Skip to main content

Posts

भारत विकास परिषद का रियायती दर पर कॉपी व रजिस्टर वितरण शुरू, कॉपी व रजिस्टर खरीदने उमड़ी शहरवासियों की भीड़

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- भारत विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रियायती दर पर बड़ी साइज की कॉपी व रजिस्टर का वितरण सेवा कार्य प्रारंभ किया गया। शहर के अजमेरी गेट बाहर स्थित एक प्रतिष्ठान पर शुरू किए गए सेवा कार्य का शुभारंभ शनिवार सुबह परिषद के लक्ष्मण गुरनानी, राजेन्द्र बडगौती, डॉ. रमेशचंद्र शर्मा, डॉ. एनएल बल्दुआ, पवन जैन तथा नरेश मित्तल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके किया। सेवा कार्य शुभारंभ के पश्चात वितरण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी कॉपी तथा रजिस्टर खरीदने के लिए उमड़ पडे। सचिव प्रशांत पाबूवाल ने बताया कि इस वर्ष कॉपी व रजिस्टर के कवर पर भारत माता व महापुरुषों, देश भक्तों के चित्र छपे हुए है। वहीं अंदर के पेज पर वंदेमातरम गान सहित पीछे वाले पेज पर शिक्षा संबंधित सुविचार प्रकाशित किए गए है। पाबूवाल ने बताया कि इस स्थाई प्रकल्प का उद्देश्य कॉपी व रजिस्टर के बढ़ते मूल्य व बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर रोक लगाना है। शनिवार से शुरू हुआ वितरण कार्य स्टाक रहने तक जारी रहेगा। वितरण कार्

श्वान को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी चारे से भरी पिकअप, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर-शहर के ब्यावरखास रोड छावनी नदी पुलिया पर शनिवार सुुबह हरे चारे से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसे के दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि हादसा एक श्वान को बचाने के चक्कर में घटित हुआ। हादसे के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। घटना के बाद क्रेन की सहायता से चारे से भरी पिकअप गाड़ी को सीधा करके बाहर निकाला गया। उधर क्षेत्रवासियों ने छावनी नदी पुलिया को चौड़ा करने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुलिया सकरी होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार शिवनाथपुरा निवासी पप्पू गुर्जर शनिवार सुबह डूंगरी रोड से पिकअप गाड़ी मे हरा चारा भरकर जोधपुर स्थित गौशाला के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि छावनी नदी पुलिया से गुजरने के दौरान एक श्वान पिकअप के सामने आ गया। चालक ने श्वान को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में लेने की कोशिश की लेकिन पुलिया के सकरा होने के कारण गाड़ी का एक टायर

राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों पर लगी पाबंदी से आक्रोश,पत्रकार बैठे धरने पर

जयपुर...राजस्थान की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी को लेकर हंगाम खड़ा हो गया। नाराज पत्रकारों ने सदन में प्रेस गैलरी का बहिष्कार कर दिया विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी का विरोध करते हुए नाराज पत्रकार विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि पत्रकारों का यह विरोध प्रदर्शन विधानसभा में मीडिया पर लगाई पाबंदी को लेकर हो रहा है विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर मीडियाकर्मियों को सिर्फ पत्रकार दीर्घा तक सीमित रखा गया है। बता दें कि वर्षों से चली आ रही विधानसभा परम्पराओं के अंतर्गत मीडियाकर्मी हां पक्ष और ना पक्ष लॉबी तथा नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक और मंत्रियों से उनके कक्ष में भी मिलने जाते रहे हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार के पहले बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मी ना मंत्री से मिल सकते हैं और ना ही नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के किसी नेता से मिल सकते हैं। इसके चलते आज पत्रकारों ने अपना विरोध जताया और धरने पर बैठ गए।

