Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

सामुदायिक बाल सभा का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भटियानी रोड राम चौक मोहल्ले में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि उक्त बाल सभा जो की प्रत्येक अमावस्या के दिन ग्राम के अलग-अलग चौपालों में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चों द्वारा कविता,गायन, भाषण, वार्ता व नृत्य द्वारा इनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है। जिसमे लगभग पिछले एक साल से चल रही सामुदायिक बाल सभाओं से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है साथ ही कौशल्या यादव ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने व महीने में एक बार विद्यालय में आकर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी लेने सहित जल शक्ति व स्वच्छ भारत पर खुलकर जानकारी दी। इस मौके पर बाल सभा बालसभा ऑब्जर्वर मोनिका बैरवा लादू खारोल तेजमल जाट भंवर सिंह गौड शिवराज जाट जगदीश जाट उमराव तेली गोपाल हीरा जाट सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

करण सिंह ने बढ़ाया मान, लगा बधाई देने वालों का तांता

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे व पंचायत के ग्राम मोतीपुरा के निवासी करण सिंह यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री गोविंद सिंह गुर्जर महाविद्यालय नसीराबाद से अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने छोटे से ग्राम मोतीपुरा का मान बढ़ाकर ग्राम पंचायत झड़वासा को गौरवान्वित किया।  ग्राम मोतीपुरा के उप सरपंच कालूराम जाट,एडवोकेट नीतिश यादव,पूर्व वार्ड पंच नाथूलाल व तेजपाल जांगिड़ ने बताया कि करण सिंह यादव ने नसीराबाद महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर ग्राम मोतीपुरा व पंचायत झड़वासा ही नहीं अपितु नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पुरा गांव मोतीपुरा बुधवार देर रात तक गर्व से नाच कर रहा था साथ ही करण सिंह का ग्राम मोतीपुरा में रंग गुलाल गाजे-बाजे डीजे के साथ खूब धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया सारे मोतीपुरा गांव की गलियां रंग गुलाल से लाल हो गई। करण सिंह यादव के दादा घीसू लाल यादव सहित पूरे परिवार जनों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया परिवार जनों में रमेश,श्री राम,गोपाल,राजू व शंभू यादव और परिवार की महिलाओं ने करण सिंह का वि...

ताल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी को दबोचा

संतोष राठौड़ (संवाददाता) रतलाम/मध्यप्रदेश— रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत ताल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताल फंटे लसूडिया खेड़ी मार्ग के मोड़ से आलोट रोड पर एक ट्रक चालक को देने वाला था जिस पर ताल थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर कर एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक के कट्टे के साथ धर दबोचा। कट्टों की तलाशी लेते हुए कट्टे के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया उक्त प्लास्टिक में रखे 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा को बरामद किया जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर कारवाही जारी है। 

जयपुर में शराब ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, मंगलवार को दुकानें रखेंगे बंद

जयपुर। प्रदेशभर में आबकारी विभाग के खिलाफ शराब ठेकेदारों का रोष देखने को मिल रहा हैं। जयपुर में शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शराब ठेकेदार दुकानों पर आबकारी विभाग की ओर से की जा रही सख़्ती और अवैध शराब को रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को देखा जाएगा और मंगलवार को शराब की दुकानें बंद रहेगी। ठेकेदारों ने अपने ज्ञापन में लिखा कि रिस्ट्रोबार की संख्या भी सीमित की जाए और उनका समय भी निश्चित किया जाए। वहीं दुकान के समय में भी बढ़ोतरी की जाए। शराब ठेकेदार हंसराज मील ने बताया कि प्रदेश में तेजी से हरियाणा और झारखंड की शराब बिक रही है। लेकिन आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जिसका नुकसान ठेकेदारों को उठाना पड़ रहा है वहीं विभाग के अधिकारी आए दिन चालान बना मुकदमे दर्ज कर रहे हैं ऐसे में अब दुकान बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। नहीं आ रही प्रिंट रेट:- शराब विक्रेताओं का कहना है कि शराब की दरों में चार बार वृद्धि हो गई, लेकिन शराब ...

विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनी समस्याएं,अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान हेतु दिए निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की, उनके अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। भिवाड़ी (अलवर) से आए प्रतिनिधिमंडल ने भिवाड़ी में नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नया सरकारी कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चिकित्सा मंत्री ए. ए. खान (दुर्रू मियां), पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। बामनवास विधायक इंदिरा मीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बामनवास में नया कॉलेज खोलने एवं बौंली स्थित संस्कृत कॉलेज को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

भाजपा की संगठन संरचना प्रदेश कार्यशाला सम्पन्न

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, जयपुर में  आज संगठन संरचना हेतु प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि संगठन पर्व के अन्तर्गत संगठन संरचना कार्यशाला का शुभारम्भ भारत माता, सुन्दर सिंह भण्डारी, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-चुनाव अधिकारी हंसराज गंगाराम अहीर ने राजस्थान में चले सदस्यता अभियान की तारीफ की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 57 लाख से अधिक सदस्य बना लिये है। भारतीय जनता पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया था उससे अधिक सदस्य बना लिये है। अहीर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी प्रतिदिन नई गलतियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में कानून व्यवस्था एकदम चैपट हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा गुण्डाराज राजस्थान में देखने को मिल रहा है, जहाँ माॅबलिंचिंग के केस, बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म, लूटपाट व सरकारी कर्मचारियों पर हमला आम बात हो गई है। वहीं कानूनी कार्यवाही के नाम पर...

सवाईभोज पदयात्रा रवाना

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता)झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में देव मंडल द्वारा शनिवार को झड़वासा से बंक्यारानी के लिए नवीं पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा संयोजक देवकरण गुर्जर ने बताया कि यह नवीं पदयात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवमाली, गढ़गोटा, सवाईभोज, मालासर डूंगरी होती हुई 28 अगस्त तक बंक्यारानी जाएगी। चार दिन कि इस पदयात्रा में चाय, नाश्ता, खाना व मेडिकल व्यवस्था भी देव मंडल द्वारा जायेगी।

धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, सजी झांकियां और आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में मनाया पांचवा कृष्ण जन्मोत्सव जय हनुमान ग्राम विकास समिति एवं श्री राधे कृष्ण मंडली के संयुक्त सहयोग से कस्बे में पांचवा कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंडली के भीम सिंह गौड़ व कालूराम पुजारी ने बताया कि इस उपलक्ष पर शनिवार को विभिन्न झांकियां सजाकर डीजे के साथ धुम धाम के साथ कस्बे में जुलुश निकाला गया। देर रात तक अवयस्क, वयस्क कबड्डी प्रतियोगिता, बच्चों की कुर्सी रेस व अंत में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के साथ भजन संध्या कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें बेस्ट कबड्डी खिलाड़ी विद्यार्थी राजबबर नायक और विनोद मेघवंशी सहित प्रथम व द्वितीय आने वाले विजेता उपविजेताओं प्रतियोगियो को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफियां भी दी गई।

खेलते बच्चों पर गिरी पट्टियां, एक बच्चा घायल

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे में कुछ बच्चे एक बरामदे में खेल रहे थे कि अचानक ऊपर से पट्टियां गिरी जिससे एक बच्चा घायल हो गया बाकी बच गए। जानकारी के अनुसार झड़वासा कस्बे के बीचों बीच एक नई हवेली है जिसमें करीब 7-8 बच्चे एक पुराना बरामदा जिसमें कभी जानवर बांधे जाते थे खेल रहे थे कि अचानक उस बरामदे का एक खंभा गिरा जिससे तीन पट्टीयां अचानक एक साथ नीचे गिरी और गर्जना से सारे बच्चे तो भाग गए मगर एक 10 वर्षीय बच्चा अर्जुन पुत्र रामधन दरोगा घायल हो गया। जिसको काफी चोटें भी आई तुरंत अर्जुन को एक निजी वेन से नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि अर्जुन को सर में टांके भी लगे और कुछ और चोटे भी आई मौका देखने पर पत्ता लगा की एक चौथी पट्टी और गिरने वाली थी जो मात्र करीब 4 इंच उस पट्टी का कोना एक खम्भे पर टिका हुआ था। वो तो गनीमत रही की सावधानी पूर्वक बच्चे सम्भलकर भाग निकले जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

तारा फ्रॉम सतारा से चमकेगा आईडियारैक का 'सितारा'

मुंबई। टीवी सीरियल की दुनिया में अब एक नए प्रोडक्शन का नाम जुड़ चुका है, आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड सईद अख्तर द्वारा स्थापित किया गया है। सईद सोनी सब चैनल के प्रोगरामिंग हेड रह चुके हैं। वहीं ये प्रोडक्शन हाउस आइशा फैजान द्वारा सह-स्थापित है। आइशा एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड अब अपने नए ग्रैंड शो तारा फ्रॉम सतारा के साथ तैयार है, जो 19 अगस्त 2019 से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य है कि वो एक साथ मीडिया कंपनी और ब्रांड्स के साथ जुड़ सके जिससे वो अपने साथ दोनों को अच्छा व्यापार प्रदान करें। आईडियारैक प्राइवेट लिमिटेड एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का एक प्रयास है। जहाँ विचारों का आग्रह हो सकता है और उनकी मेटामॉर्फोसिस एक व्यवस्थित और संगठित तरीके से नए विचारों को जन्म दे सकती है। वे ऐसे विचारों पर काम करते हैं जो बेहद अलग हो जिसे वो  विशिष्ट रूप से फिल्म्स, टीवी, डिजिटल, एनीमेशन, गेमिंग, ऐप्स, जैसे प्रासंगिक प्लेटफार्मों के जरिए दर्शकों के सामने पेश कर सके। आईडिया रैक प्राइवेट लिमिटेड कंटेंट पर भरोसा करता ...

विद्यालय में श्रावणी उपाकर्म पर्व मनाया और गूंजे वेद मंत्र, लगी यज्ञ में आहुतियां

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत श्रावणी उपाकर्म पर्व मनाया गया। प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि सोमवार को आर्य समाज की आचार्य जनों ने स्वाध्याय पर्व के उपलक्ष पर स्वामी चेतनानंद अलवर, श्रीनिवास भरतपुर, सत्यानंद व प्रकाश आनंद मथुरा तथा गोविंद सिंह अजमेर के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण, विद्यालय व मन शुद्धि की पवित्रता के लिए सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ व बच्चों ने भी आहुतियां लगाई तत्पश्चात आचार्य द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने प्रवचनो में आर्य का मतलब समझाते हुए बताया कि यह कोई धर्म मज़हब और संप्रदाय का नाम नहीं है जिसके आचरण में सभी गुण निहित होते हैं वही आर्य है इसलिए आर्य समाज का उद्देश्य संसार का उपकार करना अथार्थ शारीरिक, आत्मिक व सामाजिक उन्नति करना है और बताया कि परमात्मा ने हमें इस संसार में एक यथार्थ व शाश्वत जीवन जीने के लिए भेजा है जिसमें हमें इसी मानव शरीर में उसे ढूंढ कर ...

तालाब में डूबने से युवक की मौत,गोताखोरों ने शव निकाला

मीठालाल पंवार (संवाददाता) सोजत/पाली— जिले के सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव में युवक के तालाब में डूबने की घटना सामने आई है गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल पुलिस ने मामले की जांच की शुरू। सोजत के रुन्दिया गांव तालाब में पैर पिसलने से युवक की डूबने से मौत हो गई युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू चलाया गया पुलिस ने जेसीबी की मदद से तालाब की पाल तोड़कर पानी बाहर निकाला जानकारी के अनुसार युवक का तालाब के पास गुजर रहा था अचानक पैर फिसल गया तब डूब गया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिंह अमरावत चंडावल चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त कराई डूबने से मौत के मामले में युवक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई पुलिस ने शव को सोजत राजकीय अस्पताल में की मोर्चरी में रखवाया।

