जयपुर। जयपुर पुलिस हेडक्वार्टर में एलडीसी के पद पर तैनात निरंजन ने खुद का गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। दरअसल निरंजन की मौत का कारण पति-पत्नी में रोज खटपट होना बताया जा रहा है। पत्नी का कहना है कि वह हमेशा कहते रहते थे कि एक दिन तुझे छोड़ दूंगा और दूसरी शादी करूंगा। लेकिन इससे पहले ही निरंज के मौत की खबर सामने आ गई। आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। जहां पर एलडीसी ने ससुराल में चाकू से अपना गला काट सुसाइड कर लिया। ससुराल वाले उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन निरंजन ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीन पहले यानि 21 नवंबर को भी पुलिसकर्मी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। भरतपुर के चिकसाना थाना के न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में यह वारदात हुई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन मूलत: कोटपूतली का रहने वाला है और नवंबर 2018 को भरतपुर की रहने वाली सुमन से उसकी शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच लगातार खटपट चल रही थी। इस खटपट से बचने के लिए पत्नी पिछले लगभग 5 माह से अपने पीहर ...
ANH NEWS is a Popular Hindi News Channel. ANH News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting.