Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

जयपुर : तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाले बाबा को किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म की वारदात करने वाले आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी बाबा विदेशी महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस का झांसा और योगा सिखाने का झांसा देकर काफी समय से उनका यौन शोषण कर रहा था. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक विदेशी युवती ने इस मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है तो वहीं दो एफआईआर जयपुर में दर्ज करवाई हैं जिनमें से एक एफआईआर सदर थाने में और दूसरी विधायकपुरी थाने में दर्ज है. आरोपी बाबा रूपन चटर्जी बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर में महिला को भूत-प्रेत का डर दिखाने वाले बाबा को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक बाबा द्वारा 45 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपित बाबा का अंबाबाड़ी क्षेत्र में आश्रम है. आरोपित बाबा महिला को 15 साल से जानता है. वहीं आरोपित बाबा ने महिला से पूजा पाठ के नाम पर करीब 35 लाख की ठगी का भी मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की है. तो वहीं आरोपित बाबा ने पीड़िता को भूत—प्रेत का डर भी दिखाया. फिलहाल पीड़िता का बयान लिया जा रहा है. मामले में आरोपित बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

जयपुर में सटोरियों से चांदी की सिल्ली के साथ लाखों रुपये नगद बरामद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने आईपीएल पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एडिशनल एसपी, सीएसटी टीम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में ​स्थित किशन नगर के एक मकान में आईपीएल पर सट्टा चल रहा है जिस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये दबिश दी और इन तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 8 लाख 20 हजार रुपये नगद, 14 मोबाइल, दो एलईडी, दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ​के साथ इन आरोपितों के पास से चांदी की करीब 15 किलो वजनी सिल्ली भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इन सटोरियों ने से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर में खाना खिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर जिले के अशोक नगर थाना इलाके में एक महिला को खाना खिलाने के बहाने उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मुम्बई की रहने वाली बताई जा रही है जिसने जयपुर के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह कुछ दिनों पहले ही जयपुर काम सिलसिले में आई थी. इस दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था. पर्स चोरी होने के बाद उसके के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे. इस दौरान रविवार रात को खाना बदोश चार लोगों के रास्ते में मिलने पर पीडिता ने उनसे खाना खिलाने की गुहार लगाई. इस चारों युवकों ने खाना खिलाने और मुम्बई जाने के लिए टिकट के पैसे देने के बहाने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए. किसी तरह महिला अशोक नगर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इन चारों आरोपियों से पूछताछ में ...

DGP भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों से कोरोना रोकथाम के लिए सजगता से कार्य करने का किया आह्वान

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण तत्परता एवं सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को भेजे संदेश में कोरोना की रोकथाम हेतु अपने राजकीय दायित्वों के साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क को उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की सख़्ती से पालना करने एवं कोरोना से बचाव के लिए जारी समस्त दिशा-निर्देशों की पालना करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों व बच्चों के प्रति संवेदनषीलता के साथ किए गए कार्याें की व्यापक स्तर पर सराहा गया. साथ ही अतिवृष्टि के दौरान आपदा राहत, नववर्ष पर ऊनी वस्त्र वितरण, बेघरों के पुर्नवास, वंचित वर्ग की मदद, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम आदि सकारात्मक कार्याें से राजस्थान पुलिस कर्...

जोधपुर के व्यापारी की जयपुर में हत्या मामले में तीन बदमाशों को दबोचा, साथी बालअपचारी निरूद्ध

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के मुहाना थाना इलाके के रिंग रोड के पास कुछ दिन पूर्व खून से सनी मिली एक व्यापारी की लाश की पुलिस गुत्थी सुलझा ली है. बता दें कि व्यापारी की लूट के मकशद से हत्या की गई थी. मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है तो वहीं हत्या में शामिल साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. हत्या का मास्टर माइंड निम्बाराम है, जिसने हत्या से करीब 8 माह पूर्व लूट की योजना बनाई थी.

गांव की सत्ता का संग्राम: एक गांव में पूर्व फौजी बुढानिया ने ठोकी ताल...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। गांव की सत्ता का संग्राम चरम पर है. गांव के विकास के लिये इस बार के चुनाव में एक गांव के पूर्व फौजी ने भी ताल ठोक दी है. बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले में स्थित राजगढ़ की ग्राम पंचायत थिरपाली बड़ी से इस बार पूर्व फौजी महेंद्र सिंह बुढानिया सरपंच हेतु चुनाव मैदान में लोगों के सहयोग से उतर चुके हैं. गौरतलब है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व फौजी महेंद्र बुढानिया गांव के लोगों का आश्वासन मिल रहा है. तो वहीं महेंद्र बुढानिया भी अपने संबोधन में गांव के विकास की बात कर रहे हैं. गांव का दौरान करने के दौरान पूर्व फौजी महेंद्र बुढानिया को फलों से भी तोला जा रहा है.

जयपुर में करोड़ों का सट्टा पकड़ा, चार लोगों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में T20 आईपीएल मैच पर सट्टे की सूचना मिली थी.  सूचना को पुख्ता करते हुये कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दी तो यहां पर सट्टा पकड़ा और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कार्रवाई के दौरा टीम ने इनके पास से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर सहित अन्य उपकरण बरामद किये. वहीं 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब किताब भी बरामद हुआ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन, गहलोत-राजे सहित नेताओं ने व्यक्त की संवेदना...

देवेंद्र शर्मा... भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री जसवंत सिंह जसोल ने 82 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह अंतिम सांस ली. बता दें कि लगभग 6 वर्ष से वह कौमा में चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल के निधन का समाचार प्राप्त होते ही राज्य के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है, राजस्थान के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा है, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता मेजर जसवंत सिंह जसोल जी के निधन का दुखद समाचार मिला, विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सुरक्षा व सेवा के प्रति उनके जज्बे को नहीं भुलाया जा सकता, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा है, सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्य करते...

जयपुर : पेपर देने कॉलेज जा रही छात्रा को मारी गोली, आरोपी युवक गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... एक छात्रा पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवती को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया. युवक द्वारा तीन राउंड फायर करने पर गंभीर घायल युवती ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. तो वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया है फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है बता दें कि जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पर दिनदहाड़े सड़क पर एक छात्रा की हत्या कर दी गई. बता दें कि छात्रा को पहले तो चाकू मारा गया फिर तीन गोली मारी गई. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि छात्रा बीएससी का एग्जाम देने जयपुर पहुंची थी. मृतक छात्रा राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली थी. तो वहीं गिरफ्तार किया गया युवक धौलपुर निवासी बताया जा रहा है, जो कि जयपुर में रहता है. मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत छात्रा को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वही, पक...

कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो शातिर तस्करों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। एक ओर जहां राजधानी जयपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो वहीं शराब तस्कर भी नये नये पैंतरे से शराब तस्करी करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कम्पनी की कैश वैन को पकड़ा है और इस कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार या है. फिलहाल इन दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंपनी की वैन में लाखों रुपए की शराब गुजरात भेजी जा रही है. एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और नाकाबंदी के दौरान इस कैश वैन को पकड़ा गया जिससे लाखों रुपये की अवैध हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को अवैध शराब के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और राजस्थान नंबर की फ़र्ज़ी नेम प्लेट भी बरामद हुई. साथ में एक एयरगन भी पुलिस ने बरामद की. पुलिस के मुताबिक शातिर तस्कर बैंक और एटीएम में...

पंचायतीराज चुनाव 2020 : मतदान दलों के रवानगी स्थल का कलेक्टर नेहरा ने लिया जायजा

जयपुर। पंचायतीराज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चलते में बुधवार को निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जयपुर कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय का दौरा कर चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कलेक्टर नेहरा ने मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं तथा रसद, यातायात, पेयजल एवं सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था, रूट चार्ट, कंट्रोल रूम, भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, टेंट व्यवस्था, कंट्रोल रूम, मतदान दलों की बैठक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) पुरूषोत्तम शर्मा ने जयपुर कलक्टर को मतदान दलों की रवानगी संबंधी सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर कलेक्टर नेहरा ने कहा कि सभी व्यवस्थायें समयबद्ध होनी चाहिए. सभी कार्मिक समय पर उपस्थित हो एवं निष्पक्ष तरीके से अपने कार्य करें. अव्यवस्था एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षि...

पं. दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिवस: प्रदेशभर में BJP मनायेगी जन्मदिवस

जयपुर। स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस को भाजपा प्रदेशभर में मंडलों, बूथों और शक्ति केन्द्रों पर मनायेगी. इस संदर्भ में राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, भारत महापुरुषों की परंपरा का देश है और उसी परंपरा में एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जिनका 25 सितंबर को 104 वां जन्मदिवस है, हम सबका सौभाग्य है कि उनका बचपन राजस्थान में बीता, जयपुर जिले के धानक्या गांव में और वहां एक भव्य स्मारक तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि यह स्मारक पंडित दीनदयाल की नीतियों पर शोध का एक बड़ा केंद्र बनेगा और 25 सितंबर को शाम 5 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति द्वारा एक वर्चुअल रैली पूरे देशभर के लिए आयोजित की जाएगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति’’ के संदर्भ में संबोधित करेंगे.

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कार ने कुचला, गुस्साये लोगों ने की तोड़फोड़

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के करधनी थाना इलाके में स्थित निवारू रोड पर एक फॉरच्यूनर कार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार एक खंभे से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बता दें कि हादसे के बाद कार चालक अपनी दूसरी गाड़ी से बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी वापस आया और फॉरच्यूनर कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बालक की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की दूसरी कार में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर लगाया 303वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

करनाल। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर राजीवपुरम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी जिला सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि पार्षद परमजीत लाठर और पूर्व सरपंच सुरेश लाठर विशिष्ट अतिथि रहे. शिविर की अध्यक्षता स्टार रक्तदाता नरेश खिप्पल ने की. बता दें कि 303वें शिविर के मुख्य संयोजक राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा और सहयोगियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. मुख्यातिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि सभी को निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त की कमी न हो. कोविड-19 के चलते करनाल जिला में प्रत्येक दिन 3 से 4 लोगों की मृत्यु हो रही है. उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया और कहा कि जो लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं उन्हें उचित जांच कराके प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आना चाहिए.  तो वहीं पार्षद परमजीत लाठर और पूर्व सरपंच सुरेश लाठर ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. शिविर के संचालन में बीर सिंह, विनोद राणा, ब...

जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम मेंबर्स का 'ट्री ग्रुप इंडिया' ने किया सम्मान

जयपुर। ट्री ग्रुप इंडिया द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम और निर्भया स्क्वायड पुलिस फोर्स मेंबर्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर एनजीओ ट्री ग्रुप के अध्यक्ष केके भारद्वाज ने बताया की निर्भया स्क्वायड की ममता और सरिता का एनजीओ द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया. बता दें कि सम्मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व करंज सहित पांच पौधे छायादार लगाए गए. यह कार्यक्रम जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति पार्क में आयोजित किया गया. पौधारोपण व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बीके अग्रवाल, प्रभाती लाल बागड़ा, गोपाल प्रसाद शर्मा, प्रकाश निर्वाण सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि गुलाबी शहर में जब से निर्भया स्क्वायड पुलिस फोर्स का गठन हुआ है यहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ में कमी आई है और जो बालिकायें कॉलेज स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती हैं साथ ही जो महिलाएं जॉब करती हैं उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ है एवं उन्हें आने-जाने में निर्भया स्क्वायड पुलिस द्वारा जो सहयोग मिला है उससे वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. तो वहीं जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड पुलिस ...

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने खरीदा सबसे पहला स्मार्ट कार्ड...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गुलाबी नगरी के वाशिंदों को मेट्रो की सौगात दी है. तो वहीं मेट्रो फेज वन बी लोकार्पण समारोह में सरकार में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की, तो वहीं उनके साथ उनके पुत्र व युवा नेता रोहित जोशी भी साथ में दिखाई दिये... गौरतलब है कि इस दौरान एक नजारा देखने को मिला, जहां सरकार में मुख्य सचतेक डॉ. महेश जोशी खुद बड़ी चौपड़ स्थित टिकट काउंटर पर पहुंचे और सबसे पहले स्मार्ट कार्ड खरीदा, इतना ही नहीं डॉ. जोशी ने अपनी टीम के लिये भी करीब 8 स्मार्ट कार्ड खरीदकर नियमानुसार स्टेशन में प्रवेश किया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने डॉ. महेश जोशी की प्रशंसा की.

Rajasthan : भूमिगत मेट्रो की जनता को मिली सौगात, CM गहलोत ने किया उद्घघाटन

देवेंद्र शर्मा... लगभग 7 साल के इंतजार के बाद आज जयपुर शहर के लोग शाम को बड़ी चौपड़ से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. लेकिन इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बड़ी चौपड़ से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित सीएमआर से वर्चुअल उद्घघाटन किया है. इस माैके पर मेट्राे सीएमडी भास्कर ए सावंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.यह मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए चालित होगी. बताया जा रहा है कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को फेस वन बी पार्ट से राजस्व बढ़ोतरी की बड़ी उम्मीद है.

जयपुर: अन्तर्राजीय हथियार तस्कर को दबोचा, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू किये गये ऑपरेशन (आग) के तहत जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अन्तर्राजीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकोर्ड को खंगालने में जुटी है. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आर्म्स एक्ट में आरोपित महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर निवासी गुमानपुरा जिला कोटा हाल पशुपतिनाथ नगर प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपित के पास से एक पिस्टल मय दो कारतूस, चार देसी कट्टा, 315 बोर मय दो कारतूस व पांच मैग्जीन सहित आठ राउंड 12 बोर, दो राउंड 9 एमएम बरामद किया गया है. आरोपित के खिलाफ कोटा जिले सहित जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपित से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया ने बताया कि आरोपित गुमानपुरा कोटा का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक हथियार तस्करी, आरोपितों को पुलिस कस्टड...

जयपुर : दूध लेने गया एक बालक को उठाकर ले गये कुछ युवक...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित मुरलीपुरा स्कीम से एक बालक को उठाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. बालक की उम्र करीब 15 से 16 साल की बताई जा रही है. ऐसे में परिजनों ने एसपी ऑफिस में अपने बच्चे को गांव के ही कुछ युवकों पर उठा ले जाने की बात बताई और उसके बाद मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. तो वहीं मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बच्चे को दस्तयाब करने के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले को लेकर परिजन का कहना है कि मेरे बेटे को उठाने वाले मेरे गांव के ही, जिन्होंने फोन कर कहा कि 2 लाख रुपये दे जाओ और अपने बेटे को ले जाओ... इस पर परिजन ने नामजद 4 लोगों पर अपने बच्चे को उठा ले जाने का आरोप लगाया है.

