Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

आंध्र के साइबर क्रिमिनल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर विधायक से मांगे रुपए, आरोपी को विशाखापट्टनम से दबोचा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारिवारिक फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगा कर तिजारा विधायक संदीप यादव से 30 हजार रुपए की मांग करने वाले शातिर साइबर क्रिमिनल पांडिरी विष्णु मूर्ति उर्फ विष्णु उर्फ सागर निवासी विशाखापट्टनम शहर को थाना भिवाड़ी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट के मात्र 42 घंटों में 2200 किलोमीटर दूर विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई को लेकर भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को तिजारा विधायक संदीप यादव के व्हाट्सएप पर एक वर्चुअल नंबर जिसकी प्रोफाइल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारिवारिक फोटो लगी थी से मैसेज आया। चैटिंग के दौरान विधायक से ऑनलाइन 30 हजार रुपये भेजने को कहा गया। शक होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी से जानकारी प्राप्त कर भिवाड़ी पुलिस को सूचना दी। एसपी कुमार ने बताया कि विधायक की रिपोर्ट पर थाना भिवाड़ी पर आईपीसी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सीओ हरिराम कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी जितेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक रजनी की दो टीमों का गठन किया गया। टीम ने वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर की डिटेल प्राप्त की तो आईपी एड्रेस स...

अज्ञात महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को बूंदी से दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मात्र 48 घंटे में अज्ञात महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम ईमाम हुसैन व शहजाद खान हैं जो कि बूंदी जिले के निवासी हैं। बता दें कि 28 अप्रैल को जयपुर के आंधी थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 148 के पास डांगरवाड़ा पर महिला का शव मिला था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन पर विशेष टीम का गठन किया गया था। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि 28 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि डांगरवाड़ा के पास एक महिला का शव पड़ा है। इस दौरान मौके पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया और सबूत एकत्रित किए। इसी दौरान महिला के पास से यात्री टिकट मिले, जब टिकट की जांच पड़ताल की गई तो महिला की ओमकंवर ​नागौर निवासी के रूप में शिनाख्त हुई। आईपीएस मनीष अग्रवाल ने बताया कि इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, विशेष साइबर तकनीक का सहारा लिया तब जाकर ...

सरकार के बिजली कुप्रबंधन के कारण परीक्षार्थी परेशान- कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अगुवाई में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में ’अमृत जन यात्रा’ बाईक रैली निकाली गई। पण्डितपुरा से आरम्भ हुई बाइक रैली टसकोला, टोरड़ा, रामपुरा, ढाणी बनाड़ी, द्वारिकपुरा, मीरापुर चौक, बेरी बांध, शुक्लावास, खड़ब होते हुए नारेहड़ा स्टेडियम पहुंची।  इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने राजकीय विद्यालय पण्डितपुरा एवं खड़ब में कक्षा कक्षों और नारेहड़ा स्टेडियम का उद्घाटन किया। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन रैली में शामिल हुए। कर्नल राज्यवर्धन ने बाइक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। हत्या, अपराध, बलात्कार, महिला और दलित उत्पीड़न से कांग्रेस ने राजस्थान को कलंकित किया है। गुण्डाराज से परेशान प्रदेश की जनता बिजली-पानी से भी त्रस्त है। राजस्थान में कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती तो चल ही रही थी अब सरकार ने घोषित कटौती शुरू कर दी है। सरकार के बिजली कुप्रबंधन...

मई दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र की शुभकामनाएं

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (एक मई) के अवसर पर सभी श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि हमारे श्रमिकों के अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सभी से संकल्पित होकर कार्य करने आह्वान किया है।

CM गहलोत का बड़ा फैसला: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पंजीकरण की आखिरी तारीख सरकार द्वारा बढ़ा दी गई है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इस योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई करने का फैसला किया है। बता दें कि इस योजना में अब 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा एवं 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। तो वहीं चिरंजीवी योजना से जुड़ने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन एवं 3 साल की फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

मुहाना मंडी में आग लगने का मामला: मंडी अध्यक्ष तंवर ने सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग

राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित मुहाना सब्जी मंडी में गुरूवार रात को अचानक आग लग गई थी। इस भीषण आग में कई व्यापारियों की दुकानें सामान सहित पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। मुहाना सब्ज़ी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि इस भीषण आग में व्यापारियों का लाखों रुपए का माल व बारदाना जलकर ख़ाक हो गया है और व्यापारियों की दुकानें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर राहुल तंवर ने सरकार से मांग की है कि जिन व्यापारियों को भारी नुक़सान हुआ है, उन व्यापारियों को मुआवज़ा दिया जाए। कोरोना काल के समय से ही कारोबारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

कांग्रेस सरकार ने बिजली कटौती कर राजस्थान को अंधकार में डूबा दिया- राजेन्द्र राठौड़

जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली संकट से किसानों को दिन में तारे दिखाई दे रहे है, तारों से करंट गायब है। अब 23 हजार 309 मेगावाट बिजली की घोषणा राज्यपाल के भाषण में पैरा 160 के अंदर राज्य सरकार ने की, उसमें तापीय विद्युत घरों की 8 हजार 597.35 मेगावाट विद्युत उपलब्धता शामिल है, जिनमें औसतन 3.40 पैसे प्रति यूनिट विद्युत उत्पादित होती है। पिछले तीन माह की अधिकतम विद्युत खपत 13 हजार 600 मेगावाट होने के बाद भी राज्य के शहरी क्षेत्र में एक घंटे से तीन घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 7 घंटे से 9 घंटे की घोषित/अघोषित बिजली कटौती कर राजस्थान को अंधकार में डूबा दिया है। तकनीकी व रखरखाव के नाम पर जानबुझकर निजी विद्युत उत्पादनकर्ताओं से महंगी बिजली खरीदने का षड़यंत्र राज्य सरकार एवं ऊर्जा विभाग में उच्च पदस्थ अधिकारी कर रहे हैं।  राठौड़ ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में राज्य के बाहर की निजी विद्युत उत्पादन कंपनियों से 12,470 करोड़ तथा वर्ष 2020-21 में 13 हजार 793 करोड़ रुपये की महं...

राजस्थान के बिजली संकट के लिए केन्द्र सरकार है जिम्मेदार- PCC चीफ डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के बिजली संकट के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध नहीं करवाने के कारण राजस्थान सहित देश के 16 राज्य बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का कार्य केन्द्र सरकार का है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध नहीं करवाने के कारण देश के कुल 173 पावर प्लान्ट में से 106 पावर प्लान्ट में कोयले की उपलब्धता शून्य से 25 प्रतिशत के मध्य है तथा देश के चौथाई बिजली प्लान्ट बंद हैं जिनमें से 50 प्रतिशत प्लान्ट कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादक प्लान्टस् द्वारा कोयले की मांग 22 लाख टन प्रतिदिन है किन्तु कोल इण्डिया द्वारा मात्र 16.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है जिस कारण देशभर में बिजली की कमी से राज्य जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहारी, हिमाचल प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में 2 से 10 घण्टे की बिजली कटौती की जा रही है। डोट...

विश्व पशु चिकित्सक दिवस पर विशेष : डॉ. अरविंद माथुर ने 500 से ज्यादा वन्य जीवों की बचाई जान...

जयपुर। विश्व पशु चिकित्सक दिवस पर आज एक ऐसे वन्य जीव प्रेमी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पेश से एक डॉक्टर हैं और अब तक उन्होंने लगभग 500 से भी ज्यादा वन्यजीवों की जान बचाई है। अपने इस कार्य के चलते डॉ. अरविंद माथुर लोगों की जुबां पर बने हुए हैं और उनके कार्य की तारीफ करते हुए लोग नहीं थकते। आपको बता दें कि राजस्थान में वन्य जीव संरक्षण में डॉ. अरविंद माथुर का विशेष योगदान है। उन्होंने अब तक करीब 500 से ज्यादा वन्य जीवो को ट्रेंकुलाइजेशन एवं रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक करते हुए उनकी जान बचाई और उन्हें उपचार भी दिया। जिसमें विशेष तौर पर टाइगर, पैंथर, हाथी, हाइना, नील गाय, सांभर, सियार, भेड़िया, मगरमच्छ, बंदर, भालू इत्यादि है। गौरतलब है कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क एवं चिड़ियाघर जयपुर में बनी अत्याधिक नवजात शिशु क्रिटिकल केयर यूनिट में वन्यजीवों पैंथर, हाइना, जंगली बिल्ली आदि का सफलतापूर्वक पालन किया। पिछले दिनों 7 से 10 दिन का पैंथर शावक अपनी मां से बिछड़ गया था और उस समय उसका वजन 500 ग्राम था उसकी केयर कर उसको बड़ा किया गया और वर्तमान में पैंथर शावक 10 माह का हो गया है और ...

मृतका के साथ हत्या से पूर्व व हत्या के बाद भी डेड बॉडी से किया रेप,कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा

राजस्थान के बूंदी जिले के विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो कोर्ट नम्बर 2) ने बसोली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 23 दिसम्बर 2021 को हुऐ नाबालिग  बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार एवं निर्ममता पूर्वक हत्या के दोषसिध्द अपराधी सुलतान एंव छोटुलाल निवासी काला कुंआ थाना बसोली को फांसी की सजा सुनाई है।  राजस्थान महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर राजस्थान पुलिस अत्यधिक संवेदनशील है एवं इन मामलों को अत्यधिक  गम्भीरता से लिया जाकर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी एवं साक्ष्य एकत्रित कर केस ऑफिसर स्कीम में लेकर अपराधियों को सजा दिलाने की पुख्ता कार्यवाहियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस का सटीक श्रृंखलाबध्द अनुसंधान वैज्ञानिक तकनीकी साधनों को उपयोग के साथ ही किया गया। विशेष लोक अभियोजक के द्वारा तथ्यों के प्रभावी प्रस्तुतिकरण के बल पर अपराधी फांसी के फन्दे तक पहुंचे है। बून्दी पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 23 दिसम्बर 2021 को बसोली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घने जंगलों में एक नग्न नाबालिक बालिका की लाश मिली थी। इस लोम हर्षक घटना की गम्भीरता...

