Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त मीना ने उपायुक्त राजीव शर्मा को सेवानिवृति पर दी बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के उपायुक्त (कच्ची बस्ती) राजीव शर्मा के गुरूवार को सेवानिवृत होने पर निगम सभागार में सेवानिवृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुक्त अवधेश मीना ने उपायुक्त राजीव शर्मा को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी लम्बी उम्र एवं बेहत्तर स्वास्थ्य की कामना की है। आयुक्त मीना ने उपायुक्त राजीव शर्मा द्वारा निगम में लम्बे समय तक विभिन्न पदों पर दी गई अच्छी सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) सोहन लाल चौधरी, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त अनीता मित्तल, जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा, उपायुक्त (ग्रेटर) करणी सिंह, उपायुक्त इस्लाम खान व समस्त राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शर्मा का माल्यार्पण कर सेवानिवृति की बधाई दी।

गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के निधन पर 'आप' ने जताया दुख,विनय मिश्रा बोले-"कर्नल बैंसला थे सच्चे जननेता"

जयपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा गुरुवार को जयपुर पहुंचे और कर्नल बैसला के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुनकर बहुत दु:ख हुआ। उनका निधन समाज और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कर्नल साहब ने पहले सेना में रहकर देश की और बाद में एक जननेता के रूप में समाज की सेवा की।  मिश्रा ने कहा कि गुर्जर आंदोलन से वे गुर्जर समाज की आवाज बने और समाज उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है। उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

नहीं रहे कर्नल बैंसला : वसुंधरा राजे ने जताया शोक,कहा-"कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए किया संघर्ष,समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में निभाई भूमिका"

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। इसके लिए उनके पैतृक गांव हिंडौन (करौली) के पास मुड़िया में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे जयपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभी उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वैशाली नगर स्थित आवास पर रखा गया है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शोक जताते हुए कहा, गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुन कर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए संघर्ष किया तथा समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

नहीं रहे गुर्जर आंदोलन के मुखिया : CM गहलोत ने जताया शोक,बोले-"गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने किया लम्बा संघर्ष"

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। इसके लिए उनके पैतृक गांव हिंडौन (करौली) के पास मुड़िया में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे जयपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभी उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वैशाली नगर स्थित आवास पर रखा गया है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए कहा है कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के निधन का समाचार बेहद दुखद है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने MBC वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया। MBC वर्ग को आज आरक्षण मिल पाया तो अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वह कर्नल बैसला ही हैं। उन्होंने कहा कि सेना में रहते हुए देश सेवा एवं गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों एवं स्व. श्री बैंसला के सहयोगियों के साथ है, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्त...

आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश: ATS ने अब तक 5 संदिग्धों को दबोचा, इनमें से 2 को रतलाम से पकड़ा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पकड़े गये तीनों संदिग्धों को एटीएस जयपुर लेकर आई गई है, जहां पर इनसे गहनता से पूछताछ जारी है। एटीएस ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी है कि यह कौन हैं और किस संगठन से सम्बंध रखते हैं।  निम्बाहेड़ा पुलिस को इन तीन बदमाशों के पास से सिल्वर रंग और स्लेटी दानेदार विस्फोट पदार्थ की दो थैलियां मिली जिसका वजन करीब 12 किलो है। इस के अलावा तीन आरपेट घड़ी मय ड्यूरासैल बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी मय छह छोटे बल्ब व वायर सहित एक बोलेरो कार जिसका नम्बर एमपी 43 सीए 7091 हैं। तो वहीं ADG एटीएस अशोक राठौड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेडा थाने में पुलिस ने 150 नम्बर की एफआईआर काटी है। जिस में 4,5,6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1980 एवं 13,15,16,18,20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत केस दर्ज किया गया है। एटीएस ने तीनों संदिग्धों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने अब तक पांच लोगों को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया है। पाचों आरोपियों में तीन को टोंक और चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है दो को अन्य को एटीएस मध्यप्रदेश की मदद...

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

गुर्जर आंदोलन के मुखिया रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आज अंतिम सांस ली। बता दें कि किरोड़ी बैंसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर आज उन्हें जयपुर स्थित आवास से मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है। 

साढ़े 5 माह से पुत्री नहीं पहुंची घर,एसपी कार्यालय के बाहर फूट-फूट कर रोती 'मां'...

दोनों मिले हुए हैं: भाजपा-कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई...

मेयर-आयुक्त की पहल: अब अधिकारी-कर्मचारी समय पर आएंगे और जायेंगे...