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 350 किलो नकली पनीर पकड़ा, जयपुर में होना था सप्लाई...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान की जयपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत 85वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम के नेतृत्व में विराटनगर थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा गया है और कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस. सेंगाथिर और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा मिलावटखोरों के विरूध अभियान छेड़ रखा है. जिसके चलते आज 85वीं बड़ी कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम के नेतृत्व में पुलिस थाना विराटनगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम को मिली सूचना क॑ आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप चैक किया गया तो 11 प्लास्टिक के बॉक्सों में करीब 350 किलो नकली पनीर होना पाया गया जो कि अलवर से जयपुर के नामचीज व्यापारियों को सप्लाई होने जा रहा था. गौरतलब है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से टीम को बुलाया गया और नकली पनीर को जब्त करते हुये उसे नष्ट किया गया. आरोपी पिकअप चालक इरफान खान...

जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस के 500 जवानों का फ्लैग मार्च...

राजधानी जयपुर जिले की पुलिस ने शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चला रखा है. इसी के चलते जयपुर पुलिस एक बार फिर शहर में करीब 500 पुलिस जवान के साथ फ्लैग मार्च निकाला.  बता दें कि यह फ्लैग मार्च जयपुर के रिजर्व पुलिस लाईन ग्राउंड से शुरू हुआ जो कि पूरे जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ पुलिस लाइन आयुक्तालय पहुंचा. जिसमें परकोटे समेत शहर के कई हिस्से शामिल रहे.

जयपुर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में चार आरोपियों को दबोचा...

देवेंद्र शर्मा.. राजधानी जयपुर जिले के सोडाला थाना इलाके में स्थित हटवाड़ा रोड पर 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास रविवार को एक युवक की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने त्वरि​त कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है. जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.  मिली जानकारी के अनुसार रात के वक्त बाजार में लगभग 6 युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस गिरफ्त से दूर दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि मृतक अदनान चार बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. हमला करने वाले युवकों में दिनेश गुर्जर और करण सिंधी और टाइगर नाम के युवकों समेत अन्य शामिल हैं. जो इलाके के आसपास शान्ति नगर और मदरामपुरा के निवासी हैं.

जयपुर में T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार को दबोचा, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये अवैध रूप से T20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झोटवाड़ा इलाके के एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल (ipl) के T20 मैच में दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. इस पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा. छापे के दौरान चार लोग सट्टा कारोबार चलाते हुए पाए गए. तो वहीं मौके से लैपटॉप एलईडी 1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल रिकॉर्डर चार्जर समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस को मौके से लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी मिली है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गहलोत सरकार का फैसला: राजस्थान के 11 जिलों में धारा 144 लागू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। ताकि इन जिलों में बढ़ते कोरोना वायरस से इन लोगों को बचाया जा सके। बता दें कि इन जिलों में एक साथ पांच लोग एक जगह एक साथ मौजूद नहीं रह सकते हैं।  तो वहीं गहलोत सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया का कि प्रदेश में 31 अक्टूबर तक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी तो वहीं राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में 1834 नए कोविड मामले और 14 मौतें दर्ज की गई है। देखा जाए तो कुल मामलों की संख्या 1,13,124 हो गई, जिसमें 93,805 रिकवरी है और 1,322 मौतें और 17,997 सक्रिय मामले शामिल हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही के चलते राज्य में सबसे अधिक नये केस जयपुर में सामने आया है।

कांग्रेस अराजकता फैलाकर किसानों को कर रही है गुमराह- पूनिया

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा कि ये विधेयक संसद में पास गये हैं, जो देश के किसानों के हित में क्रांतिकारी साबित होंगे. कृषि से संबंधित संसद में अहम विधेयकों के पारित होने से भारत के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.  पूनियां ने कहा कि, कृषि उपज, व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020, मूल्य आश्वासन, कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण), समझौता विधेयक 2020, अनिवार्य वस्तुयें (संशोधन) विधेयक, ये तीनों विधेयक संसद से पास हो गये, इससे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आने के साथ ही देश का अन्नदाता आर्थिक रूप से और सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में जो विधेयक लेकर आई है, इस बारे में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2019 में कानून लाने का वादा किया था, जिसमें कहा था कि मंडी समिति के अधिनियम में संशोधन, ताकि कृषि उपज के निर्यात एवं अंतराज्यीय व्यापार पर लगे प्रतिबंध समाप्त हों, किसान बिना प्रतिबंध के अपनी उपज बेच सके, आवश...

अब सड़कों पर होगा आर-पार का संघर्ष- मंत्री खाचरियावास

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि किसान विरोधी बिल पास करके केंद्र की भाजपा सरकार ने आज देश के साथ धोखा किया है. इस बिल के पास होने से पूरा देश कमजोर हो जाएगा. किसान विरोधी बिल से देश का खेत खलियान और किसान की मेहनत बड़े उद्योगपतियों के हाथ में गिरवी रख दी गई है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, गरीब, और बेरोजगार नौजवानों के साथ केंद्र सरकार के जुल्म अन्याय और तानाशाही के विरोध में आर-पार का संघर्ष करेगी. देश और किसान को बचाने के लिए अब सड़कों पर जंग करेंगे, क्योंकि अब देश का लोकतंत्र खतरे में आ गया है, तानाशाही और जुल्म की इंतेहा हो गई है.  करोना संकट के समय में तानाशाही पूर्ण तरीके से देश की जनता और अन्नदाता किसान की आवाज को दबाकर जो बिल पास किया गया है उस पर देश का हर नागरिक आर्थिक रूप से कमजोर और गुलाम हो जाएगा. हम चुप नहीं रहेंगे सड़कों पर आर-पार का संघर्ष होगा.

