Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी युवती से दोस्ती के नाम पर ठगी करने वाली गैंग किया पर्दाफाश

देवेंद्र शर्मा... वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई को सीओ गोविंदगढ़ नीरज सारस्वत और कालाडेरा थाना की पुलिस टीम ने अंजाम दिया है। कार्रवाई को लेकर सीओ गोविंदगढ़ नीरज सारस्वत ने बताया कि इसी साल मार्च में सतीश नाम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे एक विदेशी युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है और वह भारत आने के लिए रुपयों की मांग कर रही है। कस्टम क्लीयरेंस में माल लटकने की कहकर उसने करीब 1,35,000 रूपये ले भी लिए हैं। पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस ने उस मोबाइल नंबर और फ्रेंड रिक्वेस्ट आईडी की जांच की तो पाया कि दोनों फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से शिवम राठौड़ और नजरुल को गिरफ्तार किया है। दोनों पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

VKI के रोड नम्बर 1 पर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, सीताराम अग्रवाल साइकिल चलाकर पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि यह प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि खिलाफ जयपुर स्थित VKI के रोड नंबर 1 स्थित एक पेट्रोल पंप किया। तो वहीं इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने साइकिल चला कर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसमें आमजन ने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व  पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सत्ता के मद में देश की जनता को दुख दे रहे हैं। वह यह भूल गए हैं कि जनता ने ही उन्हें प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया है, उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज देश को अर्थव्यवस्था के गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल डीजल के दाम 100 रूपये से ऊपर चले गए हैं तथा रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और इसी का नतीजा है कि आज मध्यम वर्ग की इस महंगाई से कमर टूट गई है। ...

jaipur : चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में आरोपी को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के गलतागेट इलाके में युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी मिली है। हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी रामजाने को गिरफ्तार किया है। शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए गलतागेट थानाधिकारी सतीशचंद ने बताया कि बीती 6 जुलाई को इस संबंध में मामला सामने आया था। गलतागेट इलाके में रामजाने और उसके साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जहां रामजाने ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। थानाधिकारी ने बताया कि चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर फरार रामजाने की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने रामजाने को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

बोगस फर्मों के जरिए GST चोरी कर 100 करोड़ रूपए की ITC की चपत लगाने के मामले में 3 गिरफ्तार...

देवेंद्र शर्मा.... बोगस फर्मों के जरिए सरकार को करोड़ों रूपयों की चपत लगाने के मामले में सीजीएसटी एन्टीइवेजन शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बोगस फर्मों के जरिए जीएसटी चोरी कर करीब 100 करोड़ रूपए की आईटीसी की चपत लगाने के मामले में रामचन्द्र विश्नोई, हेमंत त्यागी और हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।  बता दें कि सीजीएसटी एन्टीइवेजन शाखा ने आज तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर के कोर्ट में पेश किया। जहां सीजीएसटी के एसपीपी बनवारीलाल ताखर ने कहा कि इन तीनों आरोपियों ने देश के कई शहरों में 50 से अधिक बोगस फर्मे खोलकर सरकार को करीब 100 करोड़ रूपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लोगों को कमीशन के बदले फर्जी बिलों से करोड़ों रूपयों की आईटीसी की चपत लगाई हैै। ये सभी आर्थिक अपराध में भागीदार रहे हैं। जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सोमवार तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

विश्वकर्मा थाना पुलिस की कार्रवाई, सालों से फरार चल रहे दो स्टेंडिंग वारंटियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई सालों से फरार चल रहे दो स्टैण्डिंग वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों का नाम उदय सिंह और नितिन शर्मा है। जिनसे फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। इस संदर्भ में डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वारंटियों को पकड़ने के लिए राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाप्रभारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो स्थाई वारंटी उदय सिंह और नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतने दिनों तक उन्होंने फरारी कहां पर काटी। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई हैं।

हीरो मोटोकॉर्प व जार की ओर से ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ को बांटे मास्क

जयपुर। जिले की ग्राम पंचायत दंताला मीणा में जार व हीरो मोटोकॉर्प की ओर से विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) व हीरो मोटोकॉर्प कि ओर से दंताला मीना में सरपंच मुकेश मीना, पीईईओ जगदीश प्रसाद वर्मा व ग्रामीणों को मास्क वितरित किए गए। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के वीरेन्द्र सिंह ने जार राजस्थान को 2500 सर्जिकल मास्क, 50 लीटर सेनेटाइजर व 500 एन95 मास्क दिए। जिनको जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय सैनी व जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के सानिध्य में राजस्थान के पत्रकारों जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिश थाना, पीएचसी, सीएचसी, विद्यालयों के स्टाफ व ग्रामीणों को फ्री मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है। इस दौरान सीताराम शर्मा, मोहन मंगलम, शंकरलाल मीणा सेकेट्री सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

अलवर के बाद अब जयपुर में पैट डाॅग की हत्या, कार से तब तक कुचला जब तक डाॅग की नहीं हो गई मौत

देवेंद्र शर्मा... पिछले कुछ दिनों पहले अलवर के रैणी क्षेत्र में एक पैट डाॅग को शक के आधार पर बुरी तरह से मौत के घाट उतारा गया था, उसके तीन पैर काट दिए गए थे और उसके बाद तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि अलवर की इस घटना के बाद अब जयपुर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है। जयपुर में पैट डाॅग के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी कार से जब तक कुचला, तब तक डाॅग ने दम नहीं तोड़ दिया। डाॅग सेना से रिटायर एक अधिकारी का था। बाद में जयपुर के करणी विहार थाने में इस बारे में केस दर्ज कराया गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि करणी विहार क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्षीय वीरसिंह का तीन साल का पैट घर के बाहर ही उनकी पत्नी के साथ घुम रहा था। इस दौरान पास ही रहने वाला एक व्यक्ति वहां अपनी कार लेकर आया। वीर सिंह की पत्नी ने कार चालक को कार सही से चलाने के लिए टोका तो इसी बात पर वह गुस्सा गया और कार को तीन से चार बार बैक लेकर डाॅग को कुचल दिया। वीर सिंह घर की बालकनी से यह सब देख रहे थे। उन्हो...

भरतपुर में हुई वाहन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का जयपुर में पर्दाफाश

जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने भरतपुर में हुई वाहन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, तो वहीं वारदात को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को राउंडअप किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम कन्हैयालाल, मनीष पंडित, मुकेश और नीरज है। इनके पास से लूटी हुई एक कार भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई प्रताप नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है, फिलहाल इन चारों अभियुक्तों से पुलिस की पूछताछ जारी है। कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि उक्त अभियुक्तों द्वारा 7 जुलाई 2021 को मानेसर हरियाणा से कार किराए पर लेकर गोवर्धन जिला भरतपुर के लिए रवाना हुए थे वहां पर इन्होंने ड्राइवर से मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया व उसकी कार लूटकर जयपुर आ गए थे। जयपुर में यह प्रताप नगर थाना इलाके में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उससे पहले ही प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हैं इन्हें धरदबोच लिया। थानाधिकारी ने बताया कि मुल्ज...

राजस्थान DGP एमएल लाठर ने किया ग्राम रक्षक योजना का शुभारंभ

राजस्थान के महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्थान पुलिस की ग्राम रक्षक योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना के लिए बनाई गई बुकलेट एवं ग्राम रक्षकों को दिए जाने वाले वेज को लांच किया।  डीजीपी लाठर ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद व वीसी से जुड़े प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी राजस्व आबाद ग्रामों में अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ से वाक्य के साथ राजस्थान में सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ग्राम रक्षक योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को सम्बल प्रदान करने के लिए ग्रामीणों एवं पुलिस में  सामंजस्य, आपसी संवाद एवं परस्पर विश्वास कायम करना है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में के कुल 38 हजार 934 राजस्व आबाद गांव में ग्राम रक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। अब तक 34 हजार 48 ग्राम रक्षक सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। उन्हो...

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिये- रामलाल शर्मा

राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर मीडिया को वक्त्वय जारी ​किया है। जिसमें उन्होंने देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने की बात की कही है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर जो परिस्थिति है उनके अंदर यह कानून लागू होना चाहिये। यह कानून सभी वर्गों, सभी संप्रदायों के लिये इसके अंदर किसी व्यक्ति विशेष के समुदाय के लिये कोई छूट नहीं होनी चाहिये। समान रूप से देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिये और इस समय देश के अंदर इस कानून की आवश्यकता भी है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान के अंदर इसका उपाय है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाओं का लाभ दिया जाता है, उन तमान लोगों पर यह अंकुश लगना चाहिये कि जिसकी दो संतान है, दो संतान के उपरांत यदि किसी व्यक्ति को और जनसंख्या वृद्धि करनी है तो वे करें लेकिन दो संतानों की उत्पत्ति के बाद में उनकों राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित किया जाये।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन मण्डल जयपुर का प्रदर्शन, ओरडिनेस के फैक्ट्रियों के निजीकरण के विरोध निकाली रैली

जयपुर। नेशनल जोइंट कमेटी फोर एक्शन के आह्वान पर गुरूवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन मण्डल जयपुर ने एकता दिवस पर ओरडिनेस के फैक्ट्रियों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। बता दें कि यह प्रदर्शन जयपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर किया गया। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा देश की रक्षा से जुड़े सभी 41 आयुध कारखानों EDSO का निगमीकरण किया जा रहा है। इसके विरोध में इन कारखानों में काम करने वाले लगभग 70 हजार केन्द्रीय कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा इनसे कोई बातचीत नहीं की जा रही है, बल्कि आंदोलन को दबाने के लिए उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दमनकारी नीति अपनाई जा रही है जो कर्मचारियों के लिए बहुत ही कष्ट का विषय है। जहां देश एक तरफ कोविड़ 19 महामारी के कारण बेरोजगारी से गुजर रहा है वहीं इस प्रकार आदेश न्याय संगत नहीं है। बता दें कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जयपुर मण्डल कॉमरेड आरके सिंह, मण्डल मंत्री व मंडल अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से रेलवे स्टेशन जयपुर तक रैली व प्रदर्शन किया गया। कॉमरे...

स्पेशल ओफेंन्सेज एवं साइबर क्राइम जयपुर की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग को झारखंड के जामताड़ा से किया गिरफ्ताार

राजधानी जयपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि स्पेशल ओफेंन्सेज एवं साइबर क्राइम ने वर्ष 2019 में दर्ज हुये एक मामले में इस ठग को झारखंड के जामताड़ा से धरदबोचा है। पकड़े गये ठग का नाम अंसारी है जिससे पूछताछ जारी है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई थानाधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में परिवादी महावीर मीणा ने मामला दर्ज करवाया था कि फोन पे ब्लॉक होने के कारण गुगल से कस्टमर केयर नम्बर निकाला था और नम्बर पर फोन किया था तो एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और उसके जरिये मेरे खाते 1 लाख 1 हजार रूपये निकाल लिये गये। इस मामले की गहनता से जांच की गई तो उक्त आरोपी का इस मामले में शामिल होना पाया गया जिसके झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 6 दुपहिया वाहन, 10 साइकिलें की बरामद

राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक बार फिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुये तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचा है। इस बार पुलिस टीम ने दुपहिया वाहनों के साथ साथ साइकिलें भी बरामद की है। बता दें कि टीम ने कार्रवाई के दौरान लगभग 6 दुपहिया वाहन व 10 साइकिल बरामद की है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम एएसआई मदन सिंह, एचसी राजेंद्र, एचसी शेर सिंह, कांस्टेबल गिरधारीलाल, सुनील कुमार, मामराज, मुकेश ने अंजाम दिया है तो वहीं इस पूरी कार्रवाई में स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल गिरधारीलाल व कांस्टेबल मामराज की अहम भूमिका रही है। कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि इन शातिर चोरों को पकड़ने में कांस्टेबल गिरधारीलाल की अहम भूमिका रही है। कांस्टेबल गिरधारीलाल ने संदेश के आधार पर एक युवक को थाना इलाके रूडसेड संस्थान के पास से पकड़ा, जिससे पूछताछ में अन्य इसके दो साथियों के बारे में बताया। पकड़े गये तीनों शातिर चोरों का नाम कालू नायक, जुबेर खान और मोहम्मद मुजाहिद है तो वहीं इनकी निशानदेही पर चुराये गये दुपहिया वाह...

पद्मश्री कर्नल गरचा ने राजस्थान पुलिस को सौंपा अपना घोड़ा

पद्मश्री एवं विख्यात पोलो खिलाड़ी कर्नल कुलदीप गरचा ने अपना एक घोड़ा राजस्थान पुलिस को भेंट किया। उन्होंने अपने बिंदायका स्थित जयपुर पोलो क्लूब में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में सजाधजा यह घोड़ा महानिरीक्षक पुलिस रुपिंदर सिंह को भेंट किया।    महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने कर्नल गरचा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह घोड़ा राजस्थान पुलिस अकादमी को प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस के घुड़सवार अखिल भारतीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। इस घोड़े से पुलिस के घुड़सवारों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे घुड़सवार श्रेष्ठ घोड़े के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर आरपीए में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश, उप अधीक्षक सुरेश कुमार एव निरीक्षक कविता भी मौजूद रहीं।

उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा-2016 मामला, सफल 494 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी

राजस्थान पुलिस द्वारा उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2016 में सफल 494 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियुक्ति आदेश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं।  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी अपने नियुक्ति आदेश की प्रति राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police. rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर तत्काल प्रभाव से राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में अपनी उपस्थिति देंगे।  उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2021 तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे।

जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई,दो इनामी बदमाशों को दबोचा