 

मैं मेरे बच्चों से बहुत प्यार करती हूं : मैंने किसी को नहीं मारा,फंदा लगाकर महिला चिकित्सक ने मौत को लगाया गले

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के दौसा जिले में स्थित लालसोट शहर के कोथून रोड पर संचालित एक हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  यह महिला चिकित्सक अपने पीछे दो बच्चों को पति के सहारे छोड़ गईं। महिला चिकित्सक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने कोई गलती नहीं की और मैंने किसी को नहीं मारा। मैं मेरे बच्चों और पति से बहुत प्यार करती हूं।  जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक के खिलाफ सोमवार को उनके निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि संभवत: महिला चिकित्सक ने मामला दर्ज होने के बाद दहशत में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है।  पुलिस के अनुसार दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा चिकित्सक के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ। तो वहीं महिला ​चिकित्सक के पति डॉ. सुनित ...

ठाठर आवासीय योजना एवं संजय बाजार की दुकानों की 11 व 12 को होगी ई-नीलामी

नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आमेर के पास ठाठर आवासीय योजना एवं संजय बाजार व स्वामियों की कच्ची बस्ती, नहारी का नाका में दुकान प्राप्त करने के लिए 11 व 12 अप्रैल 202 को ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इस संदर्भ में आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि ठाठर आवासीय योजना में भूखण्ड संख्या   19, 22, 33, 37, 15, 29 एवं 74 तथा संजय बाजार में दुकान संख्या ए-29, 30, 31, 32, 33, 35, 41, 42, 44, 45, 46, 47, 48 एवं 49 तथा स्वामियों की कच्ची बस्ती, नहारी का नाका में दुकान 15, 16 एवं 17 की ई-नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए पहले 5 हजार शुल्क जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। आयुक्त मीना ने बताया कि ठाठर आवासीय योजना आमेर में प्राईम लोकेशन है और ई-नीलामी दरें भी वाजिब रखी गयी है। उन्होंने बताया कि ई-नीलामी से संबंधित विवरण कार्यालय की वेब साईट http://jaipurmcheritage.org पर देखा जा सकता है।

आम आदमी पार्टी राजस्थान में करेगी एक बड़ा आन्दोलन!

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के अलवर-राजगढ़ से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौहरीलाल मीणा के बेटे पर लगे कथित गैंगरेप के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा की अगुवाई में एक दल बुधवार को अलवर जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।  आम आदमी पार्टी के राजस्थान में चुनाव प्रभारी और द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने मंगलवार को बयान जारी कर इस मामले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दबंगों के हौंसले बुलंद है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है। बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यह मामला कांग्रेस पार्टी के विधायक के बेटे से जुड़ा है। एसओजी और पुलिस राज्य सरकार के अधीन है और ऐसे में इसके प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।   इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियायत को भी उन्होंने ओछी राजनीति बताया। उन्होंने कहा​ कि भाजपा के एक नेता की ओर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका...

ACB टीम की बड़ी कार्रवाई : थानाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा,आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

देवेंद्र शर्मा... जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बांसवाड़ा इकाई द्वारा आज डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुये बाबूलाल डामोर उप निरीक्षक थानाधिकारी रामसागड़ा को परिवादी से 52 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके परिवारजनों के खिलाफ थाने में दर्ज प्रकरण को रफा-दफा करने की एवज में बाबूलाल डामोर उप निरीक्षक थानाधिकारी रामसागड़ा जिला डूंगरपुर द्वारा 1 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। सोनी ने बताया कि एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर टीम ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुये बाबूलाल डामोर को परिवादी से 52 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिक...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने 1 दिन में 58 लाख 55 हजार रुपए से अधिक का वसूला टैक्स

नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक दिन में विभिन्न तरह की निगम कर वसूली के तहत 58 लाख 55 हजार रुपए से अधिक का टैक्स वसूला गया है। इस संदर्भ में नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि हवा महल आमेर जोन द्वारा द्वारा 5 लाख 96 हजार 554 रुपए, सिविल लाइन जोन द्वारा 33 लाख 17 हजार 834 रुपए, किशनपोल जोन द्वारा 8 लाख 62 हजार 165 रुपए तथा आदर्श नगर जोन द्वारा 10 लाख 80 हजार 784 रुपए का विभिन्न तरह का टैक्स वसूला गया है। मीणा ने बताया कि हाउस टैक्स के तहत 23 लोगों से 89 हजार 256 रुपए का व  विज्ञापन टैक्स के तहत 10 लोगों से 7 लाख 72 हजार 110 रुपए तथा यूडी टैक्स के तहत 144 लोगों से 49 लाख 94 हजार 448 का टैक्स वसूल किया गया है।