कंधे पर बंदूक लटकार घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा...

देवेंद्र शर्मा.... राजधानी जयपुर जिले की जोबनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी जोबनेर थाना इलाके में कंधे पर बंदूक लटकार घूमते हुये पुलिस को दिखाई दिये. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों ने वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सतर्क के चलते उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया. बता दें कि महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, एस सेंगाथिर द्वारा अवैध हथियार के संबंध में चलाये गये धरपकड़ अभियान के तहत जयपुर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस धरपकड़ अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा, लक्ष्मण दास अति. पुलिस अधीक्षक दूदू, राज कंवर वृताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन में कार्रवाई हेतु हितेश शर्मा उ.नि. थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि बामणियावास गांव के रामकरण व कमलेश बावरिया के पास अवैध हथियार है जो कही लेकर जा रहे है. जिस पर गठित टीम के सदस्य प्रहलाद सिंह स.उ.नि व हैड कानि. मोहन लाल नम्बर 605 मय ...

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक कंटेनर किया जब्त...

देवेंद्र शर्मा.. . जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुये हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा एक ट्रक कंटेनर जब्त किया है. तो वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है. बता दें कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने जब्त किये गये कंटेनर से करीब 163 अवैध शराब से भरे कार्टन बरामद किये हैं. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जयपुर में एक अवैध शराब से भरा ट्रक कंटेनर हरियाणा से शराब जयपुर लाकर व गुजरात सप्लाई कर रहा है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दिल्ली से जयपुर आने वाले राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी गई. जिसमें जयपुर की आमेर थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया. तो वहीं नाकाबंदी के दौरान ट्रक की चैकिंग की गई तो इसमें अवैध शराब बरामद होना पाया गया और ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की गई.  कार्रवाई को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में हरियाणा से अवैध शराब आने व जयपुर से गुजरात अवैध शराब सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई हेतु अजयपाल लाम्बा, अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम व योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त ...

रामगंज थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार की हुई मौत...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के रामगंज थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार की रविवार को मौत हो गई. बता दें कि कुख्यात अपराधी मुन्ना तलवार को कुछ दिन पूर्व भी कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर के आरयूएचस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान मुन्ना तलवार की मौत हो गई है. गौरतलब है कि रामगंज इलाके के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार पर कई आपराधिक मामले जयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है. जिनमें फायरिंग के लगभग 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. बता दें कि हाल ही में जयपुर की सदर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार को एक मामले में गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. तो वहीं पुलिस प्रशासन ने मुन्ना तलवार की गैंग पर नकेल कसते हुये इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जयपुर सेंट्रल जेल में सजा काटने के दौरान हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और तत्काल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुन्ना को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान रविवा...

पायलट बढ़ा सकते हैं सिंधिया की परेशानी...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मध्यप्रदेश भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिये सियासी जंग के मैदान में उतरेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले ही महीने विधानसभा उपचुनाव 2020 प्रस्तावित है. मध्यप्रदेश में यह उपचुनाव 27 सीटों के लिये होना. इन 27 सीटों में से 16 सीटें ऐसी हैं जो कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. इनमें भाजपा से राज्यसभा सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र ग्वालियर और चंबल हैं और 16 सीटों में से भी 9 सीटें गुर्जर बाहुल्य है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि सिंधिया के राजनीतिक किले में सेंध लगाने के लिये कांग्रेस आलाकमन ने रणनीति तैयार की है. जिसमें उन्हीं के दोस्त सचिन पायलट को इन गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार के लिये भेजा जा सकता है. दरअसल ये गुर्जर बाहुल्य 6 सीटें राजस्थान के जिलों के संपर्क में है. ऐसे में पायलट गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिये उतरते हैं तो सिंधिया और उनकी पार्टी के लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं. सूत्रों का क...

