Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

सम्राट अकबर की ओर से दान की गई ऐतिहासिक कुरान पुस्तक बरामद,शातिर 16 करोड़ में कर रहा था सौदा

जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.माणक चौक थाना पुलिस ने एक ऐतिहासिक कुरान धार्मिक पुस्तक चोरी कर करोड़ों में सौदा करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी का नाम बनवारी लाल है.पुलिस ने आरोपी से स्वर्ण अक्षरों में लिखित ऐतिहासिक एंटिक दुर्लभ कुरान धार्मिक पुस्तक भी बरामद कर ली है.  देंखे वीडियो... बता दें कि आरोपी बनवारी अपने साथियों के साथ मिलकर इस दुर्लभ पुस्तक का बांग्लादेश की एक पार्टी से 16 करोड़ रुपये में सौदा करने की फिराक में था.मगर जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस की डीएसटी टीम और माणक चौक थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के बारे में जानकारी मिली.पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाईजी का खंदा से दबोच लिया. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी कुरान खरीदने के लिए भीलवाडा में अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गया था.इस दौरान आरोपी परिवादी योगेंद सिंह मेहता के साथ मारपीट कर ये कुरान लेकर फरार हो गए.इस पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना मे मामला भी दर्ज कराया. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम...

भूमाफियाओं को मालामाल करने का फैसला शर्मनाक: राजपाल सिंह

जयपुर। सरकार द्वारा पृथ्वीराज नगर क्षे, की आवासीय कॉलोनियों के नियमन एवं विकास दर बढ़ाने के फैसले का पूर्व नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राजस्थान कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा 100 वर्गगज तक के गरीब लोगों के नियमन एवं विकास शुल्क पर 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की हैं तो वहीं दूसरी ओर भूमाफियाओं के 1000 वर्गगज के बड़े भूखंडों का कब्जा लेने की बजाय नियमितिकरण का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सरकार ने अपने इस फैसले से गरीबों की जेब काटने और भूमाफियाओं की जेबें भरने का काम किया जो अब जनता के सामने बेनकाब हो गया है। शेखावत ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा अंतिम रूप से अवाप्त जमीन के नियमितिकरण करने का निर्णय केवल गरीब लोगों द्वारा आवास बना लिये जाने के कारण मानवीय आधार पर लिया था और इसलिये नियमितिकरण एवं विकास की दर को गरीब द्वारा सहन किये जाने योग्य बनाया था। 1000 वर्गगज से उपर के भूमाफियाओं के भूखंडों को कब्जे में लेकर उनके बेचान स...

बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भाजपा में हुईं शामिल

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया, मैं उनसे प्रेरित हूं। साइना के साथ उनकी बहन चंद्रांशु ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इससे पहले पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि खेल शुरू किया तब उसकी कोई वजह नहीं थी। अब भाजपा में शामिल हुई, इसकी भी कोई वजह नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात मेहनत करते हैं। यह अच्छा लगता है। मैं भी अपने देश का नाम रोशन कर रही हूं और अब पार्टी में शामिल होकर देश के लिए आगे भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।

रैली में लोगों को जबरदस्ती ढो-ढोकर लाया गया: राजेंद्र राठौड़

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जबरदस्ती की गई लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ और जयपुर का राहुल गांधी दौरा फ्लोप साबित हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्थाओं से जबरदस्ती लोगों को ढो-ढोकर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को लाया गया। युवा आक्रोश रैली के अंदर राहुल गांधी राजस्थान सरकार के एक भी कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर पाए और ना ही राजस्थान के किसी नवाचार के बारे में बता की। राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाड़े पर लाए गए लोगों के बीच में राहुल गांधी आक्रोश रैली के नाम से खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत को चरितार्थ करके गए हैं।

वृृद्धाश्रम संचालन हेतु स्वयं सेवी संस्था से किया एमओयू,निराश्रित/असहाय वृृद्धजनों को मिलेगा आसरा

राज्य के निराश्रित एवं असहाय वृृद्धजनों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय वृृद्धाश्रम, स्वयंसिद्धा परिसर, जामडोली, आगरा रोड, जयपुर में रखा जाएगा।  बता दें कि इस संदर्भ में बुधवार को मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निवास पर स्वयं सेवी संस्था मां माधुरी बृृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर‘ अछनेरा रोड, भरतपुर से एमओयू किया गया। एमओयू पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नन्नूमल पहाड़िया और संस्था के सचिव राजकुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग संस्था के डीआर मेहता भी उपस्थित थे। उन्होंने संस्था की ओर से वांछित सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की। 

