Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म मामला: शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आरोपी को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी राजू अली को धरदबोचा है। पूर्व में थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था कि शादी का झांसा देकर राजू ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुये हवाला में डाल दिया गया है। बता दें कि डीसीपी नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था और शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल अर्जुनलाल, मोहम्मद जाहिद, कांस्टेबल सुणाराम और राकेश कुमार ने कार्रवाई की है। पकड़ा गया आरोपी राजू अली पश्चिम बंगाल का निवासी है जो कि हाल में जालूपुरा में किराये पर रहता था, फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

जयपुर की साइबर टीम ने साइबर ठग को दिल्ली में दबोचा, 18 लाख रुपये की ठगी की राशि का हुआ लेनेदेन

देवेंद्र शर्मा... जयपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली साइबर टीम ने मंगलवार को साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान साइबर ठग रमन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी रमन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था, तो वहीं आरोपी के खाते से लगभग 18 लाख रूपये की ठगी की राशि का लेनदेन भी सामने आया है। बता दें कि यह कार्रवाई साइबर थानाधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य स.उ.नि. तोफानमल, हैड कांस्टेबल सीताराम, संजय डांगी, कांस्टेबल संजय कुमार और संदीप कुमार ने की है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी, क्राइम, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि परिवादी ने 2019 में मामला दर्ज करवाया था कि मुझे एक मेल आया, जिसमें लिखा था कि मैं हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटिडे कंपनी में एचआर हूं। कंपनी में आपका सहायक प्रबंधक के पद पर चयन हो गया है और इसी के चलते आरोपी ने मुझ से लगभग 2,77,865 रूपये अपने खाते में जमा करवा लिये। डीसीपी, क्राइम जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि उसी समय से टीम इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये नेटवर्क ब...

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर: मुख्य सचिव ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय हैं। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए हैल्पलाइन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा इस पर आने वाले कॉल्स की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि शिकायत आते ही उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि ठगी को रोका जा सके।  बता दें कि CS निरंजन आर्य मंगलवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित विभागों के उच्चाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।  साइबर ठगी पर रोक के लिए मांगे सुझाव: मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं पता कि ठगी होने के बाद क्या कदम उठाना चाहिये। इसलिए हैल्पलाइन नम्बर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए। जिन नम्बरों से बार-बार इस तरह की ठगी की जा रही है, उन्हें ब्लॉक किया जाए। उन्होंने साइबर फ्रॉड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से सुझा...

राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- मुख्यमंत्री गहलोत

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सीएम गहलोत ने कहा कि सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से लगातार ऐसे वीडियो आ रहे हैं जहां धर्म के आधार पर गरीब दिहाड़ी मजदूरों, ठेला लगाने वाले एवं रेहड़ी-पटरी वालों के साथ मारपीट की जा रही है. यह स्थिति और भी चिंताजनक है कि ऐसी घटनाओं पर वहां की सरकारें कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि घटना होना एक बात है लेकिन इन पर कार्रवाई ना कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह संविधान के आर्टिकल 15 एवं आर्टिकल 25 का भी उल्लंघन है. भारत जैसे पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में ऐसी घटना होना एवं उन पर पुख्ता कार्रवाई ना होना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Rajasthan : 1 सितम्बर से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की नियमित पढ़ाई होगी शुरू

राजस्थान में कल यानि 1 सितंबर से प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास के विद्यालय पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं. शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. जिसके संबंध में SOP जारी की गई है. कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना एवं टीचर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए. गौरतलब है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 1 सितंबर से सुरक्षित माहौल में स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक की नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी. बकायदा शिक्षा विभाग में 30 फ़ीसदी पाठ्यक्रम को कम करने का भी फैसला लिया है, क्योंकि जुलाई महीने से लेकर अब तक स्कूल बंद रहे थे और इस दौरान बच्चों पर पाठ्यक्रम का लोड भी नहीं पड़ेगा. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक स्कूल में जाकर एसओपी के पालन की नियमित जांच करते रहेंगे और संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है.

JAIPUR : युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, महिला गंभीर घायल

राजधानी जयपुर में एक महिला और उसके पुरुष मित्र को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस मारपीट की घटना के बाद पुरुष की मौत हो गई और महिला को गंभीर घायल हालात में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. बता दें कि सुबह दोनों मुहाना थाना इलाके में अचेत मिले थे और उसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सूचना के बाद डीसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरु की. मृतक का नाम मोहन उर्फ मोनू बताया जा रहा है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मुहाना मडी परिसर स्थित भैरूजी के मंदिर में पुजारी मदन मोहन ने इस घटना की जानकारी दी थी. पुजारी ने पुलिस को बताया कि पास ही स्थित चाय की थड़ी के नजदीक एक औरत और एक आदमी अचेत पडे हैं और दोनों के शरीर से खून रिस रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि बसंती नाम की युवती ओर मोहन नाम का युवक अचेत पडा है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि मोहन की मौत हो चुकी है. आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बातया कि खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखने वाली बसंती अपने पति कन्हैयाल...

राजस्थान : नागौर में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 11 लोगों की मौत

राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. इस हादसे में 11 दर्शनार्थियों की मौत की खबर सामने आई है. तो वहीं गंभीर घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह सभी राजस्थान से म्रध्यप्रदेश जा रहे थे. बता दें कि ट्रेलर और जीप की हुई भिड़ंत के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल हुये 7 लोगों का बीकानेर के जिला अस्पताल रैफर किया गया है. यह पूरी घटना नागौर के श्रीबालाजी गोलाई में हुई है. सभी मृतक मध्य प्रदेश के देवास जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.

जयपुर: लड़कियों को देखकर भद्दे कमेंट करने वाले तीन मनचले गिरफ्तार

जयपुर। ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड जयपुर कमिश्नरेट की महिला कॉन्स्टेबल अंजू, कांस्टेबल राजू और पुरूष कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व ओमप्रकाश ने तीन मनचलों को गिरफ्तार करवाया है. कार्रवाई को लेकर DCP ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल आमेर किले पर ड्यूटी दे रही थी वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो रही थी, वहां निगरानी रखने के दौरान तीन लड़के लड़कियों को देखकर गाना गा रहे थे और उन पर कमेंट कर रहे थे. बता दें कि थोड़ी देर तक तो टीम देखती रही कि ये लड़के बार बार गाना गा रहे थे. इस पर उन्होंने लड़कों को गाना गाने से रोका तो वे भागने लगे. टीम ने तुरंत ही पुरूष पुलिसकर्मियों की मदद से उनको पकड़ लिया. आमेर थाने की चेतक को बुलाकर तीन मनचलों अताउर्रहमान, मोहम्मद वाजिद व मोहम्मद इस्माइल को सुपुर्द कर दिया. मनचलों को सीआरपीसी 151 में गिरफ्तार करवाया है. डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा कि कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी  पहचान गोपनीय रखी जाएगी. महिला यदि एफआईआर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं जयपु...

राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर "क्राइम ब्रांच" की बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल 80 किलो अवैध गांजा किया बरामद

जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की सीआईडी यानि (क्राइम ब्रांच) की टीम और चित्तौड़गढ़ विशेष टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि यह कार्रवाई राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा के पास की गई. टीम को अवैध गांजा सप्लाई की सूचना मिली थी कि आंधप्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजा सप्लाई हो रहा है इस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये अपना जाल बिछाया और अवैध गांजे के साथ आरोपियों को धरदबोचा। कार्रवाई के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक ट्रेलर से 1 क्विंटल 80 किलो अवैध गांजा बरामद किया है तो वहीं ट्रेलर को एस्कॉट कर रही एक कार भी जप्त किया गया है. कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस 'अपराध' राजस्थान, रवि प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर थाना कोतवाली निंबाहेड़ा क्षेत्र में ट्रेलर को रूकने का इशारा किया. तलाशी लेने पर ट्रेलर की केबिन के ऊपर की तरफ बनी रैक पर तिरपाल से ढका गांजा मिला. तोल करने पर 180 किलो गांजा मिला. पूछताछ करने पर चालक ने गांजा को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से लेकर आना बताया है. ट्रेलर को एस्कॉट करते...