राजस्थान में तबादलों से 31 अक्टूबर 2020 तक हटाई रोक...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर से कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं की अनुशंषा पर प्रदेशभर से तबादलों पर रोक हटा दी है. कांग्रेस के फीडबैक में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह मांग उठाई थी. राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों और पदस्थापन पर लागू प्रतिबंध को दिनांक 15 सितंबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक हटा दिया गया है. गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तबादलों के लिए आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट और पोर्टल पर ही ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा. इस बाबत किसी भी आवेदक को कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा और न ही विभाग किसी कागजी आवेदन पत्र पर विचार कर सकेगा. तो वहीं इस अवधि में किए जाने वाले तबादलों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी और यह आदेश राज्य के समस्त निगम मंडलों स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू होगा.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-"खुद का बचाव खुद को करना है, क्योंकि यह बहुत खतरनाक ​महामारी है"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएमआर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना जागरूकता संवाद कार्यक्रम के तहत देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों के साथ प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि खुद का बचाव खुद को करना है क्योंकि यह बहुत खतरनाक महामारी है. आज कोरोना लोगों की लड़ाई बन गया है, इसके लिए खुद आगे आना होगा,कोरोना को लेकर राज्य सजग है और हमने हर स्तर पर काम किया है और कहीं कोई कमी नहीं रखी है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लापरवाही नहीं बरतें. कोरोना को गंभीरता से लेकर इसके प्रोटोकॉल की पालना की जानी चाहिए. इससे बचाव ही इसका एक उपाय है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विश्व में भारत पहला देश बना गया है, जहां रोज 1 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. आज कोरोना लोगों की लड़ाई बन गया है. इसके लिए खुद आगे आना पड़ेगा. चिकित्सक ने पहले की कोरोना के बारे में चेता दिया था। उन्होंने मार्च से पहले ही सब कुछ बता दिया था. जिसका फायदा राजस्थान की जनता को मिला. हमने राजस्थान में स्वास्थ मित्र तैयार किए थे. जो कोरोना काल में हमारे काम आया. हमने ...

जमवारामगढ़: 11 महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: दो युवकों को किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा करने में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सफलता हासिल की है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुये हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वृद्ध की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। देवीलाल हत्याकांड ने राजनीतिक रंग लेकर इलाके में रोष फैला रखा था। बता दें कि जमवारामगढ़ थाना इलाके में करीब 11 महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। पुलिस ने वृद्ध देवीलाल मीणा की हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार में आए आरोपी प्रहलाद और महेंद्र है। पुलिस की माने तो हत्या आपसी विवाद के चलते की गई थी।  मामले का खुलासा करते हुए आईजी रेंज एस.सेंगाथिर और एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि बीती 4 अक्टूबर 2019 की देर रात टोडामीणा गांव में दुकान के बाहर सो रहे 73 वर्षीय देवीलाल से अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देवीलाल...

जयपुर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 नामी सटोरियों को दबोचा, करोड़ों का हिसाब बरामद

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात प्रताप नगर थाना इलाके में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई की गई. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर लखन खटाणा के नेतृत्व में टीम ने इलाके में दबिश देते हुये क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान 9 नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है.   बता दें कि कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करीब साढ़े 37 लाख रुपये की नगदी व गुजरात नम्बर की लगभग 8 गाड़ियां भी जब्त की है.बताया जा रहा है कि इन सटोरियों द्वारा जो उपकरण बरामद हुये है इससे दुबई और गुजरात सहित अन्य राज्यों में लाइनें चालू थी और गुजरात निवासी सट्टा किंग द्वारा दुबई से इस गिरोह के आपरेट करने का मामला सामने आ रहा है.  गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच पर यह सट्टा चल रहा था. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर लखन खटाणा की टीम ने पूरी रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करोड़ों का सट्टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है. फिलहाल क्रांइम ब्रांच की...

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फारयरिंग करने वाले सरगना सहित तीन बदमाशों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा इलाके में फारयरिंग करने वाले सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि पकड़े गये इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी जयपुर शहर और सीकर में करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. मामले को लेकर डीसीपी (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को रजनी विहार श्रीराम की नांगल निवासी नरेन्द्र ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह जीआईटी कॉलेज सीतापुरा के पास चाय की थड़ी लगाता हैं. सुबह तीन चार बाइक पर 8 से 10 लड़के आए. उनके हाथों में डंडा सरिया और देशी कट्टे थे. आते ही वह मारपीट करने लगे और देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाप्रभारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. तो वहीं रविवार को कांस्टेबल राजेश चौधरी और जगदीश की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कमल जादौन और दो अन्य आरोपी सूरज चौधरी और...

राजस्थान कांग्रेस में डेढ़ साल बाद जिलों के प्रभारी मंत्रियों का बदलाव...

राजस्थान में सत्ता-गठन में बेहतर समन्वय के लिये प्रभा​री मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दी गई है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव किया है. कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक, सरकारी उप मुख्य सचेतक को जिलों के प्रभारी के रूप में नए सिरे से जिम्मेदारी सौंप दी गई है. बता दें कि करीब डेढ साल बाद यह बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पास पहले की ही तरह जयपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं मंत्री पद से हटाए जाने के बाद रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह के जिलों की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रियों को सौंपी गई है. सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का कद बढ़ा है उन्हें जोधपुर का प्रभार दिया गया है और सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को भरतपुर जिले का प्रभार दिया है. इसी तरह कुछ के जिलों के प्रभार में बदलाव किया गया है तो कुछ नए लोगों को भी प्रभारी बनाकर नया मौका दिया गया है. लिस्ट के अनुसार 22 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. - स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को जयपुर का प्रभारी बनाया गया है. - जलदाय मंत्...

जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आये एक यात्री से 465 ग्राम सोना बरामद

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री से 465 ग्राम अवैध सोना बरामद किया है. इस संदर्भ में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया की यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आया था. यात्री के सामान की तलाशी लेने पर यात्री के शूटकेश बैग में मेटल डिटेक्ट हुआ.उसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री के शूटकेश बैग की जांच की तो बैग के अंदर सपोट में रखे जाने वाले गत्ते के अंदर 465 ग्राम सोना छुपा हुआ मिला. बता दें कि पकड़े गये इस सोने की कीमत लगभग 24 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है की यह सोना वह किसे डिलीवर करने वाला था और इससे पहले कितनी बार वह विदेश यात्राएं कर चुका है.

श्याम नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: ATM लूटने के प्रयास मामले में चार बदमाशों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी के चलते एटीएम लुटने से बच गया. देर रात चार नकाबपोश बदमाश जयपुर के 200 फीट बाईपास पर एक एटीएम मशीन को तोड़कर लूट करने का प्रयास किया. उसी दौरान अचानक से पुलिस की सिग्मा गाड़ी पहुंची और बदमाश वहां से भागने में सफल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगोले और मुहाना मंडी रोड की ओर बदमाशों का जाना सामने आया. जिसके बाद थाना प्रभारी संतरा मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. बता दें कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एटीएम काटने के लिए लाए गए कटर, पेचकस व अन्य लूट करने में प्रयुक्त सामान बरामद किया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.

माकन की पायलट कैंप के 7 नेताओं से नहीं हुई बात!

राजस्थान में लगभग पिछले डेढ़ माह तक सियासी संकट चला। यह संकट राजभवन और दिल्ली में भी सिर चढ़कर बोल रहा था। कांग्रेस आलाकमान की दखल के बाद राजस्थान के सियासी संकट पर विराम लग गया। कांग्रेस आलाकमान ने इस पूरे संकट की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया तो वहीं इस संकट की वजह से राजस्थान कांग्रेस प्रभारी को अपना पद भी गवाना पड़ा और अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने जयपुर और अजमेर संभाग का दौरा किया और इन नेताओं से एक एक कर पार्टी के कार्यों के बारे में विस्तार से जाना। बताया जा रहा है कि माकन ने इस दौरान करीब 24 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। माकन के फीडबैक कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि जिस मुद्दे को लेकर यह सारी कसरत शुरू हुई थी वह मुद्दा कहीं ना कहीं गौण होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि राजस्थान प्रभारी और महासचिव होने के साथ ही अजय माकन उस तीन सदस्यीय कमेटी के भी सदस्य हैं जो राजस्थान में उपजे पॉलीटिकल क्राइसिस को संभालने के लिए बनी थी। उस तीन सदस्यीय...

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर देशभर में चलाया जायेगा आंदोलन- NUJ(I)

नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) अखबारों और चैनलों में पत्रकारों की छंटनी, वेतन कटौती, फर्जी मुकदमों में गिरफ्तारी, उत्पीड़न, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और मीडिया कांउसिल के गठन की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन करेगी। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के महासचिव एंथनी बेलांगर ने  वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। एनयूजेआई के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए किये जा रहे तमाम प्रयासों का समर्थन करते हैं। एनयूजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्र और राज्य सरकारों से मीडिया जगत के लिए आर्थिक पैकेज देने की मांग की गई। केंद्र सरकार से मांग की गई कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे मध्यम और लघु समाचार पत्रों के लिए आर्थिक पैकेज की जल्दी से जल्दी से घोषणा की जाए। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में छंटनी का शिकार बने पत्रकारों और कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिलों और छोटे कस्बों में काम करने वाले पत्रकारों को ...

CM गहलोत का फैसला: पत्रकारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगी पेंशन...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने के लिए न्यायिक विवाद के कारण नायला आवासीय योजना का विकल्प तलाशने और वर्ष 2002 में प्रारम्भ की गई नीति के तहत पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी रखने के साथ-साथ मेडिकल डायरी तथा आर्थिक सहायता आदि पत्रकार कल्याण की योजनाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है तो वहीं राजस्थान संवाद के माध्यम से सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रचार कार्याें में गति लाने के निर्देश भी दिए। सीएम गहलोत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान संवाद के उद्देश्यों में वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार बदलाव करें, जिससे सरकार के जनकल्याणकारी निर्णयों एवं योजनाओं की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाई जा सके। राजस्थान संवाद को एक ऐसे इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया कि प्रचार-प्रसार के कार्याें की पहुंच गांव-ढाणी तक हो सके। सीएम गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि जयपुर के नायला में पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित करने के लिए आवासीय योजना के न्यायिक विवाद के दृष्टिगत अन्...

सिंधी कैंप बस अड्डे को जल्द आबादी से किया जायेगा दूर,ब्लू प्रिंट पर जेडीए ने लगाई मुहर..

