जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी युवती से दोस्ती के नाम पर ठगी करने वाली गैंग किया पर्दाफाश
देवेंद्र शर्मा... वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई को सीओ गोविंदगढ़ नीरज सारस्वत और कालाडेरा थाना की पुलिस टीम ने अंजाम दिया है। कार्रवाई को लेकर सीओ गोविंदगढ़ नीरज सारस्वत ने बताया कि इसी साल मार्च में सतीश नाम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे एक विदेशी युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है और वह भारत आने के लिए रुपयों की मांग कर रही है। कस्टम क्लीयरेंस में माल लटकने की कहकर उसने करीब 1,35,000 रूपये ले भी लिए हैं। पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस ने उस मोबाइल नंबर और फ्रेंड रिक्वेस्ट आईडी की जांच की तो पाया कि दोनों फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से शिवम राठौड़ और नजरुल को गिरफ्तार किया है। दोनों पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है।