Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हें दो दिन का समय दे रहा हूं। पुलिस के पास जाने की गलती मत करना। जी हां ऐसा ही एक कॉल जयपुर के एक नामी बिल्डर के पास 7 सितम्बर को अनजान नम्बर से आया। इतना सून बिल्डर के होश उड़ गये और तुरंत इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी। जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करते हुये जयपुर लाया गया है। तो वहीं लॉरेंस के खास गुर्गों में शामिल संपत नेहरा को भी दो दिन पहले जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली की मंडोली जेल से लेकर आई थी। दोनों पर जयपुर में बिल्डर से वॉट्सऐप कॉल कर लगभग एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। जयपुर पुलिस फिरौती के मामले में दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है। बता दें कि स्पेशल कमांडो व क्यूआरटी की निगरानी में लॉरेंस को जयपुर में गांधीनगर थाने के स्पेशल सेल में रखा गया है। गांधीनगर थाने में लॉरेंस की मौजूदगी को देखते हुए आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। तो वहीं जेएलएन रोड से गांधीनगर की ओर आ...

Reet Exam 2021 : जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की विनम्र अपील...

देवेंद्र शर्मा... राज्य सरकार द्वारा 26 सितम्बर 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, इस रीट परीक्षा के सफल संचालन, कुशल प्रबंधन एवं माकूल कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों से विनम्र अपील है, कि आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षा नियमों, कानून -व्यवस्था एवं यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें, जिसके कारण आप स्वयं एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो तथा शांतिपूर्ण तरीके से इस REET,2021 परीक्षा का सफल प्रबंध किया जाकर, संचालन किया जा सके।  एसपी शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि कोई असामाजिक तत्व परीक्षा प्रणाली के प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो इसकी सूचना तुरंत कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में लगाए गए पुलिस अधिकारी किशनलाल, पुलिस निरीक्षक के मोबाइल नंबर-946040855, धर्मेंद्र, सहायक उप निरीक्षक के मोबाइल नंबर 8764869014 व शंभूदयाल, सहायक उप निरीक्षक के मोबाइल नंबर-9929623345 पर  दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष न...

चाकसू सड़क हादसा : मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मिलेगा मुआवजा

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित चाकसू इलाके में हुये सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। सीएम अशोक गहलोत ने तुरंत मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा।  सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं, यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है। आपको बता दें कि शनिवार को सुबह NH-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हुये हैं। घायलों का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

राजस्थान के जयपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में लगभग 6 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है तो वहीं 5 लोग घायल हुये हैं। इन सभी घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि जयपुर के चाकसू के पास ट्रक और वैन में भिड़ंत हो गई जिसके चलते वैन में सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वैन में करीब 11 लोग सवार बताये जा रहे हैं। तो वहीं हादसे में 5 घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।   सड़क हादसे में की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल में मोर्चरी में भिजवाया गया।

गौरव बुडानिया UPSC के फाइनल परिणाम में 13वीं रेंक पर हुये चयनित

देवेंद्र शर्मा... यूपीएससी के फाइनल परिणाम में चूरू के गौरव बुडानिया ने सफलता का परचम लहराया है। गौरव इस परिणाम में 13वीं रेंक पर चयनित हुए हैं। जिसके चलते गौरव बुडानिया के घर पर जश्न का माहौल है। मित्र व शुभचिंतक उन्हें शुभकामनायें दे रहे हैं।  तो वहीं आपको बता दें कि यूपीएससी की 2020 में 2016 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है और राजस्थान के DGP एमएल लाठर की बेटी खुशबू लाठर ने 111वीं रैंक हासिल की है। समाइधोपुर निवासी सौरभ गोयल की 301वीं रैंक आई है वे मौजूदा समय में जयपुर के विद्याधर नगर में रहते हैं, तो वहीं जयपुर निवासी वागीशा जोशी ने परीक्षा में 168वीं रैंक हासिल की है।

रीट परीक्षा 2021 : नकल करवाने के नाम पर रुपये हड़पने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

सीकर। रविवार को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उद्योग नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी हेमन्त कुमार, सुरेश कुमार यादव और अशोक कुमार है। इनमें हेमंत कुमार भावना डिफेंस अकेडमी, रानोली का संचालक एवं सुरेश कुमार महालक्ष्मी रोजगार सेन्टर रानोली का संचालक है। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में नकल गिरोह के सक्रिय होने व आगामी रीट परीक्षा में गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर नकल करवाये जाने की सूचना मिलने पर आईजी रेंज हवा सिंह घुमरिया व उनके निर्देशन में एएसपी रामचन्द्र मुंड द्वारा प्रकरण की गंभीरता का देखते हुये सीओ वीरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी उद्योग नगर पवन कुमार चौबे एवं प्रभारी डीएसटी वीरेंद्र कुमार यादव के साथ थाना स्तर व डीएसटी से विशेष टीम गठित की गई। टीम ने शहर में लगातार गश्त व निगरानी कर अध्यापक पात्रता परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के संबंध में आसूचना एकत्रित कर गुरुवार को जयपुर रोड पर तालाब की ढ़ाणी के पास स्थित मिल्खा डिफेंस अकेडमी के पास खड़ी एक स्वीफ्ट...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया को झालावाड़ के कार्यकर्ताओं ने जिले की फसल खराबे की दी जानकारी