टोक्‍यो पैरालंपिक में जयपुर की अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान की बेटी अवनी लेखरा ने देश का नाम रोशन किया है. अवनि लेखरा ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर नया इतिहास लिखा है. मरुधरा की बेटी अवनि की इस सफलता से राजस्थान झूम उठा है. बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के छह खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आपको बता दें कि टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में राजस्थान की बेटी अवनि लेखरा ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. अवनि महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में टॉप पर रहीं हैं. इसी के चलते आज अवनी लेखरा के जयपुर स्थित आवास पर जश्न का माहौल है और परिवार के सदस्यों बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है.

CM गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य के लिए नर्सेज ने धन्वंतरी ब्लॉक में किया "यज्ञ"

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के धनवंतरी ब्लॉक में यज्ञ का आयोजन किया गया. राजस्थान राज्य संघ समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी ने बताया कि और मुख्यमंत्री के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय जाप का नर्सेज द्वारा जाप किया गया है. इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा, प्रदेश महामंत्री घनश्याम मोहनपुरिया, अनुशासन समिति के चेयरमैन अशोक सपोटरा, कन्हैया लाल अंजू कुमारी ने ईश्वर से प्रार्थना की.  प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा ने बताया कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान के स्वास्थ्य के लिए कोविड 19 जैसी महामारी में जो काम किया है वह सराहनीय है. मुख्यमंत्री हजारों लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं और राजस्थान के नर्सेज ईश्वर और प्रकृति से प्रार्थना करती है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जल्द स्वस्थ हो और पहले की तरह हमारे बीच में स्वस्थ होकर हमारे बीच आए.

SMS हॉस्पिटल से CM अशोक गहलोत को मिली छुट्टी, लोगों का हाथ जोड़कर किया अभिवादन

देवेंद्र शर्मा... पिछले दो दिन से जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज यानि रविवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने से पहले बेटे वैभव गहलोत, मंत्री डॉ. रघु शर्मा के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद वह वहां से सीधे एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए निकलने से पूर्व पौत्री काश्विनी ने दादा के टीका किया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे ही हॉस्पिटल से बाहर आये तो वहां खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. बता दें कि सीएम गहलोत की हाल ही में एंजियोप्लास्टी हुई है, अब वे स्वस्थ है और उनकी सारी जांचें भी नॉर्मल आई है.

अब बेहतर हूं, अस्पताल के वार्ड में वॉक कर रहा हूं- CM गहलोत

जयपुर। एंजियोप्लास्टी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेहत में अब सुधार देखा जा रहा है. बता दें कि उनकी कुछ अन्य आवश्यक जांचें एहतियाति तौर पर की गई. चिकित्सकों के मुताबिक गहलोत के गाल ब्लेडर में पुराना साइलेंट महीन स्टोन भी है, लेकिन वह सामान्य है. तो वहीं देर शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा कि 'आप सभी की शुभकामनाओं से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं, चिकित्सकों की सलाह पर हॉस्पिटल के वार्ड में वॉक किया और इस दौरान यहां भर्ती पेशेंट्स मालपुरा निवासी मूलचंद जी एवं अलवर निवासी छोटेलाल जी के परिजनों से बात कर उनकी कुशल क्षेम भी जानी. मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय दृष्टि से मुख्यमंत्री अब रिकवरी पर और सामान्य हैं और उन्हें अस्प्ताल से छुटृटी भी दी जा सकती है हालांकि मुख्यमंत्री के परिवारजनों और मिलने वालों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा गया है.

