Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

पुलिस की सजगता-तत्परता से पकड़े गये 02 शातिर अंतरराज्यीय नकबजन, जयपुर में घाट की गुणी की वारदात के साथ अन्य का हुआ खुलासा

पाली। रात्री में बंद मकानों ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर रानी पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में जयपुर के घाट की गुणी के आसपास के 4 मकानों में चोरी के अलावा रानी कस्बे के तीन मकानों एवं मारवाड़ जंक्शन के तीन - चार मकानों के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में नकबजनी की वारदातें करना बताया है। पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पकड़े गए नकबजन बंटी कुशवाह उर्फ मुंशी लाल पुत्र बाबु लाल (28) थाना दिमनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश एवं सुमन्त सिहं उर्फ जसवन्त सिहं पुत्र रामप्रकाश (22) थाना ऐतमादपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इनमें बंटी कुशवाह के विरुद्ध एमपी के मुरैना एवं ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में लूट डकैती चोरी नकबजनी आर्म्स एक्ट के तहत 21 मुकदमे एवं नागौर के डीडवाना थाने में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि सुमन्त सिंह के विरुद्ध जयपुर के चित्रकूट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। एसपी राजन द...

REET धांधली में CBI जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, हिमांशु शर्मा ने कहा-"दो-तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कर रही कोशिश

कोटा। रीट धांधली में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोटा में प्रदर्शन किया गया। रीट परीक्षा में बड़े स्तर में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोटा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि  दो- तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन से दबाव में आकर कुछ लोगो की  गिरफ्तारी की है लेकिन सरकार सीबीआई की जांच नहीं कराके एसओजी की जांच का झूठा खेल खेल रही है। 26 लाख युवाओं की आवाज उठाने से गहलोत सरकार और उनकी पुलिस हमें रोक नहीं सकती है।   महिलाओं के विरूद्ध अपराध में नंबर 1 होना और राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डालना गहलोत सरकार की प्रमुख उपलब्धि है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सर्किट हाऊस में एकत्रित हुए जहां से प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व ...

जयपुर : नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, थाने के बाहर परिजन व ग्रामवासियों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने दिया समय...

देवेंद्र शर्मा.... जयपुर। चंदवाजी स्थित ग्राम घटवाड़ा में नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 13 जनवरी 2022 से नाबालिग बालिका घर से लापता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं कर पाई है। जिसके चलते नाबालिग बालिका के परिजन व ग्रामवासियों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। बता दें कि सोमवार को नाबालिग बालिका के परिजन व ग्रामवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया और इन सभी ने थाने के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। इसी बीच राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे, उनसे पूरे मामले की जानकारी लेते हुये संबंधित पुलिस अधिकारी से बात की। तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए समय मांगा है। मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में पुलिस पूर्णतया नाकाम रहीं है। यदि दो दिन में नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं किया गया तो हम अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे और इस मामले में बिल्कुल चुप रहने वाले नहीं हैं। ...

यात्री शरीर के अंदर छिपा कर लाया 25 लाख रुपए से ज्यादा का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दबोचा

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम को एक यात्री पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सोना होना पाया गया। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका, जो कल रात 9.15 बजे दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 713 से आया था। यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दो पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा हुआ पाया गया। कस्टम अधिकारी ने बताया कि वजन 512.700 ग्राम 99.50% शुद्धता का 25,37,865/- रुपये मूल्य का सोना पेस्ट से निकाला गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है। बता दें कि कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने यह करवाई की है।

तारपीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अग्निकांड में 3 बच्चों समेत 1 व्यक्ति की जलने से हुई मौत

राजधानी जयपुर जिले जमवारामगढ़ थाना इलाके में स्थित धुलारावजी गांव में स्थित तारपीन की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग के बाद इलाके में अफरा तफरी के साथ चीख पुकार का माहौल हो गया। इस अग्निकांड में तीन बच्चों समेत एक व्यक्ति की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं दो अन्य गंभीर झुलसे लोगों को जमवारामगढ़ थाना पुलिस व सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में चल रही यह फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। फिलहाल अभी भी मौके पर सि​विल डिफेंस टीम के सदस्यों का रेस्क्यू जारी है।

राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है- वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया को वक्तव्य जारी कर कहा है, परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उनकी पवित्रता हर संदेह से परे होनी चाहिए। इसलिए यह बहुत ही चिंताजनक है कि जाँच एजेंसियों ने रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। रीट परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला है।  उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है। अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जैसी सर्वोच्च संस्था द्वारा जांच ही एकमात्र विकल्प है।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने का किया आग्रह