JDA की कार्रवाई : दो आवासीय कॉलोनियों की सड़क सीमाओं को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-08 में जविप्रा की योजना ’वेस्ट वे हाईट्स’ में 200 फीट सैक्टर रोड़ सीमा में आ रहे मकान, कोटरियां, टीनशैड, चबूतरा, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि निर्माणों कब्जा-अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। सुओमोटो के तहत 02 आवासीय कॉलोनियों की रोड सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-08 के क्षेत्राधिकार जविप्रा की जविप्रा की योजना ’वेस्ट वे हाईट्स’ में खसरा नं. 581, 852, 856 ग्राम-केशोपुरा में 200 फीट सेक्टर रोड में आ रहे करीब 01 बीघा आवाप्तशुदा भूमि पर कास्तकार द्वारा 02 मकान, टीनशेड,कोटरियां, चबूतरा, बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर रखा था उक्त भूमि का कब्जा सड़क निर्माण हेतु ज.वि.प्रा. द्वारा लिया जाना था। गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय उपरान्त भी कास्तकार द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया जिस पर जेडीए एक्ट नोटिस जारी कर 200 फिट सेक्टर रोड के निर्माण आवश्यकता के आधार पर उपायुक्त जोन-08 व जोन के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ व रोड इंजीनियर शाखा की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से सेक्...

राजस्थान में वर्ष 2020 से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की संख्या कितनी है: सांसद कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा में निर्वाचित महिला प्रतिनिपधि (ईडब्ल्यूआर) से सम्बंधित मुद्दे उठाए। उन्होंने राजस्थान में वर्ष 2020 से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (EWR) की कुल संख्या, सरकार द्वारा ईडब्ल्यूआर के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और राजस्थान में ऐसे कार्यक्रमों की संख्या से सम्बंधित सवाल पूछे।  सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने जवाब दिया कि पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) की संख्या राजस्थान में 64802 है। पंचायती राज मंत्रालय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत, निर्वाचित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों, जिनमें ईडब्ल्यूआर भी शामिल हैं। क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। 2018-19 से 2021-22 तक (जनवरी, 2022 तक) इस योजना के तहत राजस्थान में प्रशिक्षित प्रतिभागियों की स...

राजस्थान के राशन डीलरों में आक्रोश : CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन,MLA रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के राशन डीलरों में सोमवार को जबरदस्त आक्रोश देखा गया। इन सभी ने अपने अपने जिलों में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के समाधान की बात कही। तो वहीं जयपुर के आमेर एसडीएम को राजस्थान राशन डीलर संघर्ष समिति के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। दरअसल यह पूरा मामला सरकार के कुछ अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से जुड़ा है। इन अधिकारियों के व्यवहार की वजह से राजस्थान के राशन डीलरों में आक्रोश है। बता दें कि राजस्थान में करीब 27 हजार राशन डीलर राशन बांटने का काम कर रहे हैं। इन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है, राजस्थान में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों के समझ उपस्थित गंभीर समस्याओं का निराकरण किया जाए। तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चौमूं से भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार से राशन डीलरों की समस्या का समधान हेतु बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार राशन डीलरों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को इनकी मांगों पर जल्द ध्यान देना चाहिए। अन्यथा एक बड़ी समस्या उत्पन्न...

राजस्थान कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह के लिए भेजेगी चार्टर प्लेन!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को वक्तव्य जारी किया ​है। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान में अपराधों को लेकर बार-बार प्रियंका गांधी को आमंत्रित करते हैं जबकि प्रियंका जी किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं हैं। हम गृहमंत्री अमित शाह के लिए चार्टर प्लेन भेजकर निवेदन करना चाहेंगे कि वो राजस्थान आएं और यहां आकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए नवाचारों एवं अपराध के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी लें जिससे उनकी पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम दूर हो सकें। सीएम गहलोत ने कहा कि NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में लॉकडाउन होने के बावजूद जब पूरे देश में गत वर्ष की तुलना में अपराधों में 28.03% की वृद्धि हुई तब राजस्थान में 14.46% की कमी हुई। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2020 में डकैती, लूट, अपहरण, बलात्कार, बलवा, नकबजनी, चोरी सहित सभी तरह के अपराधों में कमी आई है। इस दौरान श्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में तो अपराध में 62.29% की बढ़ोत्तरी हुई। वर्ष 2021 में भी राजस्थान में 2019 की तुलना में 4.77% की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार न...

अब तू मुझे छोड़कर कही जाने की सोचना मत:जयपुर में दुष्कर्म के बाद बनाए वीडियो,वायरल करने की धमकी

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले के मुरलीपुरा थाना इलाके में 19 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद आरोपित ने लड़की के कई अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देता रहा और घिनौना काम करने लगा। दरअसल मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने मामराज नामक व्यक्ति के खिलाफ नामजद ​रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित द्वारा मुझे नशीला पदार्थ पिलाया गया। उसे पीते ही मुझे उल्टी हुई और इसी दौरान आरोपित ने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने दुष्कर्म के बाद मेरे कई फोटो और वीडियो भी बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया।   तो वहीं इस मामले को लेकर मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

माननीयों की गुत्थमगुत्थी : BJP के 5 विधायक निलंबित...