राजधानी जयपुर शहर में स्थित अंतरराज्य सिंधी कैंप बस अड्डा को जल्दी आबादी से दूर शिफ्ट किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से नए बस अड्डे को लेकर के जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. यह बस अड्डा आबादी से दूर अजमेर रोड पर बनाया जाएगा. 42 हजार स्क्वायर फीट की बनाए जाने वाले इस बस अड्डे को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग और यातायात विभाग की ओर से ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. जिस पर जेडीए ने अपनी मुहर भी लगा दी है, तो वहीं नया बस अड्डा बनाये जाने को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग और यातायात पुलिस के बीच मीटिंग हुई. इस संदर्भ में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धु ने जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान में सिंधी कैंप बस अड्डे के कारण सबसे ज्यादा यातायात दबाव का सामना करना पड़ता है. आए दिन यातायात जाम की समस्याएं भी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि जेडीए ने जमीन आवंटन कर दी है और नोटिफिकेशन के बाद इसका काम शुरू कर दिया जायेगा.

कुएं में अंदर उतरकर 'गोविंद' ने बचाई नील गाय के बच्चे की जान...

सुबेसिंह कसाना... कोटपूतली के पावटा क्षेत्र के पास स्थित पांचूडाला गांव में एक सूखे कुएं में एक नील गाय का बच्चा गिर गया. ग्रामीणों ने बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनी तो इसकी सूचना एलएसए गोविंद भारद्वाज को दी गई. सूचना मिलते ही भारद्वाज ने मौके पर पहुंचे और तुरंत कुएं में नीचे उतर गये. भारद्वाज ने घायल नील गाय के बच्चे को कुएं से बाहर निकाला और उपचार किया. तो वहीं डॉ. गौरीशंकर शर्मा, जीव प्रेमी मोहित शर्मा, किशोर सिंह हेमपाल, हप्पी, दिव्या शर्मा, वनकर्मी यादराम जाखड़, रमेश आदि ने भी कुएं के अन्दर नीचे उतरकर नील गाय के बच्चे का उपचार करवाया एवं उसे सुकुशल बाहर निकालकर नील गाय के पास बच्चे को छोड़ दिया. भारद्वाज ने बताया कि कुएं में गिरने से नील गाय के बच्चे के मुंह में घाव हो गया था. जिससे रक्त बह रहा था उपचार के बाद नील गाय के बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार है। डॉ. गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि भारद्वाज का हाथ फ्रैक्चर होने के बाद भी कुएं में उतरकर नील गाय के बच्चे का उपचार किया. बता दें कि गोविंद भारद्वाज इससे पहले भी कई जीवों की जान बचा चुके हैं.

जयपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग...

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में स्थित करधनी थाना इलाके के सरना डूंगर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. और देर रात तक आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. तो वहीं पुलिस का मानना है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. फैक्ट्री में केमिकल भरा होने की वजह से पूरे काले धुएं का गुबार छा गया. और मौके पर स्थिति यह है कि दूर से ही आग का धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था. ड्रमों में केमिकल रखा होने की वजह से आग से ब्लास्ट भी हो रहा था. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आग बुझाने की दमकलकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

24 घंटे के लिए पूरे राजस्थान में रजिस्ट्री का कार्य बंद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के द्वारा अधिवक्ता समुदाय एवं पक्षकारों को बिना विश्वास में लिए नित्य नए प्रयोग कर आम जनता अधिवक्ता समुदाय को परेशान किए जाने के विरोध में 24 घंटे के लिए पूरे राजस्थान में रजिस्ट्री का कार्य बंद रखा गया है.इसके चलते किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आज रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. बता दें कि द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर द्वारा पंजीयन मुद्रांक विभाग द्वारा बिना अधिवक्ता वर्ग एवं रजिस्ट्री कराने वाले पक्षकारों को विश्वास में लिए बिना नित नए प्रयोग करने के विरोध में 11 सितंबर 2020 से 24 घंटे के लिए रजिस्ट्री कार्य बंद रखा गया है.इसी के चलते पूरे राजस्थान के किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन, जयपुर, महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि पंजीयन विभाग द्वारा एनआईसी सर्वर के माध्यम से दस्तावेजों के पंजीयन में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं.जिससे दस्तावेजों के पंजीकरण में समस्या व परेशानी उत्पन्न हो रही है.दस्तावेज पंजीयन में पार्टी के मोबाइल नंबर के साथ यह ऑप...

"लोकतंत्र में फीडबैक कार्यक्रम अच्छी परिपाटी हैं"- सचिन पायलट

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने दो दिन फीडबैक कार्यक्रम के तहत करीब 175 नेताओं से पार्टी के कार्य संबंध में विस्तार से चर्चा की. तो वहीं इन सभी नेताओं ने अपने अपने मुद्दों को प्रमुखता से रखा. इसी बीच जयपुर में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुये और कहा हर व्यक्ति को बात कहने की छूट हैं, लोकतंत्र में ये फीडबैक कार्यक्रम अच्छी परिपाटी हैं. ये सकारात्मक कदम हैं, सैंकड़ों लोगों ने अपनी बातें रखी और प्रभारी अजय माकन ने भी खुले वातावरण में बातें सुनी हैं. पायलट ने कहा कि प्रभारी अजय माकन ने लोगों से मुलाकात कर बातें नोट की हैं और मुझे उम्मीद हैं कि जल्द AICC कार्रवाई भी करेगा.