Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

भारत विकास परिषद का रियायती दर पर कॉपी व रजिस्टर वितरण शुरू, कॉपी व रजिस्टर खरीदने उमड़ी शहरवासियों की भीड़

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- भारत विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रियायती दर पर बड़ी साइज की कॉपी व रजिस्टर का वितरण सेवा कार्य प्रारंभ किया गया। शहर के अजमेरी गेट बाहर स्थित एक प्रतिष्ठान पर शुरू किए गए सेवा कार्य का शुभारंभ शनिवार सुबह परिषद के लक्ष्मण गुरनानी, राजेन्द्र बडगौती, डॉ. रमेशचंद्र शर्मा, डॉ. एनएल बल्दुआ, पवन जैन तथा नरेश मित्तल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके किया। सेवा कार्य शुभारंभ के पश्चात वितरण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी कॉपी तथा रजिस्टर खरीदने के लिए उमड़ पडे। सचिव प्रशांत पाबूवाल ने बताया कि इस वर्ष कॉपी व रजिस्टर के कवर पर भारत माता व महापुरुषों, देश भक्तों के चित्र छपे हुए है। वहीं अंदर के पेज पर वंदेमातरम गान सहित पीछे वाले पेज पर शिक्षा संबंधित सुविचार प्रकाशित किए गए है। पाबूवाल ने बताया कि इस स्थाई प्रकल्प का उद्देश्य कॉपी व रजिस्टर के बढ़ते मूल्य व बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर रोक लगाना है। शनिवार से शुरू हुआ वितरण कार्य स्टाक रहने तक जारी रहेगा। वितरण कार्...

श्वान को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी चारे से भरी पिकअप, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर-शहर के ब्यावरखास रोड छावनी नदी पुलिया पर शनिवार सुुबह हरे चारे से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसे के दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि हादसा एक श्वान को बचाने के चक्कर में घटित हुआ। हादसे के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। घटना के बाद क्रेन की सहायता से चारे से भरी पिकअप गाड़ी को सीधा करके बाहर निकाला गया। उधर क्षेत्रवासियों ने छावनी नदी पुलिया को चौड़ा करने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुलिया सकरी होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार शिवनाथपुरा निवासी पप्पू गुर्जर शनिवार सुबह डूंगरी रोड से पिकअप गाड़ी मे हरा चारा भरकर जोधपुर स्थित गौशाला के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि छावनी नदी पुलिया से गुजरने के दौरान एक श्वान पिकअप के सामने आ गया। चालक ने श्वान को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में लेने की कोशिश की लेकिन पुलिया के सकरा होने के कारण गाड़ी का एक टायर...

राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों पर लगी पाबंदी से आक्रोश,पत्रकार बैठे धरने पर

जयपुर...राजस्थान की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी को लेकर हंगाम खड़ा हो गया। नाराज पत्रकारों ने सदन में प्रेस गैलरी का बहिष्कार कर दिया विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी का विरोध करते हुए नाराज पत्रकार विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि पत्रकारों का यह विरोध प्रदर्शन विधानसभा में मीडिया पर लगाई पाबंदी को लेकर हो रहा है विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर मीडियाकर्मियों को सिर्फ पत्रकार दीर्घा तक सीमित रखा गया है। बता दें कि वर्षों से चली आ रही विधानसभा परम्पराओं के अंतर्गत मीडियाकर्मी हां पक्ष और ना पक्ष लॉबी तथा नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक और मंत्रियों से उनके कक्ष में भी मिलने जाते रहे हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार के पहले बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मी ना मंत्री से मिल सकते हैं और ना ही नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के किसी नेता से मिल सकते हैं। इसके चलते आज पत्रकारों ने अपना विरोध जताया और धरने पर बैठ गए।

चार कच्चे घरों में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख

कैलाश मीणा (संवाददाता) चंदवाजी/जयपुर-क्षेत्र के गांव काली घाटी  के पास  थोला की ढाणी में बुधवार शाम 5:00 बजे के करीब चार कच्चे घरों में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख़ हो गया। सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काली घाटी के पास थोल की ढाणी में रामधन मीणा,रामसहाय मीणा,सूरजमल के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग देखकर परिजनो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई। आग से घर में रखा सामान 3 बोरी गेहूं की पशुओं का पशु आहार खाने-पीने के बर्तन, फव्वारा ,पाइप जानवरों की कुट्टी काटने की मशीन ,सहित 15000 रखें नगदी रुपए जलकर राख हो गए। सूचना पर हमें आमेर से दमकल मोके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया। बाद में आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।  गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू प् लिया गया नहीं तो पास में ही स्थित अन्य कच्चे घरो में आग लग सकती थी।इस मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर झूलकर दी जान,पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सेंदडा थानान्तर्गत ग्राम सालाकोट में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सेंदडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार सेंदडा थाने के सालाकोट निवासी मस्तान पुत्र नरेन्द्र काठात ने बुधवार अलसुबह को अपने मकान के पीछे स्थित एक नीम के पेड पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। फांसी के फंदे पर लटकने के कारण मस्तान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मस्तान के परिजन तथा ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही सेंदडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से लाश को फंदे से उतरवा कर एकेएच मोरचरी पहुंचाया। पुलिस ने आत्म हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूने मकान में घुसकर चोरों खंगाला पूरा घर,सोने के आभूषणों सहित 20 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को कुमावत कॉलोनी फतेहपुरिया स्थित एक सूने मकान में धावा बोल दिया। इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगालते हुए सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान मालिक अपने परिजनों सहित जालिया प्रथम गांव अपने सुसराल गया हुआ था। चोरी की वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुरिया कुमावत कॉलोनी निवासी चैनसिंह पुत्र नंदासिंह विगत दिनों से रात के समय परिजनों सहित अपने सुसराल जालिया प्रथम गांव चला जाता है। पीछे से मकान सूना रहता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तौड़कर पूरा घर छान मारा। इस दौरान चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी को तौड़कर उसमें रखे सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पार कर ले गए। बुधवार सुबह जब चैनसिंह अपने परिजनों सहित घर पहुंचा और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर में...

अवैध शराब बिक्री का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने के फरार आरोपी को बुधवार सुबह मुखबीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायाधीश ने उसे जेल भिजने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। सहायक आबकारी अधिकारी हरस्वरूप के अनुसार आबकारी विभाग की टीम विगत 13 मई को नून्द्रीमेन्द्रातान क्षेत्र मे रात्री गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को शंकरसिंह पुत्र कालूसिंह द्वारा अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करने की जानकारी मिली। जानकारी पर पुलिस ने शंकरसिंह के घर पर दबिश दी लेकिन पहले ही भनक लग जाने के कारण शंकरसिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने शंकरसिंह के घर 30 पव्वें अवैध देशी शराब बरामद की थी। उस दौरान पुलिस ने आरोपी शंकरसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। तलाश के दौरान पुलिस को बुधवार सुबह जरिए मुखबीर आरोपी शंकरसिंह के घर पर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे धर-दबोचा। 

नगर परिषद आयुक्त की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— नगर परिषद् आयुक्त सुखराम खोखर की कार्यशैली पर जिले के लोगों की राय कि अपने तरीके से बनाते है नियम बता दें कि पूर्व में आयुक्त द्वारा गडीसर के आगोर में लगे एक हजार पौधों पर बुलडोजर चलवा दिया उसकी दस दिनों तक चर्चा चली अब ठंडे बस्ते में वो कार्य उस कार्यवाही पर लोगों के विरुद्ध fir करवा मामले को ठंडा कर दिया क्योंकि जिस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है वो कांग्रेस के कार्यकर्ता और समाज सेवी थे अभी सरकार भी कांग्रेस की तो आशय यह है कि बगैर राजनीति संरक्षण के उक्त कार्य नहीं हो सकता फिर इतना विरोध क्यों और आयुक्त के खिलाफ कुछ नहीं। इतना ही नहीं इसके बाद आयुक्त खोखर द्वारा व्यर्थ पानी बहाव पर पांच उपभोक्ताओं को पेनल्टी भी लगाई गई लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इस पेनल्टी का औचित्य क्या बता दें कि शहर में पानी सप्लाई का कोई टाईम निर्धारित नहीं है जब मर्जी आए पानी सप्लाई कर देते है और भुगतना उपभोक्ताओं को पड़ रहा है। अगर ऐसे ही आयुक्त पेनल्टी लगाएंगे तो नगर परिषद् के विरुद्ध भी पेनल्टी लग सकती है इसका पहला कारण कि शहर में जगह जगह पाइप लाइन टूट्टी हुई है जब पानी...

सैनी समाज ने दी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी को श्रद्धांजलि

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन पर जिले के बांदीकुई उपखण्‍ड के बसवा में बुधवार को माली समाज के लोगों ने शोक सभा आयोजित कर सैनी को श्रद्धांजलि दी। राजस्थान फूल माली (सैनी)समाज संस्थान बसवा के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने स्व.मदनलाल सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। इस दौरान बाबूलाल सैनी, रामनारायण मुनीम, गुलाबचंद सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी,एडवोकेट टी पी सैनी, मांगीलाल सैनी, गंगाराम पाटोदिया, भगवान सहाय बागबान, गिलू सैनी, हजारीलाल सैनी, गोपाल खडोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की आरोपी की धुनाई,घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले में बांदीकुई उपखण्ड के बडाबास भांडेडा में एक युवक द्वारा घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीणो ने आरोपी को पकडकर पेड़ से बांध दिया और जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से एसडीएम ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सुनगाडी गांव के महाणा ढाणी निवासी भरतसिंह गुर्जर पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बडाबास भांडेडा में अपनी बुआ के घर रहता था। जहां मंगलवार रात को आरोपी पास में ही रहने वाली एक नाबालिग के घर में जबरन घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नशे की हालत में बताया जा रहा है। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का निधन

जयपुर-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। सैनी के निधन से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके सैनी के निधन पर शोक जताया है।

पर्यावरण प्रेमी व भामाशाह पुष्पचंद भंसाली ने दौलतपुरा बलाईयान को हरा भरा करने का लिया संकल्प

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—लगातार बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण पर गहराता संकट चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में देश में प्रचार प्रसार कर सृष्टि को बचाने के लिये पौधारोपण सहित अन्य जागरुक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। पर्यावरण पर गहराता संकट और आमजन के स्वास्थय के लिये एक ब्यावर के पर्यावरण प्रेमी ने 195 पौधे लगाने का संकल्प लिया। भामाशाह के रुप में निखरे ब्यावर निवासी पुष्पचंद भंसाली के इस पुनित कार्य को अपने जिम्मे लिया और दौलतपुरा बलाईयान में 195 पौधे लगाकर उनकी सारंसभाल करने की बात कही। सोमवार को दौलतपुरा बलाईयान गावं के लिये इस अहम निर्णय के लिये मुख्य अतिथी के रुप में एसडीएम जसमीत संधु ने उपस्थित होकर उन्हे शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिये सभी को आगे आकर प्रकति को बचाने का आव्हान किया। इस मौके पर भामाशाह पुष्पचंद भंसाली ने कहां कि पेड पौधे मानव से लेते कुछ नही है बल्कि सदैव देते ही है। ऐसे में सभी को पर्यावरण के प्रति सजग और जागरुक होना चाहिये तभी पृथ्वी पर पर्यावरण के संकट को उबाारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे 195 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाऐं...