बीरभूम हिंसा पर बंगाल विधानसभा में माननीयों की गुत्थमगुत्थी देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक मारपीट पर उतर आए। Absolute pandemonium in the West Bengal Assembly. After Bengal Governor, TMC MLAs now assault BJP MLAs, including Chief Whip Manoj Tigga, as they were demanding a discussion on the Rampurhat massacre on the floor of the house. What is Mamata Banerjee trying to hide? pic.twitter.com/umyJhp0jnE — Amit Malviya (@amitmalviya) March 28, 2022 बता दें कि बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदन में बोलने की मांग कर रहे थे। इसी बीच मारपीट शुरू हो गई। गौरतलब है कि बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और प्रवक्ता शहजाद जय हिंद सहित कई नेताओं द्वारा इस मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें कई विधायक हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने अशोभनीय आचरण के कारण 2022 के आगामी सभी सत्रों ...

सिलेंडर फटने से दो किशोर झुलसे : पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में कराया भर्ती

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में स्थित एक मकान में अचानक एक गैस सिलेंडर फट जाने से दो किशोर झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात गली नंबर 211 में विस्फोट होने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया कि परिवार के सदस्यों को सिलेंडर से गैस रिसने की गंध आई थी, जिसके बाद उन्होंने उसका रेगुलेटर हटा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने माचिस की एक तीली जलाई और तभी सिलेंडर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस दौरान 16 वर्षीय अंशुमान करीब 30 प्रतिशत और 18 वर्षीय रितेश 45 प्रतिशत तक झुलस गया। दोनों को सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का बड़ा बयान,बोले-"कांग्रेस घोटालों की यूनिवर्सिटी"

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के शाहपुरा में ग्राम पंचायत उदावाला में योगशाला एवं मॉर्डन तालाब का शिलान्यास किया। योगशाला, मॉर्डन तालाब के पार्क और पुस्तकालय में कार्यों के लिए उन्होंने सांसद कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही किसी बड़ी कम्पनी द्वारा इन विकास कार्यों में सहयोग के लिए प्रयास करने की बात भी उन्होंने कही। कर्नल राज्यवर्धन ने विराटनगर एवं आमेर में कार्यकर्ता होली मिलन कार्यक्रम में भी शिरकत की। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है यहां पर नारियों का सम्मान होता आया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान महिला उत्पीड़न में नम्बर वन पर पहुंच गया है। लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही है। विधानसभा में रेप पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार के मंत्री द्वारा बयान देना कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है, जनता की आंखें शर्म से झुक जाती है। कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस को घोटालों की यूनिवर्सिटी बताते हुए कहा कि ये पूरी दुनिया को घोटाला करना सिखा सकते है। रीट परीक्षा घोटाला किसी से छुपा नही है। राजस्थान म...

वसुन्धरा राजे की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में हुई मुलाक़ात

नई दिल्ली/जयपुर।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाक़ात हुई। राजे की रक्षा मंत्री से यह मुलाक़ात उनके सरकारी आवास पर हुई।पैंतालीस मिनट की इस मुलाक़ात में राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि इससे पूर्व राजे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात हुई थी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाक़ात हुई थी।   इसके बाद राजे नई दिल्ली में ही डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव शिव कुमार पारीक की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई जो जयपुर के ही रहने वाले थे।

राजस्थान में 'आप' का विधानसभा चुनाव के लिए आगाज: इस बार ना भाजपा, ना कांग्रेस, अब की बार 'आप'

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस और भरतीय जनता पार्टी के मुकाबले तीसरा सक्षम विकल्प देने की तैयारी कर ली है।  पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी राजस्थान में ईमानदार और सक्षम सरकार देने के लिए जल्द ही संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसी प्रक्रिया के तहत दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।  अरविंद केजरीवाल की करिश्माई लीडरशिप से पंजाब में पार्टी को जो ऐतिहासिक जीत मिली है उससे राजस्थान में आम आदमी बहुत उत्साहित है और आम आदमी पार्टी की तरफ विकल्प के तौर पर देख रहा है। हम राजस्थान की इस जरूरत को पूरा करेंगे। पार्टी के साथ जुड़ने के लिए खासोआम सभी पार्टी के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।  आपको जल्द ही कुछ बड़ी घोषणाओं के लिए तैयार रहना है। कार्यकर्ताओं के उत्साह और पंजाब में पार्टी की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए कल यानी रविवार 27 मार्च को बिरला ऑडिट...