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कोरोना टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव आया है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आज उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। यह पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि वे स्वस्थ हैं तथा कोई लक्षण नहीं है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा है कि “आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं  स्वस्थ हूं तथा मुझे कोई लक्षण नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि आरपीएन सिंह दोपहर तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। इस चर्चा के बीच आरपीएन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदल दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। सिंह ने ट्वीट किया कि आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जय हिंद,,

महाराष्ट्र : सेलसुरा के पास भीषण सड़क हादसा, 7 मेडिकल छात्रों की मौत, मरने वालों में बीजेपी विधायक का बेटा भी शामिल

महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसा पुल से कार गिरने की वजह से हुआ। इस हादसे में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। ये सभी देवली से वर्धा सवांगी मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसा सेलसुरा शिवार से गुजरते समय पुल के पास अचानक कोई जंगली जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में मरने वाले छात्रों में अविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का बेटा), नीरज चौहान, नीतीश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जाय और पवन शक्ति शामिल हैं। तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

राजस्थान के राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक, अकाउंट किसने किया 'हैक' जानकारी जुटाने में लगे साइबर एक्सपर्ट्स

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का रविवार सुबह किसी अज्ञात द्वारा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल पर अरबी भाषा में कुछ शब्द भी लिखे गए। गौरतलब है कि राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल का ट्वीटर अकाउंट हैक होते ही साइबर पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया। तो वहीं राजभवन से भी इसकी शिकायत की गई है। शिकायत के बाद साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा राज्यपाल के ट्वीटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर कर लिया गया है। साथ ही अकाउंट किसने हैक किया और कहां से हैक हुआ, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

शास्त्री नगर थाना पुलिस की नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात शातिर अपराधियों को दबोचा, चोरी के वाहन और मोबाइल बरामद

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा शनिवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुये कुल 7 शातिर अपराधियों को धरदबोचा है। जिनके पास से 1 ऑटो रिक्शा, 5 बाइक और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर, उत्तर, परिस देशमुख के निर्देशन में की गई है।  इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर, उत्तर, द्वितीय धमेंद्र सागर के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर, उत्तर, के नेतृत्व में थानाधिकारी शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत के साथ जिला विशेष टीम की संयुक्त टीम गठित की गई और अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुखिबर से सूचना मिलने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।   मीडिया को जानकारी देते हुये डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी नशेड़ी प्रवति के हैं। इनमें से कुछ के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज है। परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गए आरोपी स्मैक का नश...

नशे की बड़ी खेप पकड़ी : जायलो कार में सवार पंजाब-हरियाणा के चार तस्करों को 61,200 नशीली ट्रामाडोल टेबलेट ले जाते किया दबोचा

चूरू। थाना छापर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे रणधीसर पुलिस चौकी के सामने एक जायलो कार में सवार पंजाब हरियाणा के चार तस्करों को अवैध नशीली टेबलेट ले जाते गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 61200 प्रतिबंधित ट्रामाडोल टेबलेटस बरामद की है। इस संदर्भ में चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नशे के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह फौजदार व जगदीश बोहरा एवं सीओ रामप्रताप विश्नोई के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरंतरता में शुक्रवार को थानाधिकारी छापर जसवीर कुमार मय टीम द्वारा मेगा हाईवे रणधीसर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा। उन्होंने बताया कि भागते बदमाशों को टीम ने काबू कर जायलो कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही नशीली ड्रग्स ट्रामाडोल की 61200 टेबलेट मिली। इस पर कार सवार जग्गा सिंह पुत्र तुलसी सिंह (32) निवासी मुक्तसर पंजाब, अमरीक सिंह पुत्र जलोवर सिंह (40) निवासी भटिंडा पंजाब एवं राजीव कुमार पुत्र जनक राज (3...

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 06 लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

मुंबई। मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि आस-पास के अस्पतालों ने घायलों को भर्ती करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण 'अधिक मौतें' हुईं। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, 'यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 19वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 29 को घायल अवस्था में आसपास के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। जबकि कई अन्य लोगों ने घुटन जैसी स्वास्थ्य परेशानियों की शिकायत की।' अधिकारी ने बताया ...