जयपुर के किशनपोल जोन द्वारा तीन सम्पत्तियों को किया सीज

नगर निगम जयपुर के आयुक्त अवधेश मीना के निर्देश पर किशनपोल जोन क्षेत्र में नोटिस जारी होने के बाद बिना इजाजत निर्माण कार्य करने पर जोन के राजस्व अधिकारी देवेन्द्र जिंदल जोन की टीम के नेतृत्व में तीन सम्पत्तियों को 180 दिन के लिए सीज की कार्रवाई की है। कार्रवाई को लेकर जोन उपायुक्त देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मकान नम्बर 1336 दाता हाउस के बाहर सीकर हाउस रोड पर बिना इजाजत तहखाने के निर्माण, मोहम्मद अली पुत्र मोहम्म सिराज रंगरेज द्वारा सरोज सिनेमा के पिछे लगभग 60x30 फीट में तहखाना व ग्राउंड फ्लोर का निर्माण तथा मदन चौधरी सरोज सिनेमा खेतड़ी हाउस रोड पर तहखाना व ग्राउंड फ्लोर का निर्माण करने के साथ संपूर्ण परिसर को दुकान का स्वरूप देकर व्यावसायिक प्रयोजन से शटर लगाये निर्माण कार्य को 180 दिन के लिए सीज किया गया है।

नगर निगम हैरिटेज जयपुर का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,पट्टा ट्रासंफर की फाइल को स्वीकृत करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

देवेंद्र शर्मा... जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते संजीव कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय उपायुक्त, हवामहल - आमेर जोन, नगर निगम हैरिटेज, चौगान स्टेडियम, जयपुर को परिवादी से 6 हजार 500 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पट्टा ट्रासंफर की फाइल को स्वीकृत करने की एवज में संजीव कुमार कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपायुक्त, हवामहल - आमेर जोन, नगर निगम हैरिटेज, चौगान स्टेडियम, जयपुर द्वारा 12 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये संजीव कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड नं0 7, पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ हाल निवासी किरायेदार म.नं. 220, तारानगर- डी, झोटवाड़ा, जयपुर हाल कनिष्ठ सहा...

राजस्थान में जंगलराज की हो चुकी है स्थापना- विधायक शर्मा

राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना है। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है और कानून व्यवस्था तो पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। विधायक शर्मा ने कहा कि समय रहते कठोर कार्रवाई करने की आवश्कता है यदि ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में यह विकराल रूप धारण कर लेगा। #राजस्थान #BJP के मुख्य प्रवक्ता @ramlalsharmabjp ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना,कहा-राजस्थान में #जंगलराज की स्थापना हो चुकी है,कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है,कहा समय रहते कठोर कार्रवाई करने की आवश्कता है @ashokgehlot51 @RajGovOfficial @devendra_jpr pic.twitter.com/NIs97lDjVb — ANH NEWS (@anhnews2) April 29, 2022

क्या राजस्थान भाजपा का दिशाहीन नेतृत्व केन्द्र सरकार से पूछेगा सवाल?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मीडिया को वक्त्वय जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि देश के 16 राज्यों में बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है एवं इसके अनुरूप कोयले की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति संभव नहीं है। यह एक राष्ट्रीय संकट है। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इस संकट में एकजुट होकर परिस्थितियों को बेहतर करने में सरकार का साथ दें। अपने निवास या कार्यक्षेत्र के गैर-जरूरी बिजली उपकरणों को बन्द रखें। अपनी प्राथमिकताएं तय कर बिजली का उपयोग जरूरत के मुताबिक करें। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश भाजपा बिजली घरों पर प्रदर्शन कर इस संकट में चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों को परेशान कर उन पर दबाव बनाने का कार्य कर रही है।  सीएम ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का काम केन्द्र सरकार का है। क्या प्रदेश भाजपा का दिशाहीन नेतृत्व केन्द्र सरकार से इस बारे में सवाल पूछेगा कि वो मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध करवाने में सक्षम क्यों नहीं है जिसके कारण 16 राज्यों में...

सीएमडी रोडवेज से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कर्मियों को असीमित यात्रा के आदेश निरस्त करने की मांग

जयपुर। आरएसआरटीसी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन द्वारा आज सीएमडी, रोडवेज को ज्ञापन देकर गृह विभाग द्वारा दिनांक 19 अप्रेल, 2022 को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के कर्मियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में मात्र 300 रू0 प्रतिमाह असीमित यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।  आरएसआरटीसी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन द्वारा आज सीएमडी, रोडवेज को ज्ञापन देकर राजस्थान पुलिस कर्मियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में राजस्थान पुलिस कर्मियों मात्र 300 रू0 प्रतिमाह (200 रू पुलिसकर्मी व 100 रू0 राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा वहन) में असीमित यात्रा सुविधा जनवरी, 2021 से उपलब्ध करवाये जाने पर प्रतिमाह कई करोड़ के राजस्व का नुकसान राजस्थान रोडवेज को हो रहा है तथा इस सम्बन्ध में एसोसिएशन कई बार अवगत करा चुकीं है। राजस्थान रोडवेज को अगस्त-2021 से  पुलिस विभाग के कर्मियों को असीमित यात्रा उपलब्ध कराने से राजस्थान रोडवेज को अभी तक करोडों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है और अब भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के कर्मियों को असीमित यात्रा उपलब्ध कराने पर अपूर्णीय राजस्व का नुकसान होगा और राजस्थान प...

पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त है- CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से ट्वीट करते हुए कहा है कल कोविड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सिर्फ 5 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला। सीएम गहलोत ने कहा कि आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया। पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त है। देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा ही निर्मित एवं संचालित होती हैं परन्तु इसका असर राज्यों पर ही होता है।  सीएम गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि आप महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें एवं सभी की बात सुनें। इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा। सीएम ने कहा कि महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरका...

राजस्थान पुलिस ने वाहन चोरी प्रकरण में यूपी-हरियाणा की गैंग दबोची

राजस्थान के अलवर जिले की अरावली विहार थाना एवं जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई कर वाहन चोरी में लिप्त यूपी एवं हरियाणा की गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।  पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में दिल्ली, जयपुर, भरतपुर, दोसा, हरियाणा एवं यूपी की कई वाहन चोरियों की वारदातों का खुलासा किया है। बता दें कि पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी जलाउद्दीन उर्फ हण्डू, मुन्नू खान, अलीशेर और इरशाद मेव को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन वाहनों के लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी, एक पिट्ठू बैग एवं 5 मोबाइल जप्त किए गए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।

राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की तैयारी में जुटी 'आप'

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। आम आदमी पार्टी की पंजाब में भारी जीत के बाद अब राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्साह, दृण निश्चय और एकाग्रता के साथ आप अब राजस्थान में आम लोगों तक पहुंचना शुरू कर चुकी है। इसी बीच आप पार्टी की ओर से प्रदेश के कई शहरों में राजस्थान कार्यकर्त्ता संवाद संभाग यात्रा की जा रही है। जिसके चलते आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा गुरुवार को उदयपुर में आयोजित हुई प्रेसवार्ता, जोन लीडर मीटिंग और वन ऑन वन मीटिंग का हिस्सा रहे। बता दें कि शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप करने के उद्देश्य से प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री दुष्यंत यादव जोधपुर की यात्रा करेंगे। साथ ही संभाग के तमाम जिलों, जोधपर, जालोर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर के पार्टी से जुड़े नए पुराने सभी साथियों से खास मुलाकात करेंगे। ये संवाद यात्रा एक मई को श्रीगंगानगर पहुंचेगी, जहां इस पूरी संवाद यात्रा के लिए विधानसभा से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। राजस्थान के लिए अपनी तैयारियों के बारे में मिश्रा बताते हैं कि जहां मौजूदा राजनितिक हालातों में कांग्रेस खुद की स...

गैस सिलेंडर की टंकी ने पकड़ी आग,मवेशियों सहित घर का सामान राख

जयपुर जिले की माधोराजपुरा पंचायत समिति के सेदरिया में एक घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे में लगभग 5 लाख के जेवर, भैंस, बकरियां व ट्रेक्टर व बाइक आग की चपेट में आ गर्ई। तो वहीं मौके पर पहुंची दमकल की वजह से जल्द आग पर काबू पाया गया। लोगों का कहना है कि यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जयपुर में बम की सूचना से मचा हड़कम्प,संदिग्ध वस्तु से टाइमर की आई आवाज

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में स्थित जलैब चौक के पास गुरूवार को बम की सूचना से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार पर्यटक स्थल के पास एक संदिग्ध वस्तु से टाइमर की आवाज आई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। #jaipur : जलेब चौक के पास बम की सूचना,पर्यटक स्थल के पास मिला संदिग्ध वस्तु, टाइमर की आ रही आवाज़,सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर,बम डिफ्यूजन टीम को भी बुलाया गया मौके पर,प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद,आसपास के इलाके को करवाया खाली @devendra_jpr @PoliceRajasthan @jaipur_police pic.twitter.com/uaQtq5rkNy — ANH NEWS (@anhnews2) April 28, 2022 सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना समय गंवाए बम निरोधक दस्ता 'बम डिफ्यूजन टीम' को सूचना दी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को डिफ्यूजन किया गया। तो वहीं इस पूरी घटना पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। बाद में प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई की यह विभाग द्वारा मॉकड्रिल की गई थी।

ACB ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए विशिष्ट जैन शाखा प्रबन्धक दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की मृत्यु के पश्चात बैंक खाते में जमा राशि को नोमिनी को दिलवाने की एवज में विशिष्ट जैन शाखा प्रबन्धक, दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्वत के सुपरविजन में एसीबी बूंदी के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये विशिष्ट जैन पुत्र रामराज जैन निवासी चैनराय जी का कटला, नागदी बाजार, बूंदी हाल शाखा प्रबन्धक, दी बूंदी सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा दबलाना, जिला बूंदी को परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत ...