राजस्थान एकाउन्टेन्टस एसोसिएशन प्रदेश संघर्ष समिति का जयपुर में विशाल धरना-प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान एकाउन्टेन्टस एसोसिएशन प्रदेश संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक श्रीलाल भाटी के नेतृत्व में 05 सूत्रीय मांगो के समर्थन में जयपुर में 22 गोदाम स्थित धरना स्थल पर प्रदेश स्तीय महासभा एवं विशाल धरना को आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की 33 जिला शाखाओं एवं 2 उप जिला शाखाओं ने भाग लिया। लगभग 2500 लेखाकर्मी दिन भर शांति पूर्वक महासभा कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे। प्रदेश महामंत्री दिनेश गर्ग एवं प्रदेश सचिव संघर्ष समिति संजय जैन ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मण्डल से वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा एवं शासन सचिव वित्त सुरेश चंद गुप्ता से 5 सूत्रीय मांगों पर वार्ता हुई।  गौरतलब है कि अखिल अरोडा प्रमुख शासन सचिव द्वारा शासन सचिव वित्त सुरेश चंद गुप्ता को प्रतिनिधि मण्डल से विस्तार से वार्ता के लिए निर्देशित किया एवं निर्देशित किया कि सुयक्त शासन सचिव वित्त एवं निदेशक, कोष एवं लेखा विभाग से बैठक कर मांगों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार 7 दिवस में संगठन की मांगों के संबंध में सकारात्मक ढंग से निपटारा करने हेतु भी निर्देशित किया। संगठन...

विधानसभा में गलत तथ्यों और गलत रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर हो तत्काल कार्रवाई- MLA शर्मा

राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के अंदर सरकार ऐसे बिल लेकर आ रही है जिन बिलों का कोई औचित्य नहीं है।  उन्होंने कहा कि किस तरीके से विधानसभा के अंदर इंटरव्यूज होने के बाद बिल को सरकार के द्वारा वापस लेना, इस बात को प्रमाणित करता है कि राजस्थान के अधिकारियों की लापरवाही और भौतिक सत्यापन करने वाली जो टीम है, उस टीम ने भी किस तरीके से उन बिलों को पास करवाने के लिए विधानसभा तक भिजवाने का काम किया।  शर्मा ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा के अंदर मांग रखी थी, जिन अधिकारियों की लापरवाही रही है और जो टीम भौतिक सत्यापन करने के लिए गई थी, उस टीम ने किस आधार पर यह रिपोर्ट दी कि वास्तविकता के अंदर भवन बना हुआ है और इतना केंपस तैयार है परन्तु धरातल के ऊपर वास्तिवकता में कुछ भी नहीं है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक भी उस टीम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए भाजपा चाहती है कि उन बिलों को पारित करवाने की हिमाकत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त ...

राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे की PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात,यूपी CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

नई दिल्ली/जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाक़ात हुई। राजे की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाक़ात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अलग से हुई। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पूर्व मुख्यमंत्री राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। उनकी वहां भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाक़ात हुई थी। उसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री से संसद में मुलाक़ात हुई। प्रधानमंत्री के अलावा राजे की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से भी लम्बी मुलाक़ात हुई। पूर्व मुख्यमंत्री राजे शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगी। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि (स्टेट गेस्ट) बनाया गया है। वे दोपहर में प्राइवेट विमान से दिल्ली से लखनऊ जाएंगीं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो कर शाम को वापस दिल्ली लौट आएँगी। संसद भवन पहुंचने पर राजे का राजस्थान के संसदों न...

सहायक पुलिस आयुक्त (गांधीनगर) राजवीर सिंह को मिली बड़ी सफलता: जयपुर में गन दिखाकर लूट की वारदात का 3 घंटे में किया खुलासा,दो विशेष टीमों ने बदमाशों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में गुरूवार को दिन दहाड़े गन दिखाकर ई मित्र कर्मचारी से रुपए लूट का मामला सामने आया था। लूट की सूचना व मामला दर्ज होते ही जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लूट करने वाले बदमाशों को मात्र 3 घंटे में ही धरदबोचा। पकड़े गए बदमाशों का नाम सूरज सिंह, विशाल माहेश्वरी और अभिषेक उर्फ बावन है। फिलहाल पकड़े गए इन बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि डीसीपी ईस्ट,जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देश पर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। डीसीपी ईस्ट,जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,पूर्व अवनीश कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर राजवीर सिंह के निर्देशन में लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह व मोती डूंगरी थानाधिकारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में गांधीनगर सर्किल जयपुर पूर्व से 10 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की दो विशेष अलग अलग टीम का गठन किया गया। डीसीपी ईस्ट,जयपुर कृष्णियां ने बताया कि इलाके में लूट की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी। इस पर मौके पर ...

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई : सरपंच को रिश्वत लेते दबोचा,BPL श्रेणी को आवासीय पट्टा जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई द्वारा आज चाकसू, जयपुर में कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार बलाई सरपंच ग्राम पंचायत छान्देल कलां, तहसील चाकसू, जिला जयपुर को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बीपीएल श्रेणी को आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मुकेश कुमार बलाई सरपंच ग्राम पंचायत छान्देल कलां, तहसील चाकसू जिला जयपुर द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी एवं उनकी टीम द्वारा चाकसू जयपुर ट्रेप कार्रवाई करते हुये मुकेश कुमार बलाई सरपंच ग्राम पंचायत छान्देल कलां, तहसील चाकसू, जिला जयपुर को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरपंच द्वारा परिवादी से पूर्व में 70 हजार रुपए रिश...