सहकारी समिति का हुआ शिविर निरीक्षण

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता)झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में राजस्थान सरकार द्वारा पूरे राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चलाए जा रहे लाखों नए सदस्य बनाने के अभियान में झड़वासा ग्राम सेवा सहकारी समिति के शिविर का शनिवार को हुआ निरीक्षण। व्यवस्थापक भूपेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि पूरे राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लाखों सदस्य बनाने का सरकार द्वारा लक्ष्य देकर हर समिति में अभियान चलाकर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को मुकेश कुमार शर्मा नोडल अधिकारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अजमेर व अशोक माहेश्वरी सहायक प्रबंधक अपेक्स बैंक जयपुर ने झड़वासा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण किया और अभियान व शिविर में समिति द्वारा बनाये गए नए सदस्यों की पुरी जानकारी ली साथ ही समिति प्रांगण में राज्य में चलाये जा रहे हरित क्रान्ति के तहत पौध रोपण भी किया। और बताया कि झड़वासा ग्राम सेवा सहकारी समिति में  शनिवार तक नए सदस्यों के 271 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 33 आवेदनों का पोर्टल पर पंजीयन भी हो गया है शेष नए सदस्यों का भी जल्दी ही पंजीयन हो जाएगा।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित

मगन प्रजापत (संवाददाता) माउंटआबू/सिरोही—जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई है। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह समेत जिला परिषद सदय भी मौजूद रहे वहीं बैठक में उपजिलाप्रमुख कानाराम, शिवगंज पंचायत व सिरोही पंचायत प्रधान मौजूद रहे और जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि जिलेभर में व्याप्त जनसमस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा चल रही हैं वहीं बैठक थोड़ी गरम तरीके से शरू हुई क्योंकि पूर्व में बैठक संभावित होने के बाद भी बैठक नहीं हो सकी जिसके बाद आज बैठक आयोजित हुई।

पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान राज्यसभा से निर्विरोध निर्वाचित, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने लिया जीत का सर्टिफिकेट

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान राज्यसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जीत का सर्टिफिकेट राजस्थ्ज्ञान कांग्रेस सरकार में मुख्य सचेत डॉ. महेश जोशी ने लिया और उन्होंने विधायक दल और कांग्रेस पार्टी के साथ साथ सोनिया गांधी का आभार जताया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 75वां जयंती समारोह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेटा सेंटर के सर्वर का किया शुभारंभ

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी एक्सपो का उद्घाटन करने के साथ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने राजीव गांधी की सोच और कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कवायद के तहत वर्षभर राजीव गांधी की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है और इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने डेटा सर्वर सेंटर का शुभारंभ किया व आईटी विभाग से लगाई गई प्रदर्शनियों का का बारी बारी से अवलोकन किया। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, ऊर्जा और पीएचईडी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक इन्द्रराज गुर्जर, सलीम कागज़ी, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क़ अली टांक, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कुलदीप रांका सहित कई कांग्रेस नेता, राजीव गांधी युवा केन्द्र, राजीव गांधी पंचा...

धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में सहित भटियानी, कुम्हारिया, केबानियां, मोतीपुरा, निजामपुरा व रसूलपुरा में धूमधाम से मनाया 73 वां स्वतंत्रता दिवस। झड़वासा मुख्यालय कार्यक्रम में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच देवकरण गुर्जर के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। झंडारोहण के पश्चात प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा गोविन्द राम शर्मा के निर्देशन में शारीरिक दक्षता का भी परिचय दिया। प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने विद्यालय, शैक्षिक, बच्चों के शारीरिक विकास में पूर्व की गतिविधियों व आगामी लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि बच्चों की शैक्षणिक जिम्मेवारी विद्यालय की तो है ही साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना है। भामाशाह सुनील कुमार जैन ने बच्चों को स्कूल बैग व ब्रह्मा हीरा जाट ने एक पंखा विद्यालय में भेंट किया अंत में सरपंच देवकरण गुर्जर अपने अभिभाषण में विद्यालय में सहयोग के लिए सभी से अपील की तथा सभी को धन्यवाद दिया। झमाझम बारिश में भी लोगों ने कार्यक्रम का जमकर...