प्रशासन शहरों के संग अभियान,पट्टों की पत्रावली अटकाए नहीं

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में अधिकारी एवं कर्मचारी पट्टों की फाइलों को अनावश्यक नहीं अटकाए, इसलिए गुरूवार को निगम हैरिटेज सभागार में प्रशिक्षण देकर पट्टों को जारी करने की प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने कहा कि पट्टों की पत्रावली निस्तारण राज्य सरकार द्वारा दिये गये नियमों के तहत समय सीमा में करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों को विभिन्न तरह के जारी होने वाले पट्टों की जानकारी देना है। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री सुरेंद्र सिंह यादव ने सरकार द्वारा पट्टे जारी करने की विभिन्न प्रक्रिया की प्रजेटेंशन देते हुए बताया कि जोन स्तर पर डोर टू डोर आवेदन पत्र विररण करने के साथ पत्रावली तैयार की जाये। शिविर आयोजित कर लंबित पट्टों की पत्रावली का निस्तारण करने, सभी प्रार्थना पत्रों का पंजीयन करने, नवाचार व रणनीति को अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर पूर्व में अस्वीकृत प्रार्थना पत्रों की पुनः जांच कर उपयुक्त श्रेणी में आवेदन कराकर नियमानुसार पट्टे जारी करना।

पड़ोसी राज्यों द्वारा राजस्थान आने वाले चारे पर लगाए प्रतिबंधो को हटाने के लिए भाजपा करेगी किसानों की समस्या के समाधान का प्रयास- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा राजस्थान की जनता बिजली और पानी की समस्या से कई दिनों से जूझ रही है। लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। और अब प्रदेश के किसानो के सामने एक बहुत बड़ा संकट चारे का पैदा हो चुका है। राजस्थान के किसान पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से आने वाले चारे के ऊपर ही निर्भर रहते थे और पशुपालको का सबसे बड़ा आधार भी यही था लेकिन वहां की सरकारों ने राजस्थान में चारे को आने पर प्रतिबंधित किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी किसानों की चिंता को गंभीर मानते हुए संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है और 1 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से भी मुलाकात करेंगे और चारे पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग करेंगे और किसानों चारे की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे।

जयपुर: नींबू हुआ सस्ता, 60 से 80 रुपए प्रति किलो हुए दाम

जयपुर स्थित मुहाना मंडी में नींबू के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले दिनों जो नींबू 150 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा था वहीं नींबू पिछलें 2 से 3 दिन में 60 से 80 रुपए प्रति किलो आ पहुंचा है। इस संदर्भ में जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि मुहाना मंडी में नींबू की आवक बढ़ गई है। 150 से 160 टन प्रति दिन नींबू की आवक हो रही है। तंवर ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला श्रीकोंडा, गुजरात व मद्रास से नींबू का आना मंडी में शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि अब लगातार नींबू के दामों में गिरावट आना शुरू हो जायेगी और ईद के बाद से ही नींबू के दाम सामान्य हो जायेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान का कर रखा है बुरा हाल- सांसद

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्रदेश के मुखिया के पास गृहमंत्री का भी जिम्मा है,लेकिन वह उसे पूरी तरह नहीं निभाग पा रहे हैं। प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान का बुरा हाल कर रखा है। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना,बोले-प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान का बुरा हाल कर रखा है। @Ra_THORe @devendra_jpr pic.twitter.com/XakDk2mZJZ — ANH NEWS (@anhnews2) April 28, 2022

विद्याधर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती,सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले के विद्याधर नगर इलाके में संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 722वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षौरकार व सैन मंदिर विकास समिति एवं सैन समाज के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो कि जेपी कॉलोनी स्थित लीलाधारी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विद्याधर नगर स्थित सैन महाराज मंदिर पर समाप्त हुई।  कलश यात्रा का जगह जगह सैन समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी  शीतलपेय पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मंदिर में पहुंचे लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर प्रसादी का आनंद लिया। विद्याधर नगर शाखा के अध्यक्ष पूरणमल सैन ने बताया कि सैन जयंती पर हर वर्ष आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 722वीं जयंती पर विद्याधर नगर में यह 5वीं विशाल कलश यात्रा निकाली गई है। कार्यक्रम में पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पार्षद प्रदीप तिवाड़ी, गोपाल सैन, अशोक सैन, मनोज सैन स्थानीय नेता सहित समाज के अन्य गणमान्य नागारिकों ने शिरकत की।

पूर्व CM राजे ने गोविंददेवजी मंदिर में 'श्रीमद्भागवत कथा' का किया श्रवण

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जयपुर के प्रसिद्ध गोविंददेवजी मंदिर में आयोजित 'श्रीमद्भागवत कथा' का श्रवण किया। तो वहीं इस दौरान उन्होंने कृष्ण-रुक्मिणी विवाह महोत्सव में घराती बनकर बारात का स्वागत किया। इसके पश्चात वसुंधरा राजे ने संध्या झांकी में ठाकुरजी महाराज के दर्शन कर मानवता के कल्याण की कामना की।