बीरभूम हिंसा प्रकरण: CM ममता बनर्जी ने कहा-"सब विपक्ष की साजिश,दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई"

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में हुई हिंसा प्ररकरण को लेकर कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीरभूम जिले के एक गांव में मंगलवार को कथित तौर पर कुछ मकानों में आग लगा दी गई, जिसमें कम से कम 8 लोगों की जल कर मौत हो गई। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को बोगतुई गांव का दौरा करेंगी। जहां एक ग्राम पंचायत उपप्रधान की हत्या के शीघ्र बाद कुछ मकानों में आग लगा दी गई थी। सीएम ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘यह हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी, वाम दलों और कांग्रेस की कोशिश है। बीरभूम की घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों। हमने थाना प्रभारी, उपसंभागीय पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है। तो वहीं डीजीपी कल से ही जिले में घटना पर नजर रखे हुए हैं और आज घटनास्थल पर जायला लेने पहुंचे हैं। विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता घटनास्थल पर जाते समय 'लंगचा' (पड़ोस...

विवाह स्थल पंजीयन शिविरों में दो दिनों में 22.35 लाख की राशि हुई जमा

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज की ओर से विवाह स्थलों के पंजीयन के लिए शिविर शुरू किए गए। दो दिनों में निगम मुख्यालय के साथ जोन कार्यालयों में लगाए गए शिविरों में निगम को 22.35 लाख रुपए की राशि जमा हुई है। शिविर 24 मार्च तक लगाए जाएंगे। इस संदर्भ में नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि हैरिटेज नगर निगम की ओर से विवाह स्थलों के बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) और पंजीयन शुल्क जमा कराने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। 24 मार्च तक जोन कार्यालयों में ये शिविर का आयोजन किए जाएंगे। इन शिविरों में पंजीयन वर्ष 2022-23 के लिए किया जा रहा है। तो वहीं पुराने पंजीयन का नवीनीकरण किया जाएगा। दो दिनों में 22.35 लाख रुपए की राशि जमा हुई है। इसमें हवामहल-आमेर जोन में 8.91 लाख रुपए की राशि जमा हुई, सिविल लाइंस जोन में 6.33 लाख रुपए की आय हुई। जबकि आदर्श नगर जोन में 6.85 लाख रुपए की राशि जमा हुई है। आयुक्त ने बताया कि अब सभी जोन उपायुक्तों को राजस्व वसूली के निर्देश जारी कर दिए गए है।

गैस सिलेण्डर और पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में कांग्रेस का 8 विधानसभा क्षेत्रों में PM मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि गैस सिलेण्डर पर 50 रुपये बढ़ाने, पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन भी बढ़ाकर केन्द्र की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उनको महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता के दुखों से कोई मतलब नहीं है। चुनाव खत्म होने के बाद लगातार केन्द्र सरकार महंगाई के बम फेंक रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा गैस, पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रदर्शन कल यानि 24 मार्च सुबह 10 बजे जयपुर शहर में आठ स्थानों पर होगा। आठों विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायक और विधायक प्रत्याशी धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर महंगाई और भाजपा के झूठ, फरेब और धोखे के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। तो वहीं महासचिव मनोज मुदगल ने बताया कि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की ओर से धरना प्रदर्शन सुबह 10...

PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा-"संगठन की मजबूती से ही सभी कांग्रेसजनों का अस्तित्व निर्धारित होता है"

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा की। बैठक में डिजीटल सदस्यता अभियान हेतु डेटा एनालिटिक्स विभाग के राजस्थान प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं राजस्थान के संगठन चुनाव हेतु नियुक्त एपीआरओ राजेन्द्र कुम्पावत ने डिजीटल सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु तकनीकी जानकारी उपस्थित कांग्रेसजनों को दी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डिजीटल सदस्यता अभियान के तहत् लोगों को कांग्रेस से जोड़ने हेतु कम समय शेष रहा है, इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की गति को बढ़ाना चाहिए। उन्होंंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूरा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रभारी पदाधिकारी कल से ही अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में चले जाएं ...