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक जवान की मौत!

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना में सेना के जवान की दुखद मृत्यु हो गई। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से हादसा हुआ जिसकी सेना के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे है। जानकारी अनुसार जैसलमेर के थैयात मिल्ट्री स्टेशन में सैन्य अभ्यास के दौरान दुखद हादसे में यूनिट के डफादार पदम सिंह राठौड़ निवासी तेना जिला जोधपुर की दर्दनाक मौत हो गई। राठौड़ की मौत के बाद शव को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को सैन्य अधिकारियों को सुपुर्द किया।

बांदीकुई को रेल व खेल के साथ शिक्षा नगरी के नाम से करेंगे विकसित: खटाना

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—बांदीकुई विधायक जीआर खटाना शनिवार को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक ने क्षेत्र में कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया। विधायक खटाना ने वन विभाग कार्यालय के सामने बने फायर ब्रिगेड स्टेशन का नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल के साथ लोकार्पण किया। वहीं बसवा रोड पर श्मशान घाट के पास शुलभ कॉम्पलेक्स का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फायर ब्रिगेड को फाटकों के झंझट व ट्रैफिकों के जाम से मुक्ति दिलाने के लिये  फायर बिग्रेड को सिंकदरा रोड वन विभाग के पास नई बिल्डिंग में खड़ी करनेे लिए स्थान निर्धारित किया है। फाटक की वजह से फायर ब्रिगेड और दमकलकर्मी  समय पर नहीं पहुंच पाते थे। जिससे परेशानी का सामना करना पडता था। लेकिन अब समय पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच पायेगी। विधायक ने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी और जल्द ही बांदीकुई में बेटियों के लिये सरकारी महाविद्यालय खुलवाया जायेगा।  वहीं बांदीकुई को रेल नगरी के साथ साथ शिक्षा की नगरी के नाम से जा...

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक लापता,दोनों को खोजने वालों को मिलेगा ईनाम...पढ़ें पूरी खबर

देवेंद्र शर्मा... हरिवंशपुर गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इसका उदाहरण आज साफ देखने को मिला है। लोगों ने अपना आक्रोश अनूठे ढंग से जताया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक को खोजने में लगे हैं। इतना ही उन्होंने बैनर और पोस्टरों पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक के लापता होने का पूरा मैटर छपवाया है और साथ में यह भी लिखवाया है कि इनकों खोजने वालों को ईनाम भी दिया जाएगा। बता दें कि बिहार के वैशाली जिले में स्थित हरिवंशपुर गांव में हाल ही में 7 बच्चों की मौत हुई है। बच्चों के परिजनों और प्रशासन से कोई भी जानकारी नहीं जुटाई गई। इसी के चलते हमने बैनर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास को खोजने पर 15000 और स्थानीय विधायक को खोजने पर 5000 रूपए के ईनाम देने की घोषणा की है।

अघोषित विद्युत कटौती से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

मुकेश शर्मा  ब्यावर/अजमेर-शहरी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का रोष गुरूवार को सड़कों पर दिखाई दिया। भाजपाइयों ने छावनी स्थित पावर हाॅउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री व कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पावर हाॅउस के बाहर ऊर्जा विभाग का पुतला फूंकने के बाद विद्युत कार्यालय में भी आक्रोश जताते हुए अघोषित विद्युत कटौती एवं बरसात से पूर्व विद्युत रख रखाव की मांग को लेकर एईएन अमित यादव को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा  मंडल अध्यक्ष मनीष मेहता के नेतृत्व में गुरूवार को भाजपाइयों ने  प्रदर्शन किया। ज्ञापन मे बताया कि क्षेत्र में इन दिनो भीषण गर्मी के मोसम मे बिना सूचना के अघोषित विद्युत कटौती रही है जिससे शहरवासियो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन मे विद्युत निगम पर आरोप लगाते हुए बताया की जानबूझकर दस से पंद्रह घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है। भाजपा इसका विरोध करती है। भाजपा नेता व पार्षद नरेश कनोजिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को परे...

मासूम बालिका से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा की मांग,विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- ब्यावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने गैंग रेप के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस व जवाजा ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता चांगगेट स्थित कुमारानन्द सर्किल पर एकत्रित हुए। जहा से एक रैली के रूप मे पीसीसी सचिव पारसमल जैन व ब्लाक कांग्रेस अघ्यक्ष सोहन मेवाडा के नेतृत्व मे दुष्कर्मियो को फांसी सजा दिलवाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के पाली बाजार, लोहारान चोपड, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, अजमेरी गेट, सुभाष चोक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचे। इस दौरान कार्यकर्ता आरोपियो के पोस्टर हाथो मे लेकर चल रहे थे तथा दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी दो, बिटिया हम शर्मिंदा है दोषी अब तक जिंदा है सरिके जमकर नारे लगा रहे थे। एसडीएम कार्यालय पहुचकर दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम तहसिलदार दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया गया कि सात वर्षिय  खानाबदोश बच्ची के साथ अभियुक्तो ने जघन्य दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है। ज्ञापन मे ब...