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

JAIPUR : आत्महत्या करने जा रहे युवक की सिविल डिफेंस के जवान ने बचाई जान

राजधानी जयपुर जिले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है, तो वहीं सिविल डिफेंस के एक जवान द्वारा इस युवक को बचाया गया है। बता दें कि यह पूरा वाकया जयपुर के खातीपुरा पुलिया के नीचे का है, जहां पर एक युवक द्वारा खुदकुशी करने का प्रयास किया गया लेकिन वहां से गुजर रहे सिविल डिफेंस के जवान अशोक मवाई ने इस युवक की जान बचाई और उसे प्राथमिक उपचार देते हुये हॉस्पिटल में भिजवाया। सिविल डिफेंस के जवान की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहीं स्थानीय लोगों का भी जमवाड़ा लग गया, फिलहाल पुलिस इस युवक की पहचान में जुटी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

JAIPUR : पशु आहार की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी, गोदाम से मिला 46 क्विंटल डोडा चूरा

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली दो थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये डोडा चूरा तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि पशु आहार की आड़ में यह तस्कर डोडा चूरा का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे थे। पुलिस टीम ने जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में स्थित कृष्णा कालोनी आकेड़ा डूंगर में एक गोदाम में छापा मारा, जहां पर गोदाम से लगभग 46 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। इसे तस्कर तौफीक अली अपने साथी इमरान के साथ कर रहा है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी, जयपुर ने बताया कि झोटवाड़ा पुलिस ने पशु आहार की आड़ में मादक पदार्थों के सौदागरों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तौफीक अली को 25 अगस्त को करीब 03 क्विंटल डोडा चूरा व अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया था। तौफीक से जांच में पता लगा कि आकेड़ा डूंगर में गोदाम बना रखा है। यहां पर काफी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ है।  गौरतलब है कि सीकर, झुंझुनूं व जयपुर से सटे कई इलाकों में बड़े-बड़े गोदाम बना रखे है। यह पशु आहार की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करता है। पिछले साल भी सीकर में भी जयपुर पुलिस ने...

JAIPUR : शातिर ठग को बिहार से दबोचा, खातों से मिला 2 करोड़ का लेनदेन...

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली साइबर क्राइम थाना पुलिस और स्पेशल ऑफेन्सेज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक शातिर ठग को बिहार के वैशाली से धरदबोचा है। जो कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को अपने शातिराना अंदाज से ठगता था। पकड़े गये आरोपी का नाम कुंदन कुमार है जो कि बीटेक की डिग्री हासिल किया हुआ है। पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी के खातों से लगभग 2 करोड़ रूपये की ठगी की राशि का लेनदेन सामने आया है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी क्राइम, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध और साइबर क्राइम आयुक्तालय, जयपुर में नौकरी लगाने के नाम पर रूपये ठगने का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। इस पर टीम ने गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी को बिहार के वैशाली से धरदबोचा, फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को साइबर थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है, जिसमें हैड कांस्टेबल मानसिंह की अहम भूमिका व संजय डांगी और दिलीप सिंह का सहयोग रहा।

राजस्थान में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई: जयपुर की नॉर्थ टीम ने की सबसे ज्यादा कार्रवाई

राजस्थान पुलिस के निर्देश पर पूरे राजस्थान में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत राजस्थान गुंडा एक्ट के तहत वर्ष 2021 में अब तक 102 तड़ीपार किये गये। बता दें कि पूरे राजस्थान में वर्ष 2021 में गुडा एक्ट के तहत जयपुर नॉर्थ की पुलिस टीम ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की है। इस संदर्भ में शुक्रवार को डीसीपी नॉर्थ,जयपुर (dcp north) परिस देशमुख ने मीडिया को जानकारी दी है। डीसीपी नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि कुल 125 गुडों की पत्रावलियों का निस्तारण किया गया है, तो वहीं निष्कासन अवधि में न्यायालय में आदेशों के उल्लंघन करने पर गिरफ्तार ​भी किया गया है। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के खिलाफ जिले में गुंडा एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में जयपुर नॉर्थ के थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में कुल 100 अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत चिन्हित किया जाकर उनमें से 69 अपराधियों के विरूद्ध 8 महीने में न्यायालय में इस्तागासे प्रस्तुत क...