झालावाड़ की उपेक्षा कर रहे हैं गहलोत- वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि लोक लुभावनी कहानी लिखना और उसे ज़मीन पर लाना अलग बात है। गहलोत सरकार ने लोगों को आकर्षित करने के लिये बजट की स्क्रिप्ट तो लिख दी,लेकिन उसे हक़ीक़त में बदलने की दूर-दूर तक कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे समय के स्वीकृत विकास कार्यों को ही यह सरकार पूरे नहीं कर पा रही,तो बजट घोषणाओं में दिखाए गए सपनो को साकार करना कहाँ मुमकिन है।’भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि झूँठे सपने दिखाने वाली ऐसी ही स्क्रिप्ट कोंग्रेस ने विधान सभा चुनाव में लिखी थी,लेकिन किसानो का 10 दिन में क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। राजे झालावाड़ में पत्रकारों से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह सरकार झालावाड़ ज़िले की उपेक्षा कर रही है। इससे उलट हमने ऐसा कभी नही किया। कांग्रेस और हम में यही फ़र्क़ है वो विकास में राजनीति करती है, जबकि हम राजनीति में विकास की बात करते हैं। पूर्व सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान टूरिज़्म के लिए अच्छा प्रदेश है। ख़ास कर हाड़ौती। जहाँ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व पर इस स...

धामी के शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा राजे की PM मोदी से हुई मुलाकात

जयपुर/देहरादून। राजस्थान की पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे बुधवार को देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह शामिल हुईं। राजे की वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई। वसुंधरा राजे ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं दी और कहा कि धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

मानव और मिट्टी की सेहत के लिए जैविक खेती ही बेहतर- राज्यपाल मिश्र

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रासायनिक कीटनाशकों के मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए फसल कीटों और पादप रोगों पर नियन्त्रण के जैविक तरीके अपनाए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती ही कृषि से जुड़े संकटों का प्रभावी उपचार है, यह पर्यावरण अनुकूल होने के कारण मानव के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य की भी देखभाल करती है। राज्यपाल मिश्र इण्डियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी के 75वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में ‘पादप रोग विज्ञान: पुनर्निरीक्षण एवं संभावनाएं’ विषय पर बुधवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को जैविक खेती के सरल, कम खर्च की विधियों को बढ़ावा देने पर कार्य करना चाहिए।   राज्यपाल ने कहा कि पौध में हुई बीमारी बड़ी मानवीय त्रासदी को भी जन्म दे सकती है। वर्ष 1943 में बंगाल में चावल की फसल में हिलमेन्थोस्पूरियम लीफ स्पॉट बीमारी हो गयी थी। इससे लाखों हैक्टेयर क्षेत्र में चावल की फसल खत्म हो गई थी और भुखमरी की स्थिति पैदा हुई। इस घटना को आज भी ‘ग्रेट फैमिन ऑफ ...

इंडियन स्टूडेंट कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर। इण्डियन स्टूडेन्ट कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में बुधवार को बालाजी बाजार नेवटा रोड, मुहाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के बलिदान के अवसर पर शहीद दिवस के मौके पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यों को सर्वोपरि रखते हुए ग्राम पंचायत मुहाना में ग्रामवासियों के लिए ठण्डे एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर भेंट कर सम्पूर्ण ग्राम में ग्रीष्मऋतु में ठण्डे जल की व्यवस्था की मुहिम प्रारम्भ की गई। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में अतिथि राजेश चौधरी सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी शशि गुप्ता अध्यक्ष प्रियदर्शिनी सोलर मिशन एडं वाटर सेविंग संस्था, कुलदीप सिंह राजपुरोहित पूर्व सचिव, राजस्थान युवा कांग्रेस, मनोज अजमेरा, पूर्व सचिव बार एसोसिएशन, जयपुर, योगेश शर्मा पत्रकार रहे। कार्यक्रम में रक्तदाताओं द्वारा लगभग 250 यूनिट रक्तदान किया गया।

भट्टा बस्ती थाना इलाके में अनोखी चोरी : चोरों ने चुराई स्कूल की किताबें,करेंगे पढ़ाई!

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले के भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। इन अज्ञात चोरों द्वारा एक घर से किताबों पर हाथ साफ किया गया है। जिनकी कीमत करीब 48 हजार रुपए बताई जा रही है। दरअसल यह पूरा मामला भट्टा बस्ती थाना इलाके के हाउसिंह बोर्ड का है। जहां पर पीड़ित कृष्ण कुमार भटनागर के घर पर चोरी हुई। उन्होंने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि दो चोर घर में घुसे हुए दिखाई दिए और घर में रखे दो किताबों के कार्टन,बर्तन व पाईप्स इत्यादि चोरी करके ले गये।  भटनागर ने बताया कि जब तक मैं उन्हें अच्छी तरह देख पाता वह आहट सुनकर वहां से भाग गए। चोरी हुई किताबें मेरी कम्पनी की थी और ये किताबें स्कूल से संबंधित थी। फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले की जांच हैडकांस्टेबल पुर्णचन्द द्वारा की जा रही है।