रामदेव बाबा के भंडारे का शुभारंभ

राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में शुक्रवार को बाबा रामदेव के आने में जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारे का शुभारंभ किया। सरपंच देवकरण गुर्जर, मंगल गोपी मेघवंशी, तेजमल जाट, भंवर सिंह गौड, देवी हवलदार, सुनील जैन, जीवराज जांगिड़ व कांता बाई सहित ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने शुक्रवार को सुबह हाईवे 79 पर के यथा स्थान पर किया बाबा रामदेव के दूसरे भंडारे का शुभारंभ। भंडारा संचालकों ने बताया कि इस भंडारे में बाबा रामदेव के आने व जाने वाले सभी यात्रियों के लिए खाना, नाश्ता, चाय, प्राथमिक उपचार व रात्रि विश्राम की सुविधा निशुल्क होगी।

ग्राम सभा में हुआ खाद्य सुरक्षा का सत्यापन और गरमाया मुआवजे का मुद्दा

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में आयोजित ग्राम सभा में खाद्य सुरक्षा का सत्यापन एवं सामाजिक अंकेक्षण किया गया तथा झड़वासा हाईवे 79 पर भूमि मालिक ने की मुआवजे की मांग। सरपंच देवकरण गुर्जर की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा पर ग्राम सभा में नोडल प्रभारी कौशल्या यादव सहित सभी ने चर्चा कर खाद्य सुरक्षा का किया सामाजिक अंकेक्षण व सत्यापन किया इससे पूर्व ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल तिवारी ने खाद्य सुरक्षा की जानकारी में जनवरी-19 से जुलाई-19 तक का स्टॉक और कुल अंतोदय, चयनित, अन्य पात्र सहित कुल 1239 परिवार 1250 यूनिट में वितरण का ब्यौरा दिया। तत्पश्चात पारसमल जैन ने ग्राम सभा में मांग की की ग्राम पंचायत में झड़वासा हाईवे 79 पर पात्र भूमि व पट्टा धारकों को मुआवजे के लिए लगभग 32 लाख रुपए की राशि पात्रों को दी जाए। इससे ग्राम सभा में मामला गरमा गया तीखी नोकझोंक भी हुई उपस्थित सभी ने मामला शांत करते हुए समझाइश की और इस पर सरपंच देवकरण गुर्जर व ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त राशि ग्राम पंचायत में सुरक्षित है मगर जब तक ...

सोहन ठाकुर ने टीवी इंडस्ट्री में किया बिहार का नाम रौशन, इंडियन एयरफोर्स में जाने का था सपना

बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले सोहन ठाकुर अब तक मुंबई फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में देशभर से साढ़े चार हजार से भी ज्यादा कलाकारों को टीवी और फिल्म में प्रवेश करा चुके हैं। कास्ट डायरेक्टर के तौर पर वह लंबे समय से नई-नई प्रतिभाओं की तलाश कर रहे हैं और उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं। बता दें कि इतना बड़ा मुकाम पर पहुंचने वाले सोहन इंटर में फेल हो चुके हैं, फिर भी सोहन ने हार नहीं मानी और बिहार का एक नौजवान जो मुंबई में अपना छाप छोड़ रहा। सोहन कहते हैं.......एक बार मिलती है जिंदगी, जरा चैन से गुजार लो...मतलब अपनी जिंदगी आराम से गुजारों और जब जाओ तो कोशिश करो कुछ जिंदगियां तुम्हारे जाने के बाद भी, तुम्हारी वजह से भी किसी तरह का चैन हासिल कर सकें। सोहन ठाकुर का कहना है उनको ये काम करने में बहुत मजा आता हैं। अब उनका ध्यान खासतौर से बिहारी कलाकारों को शिखर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा देखिए, कोई एक्टर या कास्टिंग डायरेक्टर मुंह, हाथ, कान, गाल से नहीं होता। ये सिर्फ कहने की बात नहीं है डायरेक्शन दिल से हो जाता है, अभिनय समाधि है। यह अपने आप में...

चुनाव सिर पर हो तो ऋण माफी,नहीं तो किसानों के लिए टोटा!