चार कच्चे घरों में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख

कैलाश मीणा (संवाददाता) चंदवाजी/जयपुर-क्षेत्र के गांव काली घाटी  के पास  थोला की ढाणी में बुधवार शाम 5:00 बजे के करीब चार कच्चे घरों में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख़ हो गया। सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काली घाटी के पास थोल की ढाणी में रामधन मीणा,रामसहाय मीणा,सूरजमल के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग देखकर परिजनो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई। आग से घर में रखा सामान 3 बोरी गेहूं की पशुओं का पशु आहार खाने-पीने के बर्तन, फव्वारा ,पाइप जानवरों की कुट्टी काटने की मशीन ,सहित 15000 रखें नगदी रुपए जलकर राख हो गए। सूचना पर हमें आमेर से दमकल मोके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया। बाद में आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।  गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू प् लिया गया नहीं तो पास में ही स्थित अन्य कच्चे घरो में आग लग सकती थी।इस मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर झूलकर दी जान,पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सेंदडा थानान्तर्गत ग्राम सालाकोट में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सेंदडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार सेंदडा थाने के सालाकोट निवासी मस्तान पुत्र नरेन्द्र काठात ने बुधवार अलसुबह को अपने मकान के पीछे स्थित एक नीम के पेड पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। फांसी के फंदे पर लटकने के कारण मस्तान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मस्तान के परिजन तथा ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही सेंदडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से लाश को फंदे से उतरवा कर एकेएच मोरचरी पहुंचाया। पुलिस ने आत्म हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूने मकान में घुसकर चोरों खंगाला पूरा घर,सोने के आभूषणों सहित 20 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को कुमावत कॉलोनी फतेहपुरिया स्थित एक सूने मकान में धावा बोल दिया। इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगालते हुए सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान मालिक अपने परिजनों सहित जालिया प्रथम गांव अपने सुसराल गया हुआ था। चोरी की वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुरिया कुमावत कॉलोनी निवासी चैनसिंह पुत्र नंदासिंह विगत दिनों से रात के समय परिजनों सहित अपने सुसराल जालिया प्रथम गांव चला जाता है। पीछे से मकान सूना रहता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तौड़कर पूरा घर छान मारा। इस दौरान चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी को तौड़कर उसमें रखे सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पार कर ले गए। बुधवार सुबह जब चैनसिंह अपने परिजनों सहित घर पहुंचा और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर में

अवैध शराब बिक्री का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने के फरार आरोपी को बुधवार सुबह मुखबीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायाधीश ने उसे जेल भिजने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। सहायक आबकारी अधिकारी हरस्वरूप के अनुसार आबकारी विभाग की टीम विगत 13 मई को नून्द्रीमेन्द्रातान क्षेत्र मे रात्री गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को शंकरसिंह पुत्र कालूसिंह द्वारा अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करने की जानकारी मिली। जानकारी पर पुलिस ने शंकरसिंह के घर पर दबिश दी लेकिन पहले ही भनक लग जाने के कारण शंकरसिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने शंकरसिंह के घर 30 पव्वें अवैध देशी शराब बरामद की थी। उस दौरान पुलिस ने आरोपी शंकरसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। तलाश के दौरान पुलिस को बुधवार सुबह जरिए मुखबीर आरोपी शंकरसिंह के घर पर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे धर-दबोचा। 

नगर परिषद आयुक्त की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— नगर परिषद् आयुक्त सुखराम खोखर की कार्यशैली पर जिले के लोगों की राय कि अपने तरीके से बनाते है नियम बता दें कि पूर्व में आयुक्त द्वारा गडीसर के आगोर में लगे एक हजार पौधों पर बुलडोजर चलवा दिया उसकी दस दिनों तक चर्चा चली अब ठंडे बस्ते में वो कार्य उस कार्यवाही पर लोगों के विरुद्ध fir करवा मामले को ठंडा कर दिया क्योंकि जिस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है वो कांग्रेस के कार्यकर्ता और समाज सेवी थे अभी सरकार भी कांग्रेस की तो आशय यह है कि बगैर राजनीति संरक्षण के उक्त कार्य नहीं हो सकता फिर इतना विरोध क्यों और आयुक्त के खिलाफ कुछ नहीं। इतना ही नहीं इसके बाद आयुक्त खोखर द्वारा व्यर्थ पानी बहाव पर पांच उपभोक्ताओं को पेनल्टी भी लगाई गई लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इस पेनल्टी का औचित्य क्या बता दें कि शहर में पानी सप्लाई का कोई टाईम निर्धारित नहीं है जब मर्जी आए पानी सप्लाई कर देते है और भुगतना उपभोक्ताओं को पड़ रहा है। अगर ऐसे ही आयुक्त पेनल्टी लगाएंगे तो नगर परिषद् के विरुद्ध भी पेनल्टी लग सकती है इसका पहला कारण कि शहर में जगह जगह पाइप लाइन टूट्टी हुई है जब पानी