CAA और NRC के विरोध में आज भारत बंद का जयपुर के कई इलाकों में दिखा मिलाजुला असर,सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचौबंद

जयपुर। सीएए और एनसीआर के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया। जिसको देखते हुए राज्यों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जानकारी के अनुसार बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी और सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।  बता दें कि जयपुर के कई इलाकों में बंद का मिला ​जुला असर देखने को मिला है। जिसमें शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, पुराना विद्याधर नगर, रामगंज, चार दरबाजा में समुदाय विशेष के साथ कुछ अन्यों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया ताकि किसी को काई परेशानी का सामना ना करना पड़े। मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आज भारत बंद का ऐलान किया गया है यह सोशल मीडिया में चल रहा है लेकिन किसी भी व्यापारी संगठन ने हमारे पास इस बात की तस्दीक नहीं की।

युवा आक्रोश रैली: पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का छिन गया रोजगार-राहुल गांधी

जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हुई युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देने वाले मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। अमेरिका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। सऊदी के पास तेल है और हिंदुस्तान के पास करोड़ों युवा हैं। उन्होंने कहा आज में दुख से कहता हूं कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है।

राहुल गांधी खुद में नहीं है गंभीर: ज्ञानदेव आहूजा

राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जब भी राजस्थान दौरे पर रहते हैं तब राजस्थान का 2 से 5 प्रतिशत वोट खराब करके ही जाते हैं,क्योंकि राहुल गांधी खुद में गंभीर नहीं है और कांग्रेस के साथ साथ जनता तो राहुल को बिल्कुल भी गंभीर नहीं मानती है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता राहुल गांधी को एक बच्चे के रूप में जानती है इसलिए राहुल के राजस्थान आने से बीजेपी को फायदा होता है। भाजपा के नेताओं में नस-नस में भरी है राष्ट्रभक्ति: आहूजा वहीं उन्हें हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए नेताओं के बारे में कहा कि वो लोग भाजपा में इसलिए पुन: लौटकर आ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रभक्ति उनके नस नस में कूट कूट कर भरी हुई है कांग्रेस के लोग भी भाजपा की ओर लौट रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस ने चाहे धारा 370 हो, चाहे सीएए हो और चाहे एनआरसी हो पर मुस्लिम समुदाय का ही साथ दिया है। आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं कोई बचाने वाला नहीं है और उन पर अत्याचार हो रहे हैं वहां कोई मुस्लिम नेता हिंदुओं के बारे में नहीं बोलता है। ...

सहारा व्यापार मंडल समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयपुर। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सहारा व्यापार मंडल समिति द्वारा 71वां गणतंत्र दिवस सेक्टर-4 स्थित पानी के टंकी के पास श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। 71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समिति द्वारा समाजसेवी और पत्रकार देवेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर देवेंद्र शर्मा ने सभी को बधाई दी और कहा, यह दिन हमें महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है और यह पर्व लोकतंत्र व संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रीतक है। इस दौरान वकील खान, गोपाल सैन, मज़ीद भाई, राजेन्द्र सिंह, प्रेमचंद, हिम्मत सिंह, अशोक सैन, विजय शर्मा, इरफान कुरैशी, आशिफ कुरैशी, मोहमद रफीक, मनोज सैन, मुन्ना भाई, उमर अली अब्बास सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पार्टी-नेताओं पर प्रियंका गांधी रखेंगी नजर,राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी!

जयपुर। राज्य में अप्रैल माह में खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में राज्यसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इन तीनों ही सीटों पर भाजपा का कब्जा था लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब संख्या बल के लिहाज से 2 सीट कांग्रेस और 1 सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए सबसे पहला नाम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का लिया जा रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक भी उनके पक्ष में है। बता दें कि अप्रैल माह में राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, नारायण लाल पंचारिया और रामनारायण डूडी का 6 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह तीनों ही भाजपा के नेता हैं। इनमें से विजय गोयल मूलतः दिल्ली से हैं जबकि डूडी और पंचारिया राजस्थान के ही हैं। तो वहीं प्रदेश की राज्यसभा की सभी 10 सीटों की बात करें तो 23 जून 2019 तक प्रदेश की सभी 10 सीटों पर भाजपा का दबदबा था लेकिन 24 जून 2019 को भाजपा के प्रदेश अध्...