राजस्थान में 20 IPS के तबादले,IPS पी. रामजी को जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर किया तैनात

राजस्थान की गहलोत सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के शनिवार को तबादले किए हैं। इसके तहत आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। बता दें कि कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस पी. रामजी को जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। इस पद से नवज्योति गोगोई को हटाकर जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। तो वहीं बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक (एटीएस) पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस ओमप्रकाश को बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। तबादलों के तहत सत्येंद्र सिंह अब उपमहानिरीक्षक (एसओजी) होंगे। इसी तरह हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर, चुरू, नागौर, चित्तौड़गढ़, टोंक व भिवाड़ी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-"प्रधानमंत्री ने जबसे आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की घोषणा की,तबसे लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर लोकसभा ओम बिड़ला, राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, अर्जुन मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान गुलाबचंद कटारिया, बीके मोहिनी बहन, मृत्युंजय भाई उपस्थित अन्य तमाम गणमान्यजन, एके राज, सुश्री रितु फोगाट और परम श्रद्धेय दादी डॉ. रतन मोहिनी के सानिध्य में ये कार्यक्रम अपने आप में एक महत्व रखता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया, इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने जबसे घोषणा की है आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की, तबसे लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं और मुझे खुशी है कि आजादी जिस प्रकार से हमें मिली है, त्याग, बलिदान व कुर्बानी से, उसको याद करने का इससे अच्छा मौका कोई हो नहीं सकता। 75 वर्ष के आजादी के उत्सव को मनाने जा रहे हैं और पूरे देश के अंदर कोई न कोई प्रोग्राम चलते ही रहते हैं। मुख्...

CID की बड़ी कार्रवाई : चौमूं में पकड़ी एक करोड़ रुपए की चरस, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से लाई गई 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर।  CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम द्वारा सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाइयां की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी टीम ने जयपुर आयुक्तालय के चौमूं थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 किलो अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। सीआईडी क्राइम के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन एवं सीआई राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौमूं थाना क्षेत्र के टाटियावास टोल टैक्स के पास चौमूं थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर अमृतसर पंजाब से जयपुर आ रही प्राइवेट बस में बैठे तस्कर मोहम्मद आरिफ अली पुत्र इकबाल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला अजमेर के पास से 5 किलो चरस बरामद की है। उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध राहुल प्रकाश ने बताया कि आरिफ यह चरस अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। आरिफ पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर व पंजाब से चरस लाकर सप्लाई कर चुका है। पूछताछ में आरिफ ने ब...

दिल्ली प्रदेश प्रभारी हुसैन खान ने दिल्ली प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की चर्चा, बोले-"अपने पद के दायित्व का निर्वहन करने पर ही आपके व्यक्तित्व में आएगा निखार"

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी हुसैन खान ने दिल्ली प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने की।  बता दें कि बैठक में दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी जिले के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों को जिले मे प्रभारी बनाये। जिले के पदाधिकारियों को मण्डल के प्रभारी बनाये मण्डल के पदाधिकारियों को हर बूथ के प्रभारी बनाये जाएं जिससे बूथ मजबूत होगा। तो वहीं दिल्ली के प्रभारी हुसैन खान ने पूर्व में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को विभिन्न अभियानों की दी गई संयोजक जिम्मेदारी में किए गए काम का फीडबैक लिया। इस अवसर पर हुसैन खान ने कहा कि आपको अपने पद के दायित्व का निर्वहन करने पर ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने हुसैन खान की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान ने हमें बहुत ही कर...

गहलोत सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति को ही प्राथमिकता देती है, सरकार सभी वर्गों का समान दृष्टिकोण रखते हुए करें विकास- विधायक रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से अल्पसंख्यकों के विकास की बात कही गई और अल्पसंख्यकों के विकास के कामों को देखा गया तो उन कामों के अंदर सिर्फ और सिर्फ एक समुदाय विशेष के अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखा गया। शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर सिख समाज, जैन समाज, सिंधी समाज सहित अन्य वर्गों के अल्पसंख्यक लोग भी रहते हैं लेकिन उस पूरे विकास कार्यों की सूची के अंदर अल्पसंख्यकों का कोई विशेष ध्यान नहीं रखा गया। तुष्टीकरण की राजनीति करना और एक समुदाय विशेष के लोगों को खुश करना और वोट बैंक की राजनीति करना, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि मुखिया की नजरों के अंदर सर्वांगीण विकास, सबका साथ, सबका विकास, सभी वर्गों को साथ लेकर समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का संकल्प होना चाहिए। लेकिन सरकार तो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति को ही प्राथमिकता देती है।

जयपुर ACB ने दबोचा रिश्वतखोर तहसीलदार: भाई के बैंक खाते में रिश्वत की राशि करवाई थी जमा, घर से मिला कैश

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जयपुर एसीबी मुख्यालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत एसीबी टीम ने भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव सहित चार लोगों के निवास पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में तहसीलदार व दलाल के आवास पर लगभग 17.37 लाख रुपए कैश मिले। बता दें कि जयपुर एसीबी कार्यालय पर सोमवार को तहसीलदार के खिलाफ पीसी एक्ट का मामला दर्ज किया था और मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीजी बीएल. सोनी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार ने अपने भाई के बैंक खाते में रिश्वत की राशि 3 लाख रुपए जमा करवाई थी। इसके बाद एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा करीब एक माह से आरोपियों पर नजर रखे हुए थी।  तो वहीं एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी तहसीलदार लालाराम यादव ने दलाल कैलाश धाकड़ के जरिए राजस्व (जमीन विवाद) मामले में पक्षकार दीपक चौधरी की मदद करने के लिए रिश्वत की राशि मांगी। तहसीलदार ने दलाल के जरिए पक्षकार से अपने चाकसू स्थित सेवापुरा निवासी बड़े भाई पूरणमल यादव के बैंक खाते में रिश्वत के 3 लाख रुपए चेक के जरिए जमा करवाए। एसीबी के सत्यापन में इ...

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में भगवंत मान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि मान संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने ‘मिस्ड कॉल’ के जरिये चलाए गए ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के परिणाम की घोषणा एक जनसभा में की। पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के वास्ते चलाए गए इस अभियान के तहत पार्टी को 21.59 लाख प्रतिक्रियाएं मिलीं। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 21.59 लाख प्रतिक्रियाओं में मेरे नाम सहित कई लोगों के नाम आए। मैंने पहले ही कहा था कि मैं दौड़ में नहीं हूं। हम उन वोट (जिनमें केजरीवाल का नाम है) को अमान्य घोषित कर रहे हैं। शेष बचे अन्य मतों में से 93.3 प्रतिशत लोगों ने सरदार भगवंत मान का नाम दिया था। वहीं, दूसरे नंबर पर (कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख) नवजोत सिंह सिद्धू का नाम 3.16 प्रतिशत लोगों ने दिया। गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगण...

SFC का पैसा ग्राम पंचायतों में समय पर और बिना कटौती के भेजें सरकार- रामलाल शर्मा

राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार अपने आप के 3 साल बेमिसाल का नारा दे रही है और इन 3 सालों के अंदर जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर विकास होना चाहिए, वो विकास पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है। जो एसएफसी का पैसा जो साल में दो किस्तों के रूप में ग्राम पंचायतों के अंदर जाता है। वह पैसा भी कई महीने विलंब से पहुंच रहा है और उस पैसे के अंदर भी आधी कटौती करके राज्य सरकार भेज रही है। शर्मा ने कहा कि इससे विकास की गति पूर्णतया ग्रामीण क्षेत्र के अंदर अवरुद्ध हो चुकी है और मुख्यमंत्री का दावा इस बात का कर रहे हैं कि मेरा शासनकाल 3 साल का बेमिसाल रहा है, लेकिन वो बेमिसाल कार्यकाल सामाजिक अपराधो, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं, ग्रामीण क्षेत्र में विकास को अवरुद्ध करने आदि में बेमिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सरकार ध्यान दें और ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास की गंगा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर चल रही थी, उन योजनाओं को बंद किया गया है, उन योजनाओं को सरकार पुनः शु...

ATM का बॉक्स तोड़ने पर बज उठा अलार्म,CCTV कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित निवारू रोड़ पर अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन से रुपये निकालने का प्रयास किया। एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने के दौरान मशीन में लगा अलार्म बज पड़ा, जिसके चलते मशीन में रखे रुपयों को चोर नहीं ले जा पाये। अलार्म बजने के चलते अज्ञात चोर वहां से फरार हो गये लेकिन चोरों की यह करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंच गया था। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाला गया तो उसमें दो व्यक्ति मशीन से छेड़छाड़ करते हुये पाये गये हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। बता दें कि इस पूरे मामले की जांच झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ द्वारा की जा रही है।

लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखने वाले प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का निधन,राष्ट्रपति ने कहा-"दिग्गज पंडित बिरजू महाराज का निधन एक युग के अंत का प्रतीक"

भारतीय नृत्य शैली कथक को विश्व पटल पर ले जाने वाले और इस तक शिष्यों तथा प्रशंसकों की कई पीढ़ियों की पहुंच बनाने वाले प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार तड़के यहां अपने घर पर निधन हो गया। ‘महाराज जी’ के नाम से मशहूर बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के हो जाते। बताया जा रहा है कि बिरजू महाराज के निधन के वक्त उनके आस-पास परिवार के लोग तथा उनके शिष्य मौजूद थे। वे रात के भोजन के बाद अंताक्षरी खेल रहे थे, जब महाराज को अचानक कुछ परेशानी होने लगी। भारत के सबसे प्रसिद्ध एवं पसंदीदा कलाकारों में से एक, बृज मोहन नाथ मिश्रा (पंडित बिरजू महाराज के नाम से मशहूर) लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे। वह ठुमरी के भी माहिर थे और उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म “शतरंज के खिलाड़ी” के लिए एक गीत भी गाया था। उनके परिवार में तीन बेटियां, दो बेटे और पांच नाती-पोते हैं। कथक दिग्गज की निधन की खबरें आते ही शोक संदेशों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिरजू महाराज की मौत पूरे कला जगत के लिए “अपूरणीय क्षति” है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट प...

नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: गैंग के 5 सदस्यों को दबोचा, 18.53 लाख के फर्जी नोट किए बरामद

राजधानी जयपुर जिले की बगरू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठग गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18.53 लाख रुपए की कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं। कार्रवाई को लेकर बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर के जरिए पुलिस को दहमी बालाजी कट पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें घेर कर पुलिस ने काबू में किया। जब पुलिस ने कार में मौजूद पांच युवकों की तलाशी ली तो सभी के पास से 500 रुपए के नकली नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अलवर में मूकबधिर बालिका के साथ प्रताड़ना मामले की जांच करेगी सीबीआई, गहलोत सरकार ने लिया फैसला

अलवर में मूकबधिर बालिका के साथ प्रताड़ना मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपा जाने का अहम फैसला गहलोत सरकार ने लिया है। अब इसके बाद साफ हो गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। तो वहीं गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को जल्द ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा भेजेगी। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के भी आला अधिकारियों के साथ बैठक की और उसमें अलवर दरिंदगी कांड मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का फैसला लिया गया। बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे, इसके अलावा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी और जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला भी बैठक में मौजूद रहे।

बिचौलियों और व्यापारियों की संलिप्तता वाले कथित रिश्वत घोटाले का खुलासा, सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में गेल के निदेशक को किया गिरफ्तार

दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के निदेशक (विपणन) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम (पीएसयू) महारत्न कंपनी के उत्पाद बेचने वाले डीलरों को छूट प्रदान करने की नीति के संभावित लाभार्थियों से कथित तौर पर 50 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने निदेशक ई एस रंगनाथन, बिचौलियों और व्यापारियों की संलिप्तता वाले कथित रिश्वत घोटाले का खुलासा किया और शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने रंगनाथन के कार्यालय और आवास सहित आठ स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “उक्त आरोपी (रंगनाथन) के परिसरों से छापेमारी के दौरान करीब 1.29 करोड़ नकद और सोने के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान बरामद किए गए।” अधिकारियों ने बताया कि यह आरोप है कि रंगनाथन महारत्न पीएसयू द्वारा विपणन किए गए पेट्रो रसायन उत्पादों को खरीदने वाली निजी कंपनियों को छूट के संभावित लाभार्थियों से रिश्वत ले रहे थे।

मुख्यमंत्री अलवर प्रकरण को राजनीतिक चश्मे से ना देखें बल्कि संपूर्ण राजस्थान के अभिभावक के नाते से देखें- पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने 12 जनवरी के दिन अलवर में एक मूक-बधिर बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर राज्य सरकार के रवैया की कड़े शब्दों में निंदा की है। चतुर्वेदी ने कहा कि बालिका बोल व सुन नहीं सकती लेकिन संपूर्ण राजस्थान उसकी आवाज बनकर पीड़ित बेटी व उसके परिवार के साथ खड़ा है। पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। चतुर्वेदी ने उक्त मामले में अलवर की पुलिस अधीक्षक के बयान की भी निंदा करते हुए इस वक्तव्य को अनुसंधान को प्रभावित करने तथा दरिंदगी को छुपाने का प्रयास बताया है।  पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में दी गई परिभाषा का उल्लेख करते हुए इस घटना को तथ्यों एवं चिकित्सकों के वक्तव्यों के आधार पर स्पष्ट रूप से दुष्कर्म की घटना में माना है। चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण को मात्र राजनीतिक चश्मे से ना देखें बल्कि संपूर्ण राजस्थान के अभिभावक के नाते से देखें। साथ ही अपने मंत्र...

भाजपा षड्यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति बंद करें: मंत्री खाचरियावास ने कहा-"मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बयान किए जारी"

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज जेके लोन अस्पताल पहुंचकर अलवर की घटना से पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिले और डॉक्टर से बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त की खाचरियावास ने जेकेलोन परिसर में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि अलवर की घटना की जांच की जा रही है। पूरी पुलिस और प्रशासन घटना को लेकर गंभीरता के साथ जांच कर रहा है मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बयान जारी किए हैं इस घटना के लिए यदि कोई भी जिम्मेदार है तो वह किसी भी कीमत पर बच नहीं सकता अपराधी पताल में भी छुप जाए तो भी अपराधी बच नहीं सकता।  उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भी घटना का खुलासा करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश भाजपा इस घटना को लेकर जिस तरह की राजनीति कर रही है वह भाजपा के झूठ फरेब और धोखे की राजनीति को दर्शाती है भाजपा इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक रंग देकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के षड्यंत्र और झूठ को भली-भांति जानती है क्योंकि पूरे देश में भाजपा का झूठ और कांग्रेस का काम बोलता है हम क...

कॉलेज ग्राउंड पर खेल रहे युवक पर अवैध कट्टे से फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एमएसजे कॉलेज ग्राउंड पर फुटबॉल खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जांच में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना करना सामने आया है। गिरफ्तार अभियुक्त निखिल उर्फ डैनी पुत्र नरेंद्र कुमार जाटव (19) एवं दुष्यंत सैनी पुत्र भगवान सिंह (19) गोपालगढ़ थाना मथुरा गेट व पवन माली पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू (19) सूरजपोल क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को परिवादी रवि कुमार ने मथुरा गेट थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि आज शाम 5 बजे उसका छोटा भाई जितेश कुमार सैनी कॉलेज ग्राउंड में फुटबॉल खेलने गया था। उसी समय निखिल, पवन व दो अन्य लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर हाथों में कट्टे लेकर कॉलेज ग्राउंड में आए और कट्टे को हाथ में लहराते हुए मां बहन की गाली देते हुए फायर कर दिया। कट्टे से निकले छर्रे उसके छोटे भाई के चेहरे पर दाएं तरफ लगे, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर खेल रहे अन्य लड़को के हल्ला मचाने पर वे भाग गए। भाई को आरप...

डेल्फिक डायलॉग में परंपरा, मध्यकाल और हिंदी साहित्य पर हुई चर्चा: माधव हाड़ा ने कहा-"परंपरा की निरंतरता में ही सभंव होती है आधुनिकता"

जयपुर। वरिष्ठ साहित्यकार, समालोचक एवं अकादमिक माधव हाडा ने कहा है कि आधुनिकता, परंपरा की निरंतरता में ही संभव होती है। हिंदी साहित्य का विकास भी निरंतर होता रहा है। मध्य काल से लेकर वर्तमान तक जितना भी साहित्य लिखा और पढ़ा गया है, वह तत्कालीन समय को परिभाषित करता है। हाड़ा शनिवार को डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की श्रृंखला डेल्फिक डायलॉग में परंपरा मध्यकाल और हिंदी साहित्य विषय पर लेखक और संपादक पल्लव भी परिचर्चा कर रहे थे। डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि डेल्फिक डायलॉग की 23वीं कड़ी के दौरान आज मोहिता दीक्षित ने हाड़ा और पल्लव का परिचय दिया। हाड़ा और पल्लव ने परंपरा मध्यकाल और हिंदी साहित्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि आमतौर पर विमर्श परंपरा और आधुनिकता को एक दूसरे के विरोध में रखा जाता है, परंतु ऐसा नहीं है परंपरा की निरंतरता में ही आधुनिकता संभव हो पाती है। परंपरा का अग्रगामी कदम आधुनिकता होती है। जो आधुनिकता परंपरा पृष्ठभूमि और उसकी खाद-पानी से संभव नहीं हुई है, वह आधुनिकता नहीं कहलाएगी। परं...

"गहलोत सरकार के 'नुमाइंदे' अलवर की घटना पर पर्दा डालने का कर रहे हैं काम"- रामलाल शर्मा

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के अलवर जिले में 16 वर्षीय मूक बधिर किशोरी से हुई बर्बरता के मामले में देश में जबरदस्त आक्रोश है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एक ओर जहां देश भर में इस घटना को लेकर आक्रोश है तो वहीं इस घटना में नया मोड़ सामने आया है। इस घटना को लेकर अलवर एसपी और अलवर कलेक्टर ने अब दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है। इनका कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। तो वहीं अब सवाल यह उठ रहा है कि जब किशोरी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ तो पूरे शरीर की जगह प्राइवेट पार्ट ही कैसे जख्मी हुए? ओपरेशन करने के दौरान डॉटक्टरों ने भी कहा था कि किशोरी के धारदार वस्तु से बुरी तरह जख्म दिए है। तो वहीं इस पूरे मामले पर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व ​विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार को आड़े ​हाथ लिया है। रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया को जादूगर के नाम से जाना जाता है और आखिकार अलवर में हुई घटना को लेकर उन्होंने और उनके प्रशासनिक अधिकारियों ने जादूगरी दिखाने का काम कर ही दिया, किस तरीके से किशोरी के साथ हुये दुष्कर्म...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-"अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण में 'राजनीतिक दलों' द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को वक्तव्य जारी कर कहा है, अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसपी अलवर व बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क बना हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा डीजी पुलिस को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष अनुसंधान कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। अलवर एसपी की सहायता के लिए राज्य स्तर से DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में अनुंसधान हेतु अलग से टीम भेजी गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करने देना चाहिए। अनुंसधान के नतीजे तक पहुंचने के बाद ही टिप्पणी करना न्यायोचित होगा।

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा-"बालिकाओं के साथ दुर्व्यव्हार के लिए जिला कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए, अलवर गैंगरेप मामले की जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए"

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि राजस्थान पुलिस के लिए शर्मसार होने वाली बात है कि अलवर में मूक-बधिर नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के 3 दिन बाद भी दोषी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और आजाद घूम रहे हैं। आज 3 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन दरिंदों को पकड़ना तो दूर बल्कि उन्हें जुड़े अहम सुराग तक नहीं खोज पाई है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पुलिस मूक बधिर बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले के रहस्य से पर्दा उठाने में विफल रही है कि आखिरकार इसके पीछे अपराधी कौन है ? गहलोत सरकार के शासन में देशभर में राजस्थान पुलिस नाकाम होने के लिए कुख्यात हो रही है। हैरानी की बात है कि जिस पुलिस प्रशासन को निर्भया जैसी हैवानियत वाले इस मामले में दोषियों को पकड़ने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं होकर पूरा पुलिस व अन्य प्रशासनिक अमला कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका गांधी के रणथंभौर दौरे को ऐतिहासिक बनाने व उसमें किसी प्रकार का खलल ना पड़े, इसमें ही जुटा रहा। राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के आंकडे चीख-चीख कर बयां कर रहे हैं कि राजस्थान पिछले 2 वर...

अलवर में हुई दरिंदगी ने राजस्थान को किया शर्मसार, पूर्व CM वसुंधरा राजे ने कहा-"शून्य हो गई है गहलोत सरकार"

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अलवर में मूक-बधिर  नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने ना सिर्फ राजस्थान को शर्मसार किया है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है। पूर्व सीएम राजे ने कहा कि प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का शिकार हो रही हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राजस्थान में सरकार शून्य हो गई है। उन्होंने कहा कि नारी स्वाभिमान के पर्याय राजस्थान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि आज महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राजस्थान देश में नम्बर 1 बन चुका है। पूर्व सीएम राजे ने कहा है कि राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए गहलोत सरकार को सख़्त कदम उठाने चाहिए, जो वह नहीं उठा पा रही है।

बकरा चोरों ने की पुलिस पर फायरिंग: गुजरात से आए थे बकरा चोरी करने, पीछा किया तो पुलिस पर की फायरिंग, एक बदमाश को दबोचा

राजसमंद। गुजरात से राजसमंद बकरा चोरी करने आए बकरा चोर गिरोह के लोगों ने पीछा कर रही आमेट पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने दो-तीन राउंड फायर किए। थाना पुलिस ने पुलिस मित्रों की सहायता से एक वाहन जप्त कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके 5 साथी फरार होने में सफल हो गए। पकड़ा गया हबीब पुत्र साबिर (35) थाना मोडासा गुजरात का रहने वाला है। राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 की रात थाना आमेट क्षेत्र के मुंडकोसिया गांव निवासी रूपा सालवी के बाड़े से 20- 21 बकरे व बकरियां चोरी हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कर जांच में सीसीटीवी फुटेज द्वारा घटना में प्रयुक्त गुजरात नम्बर की पिकअप की पहचान की गई। मंगलवार को सरदारगढ़ क्षेत्र में कांस्टेबल हंसराज की पुलिस मित्र चन्द्र प्रकाश व पिरु के साथ ड्यूटी थी। इस दौरान वही पिक अप उनके सामने से निकली। पिकअप में आगे 3 व पीछे डाले में तीन युवक खड़े थे। कॉन्स्टेबल ने पुलिस मित्र चंद्रप्रकाश के निजी वाहन स्कॉर्पियो से पिक अप का पीछा करना शुरू किया और थानाधिकारी प्रेम सिंह को जानकारी दी। पीछा करने के दौरान चलती पिकअप से लाल टीशर्ट पहने एक य...

कैदी से इश्क कर बैठीं जज,जेल में लगे CCTV कैमरे में 'किस' करते हुये रोमांस कैद,CCTV फुटेज निकाला तो संबंधित अधिकारी हैरान

जेल के अंदर से कैदियों के तमाम कारनामे सामने आते रहते हैं लेकिन अर्जेंटीना की एक जेल से एक ऐसा नजारा सामने आया है जो कल्पना से बिल्कुल अलग हटकर है। ना ही अभी तक किसी ने ऐसा मामला सुना होगा। जो कि जेल में सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसा रोमांस कैद हो गया जिसके बारे सोचकर सब हैरान रह गये। बता दें कि जेल में कैद एक हत्या आरोपी कैदी से वहां की जज इश्क फरमाती नजर आईं। इतना ही नहीं उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे कैदी को किस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह पूरा मामला अर्जेंटीना के दक्षिणी प्रांत स्थित एक जेल का है। डेली मेल की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक हत्या के केस में क्रिस्टियन बस्टोस अपराधी दोषी साबित हो चुके हैं। उसने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कैदी अभी सजा काट रहा है उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस दौरान मारियल सुआरेज नाम की जज जेल में कैदी से मिलने जाया करती थीं। उन्होंने बताया कि केस की स्टडी के लिए वे उससे मिलने जाती थीं। और इसी बीच जज मारियल सुआरेज को बीते 29 दिसंबर को जेल में उसी कैदी को किस करते हुए देखा गया। सत्यता के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो स...

न्यायालय ने PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति की गठित

दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा ‘‘सवालों को एकतरफा जांच पर नहीं छोड़ा जा सकता’’ और न्यायिक क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा जांच की निगरानी करने की आवश्यकता है। पीठ ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिरीक्षक, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी (सुरक्षा) को समिति का सदस्य नियुक्त किया। बता दें कि शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया है कि वह पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के पांच जनवरी के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी जब्त दस्तावेज समिति प्रमुख को तुरंत उपलब्ध कराएं। पीठ ने कहा कि यह समिति ‘जल्द से जल्द’ अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति इन...

राजस्थान के अलवर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म, मूकबधिर नाबालिग को पुलिया पर फेंका, जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में नाबालिग का हुआ ऑपरेशन

राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार रात मूकबधिर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद उसे पुलिया पर फेंक दिया गया। लहूलुहान 15 वर्षीय लड़की एक घंटे से भी ज्यादा समय तक पुलिया पर तड़पती रही। सूचना मिलने पर रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिया पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से बालिका को गंभीर हालत में जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पीड़िता के गुप्तांग से काफी खून बहने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का आपरेशन किया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं लेकिन अब तक आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले को लेकर अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर के तिजारा फाटक पुलिया पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को फेंका गया था। लहूलुहान हालत में वह पुलिया पर पड़ी थी। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में जब चिकित्सकों ने जांच की, तब पता चला कि वह मूकबधिर होने के साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट...

AC की आड़ में करीब 30 लाख रूपये की अवैध शराब के 250 कार्टन ले जाते हुये कंटेनर ट्रक जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर की थाना खैरवाडा पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबन्दी में 30 लाख रूपये की अवैध शराब की विभिन्न ब्रांड के 250 कार्टूनों से भरे कन्टेनर को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की तस्करी ए सी की आड़ में की जा रही थी। उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान व उदयपुर एसपी मनोज कुमार के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला एवं वृताधिकारी ऋषभदेव विक्रम सिंह के सुपरविजन में सोमवार रात 11ः50 बजे थानाधिकारी खैरवाडा श्याम सिंह मय जाब्ता द्वारा बंजारीया कट खैरवाडा पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबन्दी के दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर को रोक तलाशी ली गई तो उसमें ए.सी. की आड में छिपाकर हरियाणा निर्मित अवैध शराब की विभिन्न ब्राण्ड के कुल 250 कार्टुनों की तस्करी होना सामने आया। इस पर शराब से भरे कन्टेनर को जब्त किया जाकर अभियुक्त शम्भू सिंह पुत्र नानु सिंह दरोगा निवासी जैतगढ, आसिन्द, भीलवाडा को गिरफतार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध खेरवाड़ा थाने पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।