राजस्थान CM अशोक गहलोत के सीने में हुआ दर्द, सभी नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत आज अचानक खराब हो गई है। सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई और बैचेनी लगी। इस पर वे सुबह जांच के लिए पहले सी स्कीम स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने गए। इसके बाद वे एसएसएस अस्पताल गए और वहां पर सीएम गहलोत ने कार्डिक और अन्य जांचे कराई। बाद में सीएम गहलोत की एंज्योप्लास्टी कराई गई। बता दें कि इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी रहे। तो वहीं सीएम गहलोत की तबियत खराब होने की खबर सामने आई तो नेताओं ने उनके कुशलक्षेम की कामना की। गहलोत ने भी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ठीक है और वापस लौटेंगे। बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। तो वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त होने पर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुये लिखा कि मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं। राजस्थान के पूर्व डि...

मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत नासाज, खुद पहुंचे सरकारी हॉस्पिटल...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot की तबीयत नासाज होने की खबर सामने आई है। इसी के चलते वे आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल sms hospital में चेकअप के लिये पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व हॉस्पिटल के अधीक्षक मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले सीएम गहलोत ने डाइग्नोसिस सेंटर पर चेकअप करवाया। बताया जा रहा है कि कार्डिक से जुड़ी जांच हुई है। लगातार कई महीनों से कई घण्टों तक बैठकों में व्यस्त रहने के चलते सीएम गहलोत की तबीयत खबरा होने का कारण माना जा रहा है और तबीयत खराब होने के चलते फिलहाल दिल्ली का दौरा टल सा गया है।​ मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐनवक्त पर तबीयत खराब होने के चलते सीएम गहलोत ने दिल्ली जाने का कार्यक्रम बदल दिया।

डिस्कॉम पर घाटे के करंट से जनता को हाईवोल्टेज झटका लगना तय- राजेंद्र राठौड़

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियां जयपुर, जोधपुर व अजमेर (Jaipur, Jodhpur, Ajmer) डिस्कॉम पर करीब 87 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे से गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के कुप्रबंधन का एक और काला चिट्ठा जनता के समक्ष उजागर हो गया है जिसका प्रभाव अंततः कोरोना काल में आर्थिक संकट से गुजरते प्रदेश के 1.53 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं और उन्हें दी जाने वाली तमाम सेवाओं पर पड़ेगा। राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय में उदय योजना के अन्तर्गत ऐतिहासिक वित्तीय सुधार करते हुए वर्ष 2017-18 में प्रदेश के तीनों जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम पर 60 हजार करोड़ रुपये का कर्जा समायोजित करने के पश्चात् मात्र 20 हजार करोड़ रुपये का कर्जा बाकी था लेकिन दुर्भाग्य है कि वर्तमान में यह कर्जा कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर आज 87 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन की वजह से प्रदेश के थर्मल प्लांटों में कोयले की सुचारू...

प्रदेश के विकास के लिए पेट्रोलियम रिफाइनरी एक बहुत बड़ा सपना है- CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट (Rajasthan Refinery Project) से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और इसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को भी मिलेगा। सीएम गहलोत ने गुरूवार को कहा कि राजस्थान रिफाइनरी देश की पहली ऐसी रिफाइनरी होगी, जहां तेल शोधन के साथ-साथ पेट्रोलियम सह-उत्पादों के निर्माण के लिए पेट्रो-केमिकल कॉम्पलेक्स एक साथ विकसित होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों के हब के रूप में विकसित होगा। इसमें सुनियोजित निवेश से राज्य को बड़ा राजस्व तो मिलेगा ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।  उन्होंने एचपीसीएल (HPCL) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन कार्याें में देरी हुई है, उनमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स का सुनियोजित विकास किया जाए और इसमें निवेश के लिए विश्व स्तर की कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए।  मुख्यमंत्री गहलोत ने रिफाइनरी के आसपास...