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर स्थित अपने जनसंवाद केन्द्र पर प्रदेशभर से पधारे भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समस्यायें सुनीं व समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर आग्रह किया। जनसंवाद केन्द्र पर डॉ. पूनियां ने झालावाड़, टोंक, जोधपुर, भीलवाड़ा इत्यादि जिलों से पधारे हुये पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती, प्रगति व आगामी कार्ययोजना इत्यादि विषयों पर संवाद किया। झालावाड़ से पधारे डग से पूर्व विधायक बालचंद आर्य, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तरंग गुप्ता, सूवी कुमार, अनूप कुमार, जितेंद्र सिंह राजावत, खानसिंह राजावत, तूफ़ान नागर, हेमंत सिंह, बल्लभ चंद दांगी, रामबाबू मेघवाल, भगवती प्रसाद बैरागी, राजेश, सांवरलाल दांगी सहित टीम भाजपा झालावाड़ परिवार के सदस्यों से भेंट कर जिले के संगठनात्मक व जनहित के विषयों पर चर्चा की। झालावाड़ के पदाधिकारियों ने डॉ. पूनियां को जिले के फसल खराबे की जानकारी दी, अतिवृष्टि से हुए नुकसान का अभी तक सर्वे ना होने व मुआवजे को लेकर प्रशासन की ...

राजस्थान रोडवेज की बसों को नकारा घोषित करने के लिए CMD की अनुमति आवश्यक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगार और केन्द्रीय कार्यशाला नकाराकरण समिति की सिफ़ारिश पर सीएमडी की अनुमति से ही बसें नकारा घोषित की जावेगी। राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय से जारी आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज की बसों को नकारा घोषित करने के निर्धारित मापदण्ड पूरे होने पर डिपों और केन्द्रीय कार्यशाला की नकाराकरण समिति द्वारा बसों का निरीक्षण कर भौतिक और यांत्रिक रूप से खराब कन्डीशन होने पर या उसकी मरम्मत और चलाने पर अधिक खर्च होने की अनुशंसा करने पर प्रबन्ध निदेशक या अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की स्वीकृति से बस को नकारा किया जावेगा। नकारा वाहन को न्यूनतम 1.25 लाख रुपये या समिति द्वारा निर्धारित अधिकतम राशिमें नीलाम किया जावेगा।  राजस्थान रोडवेज में अभी तक बसों को 8 साल और 8 लाख किलोमीटर जो भी बाद में हो होने पर नकाराकरण समिति के द्वारा निरीक्षण कर भौतिक और यांत्रिक रूप से खराब कन्डीशन होने पर या उसकी मरम्मत और चलाने पर अधिक खर्च होने की स्थिति में समिति की अनुशंसा पर यांत्रिक विभाग द्वारा नकारा घोषित की जाती थी।

निर्भया स्क्वॉड के नये मिशन 'सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट्स' की हुई शुरुआत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने निर्भया टीम के कार्य को आगे बढ़ाते हुए नये मिशन "सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट्स की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत पूर्व में 5 टीमें कार्य कर रही थी अब 15 टीमें कार्य करेंगी। महिलाओं के साथ अधिक छेड़छाड़ वाली जगहों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। वहां सिविल ड्रेस में टीम तैनात रहेगी ।निर्भया को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, इन्हें बॉडी वार्न कैमरे भी दिए जाएंगे जिसमें सारी कार्रवाई रिकॉर्ड की जा सकेगी। निर्भया स्क्वॉड टीम की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल प्रकाश ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए यह स्थापना दिवस सिंबल के तौर पर है। यह जयपुर के घर-घर एवं परिवारों तक पहुंचे। बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक संकल्प के साथ निर्भया टीम की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि निर्भया ने लगातार अच्छा काम किया है। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग को लेकर स्कूलों व कॉलेजों में टीम गई। वहां महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की भी जानकारी दी गई और करोना काल ...

रीट परीक्षा में फर्जी छात्र बैठाने वाली गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान की दौसा पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बैठा रीट परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखो रूपये की मोटी रकम वसुलने वाली गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ब्रेजा व एक क्रेटा कार व 5.60 लाख की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रमेश मीना, दशरथ सिंह मीना, करण सिंह मीना और सुमेर मीना है।  कार्रवाई को लेकर दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों के मोबाईल की चैकिंग में रीट भर्ती परीक्षा से संबंधित चैट व रिकाॅर्डिग मिली। पूछताछ किये जाने पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में लिये गये करोडो रूपये के लेन देन का हिसाब मिला है। अभियुक्तो से कोचिंग संस्थानों व खोली गई लाईब्रेरियों से भी जुडे होने की बात सामने आई है जिसके बार में व गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तो के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया व दौसा एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार रविवार को आयोजित रीट परीक्षा को लेकर शहर में एएसपी लाल चन्द कायल व सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली दौसा लाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम क...

5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला: कोर्ट ने आरोपित को 20 साल के कारावास व 5 हजार रुपये के जुर्माने की सुनाई सजा

उदयपुर। गोगुन्दा थाना क्षेत्र में साल 2019 में घटित नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आरोपित को 20 साल के कारावास व 5 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। केस ऑफिसर थानाधिकारी बद्रीलाल व लोक अभियोजक चेतन पुरी गोस्वामी की प्रभावी पैरवी की वजह से आरोपित को कोर्ट ने मामले में दोषी माना है। उदयपुर एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि थाना गोगुन्दा पर 20 जून 2019 को पीड़िता की मां ने 5 वर्षीय पीड़िता के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ओर उसका पति खेत पर गये थे। उनकी बेटी भी उनके साथ ही थी। दिन में करीब 3-4 बजे खेलते हुए वह घर चली गई। शाम 06 बजे रोती हुई खेत पर आई, जिसकी फ्राक पर आगे व पिछे खुन लगा हुआ था। गांव का ही पुरा बा उसे एकान्‍त में ले गया ओर उसके साथ दुष्कर्म किया है। डॉ पचार ने बताया मामले की गम्भीरता को देख पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर एएसपी अनन्त कुमार के निर्देशन में अनुसंधान तत्कालिन सीओ गिर्वा प्रेम धणदे को सौंपा गया। जिन्होंने तुरन्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मात्र 6 दिन में अनुसंधान पूर्ण कर 26 जून को कोर्ट में चालान पेश कर दिया।  उ...

अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में की कई वारदातें

हनुमानगढ़ जिले की थाना संगरिया पुलिस ने राजस्थान व सीमावर्ती राज्यों हरियाणा व पंजाब के कई अनाज के गोदामों से लाखों रुपये मूल्य का अनाज चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार रात गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश गोविंद उर्फ गोविंदा, दीपक उर्फ दीपू और मलकीत उर्फ मनजीत कुमार तीनों ही हरियाणा के रहने वाले है। गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान का हनुमानगढ व गंगानगर जिला क्षेत्र कृषि उत्पादन का अग्रेणी क्षैत्र है, जहां पर व्यापारी वर्ग गोदामो मे अपना अनाज संग्रहण कर रखते है। ऐसे क्षेत्र मे अनाज की चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैग भी सक्रिय होकर संगरिया सहित नोहर, भादरा,रावतसर, सूरतगढ, गंगानगर, चौटाला, डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद इलाको मे गोदामो मे अनाज चोरी की वारदातो का अंजाम दे रहे है। हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि संगरिया थाना इलाका मे पिछले तीन महीनों में इसी प्रकार गोदामो से अनाज चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर इन नकबजनी की वारदातो को ट्रेस आउट करने व मुलजिमों की धर पकड हेतु आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशानुसार उन्ह...

reet exam : परीक्षा केंद्रों पर हथियारबंद पुलिस जवान रहेंगे तैनात

राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र, संग्रहण स्थानों व प्रश्न पत्रों की देखरेख हेतु हथियारबन्द पुलिस बल तैनात किए जायेगें. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यार्थियों की चैकिंग हेतु 2 कांस्टेबल, 2 होमगार्ड स्वयंसेवक एवं यथा सम्भव 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जायेगें.  इस संदर्भ में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था राजस्थान सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दिन महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति एवं गश्त की उचित व्यवस्था की जायेगी. जिलों में कानून व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला पुलिस को पृृथकतः कुल 5000 होमगार्ड स्वयंसेवक, 500 बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक एवं लगभग 50 कम्पनी आरएसी, एमबीसी, एसडीआरफ, हाडीरानी बटालियन उपलब्ध कराई जा रही है.

सांसद दीया कुमारी ने किया वर्चुअल संवाद

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गुरूवार को जिला प्रभारी और प्रभारियों के साथ वर्चुअल संवाद ​किया. बता दें कि यह वर्चुअल संवाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के संदर्भ में किया गया. जिसमें सांसद दीया कुमारी ने जिला प्रभारी व प्रभारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की. गौरतलब है कि भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत सांसद दीया कुमारी ने एक-एक कर सभी से संवाद किया और उनके कार्य की समीक्षा भी की. आज हुई वर्चुअल मीटिंग में भाजपा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया भी वीसी के माध्यम से इस मीटिंग में उपस्थित हुये.

प्रेमी ने प्रेमिका का रस्सी से घोंटा गला, फिर खुद भी फंदे से झूला...