जेपी नड्डा निर्विरोध चुने गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली। जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए थे। बता दें​ कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और आरएसएस के जरिए पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करते आए हैं। जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं और वो 3 साल तक इस पद पर रहेंगे। इस दौरान दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जो उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

युवती की पत्थर से सिर-चेहरा कुचलकर हत्या

आमेर इलाके में सोमवार सुबह एक युवती की पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गई। शव जयपुर-दिल्ली हाइवे पर नई माता मंदिर के पास सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच मिला। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल पर शव के पास खून से सने दो भारी पत्थर पड़े मिले। इनसे युवती का सिर व चेहरा कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि शव से थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी खड़ी हुई थी। पास ही टूटी हालत में हेलमेट पड़ा था। युवती के चेहरे पर पत्थर से कई वार किए गए थे। पुलिस का मानना है कि शव की पहचान छिपाने के लिए हत्यारे ने ऐसा किया होगा। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शव की पहचान जयसिंहपुरा खोर, ब्रह्मपुरी निवासी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव: राजस्थान कांग्रेस के 70 नेता चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान

जयपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस के नेता भी अपना दमखम दिखाएंगे। कांग्रेस ने राजस्थान के 70 नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें आधा दर्जन मंत्री और 19 विधायकों का नाम सामने आया है और यह नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार की बाग डोर संभालेंगे। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मंत्रियों की फेहरिस्त में प्रमोद जैन भाया, रमेशचंद मीणा, गोविंदसिंह डोटासरा, राजेन्द्र यादव, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली शामिल हैं. वहीं विधायकों में मुरारीलाल मीणा, नरेन्द्र बुढ़ानिया, जीआर खटाणा, रीटा चौधरी, शकुंतला रावत, कृष्णा पूनिया, राकेश पारीक, वेदप्रकाश सोलंकी, इन्द्राज गुर्जर और दानिश अबरार शामिल हैं। इनके अलावा विधायक प्रशांत बैरवा, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, जाहिदा खान, रोहित बोहरा, रफीक खान, अमीन कागजी, जगदीशचन्द्र जागिड़, चेतन डूडी और मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा को भी दिल्ली में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजस्थान में सबसे उम्रदराज 97 साल की विद्या देवी बनीं सरपंच...

जयपुर। सीकर जिले में नीमकाथाना पंचायत समिति के पुरानाबास ग्राम पंचायत में सरपंच बनीं 97 साल की उम्र में विद्या देवी राजस्थान में सबसे उम्रदराज सरपंच बन गई हैं। उनकी उम्र भले ही 97 हो लेकिन उनमें उत्साह बच्चों जैसा ही है। वे अपनी ग्राम पंचायत में गरीब विधवाओं को पेंशन दिलवाना चाहती हैं। साथ ही वे उनके इलाके में व्याप्त पानी की किल्लत को भी हल करवाना चाहती हैं। विद्या देवी ने शुक्रवार को हुए पंचायत चुनाव में 207 मतों से सरपंच का चुनाव जीता। बता दें कि विद्या ने 843 मत हासिल किए। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा (636 वोट) को 207 वोटों से हराया। विद्या ने कहा कि उन्होंने पहली बार सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत गईं। विद्या के ससुर सूबेदार सेदू राम 20 साल तक इसी ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच रहे। विद्या के पति मेजर शिवराम सिंह भी एक बार सरपंच रहे तथा उनके पुत्र राम सिंह कृष्णा भी दो बार सरपंच रहे हैं। विद्या का पोता मोंटू कृष्णनिया नीमकाथाना तहसील से पार्षद है।

जनता ने एक व्यक्ति को नहीं,पार्टी को चुना है: डिप्टी सीएम पायलट

जयपुर। प्रदेश की डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए। बातों ही बातों में पायलट ने कह दिया कि जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना है,पार्टी को चुना है,पार्टी ने मंत्री बनाए हैं। 7 करोड़ लोग चाहते हैं कि अच्छी सरकार मिले। पायलट ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में काम नहीं हो पाए थे। कांग्रेस ने उन कामों को पूरा करने का वादा किया है। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता सहित अनेक ऐसे कार्य जो जनघोषणा पत्र में कह चुके है,उस पर काम किया जा रहा है। अगर कहीं भी कोई कमी रही है तो उसको सही किया जाएगा।

भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा CAA के समर्थन में सभा व हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर द्वारा आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में जनजागरण अभियान के तहत समर्थन सभा व हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। समर्थन सभा को मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत ने सम्बोधित करते हुये वामपंथी और कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि यह वो लोग है जो इस देश में टुकडे-टुकडे गैंग चलाते है और इनकी रीति-नीति देश को तोड़ने की रहीं है। आज हम सभी का कत्र्तव्य है कि इन देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जबाव दे। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने समर्थन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे देश में विपक्ष देश को इस बिल के नाम पर भ्रमित करने का काम रहा है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कहा है यह बिल किसी की नागरिकता छिनने का काम नहीं है, अपितु नागरिकता देने का काम करेगा। यह अधिनियम उन प्रताड़ित अल्पसंख्यक वर्गों के लिये जो आज भी उन देशों में धार्मिक रूप से प्रताड़ित जीवन जीने को मजबूर है। मोदी...

ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई शादी की वर्षगांठ

जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहीद खान ने बताया कि आज बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं महासचिव मनोज मुदगल की वैवाहिक वर्षगांठ को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिल जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। महासचिव ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में सुभाष नगर विकास समिति के स्थानीय निवासियों,व्यपार संघ एवं विभिन्न संस्थाओं ने मनोज मुदगल को उनके निवास स्थान पर आकर माल्यार्पण किया और बधाइयां दी।

1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का फरार आरोपी जलीस अंसारी को कानपुर से दबोचा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में फरार आरोपी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आजीवन कारावास की सजा पा चुका जलीस अंसारी 21 दिन के परोल से गायब हो गया था। मुंबई एटीएस की जानकारी पर एसटीएफ ने उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अंसारी 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट समेत कई ब्लास्ट में शामिल था। 26 दिसंबर को 21 दिन की परोल पर अजमेर जेल से छूटा था। 17 जनवरी को उसे वापस जेल पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचा। डीजीपी के अनुसार कानपुर की एक मस्जिद से निकलते समय जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जलीस अंसारी मूल रूप से यूपी के संतकबीर नगर का रहने वाला है। वह यूपी होते हुए नेपाल भागने की फ़िराक में था। डीजीपी ने कहा कि आरोपी से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

गहलोत सरकार ने पाक विस्थापित शरणार्थियों को जयपुर में आधे दामों पर दी जमीन

जयपुर। नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ राजधानी जयपुर में शांति मार्च निकालने वाले मुख्यमंत्री गहलोत की सरकार की ओर से पाकिस्तानी विस्थापित शरणार्थियों को जयपुर में आधे दामों (50% छूट) पर भूखंड आवंटित किए जाने की खबर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि विपक्ष की ओर से इसे लेकर गहलोत सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि महज विरोध के लिए उनकी सरकार सीएए के खिलाफ खड़ी है जबकि वे खुद पाकिस्तानी शरणार्थियों को सस्ते में जमीन मुहैया करा रहे हैं। उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशानुसार गुरूवार को खूसर विस्तार आवासीय योजना में 100 पाक विस्थापितों को जोन कार्यालय-9 द्वारा आवंटन पत्र जारी किए गए हैं।

अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट द्वारा हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन एवं कम्बल वितरण

लखनऊ। अंसल गोल्फ सिटी स्थित ट्रस्ट के रैन बसेरे पर अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें रैन बसेरे में रहने वाले लोगों सहित अंसल सिटी के आस पास के गांववासी, रोड पर चलते यात्री व नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्व है खिचड़ी पर्व विभन्न नामो से देश भर में मनाया जाता है। इस लिहाज से ये देश के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। अमन असद ने कहा खिचड़ी देश को जोड़ती है जिस तरह से इसमे कई अनाज व सब्जियां मिलकर एक होकर पकवान बन जाते हैं उसी तरह देश मे विभिन्न मान्यताओं के लोग भी आपस में मिलकर भारत का निर्माण करते हैं। आयोजन में करीब 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट के ट्रस्टी मारूफ मियां, ट्रस्टीविजय कुमार पांडेय डोला पांडेय, वृजेश, रोशन पाठक मौजूद रहे और संस्कारम स्कूल के सचिव प्रशांत कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहाराजधानी में अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया। अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ब...