ट्रेनी IAS अधिकारी प्रतिभा वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई: वसूला 1 लाख 8 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज

जयपुर। ट्रेनी आईएएस (IAS) अधिकारी प्रतिभा वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम ग्रेटर जयपुर (nagar nigam) की सर्तकता शाखा एवं जोन टीमों ने गंदगी फैलाने वालों एवं अतिक्रमियों पर कार्रवाई की है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान लगभग 1 लाख 8 हजार 100 रूपये का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया है। ट्रेनी आईएएस अधिकारी वर्मा ने निगम के सभी जोनों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। जायजा लेने के दौरान करीब 40 चालान भी किये गये। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त सर्तकता सेठाराम बंजारा, उपायुक्त स्वास्थ्य सीमा शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रष्मि कांकरिया सहित सर्तकता शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सम्बन्धित जोनों के मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

JAIPUR : दो बदमाशों ने गोली मारकर की NHAI के कंसल्टेंट की हत्या

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गोली मारकर NHAI के कंसल्टेंट की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो दो बदमाश वारदात स्थल की ओर जाते हुए और गोली मारने के बाद भागते हुए फुटेज में कैद हुए हैं. वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन हमलावरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि गुड़गांव से एनएचएआई के कंसलटेंट राजेंद्र चावला आज एक रिव्यू मीटिंग में भाग लेने जयपुर आए थे. जयपुर वैशाली एस्टेट कार्यालय से मीटिंग खत्म कर बाहर निकले तभी 2 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है.

सांगानेर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई: वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश

जयपुर।  राजधानी जयपुर जिले की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर वाहन चोर देवेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है, तो वहीं चोरी के वाहन खरीदने वाले गोविंद राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक चोरी की पिकअप, 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बता दें कि डीसीपी साउथ, जयपुर हरेंद्र कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम को गठन किया गया था और सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना की सहायता से दबोचा गया है. आरोपी जयपुर शहर के सुनसान जगह व कंपनियों और फैक्ट्रियों के सामने खड़े वाहनों को मौका पाकर मास्टर चाबी से लॉक खोलता था और मौका मिलते ही वाहन को लेकर फरार हो जाता था. वाहन चोरी की शिकायत थाने में दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को धरदबोचा.

बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए मां को दोस्त के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट...

राजधानी जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके में मां की हत्या के बाद फरार हुए बेटे के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर यह उत्तर प्रदेश के मथुरा में जा छीपा था, जिसे पुलिस ने मथुरा से पकड़कर जयपुर लेकर आई है। तो वहीं पुलिस ने हत्यारे बेटे देवेश शर्मा से भी 40 हजार रुपए व करीब एक किलो चांदी-सोने के जेवरात व बर्तन बरामद कर लिए हैं। बता दें कि आरोपी देवेश ने 4 चार दिन पहले अशोक विहार में मां की दोस्त के साथ मिलकर गला दबा कर हत्या कर दी थी, पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। कार्रवाई को लेकर चौंमू थानाधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि केशव सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है, जो कि फिलहाल जयपुर में रहता है। केशव को उसके दोस्त देवेश ने मां की हत्या के बाद जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर छोड़ दिया था, वहां से वह बस में बैठ कर उत्तरप्रदेश चला गया था। देवेश से पूछताछ के बाद लोकेशन के आधार पर स्पेशल टीम ने केशव को मथुरा से पकड़ा है। फिलहाल इससे पूछताछ जारी है।