राजस्थान के जयपुर जिले में एक प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका की रस्सी से गला दबाकर हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया. बता दें कि यह घटना जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके के पटेल मार्ग स्थित 9 सेक्टर की है. सूचना मिलने के बाद शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में राजू विश्वास उर्फ विलेन और माधवी है. दोनों के बीच काफी सालों से अफेयर चल रहा था. राजू विश्वास जनवरी 2018 में शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहा था. आरोपी राजू विश्वास ने अपने एक साथी की हत्या कर शव शिप्रा पथ थाने के सामने जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन जेल से महज 15 दिन पहले ही राजू विश्वास जमानत पर बाहर आया था और अपनी प्रेमिका से लगातार मिल रहा था. दोनों शादीशुदा है और दोनों के बच्चे भी हैं.  पुलिस ने बताया कि लेकिन दोनों के बीच काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे. हत्या और आत्महत्या करने से पहले राजू का प्रेम...

jaipur : 150 फीट गहरे कुएं में गिरा व्यक्ति, हुई मौत

जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में एक व्यक्ति के कुएं में गिरने की सूचना से इलाके में हड़कम्प मंच गया. बता दें कि इलाके के लोगों द्वारा व्यक्ति के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिये सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया और सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला है. बता दें कि यह पूरा मामला चंदवाजी थाना इलाके में स्थित अमेठी कॉलेज के सामने बने 150 फीट गहरे कुएं का है जहां पर व्यक्ति इस गहरे कुएं में गिरा गया. मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधरे में यह व्यक्ति कुएं में गिरा है. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी है. पुलिस में शव को पास के ही अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जयपुर में गैंगवार : हिस्ट्रीशीटर पर दो बार चलाई गोली, शहर में हथियारबंद जवान तैनात

राजस्थान के जयपुर जिले में एक बार फिर हुई फायरिंग की घटना से हड़कम्प मच गया. फायरिंग की यह घटना जयपुर के बनीपार्क इलाके में स्थित राम मंदिर के पीछे रेलवे फाटक के पास बनी चाय की थड़ी पर हुई है. गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार हमलावर दो स्कूटी पर सवार होकर आये थे जिनकी संख्या लगभग 4 बताई जा रही है. तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी गई है, फिलहाल मामले की जांच जारी है.

JAIPUR : पेट्रोल पम्पों पर लूट की वारदात का खुलासा, क्राइम ब्रांच टीम ने 7 बदमाशों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले में कुछ दिन पूर्व पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के मामले का जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि कुल तीन पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गये आरोपियों का नाम निक्की बर्मन, अजय सैनी, श्रवण गौतम, विक्की बर्मन, चेतन कुमावत उर्फ गूंगा, दीपक रॉय और विष्णु जांगिड़ उर्फ गूंगा है, फिलहाल इन सभी बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में लूट की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी, अपराध, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि इन बदमाशों द्वारा जयपुर शहर के लालकोठी, सोडाला ओर मुहाना थाना इलाके में तीन पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को गिरोह के सरगना निक्की बर्मन से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं, तो वहीं लूट की वारदात में प्रयुक्त में लिये जाने वाले 04 दुपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया है।

जयपुर के व्यापारी को MP में बनाया बंधक, नशे के इंजेक्शन लगाकर युवती के साथ बनाया वीडियो, अब ब्लैकमेलिंग का खेल!

राजधानी जयपुर के एक किराणा कारोबार को धोखे से मध्यप्रदेश बुलाकर हनीट्रैप में फंसाने का प्रकरण सामने आया है। व्यापारी को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये की मांग की गई है। तो वहीं व्यापारी को एमपी में 6 दिन तक होटल के कमरे में बंद कर नशा देते रहे और मारपीट भी की गई। आखिर किसी तरह से व्यापारी इनके चंगुल से वहां से भाग निकला। तब जाकर यह मामला उजागर हुआ। अब व्यापारी से रेप के मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। इसी के तहत जयपुर के मुरलीपुरा थाने में व्यापारी रिपोर्ट दी गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस संदर्भ में परिवादी ने बताया कि उसके परिचित दो लोग एमपी में रहते है। वे दोनों जयपुर आए थे। बता दें कि मुकेश जयपुर में किराणा व्यापारी है। उन्होंने कई बार एमपी में आकर व्यापार करने की बात कही। लॉकडाउन में दीपक और ध्रुव ने मुकेश को बोला कि एमपी में कारोबार करने से काफी लाभ मिलेगा। एक बार आकर एमपी में व्यापार कर लो। उनकी बातों में आकर वह एमपी में शिवपुरी में चला गया। वहां पर दोनों उसे एक होटल में ले गए। उसे होटल में ही बंधक बनाकर रखा। दोनों ने होटल में एक युवती को ब...

अपह्रत को 12 घंटे में मुक्त करा 04 अपहरणकर्ताओं को दबोचा..

राजस्थान के जालोर की सायला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से अगवा किये गये एक युवक को मात्र 12 घण्टों में बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र से मुक्त करा चार अपहरणकर्ताओं को घटना में प्रयुक्त बोलेरो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गये आरोपितों का नाम कृष्ण कुमार, जेठाराम, अमरा राम और सोनाराम है। कार्रवाई को लेकर जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने 10 बजे उनडी गांव से देशा राम माली को बोलरो में आये कुछ युवक अगवा कर गाडी में डालकर ले गये। इस सबंध में अपहर्त के भाई पारसा राम की रिपोर्ट पर मुकदमा पंजिबद्व कर एएसपी अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ हिम्मत सिंह के सुपरविजन व थानाधिकारी धु्रव प्रसाद के नेतृत्व में थाना सायला व साईबर सैल से टीम गठित की गई। अपहर्त देशा राम माली के छोटे भाई ईश्वर माली के विरुद्व थाना नोसरा में दर्ज दुष्कर्म के मामले में प्रार्थीया के कथित धर्मभाई होने का बताकर अपहरणकर्ता राजीनामा करने के लिये गत सप्ताह भर से मोबाईल काॅल कर 15 लाख रुपये की मांग करने व नही देने की सूरत में अपहरण की घटना को अंजाम देकर रुपये प्राप्त करना। प्रकरण के आरोेपियों ने अप...

उत्तर प्रदेश के ऑनर किलिंग से जुड़े डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना का खुलासा...

राजस्थान की धौलपुर जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश राज्य से संबंधित ऑनर किलिंग से जुड़े एक अज्ञात डबल-मर्डर के सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा किया है। पिछले माह थाना दिहौली इलाके में एक लड़की का शव मिला था। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण मामला पुलिस के लिए था बेहद चुनौतीपूर्ण था। अनुसन्धान के दौरान ग्वालियर में मिले एक युवक के शव से मृतका के कनेक्शन जोड़ एसपी केशर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हिनियश क्राइम साॅल्यूशन में एक बार फिर मिसाल पेश करते हुये प्रकरण का पर्दाफाश किया गया। इस संदर्भ में धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 04 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र में कस्बा मरैना और दिहौली के बीच सडक के किनारे झाड़ियों के बीच एक नाबालिग लड़की की लाश मिली, जिसका आधा शरीर मिट्टी में दबा हुआ था, गले में रस्सी का फंदा जिसमें 8-10 गाठे लगी थी। शव की काफी प्रयासों के बावजूद शिनाख्त नहीं हुई तो 07 अगस्त को उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। अनुसंधान के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि जिस दिन मृतका का शव दिहौली इलाके में मिला उसी तरह जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के थाना आंतरी में एक युवक की...

जयपुर : RSLDC में भ्रष्टाचार के खेल में बड़ा अपडेट...

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम में भ्रष्टाचार के खेल का चार दिन पूर्व जयपुर एसीबी की टीम ने खुलासा किया था। उस दौरान एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था और दो आईएएस अफसरों के मोबाइल जप्त कर जांच के लिये भेजे गये थे। बता दें कि अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है कि एसीबी ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के चेयरमैन आईएएस नीरज के पवन और एमडी आईएएस प्रदीप गवड़े सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है।

स्मैक का नशा करने के लिये बना डाली गैंग, चार बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर जिले की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये सफलता हासिल की है। बता दें कि स्मैक का नशा करने के लिये इन्होंने यह गैंग बनाई थी और चुराये गये गहनों पर लोन लेकर मौज-मस्ती करते थे। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुये कुल चार लोगों को धरदबोचा है,जिसमें नकबजनी करने वाले दो बदमाश और चोरी का माल खरीदने वाले दो खरीददार है, फिलहाल पकड़े गये आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी वेस्ट ने बताया कि गिरोह का सरगना मोहन सिंह कुशवाह उर्फ मोना है जो कि झोटवाड़ा का ही रहने वाला है, जबकि इसके साथी मोनू सिंह और चोरी का माल खरीद कर फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख गोल्ड लेने वाले गौरव सोनी और प्रवीण कुमार सैन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोना और मोनू के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों कई आपरधिक मामले दर्ज हैं।, थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से सोने के आठ कड़े-चुडिया, 4 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चैन, 1 तोला गला हुआ सोना, 1 सोने का लॉकेट, 2 चांदी के सिक्के बरामद किए गये हैं। आरोपी मोहन सिंह उर्फ मोना एक शातिर आदतन अपराधी है,...

पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा : 2 नाबालिग सहित 10 को दबोचा

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम व थाना नयाशहर ने बड़ी कार्रवाई कर उपनिरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे बडे नेटवर्क के खुलने की संभावना है। स्कूल संचालक ने पेपर आउट करने की एवज में बड़ी रकम का सौदा कर एक्सपर्टों की परीक्षा पत्र हल करवाने के लिए मदद ली थी। बता दें कि आईजी बीकानेर प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार से आयोजित हो रही उप निरीक्षक पुलिस लिखित परीक्षा में नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए एसपी प्रीति चन्द्रा को निर्देशित किया था। सोमवार को एएसपी शेलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में एवं सीओ सुभाष शर्मा व डीएसपी ओमप्रकाश, थानाधिकारी नयाशहर गोविन्द सिंह चारण व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सूचना के आधार पर अलग अलग टीम बनाकर एक साथ मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 10 लोगों को दस्तयाब किया गया जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्होंने राजेश बेनीवाल व नरेन्द्र खीचड नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार की। जिनसे गहनता स...

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हत्यारों को दबोचा

जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शास्त्री थाना पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है जो कि पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे। पकड़े गये दोनों बदमाशों का नाम पवन कुमार भाट और मुकेश उर्फ राकेश भाट है। बता दें कि शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपियों को धरदबोचा है। कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि तीन माह पहले हुई हत्या के मामले में यह दोनों​ लिप्त थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा गया है। पकड़े गये आरोपी कलाकार कॉलोनी पानीपेच के निवासी है, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।

माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिमिक्री कर ठगी करने वाले बदमाश को ब्यार से दबोचा

जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो आवाज बदलकर लोगों को ठगता था। बता दें कि इस आरोपी को अजमेर जिले के ब्यावर से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में एक 8वीं पास बदमाश मिमिक्री कर ठगी कर रहा था, जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ठग मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तो कभी राजनेता की हूबहू आवाजें निकालकर लोगों से 10 से 35 लाख रुपए एक बार में ठग लेता है। आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। माणक पुलिस ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। माणक चौक थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया पकड़े गये आरोपी का नाम सुरेश कुमार घांची उर्फ भैराराम है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है, पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

बाइक चोरी के मामले में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद

जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने हुये शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से कुल 6 चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। पकड़े गये आरोपी का नाम विकास चौधरी बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस की आरोपी से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलसा हो सकता है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई चौमूं SHO हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है, जो पिछले कई दिनों से चौमूं कस्बे में कमरा किराया लेकर कोचिंग का बहाना कर अस्‍पतालों, बैंको, पेट्रोल पम्‍प आदि जगहों पर खड़े वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली-नकल गिरोह का पर्दाफाश, 7 मुन्ना भाई गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल गिरोह सक्रिय है। परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया है। बता दें कि राजधानी जयपुर और बीकानेर में नकल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जयपुर में एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महरिया के नेतृत्व में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी हनुमान, सुरेश कुमार, हरिमोहन मीणा, राजेश कुमार मीणा, बनकेश मीणा, आशाराम मीणा और पवन कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि वीआईटी कॉलेज के पास कुछ लोग राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को रुपए लेकर पास करवाने की बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।

डॉक्टर की उपाधि लेने पर नर्सेज में उत्साह का माहौल...

जयपुर। डॉक्टर की उपाधि लेने पर नर्सेज में उत्साह का माहौल है। इसी के चलते मदन मोहन का नर्सेज ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सवाई मानसिंह नर्सिंग महाविद्यालय के वरिष्ठ ट्विटर मदन मोहन मीणा के नर्सिग क्षेत्र में डॉक्टरल ऑफ फ्लॉपी इन नर्सिंग करने पर आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक सीताराम मीणा सुरेश मीणा रेडियोथैरेपी विभाग की प्रभारी अंशु गर्ग राजस्थान नर्सिंग ट्यूटर एसोसिएशन के महासचिव विनोद गोयल, संतोष सिंघल वरिष्ठ ट्यूटर, ट्रामा सेंटर के नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय प्रभारी रामपाल बुनकर, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा, नसीब संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी, प्रदेश महामंत्री पवन भढ़िया, धनवंतरी कैंसर ओपीडी प्रभारी फूलवती, रूकमणी बिरला कैंसर के प्रभारी मंटू लाल मीणा सहित कई साथियों ने  मदन मोहन मीणा को 28 साल राज्य सेवा में देने पर व पीएचडी डिग्री लेने पर आज नर्सेज ने माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई की। नर्सेज के नर्सिंग अधीक्षक ने बताया कि मदन मोहन मीणा से प्रेरणा लेकर सभी नर्सेज को अपने अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच में पिसी कार, चार की मौत

राजधानी जयपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार पांच लोगों में से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे, चंदवाजी इलाके के पास यह हादसा हुआ है। जहां पर दो ट्रकों के बीच में एक कार बुरी तरह फंस गई। जिसके चलते कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर चल रहा था इस कारण यह हादसा घटित हुआ। अलसुबह हुये इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेस की सहायता से शवों को पास के ही अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में लगी है। बताया जा रहा है कि कार सवार यह सभी लोग जयपुर से अलवर की ओर निकले थे, लेकिन बीच में ही यह भीषण सड़क हादसा हो गया।

गणेशजी के दर्शन से पहले नहाने गए युवक की कुंड में डूबने से मौत

जयपुर। गेटोर की छतरियों के पास स्थित गढ गणेश मंदिर के नजदीक आज सुबह हादसे में एक युवक की मौत हो गई, उसके परिवार के सदस्यों ने उसे कुंड में नहाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और नतीजा ये रहा कि कुंड में डूबने से उसकी मौत हो गई, मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य महेंद्र कुमार सेवदा व अन्य ने कुंड से युवक का शव बाहर निकाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पीसीआर के जरिए सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि बस्सी के रीको क्षेत्र में रहने वाले गाडिया लुहार परिवार के कुछ लोग आज सवेरे गढ गणेश मंदिर में दर्शन करने आए थे। मंदिर में दर्शन करने से पहले परिवार का मुखिया पप्पू सिंह गढ गणेश मंदिर के नीचे स्थित कदंब कुंड में नहाने जाने लगा। उसकी पत्नी ने उसे टोका कि कुंड में काई जमी है, लेकिन पप्पू सिंह नहीं माना और कुंड में नहाने चला गया। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और पत्नी एवं बच्चों के सामने ही चीख पुकार मचाते हुए पप्पू सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से शव का बाहर निकाला है, उधर दो साल की बेटी और चार साल के बेटे के ...

jaipur : सिंधी कैंप बस स्टेंड पर महिला को बस ने कुचला

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास देर रात एक बस ने महिला को कुचल दिया। जिसके चलते महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पास के ही अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम प्रेमवती बताया जा रहा है जो कि धौलपुर से जयपुर अपने बेटे को परीक्षा दिलवाने लाई थीं। जयपुर में तरुण का नीट का पेपर होने से पहले ही यह हादसा हो गया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये। बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर : बॉयोडीजल गोदाम पर पुलिस का छापा, गोदाम को किया सीज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी टीम और शाहपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर बायोडीजल के गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को करीब 20 हजार लीटर बायो डीजल का भंडारण मिला। इस संबंध में गोदाम मालिक ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिस पर पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है। कार्रवाई को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम को शाहपुरा में बायोडीजल के भंडारण की सूचना मिली थी। इस पर डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम के महेन्द्र कुमार मय टीम के शाहपुरा के दिल्ली तिराहे और देवन रोड स्थित गोदाम पर पहुंचे। जहां पर पुलिस टीम को भारी मात्रा में प्लास्टिक की टंकियों में बायो डीजल भरा मिला। गोदाम मालिक ने टंकियों को पाइप के जरिए आपस में जोड़ रखा था तथा मोटर का कनेक्शन कर रखा था। पुलिस ने गोदाम मालिक से बायो डीजल के भंडारण के संबंध में दस्तावेज पूछे तो गोदाम मालिक ने बायो डीजल के भंडारण से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। इस पर पुलिस ने रसद विभाग को सूचना ...

सोजत DySp की टीम को मिली सफलता : एक युवती, ग्राहक व होटल संचालक को दबोचा

पाली जिले के सोजत इलाके में हाईवे पर स्थित एक निजी होटल में चल रहे अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश किया गया है। बता दें कि सोजत DySp हेमंत कुमार जाखड़ के नेतृत्व में टीम ने एक युवती सहित ग्राहक और होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 162 हाईवे पर स्थित एक निजी होटल में दबिश तो कमरे में एक लड़की व एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पर्वतारोही गीता सामोता को दी दूरभाष पर बधाई

रालोपा RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal ने प्रदेश के सीकर जिले की बेटी व CISF में कार्यरत अधिकारी गीता सामोता Geeta Samota को उनके द्वारा अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई कर भारतीय ध्वज तथा cisf के ध्वज को फहराने पर बधाई दी। सांसद बेनीवाल ने ट्वीट करके व दूरभाष पर सामोता से बात करके उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही कहा कि गीता ने समाज व देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि इससे पूर्व गीता ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्र्स पर चढ़ाई करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

Rajasthan : 14 IPS अधिकारियों को DGP डिस्क देकर किया सम्मानित

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क देकर सम्मानित भी किया गया।    महानिदेशक पुलिस लाठर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संविधान के प्रति एवं पुलिसकर्मी के कर्तव्य पालन की शपथ ग्रहण की गयी एवं शस्त्र शपथ भी ली गयी। तो वहीं मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इस अवसर पर प्रेषित संदेश का वाचन राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने किया।  डीजीपी लाठर ने पासिंग आउट करने वाले प्रशिक्षु आरपीएस व कॉन्स्टेबल बेच को बधाई दी। उन्होंने अकादमी को वर्ष 2019 व 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होने पर अकादमी निदेशक सहित वर्तमान व पूर्व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त आरपीएस अधिकारियों को अपने पुलिस कार्यकाल में आचरण के श्र...

अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ा, 20 लाख रुपये से ज्यादा की शराब के 245 कार्टन जब्त

जयपुर जिले में स्थित शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे पर अवैध रूप से केंटर में ले जाई जा रही शराब के 245 कार्टन जब्त किए है। पुलिस ने इस मामले में टैंकर को जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जयकिशन बताया जा रहा है जो कि सिरोही इलाके का रहने वाला है। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख से रुपये से अधिक बताई जा रही है। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाइवे पर अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नाकाबन्दी की तथा संदेह के आधार पर केंटर को रूकवाकर जांच की तो उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब के 245 कार्टन मिले। इस पर पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर में ACB का बड़ा धमाका: दो IAS अफसरों के मोबाइल सीज

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर में एसीबी टीम ने शनिवार को बड़ा ट्रेप की कार्रवाई करते हुये बड़ा धमाका किया है। एसीबी टीम ने कौशल विकास में भृष्टाचार के कौशल के खेल का भंडाफोड़ा है। एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। जिनका नाम राहुल और सांगवान है, जो कि मैनेजर और कॉर्डिनेटर है तो वहीं दो अन्य लोगों को डिटेन कर रखा है। एसीबी टीम ने राहुल और सांगवान को को करीब 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। तो वहीं कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने आईएएस नीरज के पवन के कमरे को सील कर दिया है। हिरासत में लिये गये आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व में यह आरोपित 5 लाख रुपये की रिश्वत ले चुके हैं। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देशन में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान दो आईएएस नीरज के पवन और गवंडे के मोबाइल सीज कर एफएसएल को भेजने की तैयारी कर ली है, तो वहीं 9 कमरे भी सील किये गये हैं। बता दें कि एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपितों के ठिकानों पर एसी...

मां नागनेचियाजी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के बाड़मेर जिले के कल्याणपुर के पास स्थि नागाणा गांव का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नागणेचिया माता मंदिर पर पहली बार नेट स्कॉप की टीम ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया है। इसी के तहत आज जयपुर के राजपूत सभा भवन में आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान डॉक्यूमेंट्री तैयार करने वाली टीम में काफी उत्साह देखा गया और इस फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बता दें कि नेट स्कॉप मनोरंजन के साथ साथ देश की धरोहरें ऐतिहासिक स्थानों महान राष्ट्र नायकों के चरित्र पर ही फिल्में नहीं बनता बल्कि समाज तथा राष्ट्र को जोड़कर रखने वाले धार्मिक स्थानों पवित्र परम्पराओं पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाता है। गौरतलब है कि माता नागणेचिया राठोड़ों के अलावा कई अन्य जातियों की भी कुलदेवी हैं जो पूरे भारत में निवास करते हैं। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी वो दक्षिण भारत के अनेक प्रांतों से लोग माता नागणेचिया के धाम सपरिवार वर्ष में एक बार दर्शन करने जरूर आते हैं।

jaipur : मार्बल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक ट्रैक्टर ट्रॉली मार्बल से भरी जा रही थी इसी दरमियान अचानक पलट गई। ट्रैक्टर में सवार दो लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए जहां स्थानीय लोगों ने दौड़कर बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस को मौके पर बुलाया गया, जहां क्रेन की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र स्थित है विधानी के पास मार्बल से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक संतुलन खोकर पलट गया जहां ट्रैक्टर में बैठे दो लोग उसके नीचे दब गए लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस को सूचना की सूचना के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि टीम के सदस्य महेंद्र कुमार सेवदा के नेतृत्व में क्रेन की सहायता से दोनों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने दमतोड़ दिया है, फिलहाल पुलिस मामले क...

अलवर DST और लखनऊ STF की बड़ी संयुक्त कार्रवाई...

अलवर। फर्जी ई-वे बिल बनाकर ओडिशा से गांजा तस्करी कर पश्चिमी यूपी एवं राजस्थान मे सप्लाई करने वालें गिरोह के 05 सदस्यों को अलवर डीएसटी व लखनऊ एसटीएफ की टीम ने नाकाबन्दी में गिरफ्तार कर 98 बोरियों में भरा 5 करोड़ मूल्य का 25 क्विंटल गांजा बरामद किया है। गांजा को छुपाने के लिए ट्रक में ऊपर से 17 हजार खाली जूट की बोरिया रखी हुई थी। इसके साथ ही ट्रक को एस्कोर्ट कर रही ब्रेजा कार, व आरोपियों से 9 मोबाईल, 17000 रुपये नकद व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए है। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार यादव निवासी जनपद मधुबनी, बिहार, प्रमोद सिंह निवासी जनपद मथुरा, अखिलेश शर्मा उर्फ पण्डित निवासी जनपद मथुरा, रिंकू सिंह निवासी जनपद गाजियाबाद एवं लाखन सिंह निवासी जनपद गौतमबुद्ध नगर है। पूछताछ में राकेश यादव तथा प्रमोद सिंह ने बताया कि वे काफी समय से गांजा की तस्करी मे लिप्त है, अखिलेश शर्मा उर्फ पण्डित भी इस कार्य मे सहयोग करता है। ट्रक का चालक रिंकू सिहं व लाखन सिंह से गांजा मंगाकर जनपद आगरा व मथुरा  तथा राजस्थान के सीमावर्ती राज्यो मे सप्लाई करता है। एक फेरी का चा...