पुलिस की सजगता-तत्परता से पकड़े गये 02 शातिर अंतरराज्यीय नकबजन, जयपुर में घाट की गुणी की वारदात के साथ अन्य का हुआ खुलासा
पाली। रात्री में बंद मकानों ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर रानी पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में जयपुर के घाट की गुणी के आसपास के 4 मकानों में चोरी के अलावा रानी कस्बे के तीन मकानों एवं मारवाड़ जंक्शन के तीन - चार मकानों के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में नकबजनी की वारदातें करना बताया है। पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पकड़े गए नकबजन बंटी कुशवाह उर्फ मुंशी लाल पुत्र बाबु लाल (28) थाना दिमनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश एवं सुमन्त सिहं उर्फ जसवन्त सिहं पुत्र रामप्रकाश (22) थाना ऐतमादपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इनमें बंटी कुशवाह के विरुद्ध एमपी के मुरैना एवं ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में लूट डकैती चोरी नकबजनी आर्म्स एक्ट के तहत 21 मुकदमे एवं नागौर के डीडवाना थाने में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि सुमन्त सिंह के विरुद्ध जयपुर के चित्रकूट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। एसपी राजन द...