जिला कलक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर-जिला प्रषासन के तत्वावधान में पाक विस्थापितों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके अन्तर्गत 5 महिलाओं एवं 1 पुरूष को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है किसी को 21 वर्ष, किसी को 13 वर्ष एवं किसी को 10 वर्ष बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने पर उनके चेहरों पर खुषी का नजारा दिखाई दे रहा था, और महिलाएं इतनी प्रसन्नचित लग रही थी कि मानों उनकी वर्षा बाद आज भारत की नागरिकता होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।  जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने श्रीमती भंवर कंवर पत्नी प्रेमसिंह जिसकी वर्ष 1997 में शादी हुई थी उसके लगभग 21 साल बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार श्रीमती मेवी पत्नी उमर, श्री लेखु, रूपा के साथ ही श्रीमती गुलाब बाई पत्नी दिलीपसिंह जो 2005 में भारत आए थें एवं वे पाक विस्थापित के रूप में निवास कर रहें थें उनको 14 वर्ष बाद आज भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार श्रीमती रस...

कहासुनी के चलते पति-पत्नी ने किया सुसाइड

सुनील जांगिड़ (संवाददाता) बगरू/जयपुर-मनुष्य की सहनशक्ति किस कदर जबाव दे चुकी हैं, वह कितना धर्यहीन हो चुका हैं इसका एक वाकिया आज बगरु थाना इलाके मे सामने आया है। बगरु थाना इलाके के जयसिंहपुरा काकडोदा गांव मे पति से मामूली कहासुनी होने पर एक विवाहिता ने फंदे से झुलकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पत्नी की लाश देखकर होश खोये पति ने भी पास ही स्थित धानक्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, दोनो ने तो दुनिया छोड़कर अपनी मुसीबतो से छुटकारा पा लिया, लेकिन अपने पीछे दो मासूम बच्चो को भी जीते जी मार गये। बगरु थाने के उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल ने बताया कि मृतक दम्पति मुंडीयारामसर मे अपना मकान बनवा रहे थे आज दिन मे ही किसी बात को लेकर दोनो के बीच मामूली कहासुनी हो गई, जिससे नाराज पत्नी ममता देवी रैगर (27) पास ही स्थित अपने पीहर जयसिंहपुरा काकडोदा पंहुची ओर थोडी देर बाद एक कमरे की छत मे लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर ससुराल पंहुचा पति छोटे लाल रैगर(33) पत्नी की लाश देखकर उन्ही कदमो से वापस ससुराल से निकाल गया, ओर पास ही स्थित धान...

पाली में पाक विस्थापितों को प्रमाण पत्र किए जारी

मुकेश कुमार गोपावास (संवाददाता) मारवाड़जंक्शन/पाली—जिले में 10 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रणाम पत्र जारी किए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि नारायण मीणा के हाथों प्रणाम पत्र जारी किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 111 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से एक ग्यारह पूर्व में जारी किए जा चुके हैं और 10 आज जारी किये गये। शेष आवेदनों की जांच की जा रही है।

लेकसिटी में पर्यटक उठा रहे हैं खुशनुमा मौसम का लुत्फ

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— लेकसिटी उदयपुर में पिछले 24 घंटे में हुई प्री मानसून की अच्छी बारिश ने गर्मी से लोगों को खासी राहत प्रदान की है। इस बारिश के चलते तापमापी के बारे में जबरदस्त गिरावट देखी गई। वहीं इस बारिश सुहाने हुए मौसम के बाद शहर के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की मौजूदगी देखी गयी। सैलानी भी इस खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न टूरिस्ट पॉइंट पर घूम रहे हैं। इसी कड़ी में बारिश के बाद सुहाने हुए मौसम का आनंद लेने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक मॉनसून पैलेस के नाम से प्रसिद्ध सज्जन गढ़ किले पर भी पहुंचे। इस दौरान मॉनसून पैलेस का मनमोहक नजारा देखकर सभी लोग खासे रोमांचित हो उठे। दरअसल ऊंचाई पर होने की वजह से सज्जनगढ़ किला पूरी तरीके से बादलों की ओट में छिप जाता है। 

वनपाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—जिले के रोहिडा थानाक्षेत्र के भीमाणा गाँव के भंवरलाल लोहार के कच्चे पत्थर से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली वनकर्मी द्वारा 9 जून को पकड़ी गई थी जिसको छोड़ने की एवज में 5 हजार की रिश्वत वनकर्मी द्वारा प्रार्थी से मांगी गई थी ओर 2 हजार लेकर ट्रॉली को छोड़ दिया था। उसके बाद वनरक्षक रूपाराम द्वारा आगे से हर महीने प्रार्थी को ट्रेक्टर संचालन के लिये 11 हजार की मासिक बंदी देने की बात कही जिस पर प्रार्थी ने 5 हजार दो तीन दिनों में देने की बात कही। जिस पर आज सुबह परिवादी भंवरलाल द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेते आरोपी वनरक्षक को वन चौकी भीमाणा में एसीबी टीम के जितेंद्र सिंह मेड़तिया उप अधीक्षक द्वारा रेंज हाथों रिश्वत लेते ट्रेप किया। इसके बाद एसीबी की टीम ने वनरक्षक को सरुपगंज के थाना में लाकर आगे की कार्यवाही जारी की।

नगर पालिका में वार्डों का पुर्नसीमांकन कार्य शुरू

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—राज्य सरकार के आदेशानुसार बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डो के पुर्नसीमांकन को लेकर जिला निर्वाचन ने पुर्नसीमांकन कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डों की संख्या 30 से बढाकर 40 हो गयी है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि वार्डों के पुर्नसीमांकन के लिये नगर पालिका प्रशासन द्वारा 10 जून से 4 जुलाई 2019 तक वार्डो का पुर्नसीमांकन प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और 5 जुलाई से 15 जुलाई तक पुर्नसीमांकन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित कर सुनवायी की जायेगी। इसके बाद 16 से 22 जुलाई तक वार्ड गठन प्रस्ताव नक्शे एवं प्राप्त दावों पर टिप्पणी के साथ राज्य सरकार को भेजी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा 23 जुलाई से 6 अगस्त तक 2019 तक आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया जायेगा। इसके बाद 7 से 19 अगस्त 2019 तक राज्य सरकार द्वारा पुर्नसीमांकन किये गये वार्डो का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए प्रस्तुत किए पत्र