एक युवा की दमदार कहानी..."माधुरी टॉकीज"

मुंबई। माधुरी टॉकीज में एक युवा मनीष (सागर वाही द्वारा अभिनित) की दमदार कहानी दिखाई गई है, जो अपनी प्रेमिका पुनीता (ऐश्वर्या शर्मा द्वारा अभिनित) का प्रतिशोध लेने के लिये बनारस में खूनी संघर्ष करता है। उस छोटे से कस्बे में रहने वाले और ताकत के भूखे लोगों के एक गैंग ने पुनीता को बुरी तरह से अपवित्र किया था।हड्डियों तक को कंपा देने वाली यह कहानी एक आम आदमी की ताकत को उजागर करती है और एक बड़ा सवाल उठाती है- क्या इंसाफ में देरी, इंसाफ नहीं मिलने के बराबर है? या क्या आम आदमी द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने से अपराधी भयभीत हो जाते हैं? माधुरी टॉकीज का निर्माण एप्लाउज एंटरटेनमेन्ट के लिये एलियो मोशन पिक्चर्स ने और सह-निर्माण अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस ने किया है तथा निर्देशन अरविंद बब्बल ने किया है।   

सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की डिप्टी सीएम पायलट ने की निंदा

जयपुर। सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए हमले की डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने निंदा की है। डिप्टी सीएम पायलट शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर हमला लोकतंत्र में चिंता का विषय है। पायलट ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास करने होंगे। इसमें पुलिस और प्रशासन को विशेष जिम्मेदारी एवं सतर्कता से कार्य करने की जरूरत है।

ज्ञानदेव आहूजा ने CM गहलोत को लेकर की भविष्यवाणी...

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए। ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया जाएगा और उनकी जगह सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। आहूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि गहलोत और पायलट दोनों ही अंदर ही अंदर एक दूसरे को आरी लेकर काट रहे हैं और उसमें सचिन पायलट सफल होंगे क्योंकि वर्तमान में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पायलट को चाहते हैं क्योंकि कभी अशोक गहलोत हाईकमान के लाड़ले हुआ करते थे,अब नहीं हैं। ज्ञानदेव अहूजा ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा की योगता का पलायन हो गया है और अभी की स्थिति यह है कि डोटसरा के इर्द गिर्द इस समय चोरों, डकैतों, दुष्कर्मियों और भ्रष्टाचारियों को लबाजमा घुम रहा है। आहूजा ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के शैक्षणिक किताबों पर बदलाव को लेकर भी डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि महराणा प्रताप देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है लेकिन उनके पाठ्यक्रम क...

जयपुर ग्रामीण SP शंकर दत्त शर्मा ने घायल युवक को अपनी गाड़ी से खुद पहुंचाया हॉस्पिटल

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी से खुद अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि यह हादसा अजमेर पुलिया के पास हुआ जहां पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी। उसी वक्त जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की गाड़ी वहां से गुजरी और उनकी नजर सड़क पर लहुलुहान पड़े युवक पर पड़ी। मौके पर काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी घायल को अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। लेकिन घायल युवक को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे और संबंधित थाने को एक्सि​डेंट की सूचना दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 19 जनवरी को होगा नामांकन

जयपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 19 जनवरी को नामांकन होगा और 20 को परिणाम होगा। सामान्य तौर पर जो प्रक्रिया होती है उसी के अनुरूप राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर 50 प्रतिशत प्रदेशों के अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है। पूनिया ने कहा कि आज उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश अनेक प्रदेशों में चुनाव आज संपन्न हो जाएंगे और लगभग 50 प्रतिशत इलेक्ट्रॉल पूरा हो जाएगा उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होती है। पूनिया ने बताया कि राजस्थान के 25 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं। जो नामांकन भरा जाएंगा उसके समर्थन में उनका पत्र मैं स्वयं राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में पेश करूंगा।

गहलोत को लग रहा है कि कहीं न कहीं उनकी नांव खतरे में है: ओम माथुर

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि मैं पोस्टर की राजनीति करने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि और अब धीरे धीरे क्या हो रहा है पार्टी में वह दुर्भाग्यपूर्ण है मुझे इसके बारे में कहते हुए कोई संकोच नहीं है। पार्टी के कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, व्यक्ति के अनुसार कार्यक्रम हो रहे हैं यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है, पार्टी के कार्यक्रम पार्टी के अनुसार होने चाहिए। जोधपुर में पिछले दिनों गृहमंत्री अतिम शाह की रैली में शामिल नहीं होने पर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस दौरान मैं गांव में था और मेरा जन्मदिन भी था, मुझे निमंत्रण भी था और जन्मदिन में आसपास के जिलों के बहुत से कार्यकर्ता वहां गए थे इस कारण मेरा वहां जाना नहीं हुआ और ये पोस्टर सहित छोटी मोटी चीजों पर मैंने ध्यान नहीं दिया और मैं पोस्टर की राजनीति नहीं करता हूं, पोस्टर को हमेशा अवोड किया है। माथुर ने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी जो भी काम देती है तो बाहर भी जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी कई जगहों पर जाना शेष है और ...