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा भोले-भाले किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणा करने वाले अलग अलग राजनीतिक दल किसानों को लुभावने सपने दिखाकर सत्ता पर विराजमान तो हो जाते हैं मगर जब यही किसानों का बुरा वक्त आने पर इन्हीं राजनीतिक दलो की सारी असलियत सामने आ जाती है। वर्ष में दो बार किसानों को रबी व खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए राज्य सरकार द्वारा गांवों में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा बिना ब्याज के फसली लोन दिया जाता है ताकि किसान आराम से बुवाई कर सके इसी तरह इस वर्ष खरीफ की फसल बुवाई करने के लिए हर वर्ष जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी किसानों को लोन दे दिया जाता है। लेकिन अभी अगस्त का आधा समय निकलने वाला है मगर किसानों को फसली लोन अब तक नहीं मिला जब की फसल की बुवाई व बारिश भी इस वर्ष लगभग 15 दिन देरी से है मगर अब तक फसली ऋण का कोई अता पता नहीं है जबकि मई से जुलाई तक इन तीन महीनो में एक किसान की आर्थिक हालात से कमर टूट जाती है अभी पशुओं को तो इस वर्ष 11 रूपये किलो कुट्टी व 7 रुपए किलो खाखला खिलाकर-खिलाकर पशुधन से प्राप्त थोड़े से ...

शिव भक्तों का स्वागत

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर- झड़वासा कस्बे में रविवार को शिवभक्त कावड़ियों का किया स्वागत। नवयुवक मंडल झड़वासा के नवयुवकों द्वारा तीसरी बड़ी तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा का झड़वासा में प्रवेश होने पर सरपंच देवकरण गुर्जर शिवराज जाट सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार जैन वह ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा माल्यार्पण कर कावड़ियों का कस्बे में डीजे के साथ बिंदोली व धूम धाम के साथ स्वागत किया गया।  नवयुवक मंडल के शैलेंद्र पारीक ने बताया कि सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।

निजामपुरा में अतिक्रमण की भरमार, मुक्ति के लिए तहसीलदार को सौंपा प्रार्थना पत्र

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर—झड़वासा कस्बे के निकटतम ग्राम निजामपुरा में अतिकर्मीयों के इतने हौसले बुलंद है की ग्राम की सब तरह की जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। निजामपुरा नवयुवक मंडल के राजेंद्र सिंह मदन खारोल सोनू खारोल मुकेश लक्ष्मीनारायण व लोकेंद्र सिंह ने बताया की निजामपुरा में सरकारी चारागाह सिवायचक व आबादी भूमि पर स्थानीय ग्राम के लोगों ने ही कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं लोग अतिक्रमण कर जमीनों को बेचान कर बेखौफ माल कमा रहे हैं और अब हालात यह है की गोचर पशुधन को खड़ा रहने व चरने के लिए जगह ही नहीं बची  वहीं बताया कि पूर्व में भी ग्राम की चरागाह व सिवायचक जमीन के सीमा ज्ञान के लिए प्रशासन को निवेदन किया था मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मगर मंगलवार को तहसीलदार से उक्त सभी भूमि को सीमा ज्ञान कर निजामपुरा की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

कन्टेनर पलटने से 48 गोवंशों की मौत,चालक-खलासी फरार

अतुल सेठी (संवाददाता) अजमेर- नसीराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित झड़वासा के निकट बाघसूरी-निजाम पूरा मार्ग पर गोवंश से भरा कन्टेनर बेकाबू होकर पलट गया जिससे कनटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 54 गोवंशों में से 48 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 6 गोवंशों हादसे में घायल हो गए।   बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना सीआई केलाश विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल 6 गोवंशों को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया जहां उनका उपचार कर उन्हें रामसर मार्ग स्थित नृसिंह गौशाला में भिजवा दिया गया है।    पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक और खलासी कन्टेनर छोड़कर फरार हो गए हैं ​जिनकी तलाश जारी है।

विद्याधर नगर में डिग्गी कल्याण जी के पदयात्रियों और कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत

जयपुर—सामोद से डिग्गी कल्याण जी के लिए ​रवाना हुए पदयात्रियों और कांवडियों का विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास बने संत क्षीरोमणी सैन महाराज मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कांवड़ियों द्वारा नील कंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया तो वहीं इस दौरान भंडारे का भी आयोजन हुआ। क्षौरकार विकास समिति विद्याधर नगर अध्यक्ष पूरणमल सैन टटेरा ने बताया कि ​डिग्गी कल्याण जी महाराज के लिए जाने वाले पदयात्रियों और कांवड़ियों के लिए यहां पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाओं और पुरूषों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। वहीं इस कार्यक्रम में विद्याधर नगर के कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल, पार्षद दिनेश कांवट और पूर्व पार्षद कमल किशोर गुप्ता, गोपाल सैन, विमला देवी, राकेश कुमार, गोपाल सैन सहित स्थानीय नेताओं ने पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया।

आप भी जानें धारा 370 के बारें में: राष्ट्रपति के आदेश से अनुच्छेद 370 खत्म,जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनेंगे केंद्र शासित प्रदेश

देवेंद्र शर्मा... (नई दिल्ली)- राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री  अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया गया है. राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे. सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा.  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 का सहारा लेकर तीन परिवारों ने सालों तक जम्मू-कश्मीर को लूटा है. अमित शाह ने कहा, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद जी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ता है यह सही नहीं है. महाराज हरि सिंह ने 27 अक्टूबर को 1947 को भारत के साथ विलय पर दस्तखत किए थे. लेकिन अनुच्छेद 370  को 1954 में लाया गया था. अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने में एक सेकेंड भी नहीं लगना चाहिए. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद न...

झमाझम बारिश से तबाही,घरों-सड़कों पर पानी पानी और एक कच्चा मकान गिरा

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर.झड़वासा कस्बे में गुरुवार को सुबह दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने मचाई तबाही। ग्राम के बजरंग कॉलोनी में रोड पर पानी भर गया कॉलोनी निवासी ताराचंद व भाग चंद खाती के घर में पानी घुस गया इसी तरह हाईवे के निकट भी राजू भील नोरत भील गोपाल भील व श्रवण भील के घर में भी पानी घुस गया जिसे तुरंत जेसीबी द्वारा निकाला गया। इतना ही नहीं ग्राम में करीब 90 वर्षीय लाड कँवर पत्नी स्व. डूंगर सिंह गौड़ का कच्चा मकान भी टूट गया जिसके रहने के लिए और कोई ठिकाना भी नहीं है। इसी तरह ग्राम के नारायण फारक ने बताया कि बड़े तालाब की आव में गुल्ला लगने से आव टूट गई जिससे पानी का काफी रिसाव हुआ। जिसको देखने के लिए मौके पर सारे गांव के कई लोग लोग पहुंचे और जेसीबी बुलाई गई।

साहब,बच्चों को अब तो खेल मैदान दिला दो

राजेश कुमार वर्मा (संवाददाता) झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में गुरुवार को तहसीलदार के आकस्मिक मौका निरीक्षण के दौरान सरपंच देवकरण गुर्जर व प्रधानाचार्य कौशल्या यादव सहित ग्राम वासियों ने बच्चों के खेल मैदान के लिए तहसीलदार से लगाई गुहार और की चर्चा। गौरतलब है कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 एवं राज्य सरकार के आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्कालीन जिला कलेक्टर बीडी जोशी ने उपखंड कार्यालय व ग्राम पंचायत झडवासा के प्रस्ताव अनुसार झड़वासा में खसरा नंबर 3498 रकबा 16-2-0 बीघा किस्म बारानी-3 में से 5 बीघा भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झड़वासा को बच्चों के खेलने के लिए मैदान कुछ शर्तों में निबंधनो पर मार्च 1990 को मैदान आवंटन का आदेश किया था। मगर 28 वर्ष बाद भी यह खेल मैदान बच्चों को नहीं मिल पाया जब कि चार बार इस मैदान का सीमा ज्ञान भी हो चुका है। जब गुरुवार को तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा के आकस्मिक मौका निरीक्षण के दौरान संबंधित मैदान का नक्शा व रिकॉर्ड देखा तो विद्यालय का खेल मैदान तो चिन्हित था मगर नामांतरण व तरमीम नहीं थी। इस पर उपस्थित...

बीच में ही रोकी गई अमरनाथ यात्रा,आतंकी हमले का मंडरा रहा खतरा!

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने ए़़डवाइजरी जारी कर यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दे दी गई है। दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है। जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया।  बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है।