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— पंचायतीराज संस्थाओं के 30 जून को होने वाले उप चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि को नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति सम विकास राजपुरोहित ने बताया कि सम समिति के ब्लॉक संख्या 10 के उप चुनाव के लिए 2 प्रत्याषियां द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इसमें श्रीमती अजबा ने इण्डियन नेषनल कांग्रेस तथा श्रीमती नैनू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति सांकडा अनिल कुमार जैन ने बताया कि सांकडा समिति के ब्लॉक संख्या 17 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि को 3 प्रत्याषियों द्वारा 6 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए है। उन्होंने बताया कि भंवरी देवी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी के रूप में 2 नाम निर्देषन पत्र, अमतुर्रहमान ने 1 इण्डियन नेषनल कांग्रेस व 1 निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में तथा अमवुसामी ने 1 इण्डियन नेषनल कांग्रेस एवं 1 निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अपना नाम निर्देषन...

पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंत सिंह गिरफ्तार

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार  को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 09 मार्च को प्रार्थी मनोहरसिंह राजपूत निवासी नेतासर ने रिपोर्ट पेश की कि शिव रोड़ फलसूण्ड पर मेरी होटल महादेव में रात्रि में होटल पर जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ वगैरा बिना नम्बरी सफेद रंग की सिफ्ट कार लेकर आये। जिन्‍होने होटल के अन्दर प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे व होटल पर काम कर रहे सुजाराम ने विरोध किया तो मारपीट कर गल्ले मे से दिन भर किये गये व्यापार केे रूपये निकाल कर ले गये। इसी रोज विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से गिराब चलने वाली बस पर मै कंडक्‍टर हुं दिनांक 09.03.2019 को रात्री में हम अपनी बस से हमेशा की तरह जोधपुर से गिराब जा रहे थे सरहद मदुरासर के आगे बिना नम्बरी सिफ्ट कार को आ...

अपराधियों के पकड़ने के साथ ही समाप्त हुआ आमरण अनशन,विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—दुष्कर्म प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से खफा होकर आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता महेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अपना आमरण अनशन तौड़ दिया। इस दौरान कुमारानंद सर्किल पर आमरण अनशन स्थल पर मौजूद एक तीन वर्षीय बालिका लकिता ने रावत को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। आमरण अनशन समाप्त होने के बाद यहां पर मौजूद सभी लोग जूलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने तथा पीडि़ता के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही पीडि़ता के शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा वहन करने तथा बालिग होने तथा शिक्षा पूर्ण होने पर सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ब्यावर में महिला सुरक्षा को लेकर महिला थाना तथा शहर की आबादी के हिसाब से एक और नया थाना खोलने की मांग की गई ताकि अपराधों की संख्या में कमी हो सके। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्रसिंह रावत, भगवानसिंह, पि...

चोरी की बाइक सहित बाइक चोर गिरफ्तार,न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सिटी थाना पुलिस ने 8-9 पहले बाइक चुराने वाले बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर से चारी की गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार चोर को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। सिटी थाने के एएसआई राजेन्द्रसिंह ने बताया कि 8-9 महिने पहले बगड़ी निवासी पूनमसिंह पुत्र नारायणसिंह ने एक लिखित शिकायत दी थी कि सात पुलिया स्थित भगत पान भंडार के बाहर खड़ी उसकी एक हीरो हौंडा एचएफ डीलक्स बाइक कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। राजेन्द्रसिंह ने बताया कि उन्हें जरिए मुखबीर सूचना मिली थी कि एक युवक जोधपुर बाइपास जालिया चौराहे पर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और जालिया रोड चौराहे पर पहुंची जहां से नाईखुर्द माने नाईकलां निवासी संग्रामसिंह पुत्र भादूसिंह को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर बाइक चोर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है। पुलिस टीम में एएसआई राजेन्द्रसि...

दमकलों के सायरनों से जब गूंजा किशनगढ़ एयरपोर्ट,खुलासे के बाद ली राहत की सांस

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर— किशनगढ एयरपोर्ट पर मंगलवार सांय पांच बजे आग आग के शोर के बाद दमकल के सायरन से गूंज उठा। तत्काल आग बुझाने वाली दमकल सहित एसडीएआरएफ, सिविल डिफेंस, आरएसी सहित एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और एक घंटे की मेहनत कर आग पर काबू पाया और घायलो को अस्पताल पहुचाया। जब लोगों को मालूम चला की यह फायर की मॉक एक्सरसाइज है तो लोगों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि डीजीसीए के आदेशानुसार दो वर्ष में एक बार यह एक्सरासाइज पूरे प्लान के साथ एयरपोर्ट प्रशासन सहित स्टेट प्रशासन को लेकर की जाती है। यह सब फूल स्केल फॅायर एक्सरसाइज के तहत किया गया। प्रतिवर्ष आशिंक एक्सरसाइज की जाती है। एयरपोर्ट के एसीटी टावर से शाम पांच बजे क्रेश बेल बजाकर एयरपोर्ट पर फूल एमरजेंसी घोषित की गई। एसीटी टावर से आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सर्तक हो गया और तत्काल इसकी सूचना अन्य विभागो को दी। पांच मिनट के अंदर एयरपोर्ट की दमकल सायरन बजाते हुए एयरपोर्ट परिसर में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, आरएसी के अधिकारी व कर्मचारी, राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल व मार्बल सिटी ...