सैनी समाज ने दी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी को श्रद्धांजलि

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन पर जिले के बांदीकुई उपखण्‍ड के बसवा में बुधवार को माली समाज के लोगों ने शोक सभा आयोजित कर सैनी को श्रद्धांजलि दी। राजस्थान फूल माली (सैनी)समाज संस्थान बसवा के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने स्व.मदनलाल सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। इस दौरान बाबूलाल सैनी, रामनारायण मुनीम, गुलाबचंद सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी,एडवोकेट टी पी सैनी, मांगीलाल सैनी, गंगाराम पाटोदिया, भगवान सहाय बागबान, गिलू सैनी, हजारीलाल सैनी, गोपाल खडोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की आरोपी की धुनाई,घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले में बांदीकुई उपखण्ड के बडाबास भांडेडा में एक युवक द्वारा घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीणो ने आरोपी को पकडकर पेड़ से बांध दिया और जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से एसडीएम ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सुनगाडी गांव के महाणा ढाणी निवासी भरतसिंह गुर्जर पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बडाबास भांडेडा में अपनी बुआ के घर रहता था। जहां मंगलवार रात को आरोपी पास में ही रहने वाली एक नाबालिग के घर में जबरन घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नशे की हालत में बताया जा रहा है। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का निधन

जयपुर-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। सैनी के निधन से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके सैनी के निधन पर शोक जताया है।

पर्यावरण प्रेमी व भामाशाह पुष्पचंद भंसाली ने दौलतपुरा बलाईयान को हरा भरा करने का लिया संकल्प

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—लगातार बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण पर गहराता संकट चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में देश में प्रचार प्रसार कर सृष्टि को बचाने के लिये पौधारोपण सहित अन्य जागरुक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। पर्यावरण पर गहराता संकट और आमजन के स्वास्थय के लिये एक ब्यावर के पर्यावरण प्रेमी ने 195 पौधे लगाने का संकल्प लिया। भामाशाह के रुप में निखरे ब्यावर निवासी पुष्पचंद भंसाली के इस पुनित कार्य को अपने जिम्मे लिया और दौलतपुरा बलाईयान में 195 पौधे लगाकर उनकी सारंसभाल करने की बात कही। सोमवार को दौलतपुरा बलाईयान गावं के लिये इस अहम निर्णय के लिये मुख्य अतिथी के रुप में एसडीएम जसमीत संधु ने उपस्थित होकर उन्हे शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिये सभी को आगे आकर प्रकति को बचाने का आव्हान किया। इस मौके पर भामाशाह पुष्पचंद भंसाली ने कहां कि पेड पौधे मानव से लेते कुछ नही है बल्कि सदैव देते ही है। ऐसे में सभी को पर्यावरण के प्रति सजग और जागरुक होना चाहिये तभी पृथ्वी पर पर्यावरण के संकट को उबाारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे 195 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाऐं

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक जवान की मौत!

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना में सेना के जवान की दुखद मृत्यु हो गई। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से हादसा हुआ जिसकी सेना के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे है। जानकारी अनुसार जैसलमेर के थैयात मिल्ट्री स्टेशन में सैन्य अभ्यास के दौरान दुखद हादसे में यूनिट के डफादार पदम सिंह राठौड़ निवासी तेना जिला जोधपुर की दर्दनाक मौत हो गई। राठौड़ की मौत के बाद शव को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को सैन्य अधिकारियों को सुपुर्द किया।