किया व गंभीर घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भिजवाया तो वहीं तीनों शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार जिन दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई है इन दोनों बाइकों पर कुल 8 युवक सवार थे। एक बाइक पर चार युवकों के सवार होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपियों को सजा का ऐलान: न्यायाधीश सुनील कुमार पंचोली ने 20—20 वर्ष का कठोर कारावास और अर्थदंड से भी किया दंडित

राजसमंद में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी प्रहलाद और उसका सहयोग करने वाले आरोपी गणेश को 20-20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ साथ कोर्ट ने 86 हजार रूपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। बता दें कि दुष्कर्म के दो आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट राजसमंद के न्यायाधीश सुनील कुमार पंचोली ने सजा सुनाई है। इस संदर्भ में विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढ्य ने बताया कि दिनांक 22/4/ 2019 को पीड़िता की माता ने राजसमंद के देवगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी कि दिनांक 21/4/2019 को सुबह 6बजे उसकी नाबालिग पुत्री गांव में काम के लिए कहकर निकली थी जो 9बजे तक वापस नहीं आई, उसकी आसपास तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पूर्व में प्रहलाद गांव में डंपर चलाता था, जो कभी कभी घर पर आया जाया करता था, उसे अंदेशा है कि प्रह्लाद ही उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया होगा। इस रिपोर्ट पर देवगढ़ पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि पीड़िता को आरोपी प्रहलाद नगरची बहला फुसला कर भगा कर अपने दोस्त गणेश के घर लेकर गया, जहां उसने पीड़िता को दो-तीन दिन रखा और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद गणेश के पिता को पता चलन...

देश ही हमारी पहचान, हमेशा इसकी मजबूती के लिए करें काम- कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब आप शिक्षा के क्षेत्र में आते हो तो कच्ची मिट्टी के समान होते हो। जिस प्रकार एक कुम्हार अपनी मेहनत से कच्ची मिट्टी को उपयोगी वस्तु के रूप में परिवर्तित करता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षक अपनी मेहनत से छात्र को इतना मजबूत करता है जिससे युवा अपने घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने में सक्षम हो जाता है। ज्ञान को एक्शन में डालने से ही नतीजा निकतला है। असफलताओं से घबराकर लक्ष्य को नहीं छोड़ना चाहिए। आप कितनी बार असफल हुए हो इससे फर्क नहीं पड़ता क्योकी दुनिया सिर्फ आपकी जीत को याद रखती है। शिक्षा बुनियाद है, ईमारत स्वयं खड़ी करनी पड़ती है, एक अच्छी ईमारत के लिए बुनियाद का मजबूत होना बहुत आवश्यक है इसलिए विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हमारे चारों तरफ ज्ञान का भण्डार है और हमें ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आत्म...

DSP-CI के झगड़े का वीडियो वायरलः DIG झगड़े को देखकर हुए हैरान...

#राजस्थानः DSP-CI के झगड़े का वीडियो वायरल... मानगढ़धाम में PM नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान #DSP विवेक सिंह राव और #CI शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, मामला सिर्फ एक मौखिक आदेश से जुड़ा है... #Rajasthan #breaking #police #crime #Banswara #viralvideo2022 pic.twitter.com/oGxxCmvX0q — devendra sharma (@devendra_jpr) November 4, 2022 बांसवाड़ा। मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आजमन का जनसैलाब उमड़ा, तो वहीं इस जनसभा से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो कि राजस्थान पुलिस की किरकिरी कर रहा है। बता दें कि जनसभा से पहले बीच रोड पर दो पुलिस के अधिकारियों में झगड़ा हो गया और एक पुलिस अधिकारी ने दूसरे पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले डीएसपी विकेक सिंह राव और सीआई शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का मुक्की हो गई। तो वहीं वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब देखते ही देखते यह वीडियो सोश...

बच्चे ने मां को पड़ोसी के साथ घर पर देखा आपत्तिजनक स्थिति में देखाः भांडा ना फूट जाए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का घोंटा गला

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 5 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्चे की मां निकली है। 5 वर्षीय तुषार की हत्या मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। बता दें कि बच्चे ने अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी के चलते मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का गला घोंटकर बोरे में डालकर छत पर फेंक दिया था। बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद मां ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की तो बच्चे की मां का अवैध संबंध के बारे में पता चला। दरअसल यह पूरा मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर का है जहां पर मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं पर घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया। सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना शुरू हो गया और एक दिन म...

पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को साधन नहीं, बल्कि साध्य बनाए- संत मुरारी बापू

राजसमंद के नाथद्वारा में शीतल संत मुरारी बापू ने बुधवार को मानस विश्वास स्वरूपम रामकथा के पांचवें दिन व्यासपीठ से विश्वास स्वरूपम की व्याख्या को विस्तारित करते हुए कहा कि अहिल्या, शबरी, विभीषण आदि ने प्रतीक्षा की, प्रतिफल में उन्हें प्रभु श्रीराम मिल ही गए।  संत मुरारी बापू ने कहा कि सांसारिक जीवनचर्या की समस्या हो या किसी प्रकार की मानसिक दुविधा, समाधान का प्रथम सूत्र पुरुषार्थ है जिसका मतलब है कि हम समाधान का जितना प्रयास कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। करते करते जब पुरुषार्थ की पराकाष्ठा आ जाये तब परमात्मा को पुकारना चाहिए, उनसे प्रार्थना करनी चाहिए। प्रार्थना मानस का दूसरा सूत्र है जो हमें समस्या से उबारने में सहयोग करता है। पुकार की भी सीमा होती है, जब उसकी पराकाष्ठा हो जाए तब हमें धैर्य रखते हुए प्रतीक्षा करनी चाहिए और आगे का सब कुछ प्रभु पर छोड़ देना चाहिए। समस्या के हल के रूप में प्रतीक्षा आखिरी कदम है। पुरुषार्थ, प्रार्थना और प्रतीक्षा तीनों के एक होने के बाद प्राकट्य होता है और सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। जिस प्रकार पहले रात्रि होती है और उसके बाद सूर्य निकलता है, उसी...

350 वर्ष प्राचीन दरवाजा: तिलकायत श्री एवं विशाल बावा के कर कमलों से प्रीतम पोल गेट का हुआ भव्य नवीन जीर्णोद्धार

राजस्थान के राजसमन्द जिले के नाथद्धारा में पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अन्नकूट के शुभ अवसर पर अक्षय नवमी के दिवस 350 वर्ष प्राचीन श्रीजी प्रभु की हवेली के सर्वप्रथम स्थापित प्रीतम पोल गेट का अक्षय नवमी पर श्रीजी प्रभु के अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर गो.ति.108 श्री इंद्रदमन (राकेश जी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 विशाल बावा के कर कमलों से विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्ति पुण्या वाचन द्वारा विशाल बावा ने श्रीमती दीक्षिता बहू के साथ युगल स्वरूप में रजत कलश लेकर पूजन कर नवीन दरवाजे का शुभारंभ किया। इसके तत्पश्चात अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री विट्ठलेश  राय प्रभु के श्रीजी प्रभु में पधारने के साथ ही नवीन दरवाजे का औपचारिक रूप से श्रीगणेश  हुआ। तो वहीं पीतम पोल में नवीन स्थापित दरवाजे के निर्माण की भव्यता मैं जोधपुरी पत्थर से निर्मित जिसमें मेवाड़ एवं मारवाड़ शैली का मिश्रण है मुख्य दरवाजे के दोनों और दो बुर्ज बनाए गए हैं ,जिनमें नक्काशी दार छतरियां  एवं जरोखे हैं जिनमें बारिक जालीदार नक्काशी एवं उन पर बेल बूटे, झाड़, पक्षी,...

मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरनाः मासूम बच्ची मां-मां करती हुई छत से नीचे गिरी...

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में डेढ़ साल की बेटी को कमर में लटकाए मां ने कपड़ों की बाल्टी उठाई और चौथी मंजिल पर जा पहुंची। छत पर कपड़े सुखाने से पहले पांच साल की बेटी को कहा था कि मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरना। लेकिन मासूम बच्ची मां मां करती हुई कब छत पर आ गई मां को पता ही नहीं चला। छत पर जब मां की गोद में आने के लिए रोने लगी तो मां ने गोद में लेना चाहा। लेकिन बच्ची का पैर फिसल गया। वह डोली लांघती हुई मां के सामने ही चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। सड़क पर भीड़ लग गई और उपर छत पर मां अचेत हो गई। लोगों ने दोनो को संभाला, अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ घंटो के बाद बेटी की मौत हो गई। मामला जयपुर शहर का है। विद्याधर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  पुलिस ने बताया कि ए ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाला शाहरुख ई रिक्शा चलाता है। कल यानि मंगलवार के दिन वह काम पर चला गया था। बेटी पत्नी, डेढ़ साल की बेटी और पांच साल की बेटी आलिया थी। पत्नी ने दिन में कपड़े धोए और सुखाए के लिए चौथी मंजिल पर छत पर चली गई। जाने से पहले डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले लिया। आलिया भी मां की गोद में आने के जिद क...

दबंगों से परेशान होकर अजमेर के एक दलित युवक ने किया सुसाइडः भीम आर्मी चीफ को लिखा पत्र, भीम आर्मी चीफ ने कहा-तुम्हारा भाई अभी जिंदा है

राजस्थान के अजमेर जिले में एक दलित युवक द्वारा दबंगों से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. दलित युवक द्वारा सुसाइड करने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बता दें कि यह पूरा मामला अजमेर की रुपनगढ़ तहसील के नौसल गांव से जुड़ा है. जहां पर 23 वर्षीय दलित युवक ने उच्च जाति के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा है. बता दें कि इस सुसाइड नोट में युवक ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से न्याय दिलाते व खुद का अंतिम संस्कार करवाने की मांग की है. सुसाइड नोट में मृतक ओमप्रकाश रेगर ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. सुसाइड नोट में पुलिस के उत्पीड़न का भी जिक्र किया गया है. तो वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और घटना को लेकर गांव व समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने युवक को न्याय दिलाने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश रेगर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था और परिवार में इकलौता बेटा था ओमप्रकाश के पिता दिव्यांग है और खेती का कार्य करते हैं. मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है मेरी एक आखिरी इच्छा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशे...

अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट से करीब 7 लाख रूपए का गोल्ड व नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई चोरों की पूरी करतूत

राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि इन अज्ञात चोरों द्वारा नाथद्वारा थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित गिरिराज हिल्स बिल्डिंग के एक फ्रलेट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित द्वारा बताया गया है कि इन चोरों द्वारा घर में रखे करीब 7 लाख रूपए का गोल्ड और एक लाख रूपए नगद चोरी किए गए हैं. आपको बता दें कि जिस वक्त इन चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस वक्त परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. पीड़ित परिवार द्वारा खुद के खर्चे पर लगाए गए सीसीटीवी में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है. कैमरे में साफ देखा जाता है कि एक एक कर तीन शातिर चोर फलेट के अंदर आते हैं और चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं. तो वहीं फलेट में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा यहां पर कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर रखी है. इतना ही नहीं यहां पर सीसीटीवी भी पूरी जगह नहीं लगे हुए है. कई बार तो बिल्डिंग की लिफट भी खराब हो जाती है. एक समस्या से निजात नहीं मिली तो वहीं अब यह चोरी की घटना सामने आने लगी है फिलहाल पीड़ित ने ...

संत मुरारी बापू ने किए द्वारकाधीश-श्रीनाथजी के दर्शन, बोले- जहां विश्वास है वहां तर्क काम नहीं करता

राजसमंद के नाथद्वारा यानि श्रीनाथजी की नगरी में सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की शहनाइयां गूंज उठीं. अपार जनमैदिनी भगवान शिव के गण के रूप में आनंदित हो उठीं तो कई श्रोता साफा लगाकर बाराती बन गए. इस दौरान जब शीतल संत मुरारी बापू साफा धारण कर बाराती बने तो सभी तरफ ‘हर-हर महादेव’ गूंज उठा. बता दें कि नाथद्वारा में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ के लोकार्पण के साथ शुरू हुई मानस विश्वास स्वरूपम रामकथा के तीसरे दिन माता सती के अग्नि में समाहित होने से लेकर मां पार्वती की तपस्या और इसके बाद शिव-पार्वती विवाह का मुरारी बापू ने ऐसा वर्णन किया कि आंखों में शिव की बारात के दृश्य सजीव हो उठे. मानो विशाल पाण्डाल ही विवाह स्थल हो और बापू मुख्य पुरोहित की भूमिका में भगवान शंकर का विवाह करवा रहे हों. इस भावपूर्ण क्षणों में बैंडबाजों की धुन पर पारम्परिक परिधान पहने बारातियों ने प्रेमानंदित होकर नृत्य किया. इससे पूर्व, बापू ने शिव को पाने के लिए माता पार्वती की तपस्या का वर्णन करते हुए कहा कि विवाह से पहले सप्तऋषियों ने उनकी परीक्षा ली. ऋषि सात थे, लेकिन उन्होंने मात...

विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा ‘विश्वास् स्वरूपम‘: पर्यटकों के लिए बेहद खास बात, शिव प्रतिमा के अंदर है चार लिफ्ट की सुविधा

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में तत पदम् संस्थान की ओर से श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा ‘‘विश्वास् स्वरूपम के लोकार्पण के साथ ही नाथद्वारा को पर्यटन क्षेत्र को गति मिलने लगी है अभी इन दिनों संत मुरारी बापू की राम कथा चल रही है. जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं और शिव की प्रतिमा को देख रहे हैं. बता दें कि हरी भरी वादियों को विकसित कर बनाई गई विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा के भ्रमण को लेकर कुछ खास बातें हैं. सबसे पहले प्रतिमा स्थल पर प्रवेश करते ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर टिकट लेकर 200 मीटर दूर स्थित पार्क के एंट्री गेट तक पैदल व गोल्फ कार्ट से आ सकेंगे जानकारी के अनुसार दिसम्बर तक टिकट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्य प्रवेश द्वारः- पार्किंग स्थल से 200 मीटर की दूरी पर आकर्षक मेन एन्ट्री गेट बनाया गया है. मेन गेट से एंट्री करते ही आपको महसूस होगा की आप किसी खास जगह पर है. मेन एन्ट्री गेट पर ही आपको संपूर्ण क्षेत्र की सारी जानकारी भी उपलब्ध हो जायेगी. अर्ध चंद्राकर में बने मेन एंट्री गेट के दोनों ओर भगवान की प्रत...