रामगंजमंडी थाना पुलिस को मिली सफलता,फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले को दबोचा

साबिर खान (ब्यूरो चीफ) कोटा—फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर ऋण देने का झांसा देने वाली फ़र्ज़ी कंपनी के मालिक बिट्टू कुमार पुत्र सुनील कुमार कहार को रामगंजमंडी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बिट्टू ने रामगंजमंडी के गणेश कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्रसिंह पुत्र बापूसिंह से 10 लाख रूपते का ऋण देने के नाम पर 36980 रुपये ठगी की थी। कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर धारा 420 एवं धारा 66 डी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। एसपी राजन के मुताबिक बिट्टू ने फेसबुक पर फ्यूचर केयर लॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विज्ञापन प्रकाशित किया था। इस विज्ञापन पर क्लिक कर रामगंजमंडी के नरेन्द्रसिंह ने 19 मार्च को 10 लाख रुपये ऋण के लिए ऑन लाइन एप्लाई कर दिया। दूसरे दिन दिल्ली से नरेंद्र के पास फोन आया की आधार कार्ड,पैनकार्ड व एकाउंट नम्बर सबमिट करें। नरेंद्र ने ऐसा ही किया। 20 मार्च को नरेंद्र के पास फोन आया कि लोन राशि की एवज में लोन सुरक्षा पॉलिसी की गई है जिसका प्रीमियम 15100 रुपये कंपनी के खाते में जमा कर दे। नरेंद्र ने ऐसा ही किया। इसके बाद...

जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का हुआ आयोजन

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— पुलिस जवानों की समस्यों एवं पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस जवानों की समस्यों को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सम्पर्क सभा मे निरीक्षक पुलिस अरविन्द चारण, आरआई पुलिस लाईन राजूराम, हवलदार मेजर भोमसिंह, जूनियर एकाउंटेंट मनु चौधरी एवं हैड कानि रामपाल, प्रभारी गोपनीय शाखा सवाईसिंह, प्रभारी बल शाखा महावीरसिंह व पुष्पेन्द्रसिंह, प्रभारी सामान्य शाखा जितेंद्र चौहान एवं जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कस्बे में पेयजल संकट से त्राहि-त्राहि का आलम,व्यापार महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

कैलाश टाक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर—नगर पालिका क्षेत्र राजगढ़ में पेयजल संकट के चलते त्राहि-त्राहि का आलम है। अधिकारियों की अनदेखी एवं कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण आमजन को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पेयजल समस्या से हो रही मुसीबत के चलते संयुक्त व्यापार महासंघ आमजन के नेतृत्व में पेयजल संकट के समाधान को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी केशव मीणा को ज्ञापन सौंपकर अभिलंब समाधान की मांग की। पेयजल समस्या को गंभीर मानते विभाग के अधिशासी अभियंता केसी बैरवा को उपखंड अधिकारी ने उपखंड कार्यालय में बुलाया एवं समस्याएं सुनने के बाद कर्मचारियों की मीटिंग लेकर टैंकर सप्लाई करने वाले ठेकेदार की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता केसी बैरवा ने समस्या को गंभीर मानते तुरंत समाधान में कोताही नहीं बरतने का संकल्प जताया। इधर एक कस्बे की नगर पालिका, गली  पंडाल की गली, एवं पुलिस थाना रोड के साथ मित्र बिहार कॉलोनी वे समूचे कचरे में एक दिन छोड़कर 1 दिन पानी आने की जगह तीन-चार दिन में पानी की आपूर्ति होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। जापान मे...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपाइयों ने किया स्वागत

कैलाश टाक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर—पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांदीकुई मार्ग स्थित शेखा की बगीची हनुमान मंदिर पर भाजपाइयों ने विजय समर्थ लाल मीणा के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन किया। राजे जयपुर से अलवर जाते समय भाजपाइयों के विशेष अनुरोध पर राजगढ़ रुकी। राजे अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के पिता के निधन के बाद संवेदना जताने अलवर जा रही थी। इस अवसर पर भाजपाइयों ने वसुंधरा राजे के समक्ष अपने गिले-शिकवे सुनाएं। इससे पूर्व राजेश गाड़ी में बैठे बैठे ही स्वागत सत्कार की बात कहती रही मगर भाजपा की महिलाओं के अनुरोध पर गाड़ी से बाहर निकलने को विवश हुई। भाजपा शहर एवं माचाड़ी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेमनाथ दमानी, अशोक बजाज, राकेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सैनी, राम अवतार शर्मा। बेनी प्रसाद सैनी, राजीव जैन, पद्मा गोयल, जगदीश सैनी, अशोक जांगिड़, शेखर तंबोली, तरुण राठिया एवं लोकेश रावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SDM ने बाजारों में फुटपाथों पर से हटवाया अतिक्रमण,करीब दो दर्जन दुकानदारों का किया चालान

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले के बांदीकुई में शहर के बाजारों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ उपजिला कलेक्टर पिंकी मीना ने खुद मोर्चा संभालते हुए नगर पालिका दस्तें के साथ अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की। एसडीएम ने नगर पालिका के सफाई दस्तावेज के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया और दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने वालों के खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की, साथ ही फुटपाथ पर सामान न रखने की हिदायत दी। एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। एसडीएम पिंकी मीना ने नगर पालिका की टीम के साथ बसवा रोड, सिकंदरा रोड, बडियाल रोड, स्टेशन रोड राजबाजार व बस स्टैण्ड सहित प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानों के बाहर सामान रखने वाले करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए करीब पचार हजार का जुर्माना वसूला गया। शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों के आगे सामान रखने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई  गयी थी। नगर पालिका प्रशासन द...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसबीके महाविद्यालय में लगाए परिंडे