राजस्थान: गैंगरेप-मर्डर की घटना का 12 घंटे में खुलासा,महिला का शव बरामद कर दो आरोपियों को दबोचा

राजस्थान के दौसा जिले में महिला से गैंगरेप के बाद मर्डर की घटना का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर गांव सिसोदिया थाना रामगढ़ पचवारा निवासी दो आरोपी कालूराम मीना और संजू मीना को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम एक 35 वर्षीय महिला के परिजनों ने थाना रामगढ़ पचवारा में एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसकी भतीजी अपने ससुराल जयपुर से उनके गांव के लिए निकली थी। काफी समय बीत जाने पर भी बताई जगह नहीं आने पर ससुराल व अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी कुछ पता नजर नहीं चला। इस रिपोर्ट पर थाना रामगढ़ पचवारा पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की गई। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि थाना पुलिस ने जांच की और सोनड में गोपालपुरा गांव की ओर जाने वाले मोड़ पर स्थित एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला, जिसमें महिला एक बच्चे के साथ वहां खड़ी जयपुर नम्बर की सन्दिग्ध कार में जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाकर बच्चे की पहचान कर उससे तसल्ली पूर्वक पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि ...

जयपुर में 14 बीघा भूमि पर बसाई गई 04 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 14 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई चार कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।  कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार सिरसी रोड़ पर अवस्थित ग्राम-सिवार में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये ’मंगल विहार’ के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सडके, निर्माणाधीन दुकान व अन्य अवैध निर्माण को जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार सिरसी रोड़ पर ग्राम-सिवार में ही अवस्थित दुसरी करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये ’शिव विहार’ के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सडके, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा कमरा, दो पानी के होद व अन्...

इंग्लिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म "डिफरेंट" का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च

मुम्बई में आयोजित एक भव्य कार्य्रकम में इंग्लिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म "डिफरेंट" का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया जहां चीफ गेस्ट RRR के निर्माता डिवीवी दनाया थे जबकि यहां गेस्ट के रूप में सूर्यवंशम के निर्माता और वीपी पद्मालया स्टूडियो के जीवी नरसिम्हा राव के अलावा अकबर खान, मुकेश ऋषि, मिलिंद गुनाजी, पायल घोष मौजूद थे। गौरतलब है कि निर्माता एनएसवीडी शंकर राव और डायरेक्टर (ड्रैगन) उदय भास्कर की फ़िल्म अपने नाम के अनुसार वाकई एकदम अलग और डिफ्रेंट है। कई मायने में इसका कांसेप्ट, इसकी कास्टिंग और इसका प्रस्तुतिकरण हटकर है। एक तरफ इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस अज़ीज़ा (रूस) और ईरान की ऎक्ट्रेस एल्हाम फरहदी हैं तो हीरो सरन दिखाई देंगे।

शास्त्री नगर में दिनदहाड़े घर से सामान चोरी करने वाले चोर को लोगों ने दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मंगलवार को शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक घर में रखी मशीन को दो अज्ञात चोर चुरा कर भाग रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक चोर का पीछा कर पकड़ लिया, तो वहीं एक चोर मौके से भागने में सफल हुआ। लोगों ने एक चोर को पकड़ कर गार्डन की गैलेरी में बैठा लिया और शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान देखते ही देखते रोड पर लोगों की भीड़ लग गई,फिलहाल इस चोर से पुलिस की पूछताछ जारी है।

जयपुर एसीबी मुख्यालय में हुई एसीबी की रिव्यू मीटिंग

जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में आज एसीबी की टीम मीटिंग आयोजित हुई। इस मीटिंग में प्रदेश भर से एसीबी चौकी प्रभारी मीटिंग में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे। आपको बता देगी इस मीटिंग की अध्यक्षता डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन ने की। इस मीटिंग में विशेष तौर परबरजिस्ट्रेशन और डिस्पोजल सी संबंधित चर्चा की गई। आज हुई मीटिंग में डीआईजी सवाई सिंह गोदारा, विष्णुकांत, कैलाश विश्नोई, राजेन्द्र गोयल  सहित एसीबी के बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य सरकार और पुलिस अपराधियों में कानून का डर पैदा करने में नाकाम- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर अपराध चरम सीमा पर है। शर्मा ने कहा कि किस तरीके के हालात प्रदेश के अंदर बन चुके हैं कि दौसा के अंदर दिनदहाड़े एक महिला का अपहरण कर गाड़ी के अंदर उसका रेप करके उसको कुए के अंदर धकेल देना, इसके बाद भी आरोपियों के चेहरे पर शिकन तक भी नहीं होना और अपराध को कारित करके अपराधी बाहर निकल कर चले जाए। शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से राजस्थान की सरकार को कम से कम इन अपराधियों के ऊपर डर तो पैदा करना चाहिए। राजस्थान की पुलिस भी अपराधियों के अंदर कानून का डर पैदा करने में नाकाम साबित हो रही है।

UP-MP में दंगाइयों पर बुलडोजर चलता है तो गहलोत उनके रहनूमा बन जाते हैं- सांसद

जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर सोमवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती द्वारा अलवर राजगढ़ मंदिर प्रकरण में प्रदेश भाजपा द्वारा बनाई गई तथ्यात्मक जांच समिति द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपने के बाद प्रेसवार्ता कर मीडिया के समक्ष तथ्यों को रखा गया। इस दौरान सांसद सुमेधानंद ने कहा कि तीन दिवसीय राजगढ़ दौरे के दौरान नगर पालिका चैयरमेन एडीएम, एसडीएम व स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से गहन विचार-विमर्श करने के बाद जो तथ्य सामने आये है, वह गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार को दोषी ढहराते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में दंगाइयों पर बुलडोजर चलाया जाता है तो गहलोत उनके रहनूमा बन जाते हैं, लेकिन दूसरी और राजस्थान में उनकी सरकार की सरपरस्ती में मंदिर व गरीबों के आशियानें उजाड़े जाते हैं। जिस प्रकार से 300 साल पुराना मंदिर तोड़ा गया और मूर्तियों को खंडित किया गया यह अराजकतापूर्ण है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'आप' ने राज्यपाल मिश्र को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार घेरने की और एक कदम बढ़ाते हुए सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया और मांग की है कि वे संवैधानिक अधिकार के तहत राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाये। बता दें कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी तथा द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने सोमवार को राज्यपाल मिश्र से मुलाक़ात कर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार नैतिक दबाव बनाने के लिए किया। साथ ही इस मुद्दे को पब्लिक में ले जाने के लिए महामहिम से समर्थन मांगने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए राज्य सरकार पर लगातार नैतिक दबाव बनाने के लिए आग्रह किया। ज्ञापन में चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने राज्यपाल को उनकी भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक मंच से दो टूक सच्चाई बयां करने और राज्य सरकार को नसीहत देते हुए चिंता जताने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 29 फ्रंट वर्कर्स को लगाई गई बूस्टर डोज

नगर निगम जयपुर हेरिटेज के सभागार में सोमवार को बूस्टर डोज लगाने का शिविर लगाया गया। जिसमें नगर निगम में सफाई में कार्य करने वाले 29 फ्रंट वर्कर्स व सफाईकर्मी एवं सभी जोन के निरीक्षकों को कोवेक्सिन बूस्टर डोज लगायी गई। बता दें कि यह शिविर 26 अप्रैल को भी आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार ने बताया कि देश में फिर से कोराना की आहट सुनाई दे रही है। इसी उद्देश्य को लेकर हैरिटेज मुख्यालय एवं जोन कार्यालय में शिविर लगाकर फ्रंट वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

अब झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों की खैर नहीं...

राजस्थान पुलिस झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि झुंझुनूं शहर सर्किल के मात्र 2 थानों में झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की मुहिम के सुखद नतीजे सामने आए हैं। कोर्ट ने 50 मामलों में आरोपियों को आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। शहर सर्किल के थाना कोतवाली व सदर मे दर्ज कराए गए झूंठे मुक़दमों में पुलिस गत 3 महीनों में विशेष अभियान संचालित कर रही थी। इस संदर्भ में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शहर झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में वृत के सीओ शंकर लाल छाबा द्वारा झूंठे मुकदमें दर्ज करा पुलिस और कोर्ट का कीमती समय खराब कर दूसरे पक्ष को हानि पहुंचाने और समाज में उनकी इज्ज़त खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सदर व कोतवाली में दर्ज 52 मुकदमों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि तफ्तीश में झूठे पाए गए इन प्रकरणों में धारा 182 व 211 के तहत कार्रवाई के लिए अदालत में इस्तगासे पेश किए गए। कोर्ट ने 50 मामलों में झूठे मुकदमे दर्ज करने वाले लोगों को आर्थिक दण्ड की सजा ...

लोगों की जान बचाने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों का जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया सम्मान

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित विद्याधर नगर थाना इलाके में शनिवार को सिने स्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में अचानक आग लगने की घटना के दौरान पुलिस की ओर से किए गए बचाव कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है। इस पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी एमएल लाठर ने भी आगजनी की घटना के दौरान लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की है। बता दें कि सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट में आगजनी की घटना में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल महेंद्र, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, एएसआई मदन सिंह और एसएचओ वीरेंद्र कुरील का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर एडिश्नल कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिश्नल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि आग लगने के दौरान जहां लोग कई मंजिला बिल्डिंग से भाग खड़े हुए...

कोरोना योद्धा सम्मान: राजस्थान ब्राह्मण महासभा विद्याधर नगर इकाई जयपुर में हुआ कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा विद्याधर नगर इकाई जयपुर की मीटिंग एसके शर्मा रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर के आतिथ्य में आयोजित हुई। मीटिंग में इस माह में जन्में उन सभी सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया तथा कोरोनाकाल में कोरोना वॉलिंटियर को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। बता दें कि इस दौरान नंदकिशोर शर्मा, ललित शर्मा, शिवदयाल शर्मा पत्रकार और केदारमल शर्मा का कार्य सराहनीय सेवा रहने के फलस्वरूप यह सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जयदेव शर्मा, महामंत्री रवि शंकर शर्मा एवं गणमान्य सक्रिय सदस्य अरुण शर्मा, विकास शर्मा, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

जयपुर में अगले महीने होगा राजस्थान लघु एवं मध्यम समाचर पत्र संघ का 'महासम्मेलन'

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के लघु व मध्यम समाचार पत्रों के मुद्दों एवं मांगों के समाधान के लिए रविवार को जयपुर में एक बैठक आयोजित हुई। बता दें कि राजस्थान लघु व मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन के बैनर तले हुई इस बैठक में सभी पत्रकार संघों के पदाधिकारियों और समाचार पत्रों के संपादक शामिल हुए। बैठक में लघु, मध्यम व मंझले समाचार पत्रों को नियमित तौर पर सरकारी विज्ञापन मिलने, विज्ञापन नीति में सरलीकरण, रियायती दरों पर संघों व समाचार पत्रों को जमीन आवंटन, कैशलेश मेडिकल पॉलिसी, डिजिटल पॉलिसी में लघु समाचार पत्रों को लाभ मिलने के प्रावधान किए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, आईएनएस की तर्ज पर जयपुर में भी समाचार पत्रों के लिए भवन निर्माण, राज्यस्तरीय कमेटियों में संघों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि सुझावों व मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही राजस्थान लघु व मध्यम समाचार संघ की ओर से लघु समाचार पत्रों की एकता और हितों के लिये अगले महीने जयपुर में एक महा सम्मेलन करने का फैसला किया गया जिसमें प्रदेश के सभी...

डर्मा मैग्नेटिका स्किन, लेजर एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने जयपुर में खोली पहली शाखा

जयपुर। डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने जयपुर में विटी रोड पर अपनी पहली शाखा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं फीता काटकर की गई। बता दें कि मुख्य अतिथि सांसद दीया कुमारी और गेस्ट ऑफ ऑनर 1st इंडिया चैनल हेड जगदीश चंद्र, जयपुर संभाग मीडिया प्रभारी गुंजन वशिष्ठ, डायरेक्टर ऋतुराज यादव एवं डॉ. अतुल अरोड़ा डायरेक्टर ने डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक का उद्धघाटन किया।  इस दौरान रोहित धमीजा डायरेक्टर डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने बताया कि हमने जयपुर में हमारी पहली शाखा का शुभारम्भ किया है, आने वाले 3 महीने में राजस्थान के 6 जिलों में (कोटा,जोधपुर,अजमेर,बीकानेर,जयपुर) 6 शाखायें खोल दी जाएगी।

नितेश रावत समर मिस्टर राजस्थान, सत्यजीत चौधरी मोस्ट इंप्रूव्ड, आदेश चौधरी बेस्ट पोजर, वीरेंद्र कुमार व सुरेंद्र दायमा रहे रनर अप

जयपुर। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित समर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में नितेश रावत समर मिस्टर राजस्थान, सत्यजीत चौधरी मोस्ट इंप्रूव्ड, आदेश चौधरी बेस्ट पोजर, वीरेंद्र कुमार व सुरेंद्र दायमा रनर अप रहे। बता दें कि विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान सरकार में काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजीव अरोड़ा , डॉ. करण सिंह यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, पवन गोदारा, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव, कुलदीप दावा, महिपाल मकराना, अमित सिंह, राजीव कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया तथा अंत में आयोजन सचिव परेश चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता परिणाम... 55 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम निहाल मेहरा, द्वितीय दीपक सोनी, तृतीय दाऊद अली। 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम सत्यजीत चौधरी द्वितीय सुविन शर्मा तृतीय करण 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम अश्विन खराडिया द्वितीय कासिम खान तृतीय महफूज खान 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम सुरेंद्र दायमा द्वितीय विनोद तृतीय आशीष 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम शमशेर अली द्वितीय मुस्ताक खान तृत...

भीषण गर्मी में रूहानी ठंडक की फुहारें लेने के लिए हजारों की तादाद में साध संगत पहुंची जयपुर

जयपुर के स्टैच्यू सर्किल स्थित रॉयल हवेली में डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के पावन भंडारे पर साध संगत में अनंत, अथाह, आस्था का सैलाब देखने को मिला। भीषण गर्मी में रूहानी ठंडक की फुहारें लेने के लिए हजारों की संख्या में साध संगत पहुंची। जयपुर जोन द्वारा मनाए गए भंडारे के दौरान मानवता भलाई के कार्यों को रफ्तार देते हुए डेरा सच्चा सौदा की पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 629 मिट्टी के सकोरे (परिंडे), 229 परिवारों को एक महीने का राशन बांटा गया। साथ ही अनेक बच्चों को पौष्टिक आहार की किटें व आत्मसम्मान मुहिम के तहत महिलाओं को स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गई।   इस दौरान साध संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। तो वहीं नामचर्चा की शुरुआत धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की गई। इसके पश्चात कविराजों ने नूरे जलाल है छा गया सतगुरु प्यारा आ गया.. सहित अनेक भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया गया।  डेरा सेवादार के संपूर्ण सिंह शब्दवाणी के बाद एलईडी स्क्री...