मुख्यमंत्री जी का आभार : लेकिन मंत्री का पोस्टर बना चर्चा का विषय...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के एक पोस्टर की राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा हो रही है। इस पोस्टर में जलदाय मंत्री जोशी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र की जनता को दी गई कई सौंगातों पर आभार जता रहे हैं। लेकिन इस पोस्टर में जलदाय मंत्री ने मौजूदा PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो को सबसे लास्ट में जगह दी है। जबकि डोटसरा से पहले टोंक से विधायक सचिन पायलट की फोटो को जगह दी गई और इस पोस्टर पर राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा हो रही है। तो वहीं इस फोटो को लेकर कुछ कार्यकर्ता खुश हैं तो कुछ कार्यकर्ता अंदर ही अंदर इस पोस्टर को कोस रहे हैं।

सहायक उप निरीक्षक 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा आज झुन्झुनू में कार्यवाही करते हुये दलीप कुमार सहायक उप निरीक्षक, पुलिस चौकी पिपली थाना पिलानी जिला झुन्झुनू को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में एक आरोपी के विरूद्ध चालान पेश करने तथा शेष आरोपियों को मुलजिम नहीं बनाने की एवज में दलीप कुमार सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी पिपली थाना पिलानी जिला झुन्झुनू द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस जाकिर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज सुरेशचन्द पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलीप कुमार सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी पिपली ना पिलानी जिला झुन्झुनू को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देश...

दिल्ली दंगा प्रकरण : हाईकोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर समेत इन नेताओं को भेजा नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में विभिन्न दलों के नेताओं को पक्ष बनाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुराग ठाकुर (भाजपा), कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी वाद्रा, मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य को मंगलवार को फिर से नाटिस जारी किए है। अदालत में दायर याचिका में अनुरोध किया गया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ फरवरी, 2020 में हुए प्रदर्शनों के बाद हुए दंगों में कथित रूप से घृणा भाषण देने के संबंध में इन नेताओं की जांच की जाए। इंडिया टीवी के अनुसार, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने यह देखने के बाद कि याचिकाकर्ताओं द्वारा शुल्क (फीस) जमा नहीं किए जाने के कारण अदालत द्वारा 28 फरवरी को जारी पिछले नोटिस नेताओं तक नहीं पहुंच सके हैं, उसने आज फिर से नोटिस जारी किए। पीठ ने कहा, ‘‘प्रस्तावित वादियों (राजनेताओं, सेलिब्रेटी, कार्यकर्ताओं और अन्य) को नोटिस नहीं भेजा जा सके, क्योंकि इनकी फीस जमा नहीं की गई थी। याचिकाकर्ताओं द्वारा दो दिनों के भीतर फीस जमा किए जाने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी प्रस्त...

जयपुर में हनी ट्रैप मामले का खुलासा : कार्रवाई के दौरान नगदी-चेक बरामद,युवती गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में एक बार फिर हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। इस पर DCP नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। DCP नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख के निर्देशन पर ADCP नॉर्थ धर्मेन्द्र सागर के नेतृत्व में संजय सर्किल थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और युवती को आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पीड़ित युवक ने पुलिस को जानकारी थी कि एक युवती पिछले करीब 4 साल से उसे ब्लेकमेल कर रही है और धमकी देते हुए काफी रुपए ऐंठ चुकी है, तो वहीं हर महीने लगभग 40 से 50 हजार रुपए भी देने पड़ते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान पुलिस को युवती के पास करीब 50 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के 3 चेक बरामद हुए। फिलहाल रुपए और चेक के बारे में पूछताछ जारी है।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत...

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि वसुंधरा राजे को राज्य सरकार की ओर से बंगला देने से जुड़ी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने राजे के पक्ष में उतरते हुए उन्हें बंगले के अलॉटमेंट का हकदार बताया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पक्षकार बनाए चीफ सेक्रेट्री को भी कंटेम्प्ट से मुक्त कर दिया है।  उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे से 4 सितंबर 2019 से 1 अगस्त 2020 तक बंगले में रहने के लिए प्रतिदिन 10 हजार रुपए हर्जाना वसूलने की मांग की गई थी, जो उन्हें नहीं देना पड़ेगा।

हैड कांस्टेबल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा,कमरे की तलाशी के दौरान भी बरामद हुए 80 हजार रुपए

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद एसीबी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने पुलिस थाना देवगढ़ के हैड कांस्टेबल युवराज सिंह को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। #Jaipur : #ACB मुख्यालय के निर्देश पर #राजसमंद एसीबी टीम ने पुलिस थाना देवगढ़ के हैड कांस्टेबल युवराज सिंह को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। @devendra_jpr @AcbRajasthan #BREAKING pic.twitter.com/q1JmUdDDp8 — ANH NEWS (@anhnews2) March 22, 2022 कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उनके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कार्रवाई की एवज में हैड कांस्टेबल युवराज सिंह द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी उदयपुर राजेन्द्र गोयल के सुपरविजन में राजसमंद इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अनूप सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन कर मय टीम के आज ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल यु...