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसलमेर इकाई के विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम स्थानीय सांगीदास बालकिशन कोठारी राजकीय महाविद्यालय में परिंडा अभियान कार्यक्रम का आगाज किया गया। परिंडा अभियान प्रमुख हरिसिंह ने बताया की महाविद्यालय परिसर में वरिष्ठ व्याख्याता, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. अशोक तंवर के साथ विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने परिंडे लगाये। डॉ. तंवर ने भीषण गर्मी के चलते मूक पक्षी-पक्षियों के लिए विद्यार्थी परिषद् द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की। एबीवीपी के जिला संयोजक जनक सिंह ने कहा की एबीवीपी केवल छात्रसंघ चुनाव ही नहीं लड़ती अपितु विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलग-अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है। छात्र नेता डूंगरसिंह ने कहा की आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिंडा अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान एबीवीपी विभाग संयोजक शंम्भुसिह सोंढा, छात्रसंघ महासचिव गजेन्द्रसिंह, छात्र नेता डूंगरसिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रघुवीरसिंह ...

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) गोविंद गुप्ता का किशनगढ़ दौरा

विमल गौड़ (संवाददाता) किशनगढ़/अजमेर— अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) गोविंद गुप्ता जिला पुलिस के सालाना निरीक्षण के लिए मंगलवार को किशनगढ़ पहुंचे यहाँ उन्होंने सीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप सिंह, एडीशनल एसपी पन्नालाल मीणा, किशनगढ़ सीओ गीता चौधरी से कामकाज के बारे में समस्या और सुझाव की जानकारी ली। उन्होंने किशनगढ़ सीओ ऑफिस और गेगल थाने का निरीक्षण किया। थाने में महिला डेस्क, अनुसूचित जाति, जन जाति संबंधित मामलों में कार्रवाई, लंबित प्रकरण में प्रगति की स्थिति, मालखाने का संधारण और पुलिस जवानों के आवास और भोजन संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी ने पुलिस जवानों से काम में आने वाली समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।  एडीजी बुधवार को पुलिस लाइन में संपर्क सभा में जवानों से रूबरू होंगे। एडीजी ने गेगल थाने का भी निरीक्षण किया एवं सीएलजी मैंबर की बैठक में शामिल हुए एडीजी गोविंद गुप्ता ने किशनगढ़ की कानून व्यवस्था को जरा ना कि और जिला पुलिस कप्तान को शाबाशी दी। वहीं सीओ सर्किल में आने वाले 7 थानों में कानून व्यवस्...

IPS अमित लोढ़ा होंगे BSF राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रंटियर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं। बता दें कि वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे, जो बीएसएफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापस अपने राजस्थान कैडर में लौट रहे हैं। गौरतलब है कि नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एसटीसी जोधपुर व आईजी (RR) FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। बता दें कि अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नॉर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डीआईजी के पद पर आसीन रह चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिह उ0नि0 मय जाब्‍ता चंद्रप्रकाश मुख्‍य आरक्षक, देदाराम कानि, भोपालसिह कानि, वीरसिह कानि सायंकालीन हल्‍का गश्‍त हेतु रवाना होकर चौराहा फलसूण्‍ड पर पहुचे तो सूचना मिली कि शिव रोड पर आशापूर्णा होटल के पास एक शख्‍श द्वारा अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है जो होटल पर आने वाले ग्राहको को सप्‍लाई करता है। निर्देशानुसार पुलिस टीम रवाना होकर शिव रोड सरहद कजोई स्‍थित आशापूर्णा होटल के पीछे पहुचे तो एक शक्‍स बबूल की झाडियों में खडा मिला जो पुलिस के वाहन को देखकर थैला उठाकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको वगतसिह उनि. थानाधिकारी मय जाब्‍ता ने घेर कर रोक लिया। उक्‍त शक्‍स के पास थैला में संदिग्‍ध सामग्री व अवैधानिक वस्‍तु होने की संभावना पर विधि अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तो थैला के अन्‍दर 04 किलोग्राम डोडा पोस्‍त जो प्‍लास्‍टिक की थैलियों में पैक किया मिला तथा 32 बीय...

बिहार में फैली एक अजीब बीमारी ने निगला 108 बच्चों को, 414 बच्चें अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती

देवेंद्र शर्मा... बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ​ऐसी बीमारी ने अपना मकड़ जाल फैला रखा है जिसके चलते अब तक 108 बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं 414 बच्चे अभी भी गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती है। इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पूरे बिहार में बच्चों की मौत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है लेकिन ​बिहार सरकार कुंभकर्णीय नींद में सोई रही। उल्लेखनीय है कि जब यह खबर बिहार के साथ साथ पूरे देश में फैली तब जाकर बिहार सरकार की नींद खुली और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और आज बच्चों की हालत देखने के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचे।  बता दें कि मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है तो वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या भी बढ़कर 414 पहुंच गई है। मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ बीमारी से पहले एक्शन नहीं लेने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। बच्चों की मौत पर मानवाधि...

राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष

देवेंद्र शर्मा... लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। बता दें कि राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और यह हमारी खुशी का सबसे बड़ा पल है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे लेकिन इन सभी नामों पर मोदी सरकार ने विराम लगाते हुए राजस्थान के कोटा से भाजपा के सांसद ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि सांसद ओम बिड़ला आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसके बाद बुधवार को सदन में इस पर मतदान होगा क्योंकि एनडीए के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।

रामगंजमंडी थाना पुलिस को मिली सफलता,धोखाधड़ी के आरोप में दो आरोपियों को दबोचा

साबिर खान (ब्यूरो चीफ) कोटा—रामगंजमंडी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो माह पूर्व की गई 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि गेपस पेस्ट कंट्रोल दिल्ली की कंपनी के मालिक कोपेन्द्र नरेश ने अपने प्रतिनिधि देवेंद्रपाल को रामगंजमंडी के कृषि उपज मंडी में स्तिथ फर्म कल्याण ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक मोहनलाल राठौर के पास भेजा जिसने अलग अलग तीन दिनों तक 30 लाख रुपये का अनाज चना की खरीद की।कंपनी ने जीन्स का भुगतान नहीं किया साथ ही चना को NCML के वेयर हाउस में रखवा कर उस पर 20 लाख 86 हजार का ऋण उठा लिया व फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी मोहनलाल की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज कर रामगंजमंडी डीएसपी मंजीत सिंह के निर्देशन में सीआई धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम का गठन किया जिसमें एएसआई बृजराजसिह, कांनिस्टेबल धीरेंद्र कुमार, हरनेन्द्र सिंह व चिमनसिंह को शामिल किया कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाईल ट्रेस करवाये, उसके आधार पर गेपस पेस्ट कंट्रोल के मालिक कोपेन्द्र नरेश व प्रतिनिधि देवेंद्रपाल को 17 ...

डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार कर जताया विरोध

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जहां चिकित्सकों का समाज में गरीमामय एवं सम्मानित स्थान रहा है। वहां इन दिनों देश के अनेक स्थानों पर चिकित्सकों के साथ हो रहे दुव्यर्वहार व मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ हुए दुव्र्यवहार व मारपीट के विरोध को लेकर  देशभर के डॉक्टरों ने सामूहिक हड़ताल करने का आहवान किया। हड़ताल के समर्थन में आईएमए बांदीकुई के द्वारा भी सोमवार अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र मदान के नेतृत्व में सामूहिक हडताल कर समर्थन किया गया। बांदीकुई के सभी निजी चिकित्सालयों में सोमवार को ओपीडी बंद रखकर मरीजों को नहीं देखा गया। डॉक्टर्स भी ओपीडी में मरीजों के देखने के लिये नही बैठे। जिससे मरीजों व उनकें परिजनों को असुविधा का सामना करना पडा। आईएमए अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र मदान ने बताया कि चिकित्सकों का समाज में गरीमामय एवं सम्मानित स्थान रहा है। चिकि त्सक अपने मरीज के लिये रात की नींद व दिन का चैन दांव पर लगा देता है। किन्तु इन दिनों देश के अनेक स्थानों पर चिकित्सकों के साथ कुछ असमाजिक तत्व चिकित्सकों को ब्लैकमेल एवं बदनाम ...

दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन,भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह रावत बैठे आमरण अनशन पर

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर के उदयपुर रोड पर गुरुवार रात को सात वर्षीय बालिका के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्रसिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की है। शहर की मासूम बेटी के खिलाफ घटित घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा उन्हें फांसी की सजा के अंजाम तक पहुंचाने की मांग को लेकर महेन्द्रसिंह रावत ने सोमवार को चांग गेट पर आमरण अनशन शुरू किया। चांग गेट भीतर स्वामी कुमारानंद सर्किल के यहां रावत की और से शुरू किए गए आमरण अनशन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। आमरण अनशन पर बैठने के बाद महेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इससे पूरा देश कलंकित हुआ है। इस प्रकार की घटनाओं से समाज में दुष्प्रवृति का संचार होता है। ऐेसे में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समाज के लोगों में इसका गलत संदेश जाता है। रावत ने कहा कि घटना के चौथे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही...

भानपुर कलां में चल रहे राष्ट्रीय युवा एकता शिविर का समापन,पानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की 2 करोड़ रूपये की घोषणा

मायादेवी कांकरेलिया (संवाददाता) जमवारामगढ़/जयपुर—भानपुर कलां कस्बा के सरकारी स्कुल में 8 जून से गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक अशोक गहलोत के मुख्य अतिथि एवम् विधायक गोपाल मीना की अध्यक्षता में समापन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में शांति व सद्भावना के लिए राजस्थान में शांति एवं सद्भावना विभाग की स्थापना की जायेगी ताकि लोगों में आपसी भाईचारा कायम किया जा सके। महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए। छह दशक से हिंदुस्तान में डॉ. सुबाराव जी शांति एवं सद्भावना के लिए देशभर में राष्ट्रीय युवा एकता शिविर लगा रहे हैं यह युवाओं को दिशा देने के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है। भाईजी प्रेरणा प्राप्त करते हैं इसे आप नौजवानों को सन्देश देकर चरित्रवान बना सकते हो जिससे देश में एकता कायम हो सके शिविर लगाने के बाद शांति व सद्भावना एवं एकता के बारे में आप लोग जा यहां से सीख कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि 13 साल की उम्र में गांधीजी से प्रेरणा लेकर सुब्बाराव देश में शांति एव...

ग्राम सहायकों से प्रभार हटाने को लेकर सीईओ को सौंपा ज्ञापन

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा जैसलमेर द्वारा सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंप पंचायत समिति जेसलमेर की ग्राम पंचायतों में जिन स्थानों पर कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधोकारी का प्रभार दिया गया है उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है की पंचायत समिति सम और सांकड़ा में ऐसे कनिष्ठ सहायकों से चार्ज हटा दिए मगर पंचायत समिति जेसलमेर में नही हटाये गए। सीईओ ओमप्रकाश ने आश्वस्त किया कि दो पंचायत समितियों में सहायकों से चार्ज वापस ले लिया गया है।