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये दो इनामी बदमाशों को दबोचा है। कमिश्नेट के द्वारा गठित इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो इनामी बदमाश जयपुर है, इस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये इन्हें धरदबोचा। पकड़े गये दोनों इनामी बदमाश का नाम कृष्ण मुरारी लाटा और मोहम्मद अनीस है। बता दें कि कृष्ण मुरारी लाटा पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित है तो वहीं मोहम्मद अनीस पर 1 हजार रूपये का इनाम घोषित है, फिलहाल पकड़े गये दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है।  आपको बता दें कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष अभियान जारी है।

रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल की तत्परता से बची महिला यात्री की जान, cctv आया सामने

कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। आज जयपुर के गांधी नगर स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। यहाँ ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल की तत्परता से एक महिला यात्री की जान बचाई जा सकी। बता दें कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक मनीषा चेतवानी ने बताया कि आज 7 जुलाई को सवारी गाड़ी संख्या 04866 स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान गाड़ी में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया।  ये देखकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल मुकेश मील ने बिना कोई देरी किये अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरंत महिला को बाहर की तरफ खींचकर उसकी जान बचाई। महिला कांस्टेबल की यह हिम्मत और सराहनीय कार्य को देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों और परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक ख़रीदने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी की बाइक खरीदने वाले फरार चल रहे आरोपी को कलेक्ट्री सर्किल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम दिनेशपुरी गोस्वामी है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 4 प्रकरण थाने में दर्ज है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।  कार्रवाई को लेकर विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया है कि गठित टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर चोरी करने वाले मुलजिम की गैंग को फरवरी महीने में गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं उक्त गैंग से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का आरोपी दिनेशपुरी फरार चल रहा था, जिसकी सूचना आज कलेक्ट्री सर्किल पर होने की मिली इस पर टीम द्वारा आरोपी को धरदबोच लिया गया।

एयरपोर्ट पर एक यात्री की तलाशी में मिला 19 लाख रुपए का सोना...

सांगानेर। जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर बुधवार को करीब 19 लाख 90 हजार रुपए की कीमत का 408 ग्राम गोल्ड़ पकड़ा गया है। बता दें कि सुबह शाहजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई थी। कस्टम ऑफिसर्स की टीम ने संदेह होने पर एक यात्री को रोक कर जांच की। वह सोने को वेक्यूम क्लीनर, बर्नर इलेक्ट्रिक में छुपा कर लाया था। कस्टम आॅफिसर्स यात्री से गोल्ड़ की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रहे है। गौरतलब है कि सोने का जब वजन किया गया तो 408 ग्राम सोना मिला। सोने की कीमत करीब 19 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है। कस्टम ऑफिसर्स की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है कि गोल्ड को शाहजहां से किसने दिया और वहां से कैसे छुपा कर भारत लाया गया। यात्री को गोल्ड़ केवल वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में पैक करके ही दिया गया था। कस्टम टीम ने यात्री से मिले गोल्ड को जब्त कर लिया है।

ज्वैलर्स शोरूम में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने CCTV को भी तोड़ा, गैस कटर से काटे 3 गेट

जयपुर शहर के चित्रकूट इलाके में सेक्टर 8, एसबीबीजे चौराहे पर सुहाग ज्वैलर्स पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि देर रात इन चोरों ने इस शोरूम को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के आभूषण व नकदी चुराकर अज्ञात चोर फरार हो गये। बता दें कि उन्होंने ज्वेलरी शोरूम के पास वाली गारमेंट्स दुकान की दो मंजिला छत पर चढ़े और फिर शोरुम की छत पर लगे लोहे के चैनल गेट को गैस कटर से काटा। इसके बाद सीढ़ियों के रास्ते से शोरुम में सेंधमारी की। स्ट्रांग रुम तक पहुंचने के लिए तीन लोहे के दरवाजे भी गैस कटर से काटे गये। फिर तिजोरी में रखी करीब 20 से 22 किलो चांदी और 30 ग्राम सोना और 20 हजार रुपए नकद चुराकर फरार हो गये। तो वहीं इन चोरों ने पहचान ना हो इस पर उन्होंने शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगी डीवीआर भी अपने साथ लेकर भाग निकले। बता दें कि मंगलवार सुबह ज्वैलर शोरुम पहुंचे। तब नकबजनी का पता चला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहीं इस संबंध में चित्रकूट मार्ग व्यापार मंडल समिति ने चित्रकूट थानाप्रभारी को पत्र लिखकर बदमाशों को जल्द पकड़ने की मा...

पुलिया से नीचे गिरा कैमिकल से भरा ट्रक, ट्रक और क्रेन में बचाव के लिए लगे चार लोग झुलसे

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली के नजदीक आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। पहले तो लोगों ने राहत की सांस ली कि ट्रक पलटने के बाद भी कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। लेकिन जब ट्रक को सीधा किया जा रहा था तो उस दौरान धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ट्रक, उसे सीधा करने आई क्रेन और ट्रक से फैला माल जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान दोनो वाहनों में बैठे चार से पांच लोग भी झुलस गए। उनको बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दोनो ओर घंटो जाम के हालात बन गए। मौके पर वीडियो रिकाॅर्ड करने वालों की भी भारी भीड़ जमा हो गई। चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए घंटो प्रयास किया जाता रहा।  दरअसल दस चक्का ट्रक में पेंट और कैमिकल भरा हुआ था। उसके बाॅक्स बने हुए थे और बाॅक्सेज में यह माल भरा था। लेकिन आज सवेरे कोटपूतली से गुजरने के दौरान पुलिया पर चढते समय अचानक ट्रक चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे आ गिरा। ट्रक चालक और खलासी को लोगों ने दौड़कर बचाया। वे मामूली घायल हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिया के नीचे से कोई व्यक्ति भी नहीं गुजर रहा था इ...

जयपुर: कुछ ही सेकंड में चोरी हो गए 4 लाख रुपए के कंगन, CCTV में कैद हुई चोरी

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर में कुछ ही सेकंड में लगभग चार लाख रुपए के दो कंगन चोरी कर लिए दो महिला चोरों ने। किसी को शक नहीं हो इसके लिए अपने साथ एक छोटी बच्ची और एक किशोरी को रखा। लेकिन चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और उसी समय मैनेजर की भी नजर चली गई। उसके बाद उनको भागने से पहले ही पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह पूरा मामला है जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र का है। थाने में दर्ज मामले के बारे में आज पुलिस ने बताया कि एमआई रोड पर स्थित तनिष्क के शोरुम में चोरी की यह वारदात हुई। चोर एक अन्य महिला और उसकी दो बेटियों के साथ शोरुम मे गई थीं। उसके बाद उन्होंने करीब चार से पांच लाख रुपए तक की रेंज के कंगन खरीदने की बात की। मैनेजर और अन्य स्टाफ ने कंगन दिखाने शुरु किए तो अंजू ने बताया कि बच्ची को पानी चाहिए। इस पर स्टाफ पानी लेने चला गया और दूसरा स्टाफ चाय के लिए कहने चला गया। बता दें कि इस दौरान मैनेजर की नजर बचाकर अंजू के साथ बैठी महिला ने सोने के दो कंगन चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही। उसके बाद दोनों महिलाएं बच्ची की तबीयत खराब होने और खरीदारी बाद में ...

विद्याधर नगर थाना इलाके में धूं-धूूं कर जली एक लग्जरी कार

राजधानी जयपुर जिले के विद्याधर का नगर थाना इलाके में स्थित एक सिनेमा हॉल के सामने मंगलवार को अचानक एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। बीच रोड पर अचानक कार में लगी आग के चलते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तो वहीं कार सवारों ने फुर्ती दिखाते हुए कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई घटना की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, अपहरण-लूट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी को दबोचा

जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक व्यापारी के अपहरण और लूट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम नंदकिशोर, गोपाल और रिंकू है। कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि मामला दिसंबर 2020 का है, जहां इन आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियार के दम पर व्यापारी रामप्रसाद का अपहरण कर लिया था। तो वहीं हथियार के दम पर मारपीट कर करीब 40 हजार रूपये की लूट भी की थी।  इस मामले में पुलिस ने पूर्व में मुख्य षड्यंत्रकर्ता विकास और राजेश को गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं लंबी तफ्तीश के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

चैकअप कराने आई युवती को बेहोशी की डोज देकर 10 दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी को देहरादून से दबोचा

पाली। आनन्दपुर कालू थाना पुलिस ने 18 जून को मेडिकल शॉप में सिरदर्द व बुखार का चैकअप कराने गई युवती को बेहोशी की डोज देकर अपहरण कर देहरादून ले जाकर किराये के कमरे में बंधक बना लगातर 10 दिनों तक दुष्कर्म करने के आरोपित को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। जिसे लेकर सोमवार को टीम पाली पहुंची है। गिरफ्तार आरोपी बद्रीदास वैष्णव को गिरफ्तार किया है। एसपी पाली कालूराम रावत ने बताया कि 1 जुलाई को पीड़ित युवती की मां ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 18 जून की सुबह उसकी बेटी सब्जी लेने बस स्टैंड गई थी। सिरदर्द व हल्का बुखार होने पर वह चैकअप कराने बद्रीदास की मेडिकल शॉप गई थी। जहाँ आरोपित ने एक इंजेक्शन लगा बेहोश करने के बाद बेहोशी की हालत में अपनी ब्रेजा कार से देहरादून ले गया। देहरादून में एक कमरा किराये पर लेकर उसकी बेटी को 10 दिन रखा। 10 दिनों तक बेहोशी के हाई डोज इंजेक्शन व दवाइयां देकर बेहोशी की हालत में लगातार देहशोषण करता रहा। रोजाना बेहोशी के हाईडोज देने से उसकी बेटी की आंखों की रोशनी चली गई। इस पर मुकदमा दर्ज हुआ। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी कालूराम रावत ने एएसपी तेजपाल सिंह के निर्द...

विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, एक दिन में 15 नशेड़ियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान के तहत नशेड़ियों के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई की गई है। विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को 15 नशेड़ियों विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह कार्रवाई इलाके में अलग-अलग जगह दबिश देते हुए की गई है। गौरतलब है कि विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा अब तक लगभग ढाई दर्जन नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में भी अब तक 2 कार्रवाई की गई है। बता दें कि इस कार्रवाई को विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, 14 नशेड़ियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जयपुर कमिश्नरेट के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान के तहत सोमवार को भी नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अब तक कुल 14 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। कार्रवाई को लेकर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि नशा का व्यापार करने वाले लोग पहले तो युवाओं से दोस्ती कर मुफ्त में नशा करवाते हैं और इसकी आदत डालते हैं और जब इन्हें इसकी लत लग जाती है तो इन्हीं के माध्यम से चैन बनाकर मादक पदार्थ का सेवन व अवैध सप्लाई करने लग जाते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इसी चैन को तोड़ने के लिये ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा चला रखा है।

जयपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, 01 अवैध पिस्टल, 50 जिंदा कारतूस बरामद

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि टीम ने नाकाबंदी के दौरान घेरा बनाकर एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दबोचा है। जिसका नाम महेंद्र उर्फ समीर है, जिसके कब्जे से टीम ने एक अवैध पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस व दो पिस्टल मैग्जीन बरामद की है, तो वहीं एक कार को भी जब्त किया गया है, फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई हल्दीघाटी मार्ग के 6 नम्बर बस स्टैंड प्रताप नगर में थानाधिकारी मोहन मीणा व जिला स्पेशल टीम प्रभारी मनोहर लाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भानूप्रताप गैंग कोटा का सदस्य कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हथियार तस्कर महेंद्र उर्फ समीर है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस व दो पिस्टल मैग्जीन बरामद तो वहीं हथियार तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार को भी जब्त किया गया है। बता दें कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर गुमानपुरा पुलिस थाना कोटा का हथियार तस्कर है। जो कि पुलिस थाना उदय ...

जयपुर: नेशनल हैंडलूम तिराहे पर अनियंत्रित हुई कार, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

जयपुर के वैशाली नगर में सोमवार को एक बेकाबू कार ने 4 गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। बता दें कि यह पूरी घटना नेशनल हैंडलूम तिराहे पर अनियंत्रित कार ने रिवर्स गियर में दौड़ते हुए पहले सड़क किनारे खड़ी दो कारों के टक्कर मारी। इसके बाद डिवाइडर पार कर जगदंबा टॉवर की पार्किंग में खड़ी दो कारों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मारी। इससे एक कार वहां लगी रैलिंग तोड़ते हुए बेसमेंट की सीढ़ियों में घुस गई। जबकि दूसरी कार शोरुम की सीढ़ियों पर चढ़कर अटक गई। बता दें कि हादसे में टक्कर मारने वाला कार चालक जख्मी हो गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में भीड़ इकट्‌ठा हो गई। वैशाली नगर और दुर्घटना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कारों को हटाया। वहीं, एंबुलेंस की मदद से घायल कार चालक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था। इसीलिए कार बेकाबू हो गई। बता दें कि पुलिस ने उस दौरान चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार कार में सवार आशीष गोयल नेशनल हैंडलूम तिराहे पर कार को रिवर्स गियर में डालकर पीछे ले रहे थे तभी का...

जयपुर में एक ही दिन में हुये दो मर्डर का खुलासा: एक मामले में फैक्ट्री के ही पूर्व कर्मचारी को दबोचा, दूसरे में पति को किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बीते दिनों हुए दो हत्याकांडों का सोमवार को खुलासा हो गया है। बता दें कि जयपुर वेस्ट पुलिस ने हत्या के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में मालकिन की हत्या के मामले में फैक्ट्री के ही पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है तो वहीं फ्लैट में हुई महिला की हत्या के मामले में महिला के ही पति को गिरफ्तार किया है। DCP, वेस्ट, जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बीती 30 जून को शालीमार चौराहा स्थित एक लोहे के टिन बनाने की फैक्ट्री में मालकिन निर्मला की हत्या का मामला सामने आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। हत्या से जुड़ा मामला होने के चलते एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य उठाए। मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान चालक बलवीर लगातार पुलिस को छकाता रहा है। सख्ती से पूछताछ करने पर बलवीर ने अपने चाचा चैन सिंह को बुलवाकर फैक्ट्री मालकिन निर्म...

पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरुचि शिविर का समापन, IPS पूजा अवाना ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में पिछले 10 दिन से चल रहे बाल अभिरुचि शिविर (वर्चुअल समर कैंप) का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में आईपीएस पूजा अवाना (एसपी सीआईडी सीबी) शामिल हुईं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया, तो वहीं पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं कार्यकारिणी ने आईपीएस पूजा अवाना का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।  बता दें कि इस कैंप के जरिए सैकड़ों बच्चे वर्चुअली वेस्टर्न डांस, कथक- इंडियन डांस, योगा, मार्शल आर्ट और पेंटिंग के गुर सीखे, बच्चों ने स्टेज पर मनभावन प्रस्तुतियां भी दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस पूजा अवाना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें करियर में सफलता पाने के टिप्स भी दिए।

कालवाड़ थाना पुलिस की कार्रवाई, नशा मुक्ति अभियान के दौरान दो आरोपियों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को नशा मुक्ति अभियान के दौरान 2 अलग-अलग कार्रवाई करते हुये आरोपियों को दबोचा है। पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने हार्डकोर मुलजिम के कब्जे से करीब 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, तो वहीं दूसरे मुलजिम से लगभग 56 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों का नाम बालाराम और किशन सांसी है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की कार्रवाई, 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस आरोपी द्वारा 7 वर्षीय बालिका के साथ 26 जून 2021 को घिनौना काम करने के बाद फरार हो गया था। पकड़े गये आरोपी का नाम सूरज बैरवा है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी 7 वर्षीय बालिका के घर के पास किराये का मकान लेकर रहता है। बालिका को अकेला देखकर उसने इस घिनौने काम को अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गया था। थाने में मामला दर्ज होते ही आरोपी की तीन राज्यों में तलाश शुरू की गई। बता दें कि थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुये गिरफ्तार किया गया है।

रामगंज थाना पुलिस की कार्रवाई: अब तक 3 दर्जन से अधिक नशेड़ियों को दबोचा, दवाइयों में नशीले पदार्थ मिलाकर करते हैं नशा

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले की रामगंज थाना पुलिस ने रविवार को नशेडियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि अब तक लगभग 3 दर्जन से अधिक नशेडियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं एनडीपीएस, एक्साइज, जुआ व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस के तहत कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया जाकर एक प्रकरण एनडीपीएस, एक प्रकरण एक्साइज एक्ट और एक प्रकरण आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है। डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई रामगंज इलाके के अलग-अलग स्थानों पर की गई है, फिलहाल पकड़े गए आरोपितों से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई रामगंज थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की कार्रवाई, दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की बाइक की बरामद

जयपुर जिले की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रविवार को एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम इरफान और राजू चांदवानी है, फिलहाल इन आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ग्रीन कॉरिडोर सहित नई सड़क का निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को शास्त्री नगर के वार्ड 35 में आयोजित हुये कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कॉरिडोर सहित नई सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बता दें कि सुभाष नगर शास्त्री नगर विकास समिति के क्षेत्र पीतल फैक्ट्री से पानी की टंकी शास्त्री नगर एवं गोयल हॉस्पिटल से साइंस पार्क होते हुए सिविल लाइन जोन कार्यालय नगर निगम तक जयपुर नगर निगम हेरिटेज द्वारा सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री खाचरियावास द्वारा शुभारंभ किया गया है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने की। तो वहीं इस दौरान स्थानीय निवासियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मंत्री व मेयर का सुभाष नगर शास्त्री नगर विकास समिति द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 35 से पार्षद मनोज मुदगल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

निवेश के नाम पर 2 करोड़ 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक कुमार जाटव है, जिसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नीति खंड इंदिरापुरम से गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया है। बता दें कि यह पूरा मामला निवेश के नाम पर 2 करोड़ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है। इस पूरी कार्रवाई को शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी परिवादी वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, फिलहाल आरोपी से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल व्यक्तियों के बारे में पूछताछ जारी है।

विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, 9 नशेड़ी व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, एक नशेड़ी के पास से छुर्रा बरामद

राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत इलाके में कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने इलाके में अलग-अलग जगह दबिश देते हुए कुल 9 नशेड़ी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नशेड़ी के पास से अवैध धारदार छुर्रा भी बरामद किया गया है। आपको बता दें यह पूरी कार्रवाई विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है, तो वहीं अवैध धारदार छुर्रा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई: तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचा, 7 बाइक और 4 मोबाइल बरामद

जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने वाहन चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। इलाके में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिये सांगानेर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था जिसके चलते आज तीन शातिर चोरों को दबोचा गया है। पकड़े गये आरोपियों का नाम मेघराज, सियाराम और राजेश है।  बता दें कि कार्रवाई के दौरान टीम ने इनके पास से चुराई हुई 7 बाइक और 4 महंगे मोबाइल भी बरामद किये हैं। तो वहीं इन्होंने पूछताछ में करीब दो दर्जन वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने सांगानेर, प्रतापनगर, जवाहर सर्किल व सांगानेर सदर इलाके वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल इनसे चोरी का अन्य माल बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं।

राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में आज मिले कोरोना के 17 मरीज

जयपुर जिले से कोरोना को लेकर राहत जारी है। हर दिन संक्रमित इलाकों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। अब सिर्फ जयपुर के 15 इलाकों तक ही कोरोना संक्रमण सीमित देखा जा रहा है। नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भी कमी जारी है। बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जयपुर जिले से 17 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं, जिन 17 इलाकों से नए संक्रमित मिले हैं, वहां से भी संक्रमण का स्तर कम है। आज अधिकतम मरीज झोटवाड़ा और विराटनगर में 2-2 मिले हैं। तो वहीं अन्य इलाकों में इनकी संख्या 1-1 है।

जयपुर में हुई 15 लाख रुपए के नगीनों की लूट खुलासा...

जयपुर पुलिस ने 1 जुलाई 2021 को हुई करीब 15 लाख रुपए के नगीनों की लूट की बड़ी वारदात का आज खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चाचा के उधार के रुपए देने के लिए भतीजे ने लूट की झूठी योजना बनाई थी। करीब 15 लाख रुपए के नकली पन्ने बैग में रखकर दोस्त को दे आया। इसके बाद पुलिस को नकली पन्नों की लूट की सूचना दे दी। बता दें कि जयपुर पुलिस को इस लूट की वारदात पर शक हुआ। इस पर पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बताई। पुलिस ने लूट की झूठी वारदात करने वाले युवक रीकेश तिवाडी को गिरफ्तार कर नगीने भी बरामद कर लिए है। मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि इस मामले में रीकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पूछताछ जारी है।

चोरी की बिना नंबरी कार में 960 ग्राम अफीम का दूध ले जाते तस्कर गिरफ्तार, 1.68 लाख रूपये नकद बरामद

जालोर। सांचौर पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबन्दी में बिना नम्बरी क्रेटा कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 960 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 1.68 लाख रुपये नकद बरामद किये है। कार की तलाशी में पुलिस को 05 अलग-अलग नम्बर प्लेट भी मिली है, जिनमे से एक पर सरपंच लिखा हुआ है। जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर विकास पुनिया पुत्र सुख राम विश्नोई चितलवाना थाना क्षेत्र के गांव कुण्डकी का रहने वाला है। पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए आरोपित ने कार के आगे व पीछे वाले शीशे पर वकील का लोगो लगा रखा था। एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एएसपी दशरथ सिंह व सीओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में सांचौर कस्बे में चार रास्ता के पास थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआई मूल सिंह और उनकी टीम ने आरोपित तस्कर को चोरी की कार में 1.68 लाख नकद व 960 ग्राम अफीम का दूध ले जाते गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने रकम के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा अफीम का दूध शंकर लाल विश्नोई निवासी डीएस ढाणी हेमागुड़ा से खरीदना बताया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट ...

जयपुर: युवती टाॅयलेट की खिड़की तोडकर हुई फरार, जवाहर नगर थाने में केस दर्ज

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में संदिग्ध हालात में पकड़ी गई एक युवती को जयपुर के जवाहर नगर स्थित एक एनजीओ ने अपने यहां शरण दी लेकिन वह एनजीओ से फरार हो गई। जबकि वह मानसिक रुप से बीमार थी। लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग गई वह भी खिड़की तोड़कर। उसकी तलाश की गई और वह नहीं मिली तो जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पहले दौसा में पकड़ी गई थी और उसके बाद उसे जयपुर भेजा गया था। जयपुर में उसका इलाज भी चल रहा था और देखभाल भी की जा रही थी। लेकिन इस बीच वह टाॅयलेट की खिड़की तोडकर फरार हो गई। गौरतलब है कि पुलिस और एनजीओ को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ फिर से ज्यादती नहीं हो जाए। इस कारण जयपुर से लेकर दौसा तक उसकी सर्च की जा रही है। उसके फोटो पुलिस थानों में सर्कुलेट किये गये हैं ताकि पुलिस उसे सर्च कर सके। पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है, उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा।